राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE की तैयारी कैसे करें?

कभी-कभी ऐसा होता है कि जो व्यक्ति पढ़ना चाहता है वो पैसों की कमी के कारण पढ़ नहीं पाता. वैसे सरकार ने 8th तक की शिक्षा को मुफ्त रखा है. अगर आप किसी Government School में एडमिशन लेते हैं तो यहां आपको मुफ्त शिक्षा मिलती है लेकिन इससे आगे का क्या? इससे आगे तो आपके पढ़ने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती ही है. अगर आप पढ़ने-लिखने में बेहद होशियार है और पैसा आपकी पढ़ाई के बीच में आ रहा है तो आपको एक बार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा जिसे हम National Talent Search Examination ( NTSE भी कहते हैं ज़रुर देना चाहिए.

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा – National Talent Search Examination 

ये एक राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है जिसमें भारत के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूल में पढ़ रहे बच्चे हिस्सा लेते हैं. इस परीक्षा में कुल 1000 बच्चों का चयन किया जाता है जिन्हें पढ़ाई खत्म करने तक स्काॅलरशिप दी जाती है. ये स्काॅलरशिप उन्हें PhD करने तक मिलती रहती है. इस परीक्षा को एनसीईआरटी द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में अगर कोई बच्चा सिलेक्ट होता है तो उसे Scholarship मिलेगी जो उसे आगे पढ़ाई करने में मदद करेगी और उसका आर्थिक बोझ दूर करेगी.

एनटीएसई के लिए कैसे अप्लाई करें? – How to Apply for NTSE?

इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है. इस परीक्षा के लिए हर साल अखबार में विज्ञापन निकाले जाते हैं. आपको उन पर ध्यान देना होगा. आप चाहे तो Online भी इस एग्जाम की तारीख को चेक कर सकते हैं. जब इस एग्जाम के फाॅर्म भरने लगे तब आप इसके फाॅर्म को फिल करके इस Exam के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

एनटीएसई के लिए कौन अप्लाई कर सकता है? – Who can apply for NTSE?

एनटीएसई के लिए अप्लाई करने की कुछ शर्तें हैं जिन्हें पढ़कर आपको इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहिए.

– छात्र भारत का नागरिक हो

– छात्र देश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के स्कूल में पढ़ता हो

– छात्र ओपन बोर्ड से पढ़कर भी इसमें अप्लाई कर सकता है लेकिन वो पहले इस कक्षा में फेल न हुआ हो.

– छात्र की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए.

– अंतिम और सबसे जरूरी बात. इस परीक्षा में सिर्फ वे ही छात्र बैठ सकते हैं जो दसवी कक्षा में हैं या उसमें पढ़ रहे हैं.

एनटीएसई परीक्षा पैटर्न – NTSE Exam Pattern

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा दो लेवल में होती है. 

1. स्टेट लेवल: ये सबसे शुरूवाती परीक्षा है जिसे राज्य द्वारा आयोजित किया जाता है. इसमें मान लिजिए आप मध्य प्रदेश में रहते हैं तो आपका काॅम्पीटिशन मध्य प्रदेश के बच्चों के बीच होगा. इन सभी में से कुछ बच्चों को शाॅर्ट लिस्ट किया जाएगा जिनके मार्क्स अच्छे होंगे. स्टेट लेवल पर होने वाली एग्जाम में दो पेपर होते हैं.

मेंटल एबिलिटी टेस्ट 

इसमें लाॅजिकल और एनाॅलेटिकल रीजनिंग पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं. मुख्य तौर पर आपको इसमें रीजनिंग से जुड़े प्रश्नों का जवाब देना होता है. ये पूरा पेपर 50 प्रश्न का होता है जिसके लिए आपको 50 अंक मिलते हैं.

स्कूलेस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट

ये पेपर 150 प्रश्नों का होता है और थोड़ा कठिन भी होता है क्योंकि इसमें उन सभी विषयों से प्रश्न आते हैं जिन्हें आप पढ़ रहे हैं. इसमें विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते हैं. 

2. नेशनल लेवल: जो बच्चे स्टेट लेवल पर शाॅर्टलिस्ट हो जाते हैं उन्हें स्टेज 2 एग्जाम के लिए बुलाया जाता है जो नेशनल लेवल पर कराई जाती है. इसमें पूरे भारत के बच्चे एग्जाम देते हैं और उनके बीच में से फाइनल बच्चों को शाॅर्ट लिस्ट किया जाता है. इस परीक्षा में भी दो पेपर होते हैं. जो स्टेट लेवल की तरह ही होते हैं. दोनों पेपर में 100-100 प्रश्न पूछे जाते हैं और 2 घंटे का समय दिया जाता है. इन दोनों परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होती है. 

एनटीएसई चयन प्रक्रिया NTSE Selection Process

एनटीएसई की चयन प्रक्रिया आसान तथा तेज है. इसमें सबसे पहले स्टेज 1 होता है जो राज्य स्तर पर होता है. हर राज्य से उन बच्चों को शाॅर्ट लिस्ट किया जाता है जिनके अंक मेरिट में आते हैं. इसके बाद उन सभी बच्चों को स्टेज 2 एग्जाम के लिए बुलाया जाता है जो नेशनल लेवल पर होती है. इसमें वे सभी बच्चे एक साथ एग्जाम देते हैं जिन्होंने स्टेज 1 को क्लियर किया है. इसके बाद मेरिट के आधार पर स्टेज को पास करने वाले छात्रों को शाॅर्टलिस्ट किया जाता है. इसमें कुल 1000 बच्चों का हर साल चयन किया जाता है.

एनटीएसई एग्जाम स्काॅलरशिप NTSE Exam Scholarship

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में 1000 बच्चों का सिलेक्शन होता है और इन्हें महीने के आधार पर स्काॅलरशिप दी जाती है

– कक्षा 11वी से लेकर 12वी तक के छात्रों के लिए 1250 रूपए प्रतिमाह स्काॅलरशिप दी जाती है.

– ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को हर महीने 2000 रूपए की स्काॅलरशिप दी जाती है. 

– पीएचडी करने वाले छात्रों की स्काॅलरशिप यूजीसी मापदंडों के हिसाब से तय की जाती है. ये पहले से तय नहीं है.

Nursery से लेकर PHD तक Free Education

Women Home Based Business Kaise Kare?

बोर्ड परीक्षाओं के Result के बाद करें ये काम

12th के बाद करे ये Course कर सकते है अच्छी कमाई

क्या और कैसे होती है Online Exam

Leave a Comment