Normal Laptop VS Gaming Laptop – नॉर्मल लैपटॉप और गेमिंग लैपटॉप में क्या अंतर है, कौन सा लैपटॉप है बेहतर?

Normal Laptop VS Gaming Laptop :- हम लोग जैसे-जैसे Technology की तरफ बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ही हमारी जरूरतें भी नया रूप ले रही हैं. बात चाहे Computer की हो क्यों ना हो ? आज हम सभी Computer को छोड़ Laptop (Computer And Laptop) की तरफ बढ़ रहे हैं. आज Laptop हर किसी की पहली जरूरत बन गया है. अब बात चाहे Office के काम की हो या फिर किसी Game खेलने की, हर काम के लिए Laptop सबसे जरुरी वस्तु बन गया है.

आज यह देखने को मिल रहा है कि सभी लोग गेमिंग (Gaming) की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. चाहे वह किसी भी उम्र का व्यक्ति हो वह Gaming करने लगा है. अधिकतर लोगों के साथ यह है कि वे Gaming के लिए Laptop को ही Prefer करते हैं. लेकिन जब हम इस बारे में बात करते हैं तो हमारे सामने एक अहम सवाल आ ही जाता है कि Gaming के लिए Normal Laptop बेहतर है या फिर Gaming Laptop? Normal Laptop VS Gaming Laptop

यदि आप भी Gaming पसंद करते हैं तो अपने भी इस बारे में जरुर सोचा ही होगा. तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब दे देते हैं. यही नहीं इसके साथ ही हम आपको इन दोनों Laptop के बारे में भी जरुरी जानकारी इस आर्टिकल में देंगे. तो चलिए जानते हैं इस बारे में. Laptop Buying Guide in Hindi

कौन सा Laptop Gaming के लिए अच्छा है ? Which Laptop Is Good For Gaming?

जैसा कि हम सभी यह बात तो जानते ही हैं कि Gaming को ध्यान में रखते हुए ही Gaming Laptop बनाया गया है. जबकि Normal Laptop जो होते हैं उनका निर्माण Gaming के साथ ही हर तरह के काम के लिए किया जाता है. तो यही हम Game की नजर से Laptop को देखते हैं तो हमारे लिए Gaming Laptop लेना अधिक अच्छा होता है.

किस Laptop की demand है अधिक? Which Laptop Is In Demand?

जैसे-जैसे हम लोग technology और Games की तरफ बढ़ रहे हैं वैसे ही Gaming Laptop की demand भी market में बढती दिखाई दे रही है. कम्पनियां भी अब इन Laptop की demand बढ़ते देख कई तरह के Gaming Laptop बना रही हैं. यदि demand को देखें तो Games को पसंद करने वाले लोगों में Gaming Laptop की demand (Gaming Laptop Demand) और चाहत बढ़ रही है

वहीं यदि Normal Laptop (Normal Laptop Demand) की demand करें तो जिस लोगों को अपने Office का काम होता है या फिर students या फिर किसी अन्य ज़ोन में काम करने वाले लोगों के बीच Normal Laptop की demand काफी अधिक रहती है. इनमें ऐसे Features मौजूद होते हैं जो आपके काम को बेहतर बनाते हैं नाकि आपकी Gaming को.

Normal Laptop और Gaming Laptop के Features क्या है? Features Of Normal And Gaming Laptop?

इन दोनों ही तरह के Laptop को अलग-अलग कामों के लिए बनाया जाता है इस कारण दोनों के Features में भी कई Changes देखने को मिलते हैं. जैसे Normal Laptop के feature देखें तो इसमें हमें अच्छा display मिलता है. वहीं इसके साथ अच्छा Processor और लम्बी चलने वाली Battery (Processor And Battery) भी मिलती है. Normal Laptop में हमें ग्राफ़िक्स कार्ड (Graphics Card) अपने Use के अनुसार मिलता है.

जबकि वहीं Gaming Laptop की बात करें तो हमें Normal Laptop के सभी Features (Laptop Features) तो देखने को मिलते ही हैं. साथ ही कुछ और Features भी यहाँ मौजूद होते हैं. जैसे हमें Gaming Laptop में अच्छी build quality (Build Quality In Gaming Laptop) मिलती है और इसके साथ अच्छे colors का इस्तेमाल भी किया जाता है. इसके अलावा हमें Gaming Laptop में बढ़िया performance, RGB keyboard भी मिलता है.

Gaming Laptop के feature यहीं खत्म नहीं होते हैं. दरसल इस तरह के Laptop में हमें coolant (Coolent In Laptop) भी दिया जाता है, ताकि यदि Gaming के कारण Laptop अधिक गर्म हो जाता है तो यह उसे ठंडा रखने का काम करे. इसके अलावा हमें Gaming Laptop में बेहतर graphic card भी मिलता है जिससे Gaming को खेलने के Experience (Game Experience) काफी बढ़ जाता है.

Normal Laptop में जहां हमें एक Normal display मिलती है तो वहीं Gaming Laptop में Fast Refresh Rate Display दिया जाता है जो Gaming के अनुसार ही काम करता है और वैसे ही display हमारे सामने आता है.

Normal Laptop और Gaming Laptop का क्या Use होता है? Uses Of Normal Laptop And Gaming Laptop?

Normal Laptop के बारे में बात करें तो इस तरह के Laptop का उसे हमारे हर काम के लिए करते ही हैं. चाहे हम education की बात कर रहे हो या फिर हमारे किसी Office के काम की, Normal Laptop के द्वारा हम यह सभी काम कर सकते हैं. Normal Laptop से ही हम Gaming का भी मजा ले सकते हैं मगर यहाँ कुछ Features हमें कम पड़ सकते हैं.

वहीं अगर बात Gaming Laptop के Use की हो तो बेहतर Gaming Experience के लिए Gaming Laptop का ही उपयोग किया जाता है. हम अपने इस Laptop पर video editing से लेकर coding, Office work online work आदि कर ही सकते हैं. साथ ही Gaming के Time पर हमें high productive काम करने में भी इस तरह के Laptop में आसानी होती है.

Laptop में Game install कैसे करे? How To Install Game In Laptop?

लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आ ही जाता है कि Laptop में Game install कैसे होता है? वैसे तो यदि आप Laptop का Use काफी Time से कर रहे हैं तो आपको यह बात पता ही होती है लेकिन यदि आप इसका कम इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए नया हो सकता है. चलिए हम बताते हैं आपको इस बारे में.

दोस्तों यदि आप एक Gaming Laptop का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसमे Game install करने के लिए पहले गूगल के माध्यम से उस Game को अपने Laptop में Download कर लें. इसके बाद इस Game के Set-up से Game को अपने Laptop में install कर लें और इसका मजा लें.

आप चाहे तो उस Game को किसी दूसरे Laptop से copy भी कर सकते हैं और अपने Laptop में खेल सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके काफी Data की बचत होती है.

Normal और Gaming Laptop के फायदे और नुकसान: Advantages And Disadvantages Of Normal And Gaming Laptop

दोस्तों इन दोनों Laptop से जुड़े कुछ फायदे हैं तो वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं. जैसे यदि हम Normal काम करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें Normal Laptop का ही इस्तेमाल करना बेहतर है नाकि Gaming का. ठीक उसी तरह यदि हम Gaming करना चाहते हैं तो हमें इसके लिए Normal Laptop की बजाय Gaming Laptop का चयन करना होगा.

Normal Laptop और Gaming Laptop की प्राइज – Price of Normal Laptop and Gaming Laptop in India

एक और ध्यान रखने वाली बात यह है कि अपने performance और अन्य Features के कारण Gaming Laptop की कीमत Normal Laptop से अधिक होती है.

Normal computer और Gaming computer में क्या अंतर है?

laptop se delete kare ye Data, Experts tips for Laptop in hindi

without formatting Computer-Laptop की Speed कैसे Badhaye?

Second Hand Laptop खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Best Laptop Under 25 Thousand :- सस्ता और अच्छा लैपटॉप कीमत 25 हजार से कम

Leave a Comment