Make Money Archives · https://www.hindiroot.com/category/make-money/ Mon, 11 Jul 2022 15:59:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Make Money Archives · https://www.hindiroot.com/category/make-money/ 32 32 Kisan Vikas Patra Eligibility, Interest Rates & Benefits, किसान विकास पत्र क्या है? https://www.hindiroot.com/kisan-vikas-patra-eligibility-interest-rates-benefits-what-is-kisan-vikas-patra/ https://www.hindiroot.com/kisan-vikas-patra-eligibility-interest-rates-benefits-what-is-kisan-vikas-patra/#respond Wed, 24 Nov 2021 10:52:50 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15183 Eligibility, Interest Rates & Benefits of Kisan Vikas Patra

The post Kisan Vikas Patra Eligibility, Interest Rates & Benefits, किसान विकास पत्र क्या है? appeared first on .

]]>
एक जमाना हुआ करता था जब किसानों के लिए Kisan Vikas Patra दिये जाते थे और इसमें कुछ समय बाद उनका पैसा डबल हो जाया करता था. उस समय इस Plan का नाम Indira Vikas Patra हुआ करता था. देश के कई किसान और मध्यमवर्ग के लोग इस Plan में अपना पैसा लगाते थे. लेकिन बाद में इस Plan को कुछ कारणों के चलते बंद कर दिया गया था. वर्तमान में इस Plan को फिर से Kisan Vikas Patra के नाम से शुरू किया गया है.

Kisan Vikas Patra क्या हैं? What is Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra एक तरह की Deposit Fund होती है. इसे Bank या Post Office द्वारा आपको दिया जाता है. इसमें आपको एक सरकारी कागज दिया होता है जिस पर उतना मूल्य लिखा होता है जितने के Kisan Vikas Patra आप ले रहे हैं. आपको इन्हें Bank या Post Office से खरीदना होता है. इसके एवज में आपको उन्हें पैसे देना होते हैं. अब उनके बताए गए समय जैसे कुछ निश्चित साल में आपको आपके द्वारा खरीदे गए Vikas Patra के मूल्य का दुगुना मूल्य मिल जाता है. इस तरह आसानी से आपका पैसा कुछ सालों में Kisan Vikas Patra के माध्यम से डबल हो जाता है.

Kisan Vikas Patra बंद क्यों हुआ था? Why was Kisan Vikas Patra Closed

Kisan Vikas Patra की Plan सरकार ने कुछ समय के लिए बीच में बंद कर दी थी. इसका प्रमुख कारण इस Plan का दुरुपयोग कर काले धन को सफ़ेद बनाया जा रहा था. ऐसी शिकायतों के मिलने पर साल 2011 में सरकार ने इसे बंद कर दिया था. फिर बाद में साल 2014 में इसे फिर से कुछ नए नियम व शर्तों के साथ शुरू किया गया.

Kisan Vikas Patra कैसे खरीदें? How to Buy Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra खरीदना काफी आसान है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी Bank Branch या फिर Post Office जाना है. यहां पर आपको कुछ जरूरी Document दिखने हैं और Kisan Vikas Patra खरीदना है. बस हो गया आपका काम. आप चाहे तो घर बैठे भी Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. अब Kisan Vikas Patra Electronic रूप में भी मिलना शुरू हो गए हैं. पहले के जमाने में आपको Bank या Post Office के द्वारा ही छपे-छपाए Kisan Vikas Patra देने की अनुमति थी लेकिन अब इन्हें Online Printed Certificate जारी करने की छूट मिल गई है.

Kisan Vikas Patra की ब्याज दर कितनी है? interest Rate of Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra के माध्यम से जमा की गई रकम पर सरकार कभी भी Rate of interest बदल सकती है लेकिन अगर साल 2019 में देखे तो ये 7.6 प्रतिशत रही है. इसी के हिसाब से हर साल आपके Accounts में सरकार द्वारा रकम जमा की जाती है. इसी हिसाब से हर साल आपकी रकम बढ़ती जाती है और इस ब्याज दर के हिसाब से 9 साल 4 महीने में आपका पैसा डबल हो जाता है.

Kisan Vikas Patra की कीमत कितनी है? Cost of Kisan Vikas Patra

यदि आप Kisan Vikas Patra खरीदना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की ये कितनी कीमत के मिलते हैं. Kisan Vikas Patra कम से कम 1000 रुपये का एक मिलता है. हालांकि आप कितनी रकम ज्यादा से ज्यादा जमा कर सकते हैं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है. आप चाहे तो कोई बड़ी रकम भी इसमें निवेश कर सकते हैं. फिलहाल आप 1000, 5000, 10,000 और 50,000 रुपये के Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. इनमें आप चाहे तो 1000 रुपये के 100 या 200 Kisan Vikas Patra या फिर 50 हजार के कितने भी Kisan Vikas Patra खरीद सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर और आपके Investment पर निर्भर करता है.

Kisan Vikas Patra कौन खरीद सकता है? Who can buy Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. हालांकि उसके पास जरूरी Document जैसे Identity Card और Residence Letter होना चाहिए. अगर आप इसे अपने बच्चों के नाम पर खरीदना चाहते हैं तो वो भी खरीद सकते हैं. इसके लिए दो स्थितियां हैं.

बच्चों के नाम से Kisan Vikas Patra कैसे खरीदें? How to Buy Kisan Vikas Patra in Children Name

अगर आपका बच्चा पूरे दस साल या उससे ज्यादा का है तो वो अपने नाम पर सीधे Kisan Vikas Patra खरीद सकता है. आगे चलकर वह खुद के Sign करके पूरी रकम को ले सकता है. लेकिन अगर वह 10 साल या उससे ज्यादा का होने के बाद भी खुद खाते का संचालन करने में सक्षम नहीं है तो उसकी तरफ से उसके माता-पिता इन्हें खरीद सकते हैं.

अगर आपका बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो वह स्वतंत्र रूप से अपने नाम पर Kisan Vikas Patra नहीं खरीद सकता है. उसकी ओर से उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही खरीद सकते हैं.

क्या Kisan Vikas Patra में पैन कार्ड जरूरी है? Is PAN card necessary in Kisan Vikas Patra

वैसे तो Kisan Vikas Patra खरीदने के लिए Pan Card जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप 50 हजार से ज्यादा रकम के Kisan Vikas Patra खरीदते हैं तो आपको Pan Card देना जरूरी है. इसके अलावा यदि आप 10 लाख रुपये से ज्यादा का Investment Kisan Vikas Patra में करते हैं तो आपको अपनी Income Certificate भी जमा करना पड़ता है.

Kisan Vikas Patra नॉमिनी और ट्रांसफर सुविधा – Kisan Vikas Patra Nominee and Transfer Facility

Kisan Vikas Patra खरीदते समय आप चाहे तो उसमें किसी Nominee का नाम भी लिखवा सकते हैं जो आपके न होने की स्थिति में मिलने वाले पैसे पर अपना अधिकार जमा सकता है. इसके अलावा आप चाहे तो अपने Kisan Vikas Patra को किसी और व्यक्ति के नाम पर भी Transfer कर सकते हैं. अगर आपने किसी एक शहर में Kisan Vikas Patra खरीदा था और अब आप उस जगह नहीं रहते हैं तो उसे आप दूसरे Post Office पर भी Transfer करवा सकते हैं.

Kisan Vikas Patra में टैक्स छूट कितनी मिलती है? Tax Exemption in Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra में आपको कोई Tax छूट नहीं मिलती है. इसमें जमा किए जाने वाले पैसे पर मिलने वाला Interest पूरी तरह Taxable होता है. अगर आपको इस पर Income Tax की सीमा से ज्यादा रकम मिल रही है तो वहीं से आपकी Amount पर Tax कट कर आपको बची हुई Amount दी जाएगी.

Kisan Vikas Patra गरीब तथा मध्यमवर्गीय परिवार के लिए एक अच्छी Plan है. खासतौर पर उनके बच्चों के भविष्य के लिए. मान लीजिये आपने उनके 10 साल के होने पर 10 या 20 Thousand का Investment इस Plan में कर दिया तो 10 साल बाद आपको इसकी दुगुनी रकम मिलेगी. ये रकम आगे चलकर आपके बच्चों के ही काम आएगी.

Kisan Credit Card kya hai, How to Online apply for KCC?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन कैसे करें, लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

Resham ki Kheti Kaise Kare,Silk Farming Kya Hai?

Suryamitra Skill 2021 :- Surya Mitra Yojana Online Apply Kaise Kare?

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana kya hai,PMRY Loan Yojana Online Apply 2021

The post Kisan Vikas Patra Eligibility, Interest Rates & Benefits, किसान विकास पत्र क्या है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/kisan-vikas-patra-eligibility-interest-rates-benefits-what-is-kisan-vikas-patra/feed/ 0
पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ? https://www.hindiroot.com/how-to-earn-money-sitting-at-home-how-to-earn-from-google/ https://www.hindiroot.com/how-to-earn-money-sitting-at-home-how-to-earn-from-google/#respond Sun, 21 Nov 2021 15:36:28 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15133 How to Earn Money from Google

The post पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ? appeared first on .

]]>
How To Earn Money :- दुनिया में अधिकतर लोग घर बैठकर आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं. (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye In Hindi) लेकिन घर बैठकर पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं है. घर बैठकर आप कोई काम करके पैसा कमा सकते हैं जिसमें Offline और Online दोनों माध्यम आते हैं. लेकिन अगर आप घर बैठे Online Google की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको Google के ही कुछ ऐसे Platform के बारे में बताने जा रहे हैं (Online Paise Kaise Kamaye In Hindi) जहां से आप Online पैसा कमा सकते हैं. ये Platform ऐसे हैं जहां आप पैसा तो कमाएंगे ही साथ ही आप नाम और इज्जत भी कमाएंगे.

YouTube से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From YouTube

YouTube Google का ही एक बेहतरीन Platform है जहां पर आप Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं. अगर आपको Video बनाना अच्छा लगता है और आपको लगता है कि आपमे कोई ऐसी Skill है जिसे आप दूसरे लोगों के साथ Share करेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा तो आप YouTube पर Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं. जैसे यदि आप Commerce के Student हैं और बहुत अच्छी Accounting जानते हैं तो आप Online YouTube के माध्यम से Commerce Student के लिए पढ़ाई से संबन्धित Video Upload कर सकते हैं. ऐसे ही आप जिस भी Field से संबन्धित है उसका ज्ञान आप Video के माध्यम से दूसरों के साथ बाँट सकते हैं.

अब बात करते हैं कि आप YouTube से पैसा कैसे कमा सकते हैं? How to earn money from YouTube, YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करनी है. Video बनानी है और YouTube पर Upload करनी है. इसके बाद जब आपके Views and Subscribers बढ़ेंगे तो अपने Channel को आप monetize कर सकते हैं. Channel को monetize करने के लिए आपके Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hours का Watch Time होना चाहिए. तब जाकर YouTube आपको Monetize करेगा और आप पैसा कमा पाएंगे.

Blogger से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Blogger

कई लोगों को Video बनाना पसंद नहीं होता लेकिन लिखना बहुत पसंद होता है. अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप लिखकर भी Google से पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए Google का एक बेहतरीन Platform Blogger है. जहां पर आप लिखकर कमाई कर सकते हैं. Blogger एक ऐसा Platform है जहां पर आप अपनी पसंद की चीजों को लिखकर Share कर सकते हैं.

ये आपको एक Free Website Free Domain के साथ देता है. इसे आप अपनी खुद की Website की तरह चला सकते हैं. इस पर पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके माध्यम से आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते. क्योंकि इसकी अपनी कुछ Limitation है और आपको टक्कर देने वाली काफी सारी Website है ऐसे में एक Free Domain के Google पर Rank होने के Chance बहुत कम होते हैं. अगर आपके पास खुद की Website शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो इसे आप सिर्फ एक Practice Tool की तरह ले सकते हैं.

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Google Adsense

internet पर जो सबसे ज्यादा पैसा कमाया जा रहा है वो इसी Tool की मदद से कमाया जा रहा है. इसी की मदद से लोग लाखों रुपये महीने तक कमा रहे हैं. Google Adsense Google का ही एक ऐसा Platform है जो आपको Advertisement देता है. जब इन Advertisement को लोग देखते हैं तो आपको पैसा दिया जाता है.

इसके जरिये पैसा कमाने के लिए आपके पास खुद की Website होना चाहिए. इसे आप Blogger में भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन वहाँ पर आपकी कमाई का कुछ हिस्सा Blogger ले जाता है. इसलिए पहले आप खुद की Website बनवाएँ जिसमें आपका खुद का Domain हो, Hosting हो. इसके बाद उस Website पर Visitor लाएँ और फिर Google Adsense के लिए Apply करें. अगर Google आपके Application को Approved कर देता है तो फिर आप अपनी Website पर Google द्वारा दिये जा रहे Advertisement दिखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Google Adsense से पैसा कमाने के लिए आपको खुद की Website बनाकर उस पर लिखना शुरू करना होता है. यानी आपको अपनी Website पर Article लिखने होंगे. ये ऐसे होने चाहिए जिन्हें लोग खुद ढूंढते हुए आपकी Website पर आयें और देर तक अच्छे से पढ़ें. अगर ऐसा होता है तो आप Google Adsense के जरिये पैसा कमा सकते हैं.

Google Admob से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money From Google Admob

अगर आपका interest Mobile Application बनाने में हैं और आप जानते हैं की लोगों को किस तरह के Mobile Application की जरूरत होती है तो यकीन मानिए Google Admob के जरिये आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. Google Admob एक ऐसा Platform है जिसके जरिये आप अपने App पर Advertisement दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

आपने भी कई सारी App में देखा होगा कि बीच-बीच में किसी App या Website का Advertisement दिखा दिया जाता है. ये Advertisement Google Admob ही दिखाता है. इसके जरिये पैसा कमाने के लिए आपकी खुद की App होनी चाहिए. अगर आप खुद एक Developer हैं तो आप ये बहुत अच्छी तरह समझते होंगे की लोगों को किस तरह की App चाहिए होती है.

बस आप खुद उस App को बनाइये और उसे Play Store पर Upload कर दीजिये. इसके बाद लोग जैसे-जैसे आपकी App इस्तेमाल करते जाएंगे वैसे-वैसे आप कमाते जाएँगे. इससे होने वाली कमाई ऐसी है जिसमें आपको बार-बार Updation करने या कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है. आपने एक बार App Upload कर दी इसके बाद ज़िंदगी भर आपकी App आपको कमा-कमा कर देती रहेगी.

Google से कमाई करने के क्या-क्या जरिये हैं आप जान गए होंगे. ये सभी काफी अच्छे और कारगर तरीके हैं और इनमें धोखाधड़ी जैसे कोई समस्या नहीं है. इन्हीं Platform की मदद से आज लोग लाखों कमा रहे हैं और Famous हो रहे हैं. आप भी इनकी मदद से कमाई करके Famous हो सकते हैं.

How To Download Winzo Game, Winzo Game से पैसे कैसे कमाएं?

Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए?

Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए?

Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

The post पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-earn-money-sitting-at-home-how-to-earn-from-google/feed/ 0
How To Download Winzo Game, Winzo Game से पैसे कैसे कमाएं? https://www.hindiroot.com/how-to-download-winzo-game-how-to-earn-money-with-winzo-game/ https://www.hindiroot.com/how-to-download-winzo-game-how-to-earn-money-with-winzo-game/#respond Sun, 31 Oct 2021 12:00:14 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14879 How To Earn Money in Winzo Game?

The post How To Download Winzo Game, Winzo Game से पैसे कैसे कमाएं? appeared first on .

]]>
Winzo Game :- Smartphone की दुनिया में आजकल हर कोई Smart होता जा रहा है. चाहे बात Internet के जरिए कुछ Search करने की हो या फिर Online Game खेलने की, हर चीज आज हमारी उंगलियों पर है. Game खेलना किसे पसंद नहीं होता है, चाहे वह बुजुर्ग हो या कोई बच्चा या फिर यूथ में से कोई हर कोई किसी न किसी Game में अच्छा होता है या अपनी रुचि रखता है. लेकिन यदि हम आपको कहे आप इन Games की सहायता से online पैसा भी कमा (Online Earn Money) सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा?

जी हां, जहां पहले मोबाइल पर Games केवल Entertainment के लिए खेले जाते थे वही आज Market में कई ऐसे Games है जिन्हें खेल कर आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं. इससे आपको 2 फायदे होते हैं पहला आप Game का आनंद ले पाते हैं और दूसरा Game आपको पैसा भी देता है. हम आपको जिस Game के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है Winzo Games (विंजो गेम्स). यह कैसा Game है जहां आपको कुछ Games मिलेंगे उनमें से आप अपनी रूचि का Game चले कर सकते हैं और उसे जीतने पर पैसा अर्न (Money Making Games) कर सकते हैं.

आपको बताते हैं Winzo Games के बारे में कि आप इसे कहां से Download (How To Download Winzo Games) कर सकते हैं? कैसे खेल सकते हैं Winzo Games? (How to play Winzo Games) और पैसा कैसे निकाल सकते हैं? (How to Withdraw Money from Winzo Games) चलिए जानते हैं विस्तार से:

Winzo Games क्या है? what is Winzo Game

Winzo Games भारत का सबसे बड़ा मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म (Money Gaming Plateform) है. इसे आप भारत का पहला Plateform जोकि Game खेलने पर पैसा देता है. Winzo Games के दो Apps है जिन्हें आप Site से Download कर सकते हैं या Play Store से Download किया जा सकता है. इनके नाम है Winzo Games और Winzo Games Gold (Winzo Gold).

India में Game बहुत ही कम समय में बहुत अधिक Popular हो चुका है. दरअसल इन Game Apps के द्वारा User को अच्छा Reward दिया जाता है इसके साथ ही कई Winning Opportunity भी दी जाती है. जिसके चलते इसके करीब 3 मिलियन से भी ज्यादा User हो चुके. India की ही बात करें तो यह देश के करीब 1500 से भी अधिक शहरों में खेला जाता है.

Winzo Games के बारे में एक खास बात यह बता दें कि यह Game फिलहाल 8 भाषाओं में उपलब्ध है. इन भाषाओं में Hindi, English, Bengali, Gujarati, Marathi, Tamil, Telugu and Kannada शामिल है. इतनी भाषाओं में उपलब्ध होने के कारण इस Game को देश के लगभग हिस्सों में आसानी से समझा जाता है.

Winzo Games से पैसा कैसे कमा सकते हैं? How To Earn Money in Winzo Game

दरअसल Winzo Games में जो खास बात देखने को मिलती है वह यह है कि इस Game में जो स्किल्ड प्लेयर्स (Skilled Players) है वे काफी अच्छा खेल सकते हैं. उन्हें अच्छा खेलने के लिए Prize दिया जाता है. इस कारण ही Users को कई Games अलग-अलग Format में दिए जाते हैं.

Give Participant करने वाली Users यहां चलने वाले New tournament or contest में भाग ले सकते हैं और Cash Prize जीत सकते हैं. यहां आपकी Ranking and Skills के आधार पर Latest Updates भी आपको मिलते रहते हैं. Winzo Games में आप Referral के माध्यम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. यानी आप अगर किसी को यह Game Refer करते हैं उसके लिए भी आपको पैसा मिलता है.

इसके अलावा जैसे ही Players Signup Bonus को Claim करते हैं तो भी बोनस (Game Bonus) मिलता है. इसके बाद सभी Players को कुछ Task दिए जाते हैं. इन Task को यदि User Daily Basis पर Complete करते हैं तो उन्हें इसके Point मिलते हैं.

Task के लिए आपको Winzo Games Betting Section मैं My Task Option (Task Option) पर जाना होगा. यहां पर आपको wheel of Fortune भी मिलता है किसे Spin करने पर आपको कुछ Prizes भी मिल सकते हैं, यह आपके लक पर Depend करता है. यह बिना Game खेले कुछ पैसा कमाने के Option थे लेकिन यदि आप App का इस्तेमाल करते हुए Game खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपनी Gaming skills की मदद से Game खेलकर earn Money कर सकते हैं.

Winzo Games App को Download कैसे करें? How To Download Winzo Game in Hindi

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone पर उपलब्ध Browser से Winzo Games की Site पर जाना होगा. आप जैसे ही यहां पर जाते हैं तो वहां आपका Mobile Number मांगा जाता है. Mobile Number Enter करते ही आपके पास एक Link प्राप्त करने के लिए एक Button का Option आता है जिसे Click करने पर आपके पास एक Download Link SMS के द्वारा मिलती है. इस Link पर Click करते हुए आप Game को Download कर सकते हैं.

Winzo Games App में रजिस्टर कैसे करें? How To Register In Winzo Game

Game को अपने Mobile में install करने के बाद आपके सामने Language का Option आता है. यहाँ आपको अपनी Language Select करना है. Language Select करने के बाद यह आपसे कुछ Permissions मांगता है जिन्हें आप को verify करना होता है. इसके बाद अपना Mobile Number Enter करने पर आपके Mobile में आए OTP को यहाँ डालना होता है जिससे आपका Registration Complete होता है. जैसे ही आप का Registration Complete हो जाता है आप यहाँ Game खेल सकते हैं.

Winzo Games App में खेलने के क्या फायदे हैं? Benefits Of Winzo Game

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं और यह इसका सबसे बड़ा फायदा भी है कि आप इसकी मदद से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप इस Game को किसी दूसरे दोस्त को Refer कर या अपने दोस्तों के साथ Group बनाकर खेलकर या फिर ok Daily Bonus के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. Winzo Games से पैसा कमाने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होती है.

Winzo Games App से कमाए गए पैसे को withdrawal कैसे करें या एड कैसे करें? How to Withdraw Earned Money from Winzo Games App

आप Winzo Games में Game खेल कर कमाए गए पैसे को आसानी से अपने Bank Transfer, Paytm, UPI Transfer के द्वारा अपने Accounts में डाल सकते हैं. इस Game में जो Minimum withdrawal Amount है वह 3 रुपए रखा गया है.

Money withdraw and Add in App

इसके अलावा यदि आप इस Game में पैसा ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Debit Card, Net Banking, UPI, Paytm आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें जो Cash Add करने की Minimum केश Amount Limit होती है वह 10 रुपए है.

Information Technology क्या है? Advantages and Disadvantages of Information Technology

Diwali 2021 – Diwali पर अपने करीबी लोगों को दे ये खास Gadgets

AR क्या है,Augmented Reality कैसे काम करता है ?

Smart TV क्या है ? कैसे काम करता है Smart LED TV

The post How To Download Winzo Game, Winzo Game से पैसे कैसे कमाएं? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-download-winzo-game-how-to-earn-money-with-winzo-game/feed/ 0
Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए? https://www.hindiroot.com/what-is-media-net-how-to-earn-money-from-media-net/ https://www.hindiroot.com/what-is-media-net-how-to-earn-money-from-media-net/#respond Sat, 30 Oct 2021 11:26:49 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14877 How to Earn Money From Media.net

The post Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए? appeared first on .

]]>
Media.net :- दोस्तों! यह बात तो अब अमूमन देखने को मिल रही है कि लोग ब्लॉगिंग और Website (Blog And Website) के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. Blogging की दुनिया में आपने Google Adsense (Google Adsense) का नाम तो बहुत सुना होगा. Google Adsense इन Website को और Blogs को Ads (Google Ads) Provide करता है जिससे कि अच्छी खासी कमाई हो जाती है. इस दिशा में बढ़ते हुए आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं Media.net Ad Networ के बारे में.

इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि Media.net क्या है? What is Media.net और media.net का यूज कर आप कैसे पैसा कमा सकते हैं? क्योंकि media.net भी Advertising Plateform है जो कि हमें Add Provide करता है. इसके बारे में एक और खास बात यह बता दें Google Adsense के बाद Media Net दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कंटेक्सुअल एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म (Contextual Advertising Platform) है. यह Blogger और Website Owners बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुका है. तो चलिए जानते हैं media.net के बारे में.

मीडिया.नेट क्या है और मीडिया.नेट से पैसा कैसे कमाए? How To Earn From Media.Net

दोस्तों यह बात तो देखने को मिल रही है कि लोग Blogging और Website के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. दुनिया में अपने Google Adsense का नाम तो बहुत सुना होगा. Google Adsense इन Website को और Blogs को Add Provide करता है जिससे कि अच्छी खासी कमाई हो जाती है. इस दिशा में बढ़ते हुए आज हम आपको जानकारी देने वाले हैं Media.Net Add Network के बारे में.

इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि media.net क्या है और media.net का Use कर आप कैसे पैसा कमा सकते हैं? क्योंकि media.net भी एक Advertising Platform है जो कि हमें Add Provide करता है. इसके बारे में एक और खास बात यह बता दें Google Adsense के बाद Midia Tek दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Contextual Advertising Platform है. यह Blogger और Website Owners बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुका है. तो चलिए जानते हैं media.net के बारे में.

मीडिया डॉट नेट क्या है? what is media.net

जैसा कि हमने आपको बताया media.net Platforms for Contextual Advertising and Programs है. इस Platform को Yahoo Bing And Networking नाम से भी जानते हैं. media.net, Google Adsense (Google Adsense) की तरह ही काम करता है इससे आप Adsense की तरह ही income भी बना सकते हैं. यह दुनिया के बेस्ट Adsense अल्टरनेटिव (Best Adsense Alternative में से एक माना जाता है.

media.net आज एक ऐसा Source बन चुका है जहां से हर महीने लाखों Bloggers और Website Owners पैसा कमा रहे हैं. आप media.net के Ad को अपने Blog पर लगा सकते हैं जो कि आपकी Earning के लिए अच्छा Option साबित हो सकता है. यहां Google Adsense की तरह ही काम करता है.

media.net का उपयोग अधिकतर वे लोग करते हैं जिनका Google Adsense क्यों नहीं हो पाता. क्योंकि यह एक बहुत बड़ा Ad network बन चुका है. Google Adsense का अप्रैल भी उतना मुश्किल नहीं है लेकिन कई बार लोगों को इसके लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है.

Google Adsense के बारे में बात करें तू कुछ समय पहले Google Adsense Account Level Actionपर बहुत जल्दी काम करता था. और Blog और Website पर एक छोटी सी लापरवाही भी उस income को खत्म कर देती थी. लेकिन अब की बात करें तो Google Adsense Account Level Action की बजाए Page Level Action पर काम करने लगा है.

ऐसे में यदि आप भी media.net के बारे में कुछ जानकारी रखते हैं आपके लिए अच्छा कदम साबित हो सकता है. यदि आपके पास भी कोई Website है या फिर आप भी Blog लिखते है तो आपको भी media.net पर Account बना लेना चाहिए. ताकि यदि किसी स्थिति में आपको Adsense की जगह media.net की जरूरत पड़े तो आप उसका उपयोग कर सकें.

चलिए जानते हैं कंटेक्सुअल ऐड्स क्या होते हैं? what is contextual Ads

दोस्तों जो Contextual Ad होते हैं वे आपले Blog या Website पर मौजूद Content के According ही Ad दिखा दे. यानी मान लीजिए आप कुछ Shopping Items के बारे में बात कर रहे हैं तो Contextual Ads आपके Website पर Shopping Items के बारे में ही Ad भी दिखाएंगे. ऐसे में आप यदि अपनी income को और बढ़ाना चाहते हैं तो जो Top Keywords होते हैं आपको उनके According ही अपने Blog या Website पर Article बनाना चाहिए. ताकि आपको उनकी Word के अनुसार अधिक पैसा मिल सके.

media.net का Account कैसे बनाया जाता है? How To Create Media.net Account

इस बार में जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि media.net पर Account बनाने से पहले आपको कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है. जैसे media.net के Ads लेने के लिए आपको पहले media.net की Website पर जाकर एक Application Form भरना होगा. यहां से आपके Application को पहले Review किया जाएगा. जिसके बाद ही आपको Approval दिया जाएगा.

लेकिन इसके पहले हम आपको बता दें की media.net सभी देशों के Traffic यह Language पर काम नहीं करता है. English Language पर प्रमुखता से काम करता है इसके साथ ही आपको Hindi Website के लिए भी Ads यहां से मिल सकते हैं. media.net पहले आपकी Website पर अब लिखे जाने वाले Contact को देखता है उसकी Quality देखता है उसके बाद ही आपको Ad देता है.

media.net पर Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले media.net की Website पर जाना होगा. यहां पर जाने के बाद आपको अपनी Website का Name, Mobile Number And Email Address भरना होगा. आप जैसे ह ही यह सब information भर देते हैं आपको एक invitation दिया जाता है. इस invitation पर आपको अपनी सभी जानकारी भरना होती है जिसके बाद आपको Account का Approval (Account Approval) मिलता है. किसके बारे में आपको Account Manager से पता चलता है.

इस Process के बाद आप media.net पर जाकर Login कर सकते हैं. यहां जाने के बाद आपको नया Ad Unit बनाना होता है. अपनी Website के अनुसार आप Ad का ऑप्टिमाइजेशन (Ad Optimization) कर सकते हैं और अपने Website पर उसे लगाकर अपनी income की शुरुआत कर सकते हैं.

media.net के Account में आपको अपनी किसी दूसरी Website के लिए Ad का Application करने के Option भी मिल जाते हैं. लेकिन यहां Application करने से पहले आपको यह जानकारी रखना जरूरी है अच्छा Content हो और साथ ही आपकी Website पर अच्छा Traffic (Website Traffic) आ रहा हो. यदि ऐसा नहीं पाया जाता तो आपकी Website Reject कर दी जाती है.

media.net एड नेटवर्क से जुड़ी कुछ खास जानकारियां : Special Information Related To media.net Ad Network

यहां पर आपको Contextual Ad मिलते हैं जिन्हें आप अपने Content के अनुसार दिखा सकते हैं. यानी आपकी Content का जो Subject होगा आपको उसी Theme ने अनुसार Ad भी दिखाई देंगे.

media.net Mobile Apps पर भी काम करता है. क्योंकि देखने को मिल रहा है क्या आजकल 70% से भी अधिक लोग पढने के लिए Mobile का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में बढ़िया User Experience के लिए media.net Mobile Device पर Mobile ad दिखाता है.

आप अपनी Blog या Website की Theme के अनुसार भी अपने Ad को Customize कर सकते हैं. जिससे कि यदि आप अच्छे Keyword के अनुसार कोई Content बनाते हैं तो उस पर आपको अच्छ Return मिल सकता है.

media.net पर आपको Adsense की तरह कितनी भी Website के लिए Approval मिल सकता है. इसके लिए पहले media.net के द्वारा Review किया जाता है फिर उसे Approval या Reject किया जाता है.

Social Media Platform Par Business Marketing Kaise Kare?

Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करती है Artificial Intelligence?

Photo Editing कैसे करे, Photo Editing से पैसा कैसे कमाएं?

Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए?

The post Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-media-net-how-to-earn-money-from-media-net/feed/ 0
LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे? https://www.hindiroot.com/how-to-surrender-policy-before-maturity-in-lic/ https://www.hindiroot.com/how-to-surrender-policy-before-maturity-in-lic/#respond Fri, 29 Oct 2021 12:22:56 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14875 How to Surrender Before Policy Maturity in LIC

The post LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे? appeared first on .

]]>
LIC Policy Surrender :- हमारे देश में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) को बीवी के लिहाज से काफी अच्छी Policy समझा जाता है. इंडिया में एलआईसी (LIC) के काफी ग्राहक बन चुके हैं. आज लाइफ insurance कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) देश में Policy के Sector में एक ऐसे स्थान पर पहुंच चुका है जहां पर पहुंचना हर Company के लिए एक ख्वाब होता है.

देश के अधिकतर नागरिकों की कम से कम एक Policy तो एलआईसी (Policy in LIC) में जरूर होती है. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कई Policy एलआईसी में लेकर चलते हैं. दोस्तों आज हम Policy खरीदने के बारे में नहीं बल्कि इसे Surrender करने के बारे में बात कर रहे हैं.

कई बार देखने को मिलता है कि ग्राहक अपनी Policy बिना देखे ही खरीद लेते हैं. बाद में उन्हें इस बात का पता चलता है कि वह Policy उनके किसी काम की नहीं होती. लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता चलता है तो वह अपनी Policy को बीच में Surrender (Policy Surrender) करने की कोशिश करते हैं.

हालांकि यह आसान नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है. और साथ ही आपको बता दें कि जब किसी Policy को उसकी मैच्योरिटी (Policy Maturity) के पहले ही बंद करवाया जाता है तो उसे Policy Surrender कहा जाता है. और इस दौरान आपको जो भी रकम मिलती है उस रकम को Policy Surrender Value कहते हैं.

Life Insurance Corporation of India के बारे में यह बात तो हम सभी जानते हैं कि यह एक Government Company है जोकि insurance Sector में काम करती है. इसके बारे में एक और बात यह बता दें कि यह देश की सबसे insurance Company है. LIC के द्वारा अपने Customer को उनके अनुसार Policy Surrender करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है. हालांकि जब कोई व्यक्ति Policy के Complete होने से पहले उसे बंद करवाना चाहता है उस Policy की Value कम हो जाती है.

जबकि यदि Policy को 3 साल पहले Surrender किया जाता है ऐसी स्थिति में उक्त व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई रकम नहीं मिलती है. इसका मतलब साफ है यदि आप अपनी Policy को Surrender (Policy Surrender) करना चाहते हैं तो आपको उसमें से कुछ रकम लेने के लिए कम से कम 3 सालों तक उसकी Premium को भरना होगा. इसके बाद यदि आप Policy को Surrender करते हैं तो ही आपको कुछ रकम मिल सकती है.

Policy Surrender कैसे करे? Types of Policy Surrender

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Premium भरने के कम से कम 3 साल के बाद ही आपको Policy से कुछ रकम मिल सकती है. लेकिन Policy भरने और उसे Surrender करने के लिए कुछ Calculation किए जाते हैं. आपके लिए एक समय का निर्धारण भी किया जाता है. आप अपनी Policy को दो तरीके से Surrender कर सकते हैं. जिनमें से पहला है Guaranteed Surrender Value और दूसरा है Special Surrender Value.

Guaranteed Surrender Value क्या है?

इस तरीके के अंतर्गत कोई भी Policy Holder अपनी Policy को के 3 साल पूरे होने के बाद ही Surrender कर सकता है. यदि आप अपनी Policy को कम से कम 3 साल Premium (Policy Premium) जमा करने के बाद Surrender करते हैं तो आपको एवज में पहले साल के Premium और Accidental Benefit के लिए चुकाए गए Premium के अलावा Surrender Value में चुकाए गए Premium का 30% हिस्सा मिलता है. लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 3 साल तक Premium भरना ही होगा. आप इस Premium को जितना अधिक समय तक भरते हैं आपको रकम का उतना बड़ा हिस्सा मिलता है.

Special Surrender Value

पहला तरीका जहां Guaranteed Surrender Value है वहीं इसका दूसरा तरीका Special Surrender Value है. इसके अंतर्गत (मूल बीमा राशि*(भुगतान किए गए Premium/ जो Premium आपके द्वारा भरे जाना है)+ टोटल बोनस)* Surrender Value Factor. इन सब को ध्यान में रखा जाता है उसके बाद ही एक Special प्राप्त होती है. एक तरह का फार्मूला होता है जोकि Special Surrender Value के दौरान काम करता है.

Policy Surrender कब करे? When to Surrender Policy

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यदि आप अपनी LIC Policy को उसके Complete होने से पहले ही खत्म करते हैं आपको Surrender Value या रकम मिलती है. यह Surrender Value, Special Surrender Value off Guaranteed Surrender Value से ज्यादा होती है. यदि आप किसी तरह का Single Premium Plan लेते हैं तो आप अपनी Policy लेने के दूसरे साल में भी इसे Surrender कर सकते हैं, लेकिन इसे Policy लेने के पहले साल में Surrender नहीं किया जा सकता.

वही आपको इस बात से भी अवगत करवा दें कि यदि आपकी Policy की अवधि 10 साल है तो आप 2 साल में भी इसे Surrender कर सकते हैं. लेकिन यदि आपकी Policy की अवधि 10 ज्यादा होती है तो आपको इसे Surrender (Policy Surrender) करने के लिए कम से कम 3 साल का Premium का भुगतान करना होता है.

IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए

Online LIC Policy कैसे भरें?

Online Driving Licence Apply :- Driving Licence Kaise Banaye?

Photo Pose for Man/Woman :- Best Photo Click Kaise Kare?

Bank Account Band Kaise Kare,Account close Application kaise likhe?

The post LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-surrender-policy-before-maturity-in-lic/feed/ 0
Life insurance (जीवन बीमा) क्या है,Life insurance कितने तरीके का होता है? https://www.hindiroot.com/what-is-life-insurance-how-many-types-of-life-insurance-are-there/ https://www.hindiroot.com/what-is-life-insurance-how-many-types-of-life-insurance-are-there/#respond Fri, 29 Oct 2021 08:11:21 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14871 Life Insurance Plans And Policies

The post Life insurance (जीवन बीमा) क्या है,Life insurance कितने तरीके का होता है? appeared first on .

]]>
आज के समय में Insurance लेना हर किसी के लिए आवश्यक हो गया है. यह इसलिए क्योंकि आज के समय में कब हमें insurance की जरूरत पड़ जाए यह बताया नहीं जा सकता है. और वैसे भी देखने को मिल रहा है कि आजकल लोग जीवन बीमा (Life insurance) की तरफ ज्यादा ही बढ़ रहे हैं. लेकिन लोगों के मन में जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) को लेकर कई तरह के सवाल होते हैं.

कई बार संदेह को लेकर बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) देने वाले से यह सवाल नहीं पूछ पाते हैं. और इस कारण उनके यह सवाल, सवाल ही रह जाते हैं. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको जीवन insurance policy से जुड़े हुए कई सवालों के जवाब देने वाले हैं. जीवन बीमा पॉलिसी कितने तरह के होती हैं? (Types of Life Insurance Policy) और सही जीवन बीमा पॉलिसी का चुनाव कैसे करे? (How to Choose The Right Life Insurance Policy) इस बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance Policy) दो तरह की होती है. जिसमें पहला होता है प्रोटेक्शन प्लान (Protection Plan) और दूसरा होता है इंश्योरेंस प्लस इन्वेस्टमेंट (Insurance Plus Investment). ये दोनों ही Plan अलग-अलग तरह से काम करते हैं. जैसे पहले Plan के बारे में हम आपको बताएं कि यह Policy Holder की Death के Benefit के रूप में प्राप्त होता है. जबकि जो दूसरा Plan है उसके अंतर्गत Insurance Holder को उसके जीवित रहते हुए insurance की रकम प्राप्त होती है. यह रकम आपकी Policy के Payment के हिसाब से बड़ी और छोटी हो सकती है. चलिए अब आपको बताते हैं insurance के बारे में.

टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance)

Term insurance को सबसे Basic Production Plan के रूप में देखा जाता है इसके अंतर्गत Death Benefit को Cover किया जाता है. यानी कि अगर किसी स्थिति में Insurance Holder की Death हो जाती है तो उसके insurance की पूरी राशि को परिवार के किसी सदस्य या फिर Nominee को एकमुश्त दिया जाता है. Term insurance के Plan 85 वर्ष की उम्र तक के लिए होते हैं. Term insurance को सबसे Simple Protection Plan भी कहा जाता है. इस Plan का सबसे बड़ा Benefit यह होता है कि आप की Death के बाद भी आपके परिवार को काफी अच्छा पैसा मिल जाता है जो Financial Support करता है.

Term insurance का Death Benefit क्या है? Death Benefit Of Term Insurance

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Term insurance के अंतर्गत Insurance Holder की Death होने पर परिवार को पैसा दिया जाता है. लेकिन यह पैसा उसकी मौत पर ही दिया जाता है. यदि इस Policy की पूरी Period के दौरान Insurance Holder जीवित रहता है तो उसे किसी भी तरह का Maturity Benefit नहीं मिल पाता है. लेकिन एक Variant के अंतर्गत Maturity पर Premium जरूर मिल जाता है.

Term insurance का Premium कितना होता है? Premium Of Term Insurance

दरअसल अब जब भी कोई Term insurance Plan लेते हैं इसका Premium बाकियों की तुलना में सबसे कम होता है. यह एक ऐसा Plan होता है जिसके अंतर्गत काफी कम Premium देने पर भी आपको एक अच्छा Cover मिलता है. Term insurance में Policy की Period के समय में Premium को Fix किया जा सकता है.

Term insurance के कितने Type होते हैं? Types Of Term Insurance

इसके अंतर्गत 5 Type के insurance होते हैं. जो कि इस प्रकार है Regular Plan, Return Off Premium, Standard Payment, Single Premium और High And Low Premium. चलिए समझते हैं इनके बारे में:

रेगुलर प्लान – Regular Plan

इसके अंतर्गत आधार की मौत पर एक Assured Payment दिया जाता है. यह एक Basic Plan होता है. इसके अंतर्गत यदि आप 30 साल के हैं 40 साल के लिए सालाना Premium 11210 रुपए होता है जो कि एक करोड़ के Term Plan के लिए होता है.

रिटर्न ऑफ प्रीमियम – Return Of Premium

यदि Insurance Holder की किसी कारण से Policy की Period के दौरान ही मौत हो जाती है इस Condition में Benefit उसके परिवार को दिया जाता है. लेकिन यदि Policy Period के दौरान Insurance Holder जीवित रहता है तो उसके द्वारा दिए गए Payment का भुगतान उसे कर दिया जाता है. इसके अंतर्गत 30 साल के व्यक्ति के लिए 40 साल के लिए सालाना Premium 17969 रुपए होती है. जबकि यह Plan भी 1 करोड़ रुपए के लिए होता है.

स्टैंडर्ड पेमेंट Standard Payment

इस Plan के अंतर्गत अगर Insurance Holder की मृत्यु Policy की Period के दौरान ही हो जाती है तो उसके परिवार को याद उसके Nominee को Death Benefit का एक हिस्सा दे दिया जाता है. जबकि बाकी की रकम होती है वह 10 से 20 साल में धीरे-धीरे दी जाती है. इस Plan के अंतर्गत 30 साल के शख्स के लिए Benefit 10 लाख रुपए और 50 हजार रुपए के लिए मासिक किश्त 15725 रुपए होती है. यह 15 साल की Period के लिए होता है.

सिंगल प्रीमियम – Single Premium

यदि आप अपनी Insurance Policy का भुगतान एकमुश्त करना चाहते हैं तो यह Plan आपके लिए. यह Term Plan 85 साल का होता है और इसमें 30 वर्ष के व्यक्ति के लिए 1 करोड़ रुपए के Term Plan का सालाना Premium 1.8 लाख रुपए होता है जोकि 20 साल के लिए होता है.

बढ़ता और घटता प्रीमियम

इस Plan के अंतर्गत Premium में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाता लेकिन इसके नाम के अनुरूप इसका सम Assured अधिक या कम हो सकता है. 30 साल के शख्स के लिए इसका सालाना Premium 22801 रुपए होता है जोकि 1 करोड़ रुपए के लिए होता है.

परमानेंट प्लांट क्या होता है? परमानेंट प्लांट कैसे काम करता है? What is Permanent Plan And How Permanent Plant Works

Permanent Plan को ही Full Life insurance भी कहते हैं. यह कुछ हद तक Term Plan से अलग होता है. इसके अंतर्गत Cover की सीमा 10 साल या पूरी जिंदगी भी हो सकती है. Whole Life Insurance में 2 तरह के Plan की पेशकश की जाती है. जोकि इस प्रकार है.

दरअसल Policy Holder यानी Insurance Holder की मृत्यु होने पर Plan के अंतर्गत जो Benefit होता है एकमुश्त उसके परिवार के सदस्य को या फिर Nominee को दे दी जाती है. इसके अलावा यदि वह 100 वर्ष का होने तक जीवित रहता है तो उसे Maturity की पूरी रकम दे दी जाती है.

ट्रेडिशनल बीमा योजना क्या है? ट्रेडिशनल बीमा योजना कैसे काम करता है? what is traditional insurance plan, How traditional insurance plan works

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में ही बताया था यह Plan उस तरीके से ही काम करता है. दरअसल यह insurance एक तरह से investment और insurance का मिला हुआ रूप होता है. इस तरह के Plan का इस्तेमाल पैसों को invest करने और उसने बढ़ाने के लिए होता है. हालांकि इस Plan के अंतर्गत Policy Holder को काफी कम protection off मिलता है लेकिन यह Plan भी काफी Beneficial होता है. Traditional Plan को भी 2 तारीको में बांटा गया है. जोकि इस प्रकार हैं Endowment Plan और Money Back Plan.

एंडोमेंट प्लान क्या है? what is Endowment plan

इस Plan के अंतर्गत Insurance Holder की मृत्यु होने की स्थिति में Nominee को Insurance की Amount Bonus के साथ दे दी जाती है. लेकिन मेरी Policy की Period में Insurance Holder जीवित रहता है तो Payment Maturity पर उसे Bonus के साथ Payment दिया जाता है.

मनी बैक योजना क्या? What is Money Back Plan

यदि Policy की Period के दौरान Policy Holder जिंदा रहता है तो उसे Maturity पर Bonus किया जाता है. तो वही मृत्यु पर इसका Payment कुछ अंतराल के साथ धीरे-धीरे Nominee को मिलता रहता है.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है, इसके क्या फायदे हैं?

Online LIC Policy कैसे भरें?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नियम, प्रीमियम तथा फायदे

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY नियम, प्रीमियम, क्लैम की जानकारी

The post Life insurance (जीवन बीमा) क्या है,Life insurance कितने तरीके का होता है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-life-insurance-how-many-types-of-life-insurance-are-there/feed/ 0
Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए? https://www.hindiroot.com/what-is-groww-app-how-to-earn-money-from-groww-app/ https://www.hindiroot.com/what-is-groww-app-how-to-earn-money-from-groww-app/#respond Wed, 20 Oct 2021 09:54:59 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14858 How To Earn Money From Groww App

The post Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए? appeared first on .

]]>
Groww App :- दोस्तों ! Digital Media के इस दौर में हमारे आसपास सब कुछ Digital होता जा रहा है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण इस रूप में भी देख सकते हैं कि पहले जहां लोग हर काम के लिए Office जाते थे वहीं आज कई काम ऐसे हैं जो घर बैठे ही हो रहे हैं और Company उसके लिए लोगों को अच्छा खासा पैसा भी दे रही है. इसे हम यह भी कर सकते हैं कि Digital होती इस दुनिया में आज पैसा कमाना काफी आसान हो चुका है.

यहां तक की अब घर बैठकर भी काफी अच्छा पैसा कमा (Earn Money From Home) सकते हैं. इसके लिए बस आपको जरूरी है सही Technique के बारे में जानकारी और उस Technique का इस्तेमाल कैसे करते हैं. क्योंकि दोस्तों हर व्यक्ति ऐसा है जो पैसा कमाना चाहता है लेकिन पैसे कैसे कमाए जाते हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं लेना चाहता है.

यदि आप भी घर बैठ कर पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसे ही App के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. जिसकी सहायता से आप घर बैठे बैठे अपने Smartphone की मदद से अच्छा काम कर सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस App के माध्यम से जितना पैसा कमाते हैं उसे आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने Bank Accounts में Transfer (Money Transfer in Account) भी कर सकते हो.

दरअसल दोस्तों हम जिसे आपके बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है Groww App. यह App दिन-ब-दिन काफी प्रचलित हो रहा है और अधिक से अधिक लोग इसका Use करने लगे हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो हर दिन इसका उपयोग करते हैं और अच्छी मात्रा में पैसा भी Grow करते हैं. तो चलिए जानते हैं Groww App काम कैसे करता है? (How Does Groww App work) Groww App से पैसा कैसे कमाया जाता है? (How to Earn Money From Groww App)

क्या है Groww App? what is Groww App

सबसे पहले हम आपको इस बारे में बता दें यह Groww App एक Online App है जोकि Money Making का काम करता है. इसे एक Free Online Investment Application के तौर पर देखा जाता है. जहां से आप Shares के साथ ही Gold and Mutual Funds में भी अपना पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा जब आप इस App को किसी Friend को या किसी Relative को Refer करते हैं तो उसके लिए आपको 100 रुपए मिलता है. जिसे आप किसी भी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपने Bank Account Transfer कर सकते हैं.

Groww App से पैसा कैसे कमाए? How To Earn Money From Groww App

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं यह एक Online Investment Application है जोकि Free में काम करता है. इसकी सहायता से आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल किसी Company के Shares में invest करना है या फिर आप Gold or Mutual Fund (Share, Gold or Mutual Fund) में भी Investment कर सकते हैं. इस App को काफी आसानी से Operate किया जा सकता है. इसे Operate करने के लिए आपको किसी Office भी जाने की जरूरत नहीं है यह काम आप अपने घर से भी कर सकते हैं.

उदाहरण : मान लीजिए कोई Share ऐसा है जिसका Price 8 रुपए के करीब होता है और आप उसके 5 हजार Shares खरीदते हैं. और कुछ ही दिनों में उस Share की कीमत 10 रुपए तक पहुंच जाती है. यानी कि यदि आप Groww App से Share खरीदते हैं तो कुछ ही दिनों के अंदर आपको केवल इतनी सी investment में 10 हजार रुपए से भी अधिक का Profit हो सकता है. अब आप यह कहेंगे कि इसमें Profit कैसा यह तो हम कहीं से भी कर सकते हैं. हम आपको बता दें कि यह Groww App (Groww App is Free Investement Application) बिल्कुल Free में काम करता है. जिससे आपको काफी बचत होती है.

इसमें invest (investment in Groww App) करने के लिए केवल आपको किसी अच्छी Company के Share का Selection करना है. इसके बाद यदि आप आपकी बचत का एक छोटा हिस्सा भी invest करते हैं तो भी आप हर महीने अलग Company का Share खरीद कर उसमें invest कर सकते हैं और अपने Portfolio को बहुत मजबूत है बना सकते हैं. जब कभी उस Company के Share Price में उछाल आएगा आपको उसका Profit बड़े तौर पर मिलेगा.

लेकिन यदि आप इससे भी अधिक पैसा कमाने चाहते हैं तो आपको Investment की रकम को बढ़ाना होगा. आप अपनी investment की रकम को जितना अधिक बढ़ाते हैं आपको Profit उतना अधिक होगा.

Koo App क्या है? How to Create Your Account on Koo App

Dairy Business शुरू कैसे करें, How to Apply for Subsidy?

Online Driving Licence Apply :- Driving Licence Kaise Banaye?

Online Apply For Gold Loan :- गोल्ड लोन कैसे ले?

The post Groww App क्या है , Groww App से पैसे कैसे कमाए? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-groww-app-how-to-earn-money-from-groww-app/feed/ 0
IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए https://www.hindiroot.com/how-to-invest-in-ipo-how-to-earn-money-from-initial-public-offering/ https://www.hindiroot.com/how-to-invest-in-ipo-how-to-earn-money-from-initial-public-offering/#respond Mon, 18 Oct 2021 16:02:52 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14856 How to Buy IPO Online in India

The post IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए appeared first on .

]]>
IPO :- हेलो दोस्तों! आज के समय में हर कोई जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए वह कहीं ना कहीं अपने पैसों को invest करता ही रहता है. बात अगर वर्तमान के समय की करें तुम्हें देखने को मिलता है कि Share Market की तरफ सबका ध्यान बढ़ता ही जा रहा है. Share Marketके बारे में यह बात तो हम सभी जानते हैं कि यह कभी बढ़ता है तो कभी घटता है. कोई Stock किसी समय में बहुत हाई पर पहुंच जाता है एकदम से नीचे गिर जाता है. इसमें यह अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि Share बढ़ेगा या घटेगा.

यदि आप भी Share Market की इस Field में नए हैं और investment करना चाहते हैं. तो हम आज आपको इससे जुड़ी कई ऐसी बातें बताने वाले हैं जो कि आपको investment में काफी मदद करने वाली है. Share Market में invest (investment in Share Market) करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है इसके लिए आपको थोड़ा बहुत अनुभव या ज्ञान होना बहुत जरूरी है. यदि आपके पास इसका थोड़ा भी अनुभव नहीं होगा तो हो सकता है कि आपको Market में लॉस का सामना करना पड़े. चलिए Share Marketके बारे में आपको कुछ जानकारी देते हैं. और साथ ही जानते हैं कि Share Marketमें investment कैसे होता है How To invest in Share Market)

Share Market में investment करने के लिए 2 तरीके होते हैं. इनमें से पहला होता है Primary Market और दूसरा होता है Secondary Market. Primary Market में IPO के द्वारा Investment किया जाता है जबकि जो Secondary Market होता है इसमें आप Share Market में Listed Share को खरीद कर अपना investment कर सकते हैं. पहले हम बात करने जा रहे हैं Primary Market के IPO के बारे में.

IPO का फुल फॉर्म क्या है? (IPO Full Form in Hindi)

दोस्तों IPO का फुल फॉर्म होता है इनिशियल Public आफरिंग (Initial Public Offering). इसके माध्यम से Primary Market में Trading की जाती है.

IPO क्या होता है? what is IPO

दरअसल जब भी किसी Company के द्वारा Market में अपने Shares को पहली बार उतारा जाता है या Public को Offer किया जाता है तो इसे इनिशियल Public आफरिंग या IPO (initial public offering or IPO) कहा जाता है. इस Process में उस Company के द्वारा हम लोगों को अपने Share Offer किए जाते हैं. इन Shares से इकट्ठे होने वाले Fund को Company अपने विकास में खर्च करती है. IPO में पैसा लगाने से व्यक्ति को उस Company में हिस्सेदारी मिल जाती है और Company को अपने विकास में खर्च करने के लिए Fund मिल जाता है.

यह पूरा काम Primary Market के अंतर्गत होता है. और साथ ही आपको यह भी बता दें कि एक Company एक से अधिक बार भी Market में अपने IPO ला सकती है. हालांकि हर बार Company का उस IPO को लाने के पीछे कारण अलग हो सकता है.

इनमें से कुछ कारण इस प्रकार है:

IPO लाने के कारण क्या है? Reason for bringing IPO

1. Company के Share Market (IPO in Share Market) में IPO लाने की विधि जो सबसे पहला कारण है वह यह है कि Company आप लोगों के बीच अपने शहर को Offer करती है ताकि लोग उनके Share को खरीदें और इससे उन्हें पैसा मिल सके.

2. जब दोबारा किसी Company के द्वारा IPO लाया जाता है तब इसके पीछे Company का मोटो यह हो सकता है कि वह Company अपना विस्तार करना चाहती हो और देश के कई हिस्सों में अपनी Branches शुरू करने की कोशिश में हो. हालांकि इसके लिए Company Bank से Loan भी ले सकती है लेकिन यह पैसा उसे Interest के साथ वापस लौटाना पड़ता है. लेकिन जब यह पैसा उन्हें IPO के जरिए मिलता है तो ना तो इस विषय पर उन्हें किसी तरह का Interest देना होता है और ना ही यह पैसा वापस किसी को लौटाना पड़ता है.

3. Company के द्वारा जो लोग IPO खरीदते हैं उन्हें भी Profit देने के लिए IPO निकाले जाते हैं. यानी जब Company IPO Launch करती है तब जो लोग इन IPO में Investment करते हैं तब उतने प्रतिशत Share Company से उस व्यक्ति को मिल जाते हैं. जैसे मान लीजिए अपने Company के Shares में से 5 % Share खरीदे हैं. तो आप Company में उतने % हिस्से के हकदार हो जाते हैं.

4. जब Company अपने किसी New Products को Market में उतारती है तभी वह IPO Launch कर सकती है. इससे ना केवल Company के पास Fund इकट्ठा होता है बल्कि उनके उस Product का Promotion भी जोरो जोरो से हो जाता है. और उनका Product लांच होने के साथ ही Market में अपना नाम कमा जाता है.

5. इसके अलावा एक और जो कारण है वह जब Company कर्ज की स्थिति में होती है तभी वह अपने IPO Launch करती है. मान लीजिए किसी Company पर कर्ज हो जाता है तो उस कर्ज को उतारने के लिए IPO का सहारा लेती है. इससे लोगों को उस Company में हिस्सेदारी और Company को कर्ज उतारने के लिए Fund मिल जाता है. यहां भी वही बात आती है कि Company Bank से पैसा क्यों नहीं लेती? इसका जवाब वही है कि Bank से पैसा लेने पर उसका Interest देना होता है जबकि IPO में किसी तरह का कोई Interest नहीं देना पड़ता.

IPO कितने तरह के होते हैं? Types of IPO

initial Public Offering या IPO की Price का निर्धारण करने के लिए इसे दो तरह से Market में उतारा जाता है. जिनमें से एक है Fix Price IPO, और दूसरा है Book Building IPO.

Fix Price IPO क्या है? What is Fix price IPO

जो Company अपने IPO Market में उतारने वाली है वह पहले Investment Bank के साथ अपने IPO की कीमत के बारे में बात करती है. दोनों मिलकर उस Company के IPO के Price को Decide करते हैं और इस Price पर ही IPO को बेचा जाता है. इसे Fix Price IPO कहा जाता है.

Book Building IPO क्या है? what is Book Building IPO

इसके लिए IPO Market में उतारने वाली Company investment Bank के साथ मिलकर IPO के लिए Price Band तैयार करती है. Price Band Decide होने के बाद इसे Public को Offer किया जाता है. यह 2 तरह का होता है. पहला यदि IPO का Price कम हो तो Floor Price, और दूसरा यदि IPO का Price अधिक हो Cap Price.

IPO में invest कैसे किया जाता है? How to invest in IPO

दोस्तों IPO के बारे में यह जानकारी तो आप ले ही चुके हैं कि IPO क्या होता है? IPO कैसे काम करता है? IPO Company क्यों Market में उतारती है? चलिए आप जानते हैं कि IPO में investment कैसे किया जाता है?
दरअसल जब किसी Company के द्वारा अपने IPO को Market में लाया जाता है तब उसे आम लोगों के लिए या फिर investors के लिए 3 से लेकर 10 दिनों तक के लिए Market में Open रखा जाता है. इसका मतलब है कि जब भी कोई Company अपने IPO को Launch करती है, investors 3 से लेकर 10 दिनों के अंदर खरीद सकते हैं. Fix अवधि के बाद Company के IPO को नहीं खरीदा जा सकता है. किसी Company के द्वारा यह 3 दिन में रखा जाता है तो कोई Company इसके लिए 10 दिन की अवधि भी निर्धारित करती है.

आप किसी भी IPO को निर्धारित दिनों के अंतर्गत उस Company की Website पर जाकर या फिर आप जैसी Brokerage के अंतर्गत Trading कर रहे हैं वहां जाकर खरीद सकते हैं. यहां पर आपको Fix Price IPO या Book Building IPO के अनुसार ही Bid लगानी होती है. इसके लिए Process होती है जिसे आपको Follow करना होता है. जोकि इस प्रकार है:

जब आपको सबसे पहले किसी Company के IPO के लिए Bid लगाना होता है. इसके बस जब उस IPO की Closing होती है तब Company के द्वारा IPO का Allotment किया जाता है. जब Company Investors को IPO Allot कर देती है उसके बाद वे IPO Share Market में List हो जाते हैं.

यहाँ एक बार List होने के बाद आप वे Secondary Market में खरीदने बेचने के लिए जाते हैं.लेकिन जब तब Share हमारे Share Market में List नहीं होते हैं तो हम उन्हें बेच नहीं सकते हैं. मगर एक बार उनके Share Market में List होने के बाद उन्हें ख़रीदा और बेचा जा सकता है.

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

Trading किसे कहते हैं, Trading कैसे करे?

Private Limited Company का Registration कैसे करें? PVT Company Registration-Process-Fee

QR Code और BAR Code कैसे काम करते हैं?

The post IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-invest-in-ipo-how-to-earn-money-from-initial-public-offering/feed/ 0
मनी बैक पॉलिसी क्या है? https://www.hindiroot.com/what-is-money-back-policy/ https://www.hindiroot.com/what-is-money-back-policy/#respond Tue, 15 Jun 2021 06:05:13 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14656 मार्केट में आपको कई ऐसी बीमा कंपनियां देखने को मिल जाएगी जो कई तरह के निवेश और बीमा पॉलिसी का ऑफर देकर अपने कस्टमर को अट्रैक्ट करने का प्रयास करती है. बीमा पॉलिसी लेने से पहले हर कोई चाहता है कि उन्हें एक ऐसी बीमा पॉलिसी मिली जहां निवेश करने पर उन्हें बीमा और रिटर्न ... Read more

The post मनी बैक पॉलिसी क्या है? appeared first on .

]]>
मार्केट में आपको कई ऐसी बीमा कंपनियां देखने को मिल जाएगी जो कई तरह के निवेश और बीमा पॉलिसी का ऑफर देकर अपने कस्टमर को अट्रैक्ट करने का प्रयास करती है. बीमा पॉलिसी लेने से पहले हर कोई चाहता है कि उन्हें एक ऐसी बीमा पॉलिसी मिली जहां निवेश करने पर उन्हें बीमा और रिटर्न दोनों की सुविधाएं आसानी से मिल जाए. Money-back policy इन्हीं ऑफर में से एक है जिसमें कस्टमर को रिटर्न बीमा पॉलिसी की गारंटी मिलती है.

Money-back policy जैसा कि नाम से ही आप समझ गए होंगे कि हां अंग्रेजी का शब्द है और यह पैसों से जुड़ा हुआ है मनी बैंक प्लान को समझना हर किसी के लिए बहुत ही आसान है नॉर्मल शब्दों में समझने का यदि प्रयास करें तो मनी बैक पॉलिसी का मतलब कस्टमर के दोनों हाथों में देसी घी के लड्डू का होना होता है, जैसे एक हाथ में बीमा और दूसरे हाथ में निवेश.

वैसे तो मार्केट में आपको कहीं ऐसी बीमा कंपनियां मिल जाएगी जो तरह-तरह की स्कीम लेकर आती है कई कंपनियों का स्लोगन है कि पैसा निवेश करो तो फायदा मिलेगा इसमें भी कई तरह के ऐसे होते हैं कुछ स्कीम्स में प्रॉफिट एक निश्चित अंतराल पर दिया जाता है तो कुछ इस क्रीम में समय सीमा पूरा होने पर प्रॉफिट कस्टमर को दिया जाता है आमतौर पर देखा जाए तो इनकी समय सीमा 10 से 20 साल तक की होती है.

बहुत सारी बीमा पॉलिसियों में आपको आश्वासन दिया जाता है कि आपके साथ यदि कुछ बुरा होता है तो बीमा कंपनी आपके साथ है साथ ही आप के इलाज का भी वादा किया जाता है यह भी कस्टमर के साथ किसी तरह की कोई घटना होती है तो बीमा कंपनी कस्टमर के परिवार को एकमुश्त बड़ी रकम देती है.

मनी बैक पाॅलिसी क्या है?

एलआईसी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (Life Insurance Corporation of India) कंप्रेसर की बीमा प्लान अपने कस्टमर को देती है इन्हीं प्लान में एक मनी बैक पॉलिसी भी है इस पॉलिसी के अंतर्गत 25 वर्षों तक कस्टमर को रोजाना इसमें निवेश करना होता है. जिसके बाद कस्टमर को एकमुश्त ₹100000 मिल सकते हैं यहां तक कि कस्टमर यदि लगातार 20 सालों तक सभी किस पर भरता है तो उसे 15 फ़ीसदी कुछ राशि दी जाती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 13 वर्ष होना अनिवार्य है जबकि अधिकतम वर्ष 45 साल निर्धारित की गई है.

मनी बैंक पॉलिसी को एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड देकर आसानी से खरीदा जा सकता है. स्टोरी पॉलिसी की कुल कीमत तकरीबन ₹1000000 है जिसमें विकलांगता लाभ और एक्सीडेंटल डेथ के लाभ है कस्टमर को भी ले सकते हैं

आसान भाषा में यदि मनी बैंक पॉलिसी को समझा जाए तो यह एक ऐसी लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है जिसमें पुलिस सुधारों को एक मैसेज सुनाएं के अंतराल पर एकमुश्त रकम के तौर पर सम एश्योर्ड रकम के अनुसार वापस लौट आते हैं यह एक ऐसा प्लान है जिसमें लिक्विडिटी का प्रसिद्ध जुड़ा हुआ होता है. मनी बैंक पालिसी को एंडॉवमेंट प्लान भी कहां जाता है.

कौन ले सकता है मनी बैक पाॅलिसी?

मनी बैंक पॉलिसी उन लोगों के लिए सबसे फायदेमंद पालिसी है जो स्वयं के साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं साथ ही वह अपने पैसे से निवेश जैसा ही रिटर्न भी वापस पाना चाहते हैं. मनी बैंक पॉलिसी लेने के बाद यदि आप निश्चित समय पर लगातार प्लान की किस देते रहते हैं तो आपको 5 साल 10 साल और 15 साल जिसे साल तक आपके पास नियमित तरीके से रिटर्न आता रहेगा और उस रिटर्न की पूरी गारंटी बीमा पॉलिसी की रहती है.

पॉलिसी सिलेक्शन कैसे करें?

मार्केट में कई तरह कि बीमा कंपनियां हैं जो अलग-अलग मनी बैंक पॉलिसी कस्टमर को देती है लेकिन जब हम इसका चुनाव करते हैं तो हमें फाइनेंसियल लक्ष्य पर अत्यधिक ध्यान देना आवश्यक होता है हमें अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को देखते हुए ही पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए साथ ही हमें मनी बैक पॉलिसी के साथ दूसरी पॉलिसी की तुलना करना चाहिए और जो भी हमें बेस्ट लगे उस पॉलिसी का सिलेक्शन करें.

मनी बैंक पालिसी के फायदे

मनी बैंक पॉलिसी के कई तरह के फायदे हैं जैसे :-

– मनी बैक पॉलिसी के अंतर्गत सर्वाइवल बेनिफिट दिया जाता है.
– डेथ बैनेफिट दीया जाता है.
– मैच्योरिटी बेनिफिट मिलता है.
– सम एश्योर्ड के साथ व्यक्ति को बोनस कंपनी के द्वारा दिया जाता है, हालांकि व्यक्ति का बोनस इस बात पर निर्भर करता है कि उनका कंपनी में परफॉर्मेंस कैसा रहा.
– किसी भी मनी बैंक पॉलिसी को लेते वक्त आपको सभी ट्रैक्टर ध्यान में रखना आवश्यक होता है साथ ही उनके बेनिफिट्स के बारे में भी जानकारी हासिल करने.

मनी बैंक पॉलिसी की अवधि में पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर क्या होता है?

मनी बैक पॉलिसी के अवधि के दौरान यदि किसी भी पॉलिसी धारक व्यक्ति की डेट हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड की संपूर्ण राशि दे दी जाती है, यह राशि मनी बैंक बेनिफिट पर आधारित नहीं होती है चाहे कितने भी बेनिफिट पॉलिसी धारक को दे दिए जाएं फिर भी सम एश्योर्ड की संपूर्ण राशि पॉलिसी धारक के नॉमिनी को दी जाती है.

Money-back policy Maturity period

मनी बैंक पॉलिसी में दो तरह की मैच्योरिटी पीरियड होते हैं कोई भी व्यक्ति यदि मनी बैंक पॉलिसी लेता है तो वह दो पीरियड में से किसी एक का चुनाव कर सकता है यह पीरियड 20 साल से 25 साल के होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस पॉलिसी के अंतर्गत पूरी रकम इनकम टैक्स के अनुसार टैक्स फ्री (Tax free Policy) होती है. यदि आप 25 साल तक एलआईसी मनी बैक पॉलिसी के अंतर्गत करते हैं तो आप हो 23 लाख रुपए दिए जाएंगे.

हर 5 साल में मिलती है 20% राशि (How to get money bank with LIC Plan)

यदि आप मनी बैंक पॉलिसी लेते हैं तो आपको हर 5 साल में एक बार भी सृष्टि राशि वापस दी जाती है हालांकि पॉलिसी में निवेश करने वाले व्यक्ति को 15 से 20 प्रतिशत राशि उसी समय मिलती है जब प्रीमियम की राशि का 10% पैसा जमा हो जाता है.

मनी बैक पॉलिसी में कितना पैसा निवेश कर सकते हैं? (Investment in LIC money back plan)

– Term Plan – 20 years
– Maximum Basic Sum Assured – No Limit
– Minimum age limit – 13 years
– Maximum age limit – 50 years

डीमैट अकाउंट क्या है, Demat Account कैसे खुलवाएं

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

Transfer Confirmed Train Ticket process :- Confirmed Railway Ticket Transfer Kaise Kare?

Indian Railway Travel Insurance Kaise Kare, Travel Insurance Process in hindi

The post मनी बैक पॉलिसी क्या है? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-money-back-policy/feed/ 0
डीमैट अकाउंट क्या है, Demat Account कैसे खुलवाएं https://www.hindiroot.com/how-to-open-a-demat-account-online/ https://www.hindiroot.com/how-to-open-a-demat-account-online/#respond Tue, 01 Jun 2021 02:17:08 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14644 Demat Account  :- आप शेयर्स में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करने के बजाय आप म्यूचुअल फंड की तरफ अपना रुख कर सकते हैं. यदि आप इंगेजमेंट के लिए फाइनैंशल प्लानर्स से सलाह लेते हैं तो वह भी आपको म्यूचुअल फंड में ही इन्वेस्ट करने के लिए अपनी सलाह देते हैं, हालांकि कुछ ... Read more

The post डीमैट अकाउंट क्या है, Demat Account कैसे खुलवाएं appeared first on .

]]>
Demat Account  :- आप शेयर्स में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करने के बजाय आप म्यूचुअल फंड की तरफ अपना रुख कर सकते हैं. यदि आप इंगेजमेंट के लिए फाइनैंशल प्लानर्स से सलाह लेते हैं तो वह भी आपको म्यूचुअल फंड में ही इन्वेस्ट करने के लिए अपनी सलाह देते हैं, हालांकि कुछ वर्षों में शेयर बाजार में तेजी का लाभ लेने के लिए कई इन्वेस्टर मार्केट में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करते हैं.

अगर आप डायरेक्ट इस शेयर में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप डिमैट अकाउंट (Demat account) और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट (online trading account) ओपन कर ऐसा कर सकते हैं. कई बार हम डीमैट अकाउंट के बारे में सुनते रहते हैं हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि डिमैट अकाउंट क्या है? यदि आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे Demat Account in Hindi, डिमैट अकाउंट कैसे खोलें? डिमैट अकाउंट के क्या फायदे हैं?

डिमैट अकाउंट के माध्यम से ही हम शेयर बाजार में शेयर को खरीद और बेच सकते हैं. डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए हमारे पास पैन कार्ड का होना कार्ड का होना बहुत ही जरूरी है बिना पैन कार्ड के हम डीमैट अकाउंट नहीं खुल सकते हैं.

जब डिमैट अकाउंट की प्रोसेस नहीं थी उससे पहले जब हम किसी भी कंपनी के शेयर खरीदे थे तो वह कंपनी हमें उन शेयर से जुड़े हुए कुछ जरूरी कागज देती थी, वह कागज इस बात का सबूत होते थे कि आपने उस कंपनी के शेयर में निवेश किया हुआ है साथ ही आपने उस कंपनी के कुछ शेयर खरीद रखे हैं हालांकि डीमैट अकाउंट के आने के बाद यह पूरी प्रोसेस बदल गई है. आज हम जानेंगे डिमैट अकाउंट जरूरी क्यों है? डिमैट अकाउंट क्या होता है? डिमैट अकाउंट की पूरी जानकारी? (Complete information about demat account)

डीमैट अकाउंट क्या है (What is demat account)

डिमैट अकाउंट के माध्यम से शेयरों को खरीदा और बेचा जाता है, जिस तरह बैंक अकाउंट में हम अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह डिमैट अकाउंट में हम अपने शेयर को रखते हैं. जिस तरह जब हम अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं तो वहां हमें भौतिक रूप से दिए जाते हैं हालांकि जब तक वह बैंक में होते हैं तो वहां डिजिटल करेंसी होती है जिन्हें हम कभी भी डेबिट कार्ड से कहीं पर भी पेमेंट करते हैं तो वह डिजिटल पेमेंट (Electronic Money Transfer) प्रारूप का हम यूज करते हैं. ठीक इसी तरह हमारे डिमैट अकाउंट में जो शेयररहते हैं हम उनसे इसको किसी भी दूसरे व्यक्ति के डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. हमें उनसे उसको अपने पास भौतिक रूप से रखने की जरूरत नहीं होती है.

नॉर्मल भाषा में यदि समझा जाए तो शेयरों को डिजिटल यानी Electronic रोटी से रखने की सुविधा को ही डिमैट कहा जाता है. डीमैट का पूरा नाम Dematerialize है. हमारे शेयर को भौतिक रूप से बदलने की प्रोसेस को ही dematerialization कहां जाता है.

जिस तरह आप पहले ही जान चुके इनकी पहले के समय में जब शेयर खरीदे जाते थे तो कंपनी आपको उन शेयर से जुड़े हुए कई डाक्यूमेंट्स देती थी उन डाक्यूमेंट्स में आपके द्वारा खरीदे गए शेयर की संपूर्ण जानकारी होती थी और बाहर दस्तावेज किस बात का प्रमाण होते थे कि आपने उस कंपनी में निवेश किया है और आपके पास कुछ शेयर उस कंपनी के हैं.

जब आप वह शहर भेजते हैं तो सबसे पहले कंपनी द्वारा दिए गए दस्तावेजों को आपको कंपनी के ऑफिस में पहुंचाना होता है जहां पर कंपनी उन दस्तावेजों को देखकर इस बात को तय कर दी थी कि आपने जब शेयर बेचा था तब उसका क्या मूल्य था उस मूल्य के अनुसार ही आपको पैसा दिया जाता है. यह प्रोसेस बहुत ज्यादा समय बर्बाद करने वाली होती थी साथ ही इस प्रोसेस को काफी जटिल भी माना जाता था इसलिए अधिकतर लोग शेयर बाजार में निवेश करने से बचते थे क्योंकि शेयर खरीदने और बेचने की प्रोसेस बहुत जटिल हुआ करती थी.

पहले की तुलना में अब काफी बदलाव आ चुका है यदि आप आज के समय में यदि कोई शेयर खरीदते हैं तो वह कुछ ही समय में आपके अकाउंट में आ जाता है और यदि आप कोई सा शहर भेजते हैं तो उसका पैसा भी आपको कुछ ही समय में मिल जाता है. आज के टेक्नोलॉजी वाले समय में आपको शेयर खरीदने के लिए कंप्यूटर की भी आवश्यकता नहीं होती है आप अपने मोबाइल से ही शेयर बाजार का अधिकतर काम पूरा कर सकते हैं.
पर आज के समय पर तो दुनिया ने काफी तरक्की कर ली है. आपने जैसे ही शेयर खरीद वह कुछ ही समय बाद आपके अकाउंट में आ जाएगा. और अगर आप कोई शेयर बेचते है तो उसका पैसा कुछ देर में ही आपको दे दिया जायेगा. आजकल तो आपको शेयर खरीदने या बेचने के लिए कंप्यूटर की भी जरुरत ही नहीं है आप अपने मोबाइल से ही ये सब कर सकते है.

भारत में डीमैट एकाउंट का इतिहास (History of Demat account in India)

भारत में Demat account system 1996 में NSE (National Stock Exchange) पर बिजनेस करने के लिए शुरू की गई थी इससे पहले शेयर खरीदने के लिए कागजों का उपयोग किया जाता था. इस प्रणाली के पहले यदि हम कोई शेयर खरीदते थे तो वहां हमें कागज के रूप में दिए जाते थे और हाथों हाथ ही इन सब का लेनदेन होता था. इस पूरे प्रोसेस में काफी समय लगता था.

धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी बदलती गई और शेयर मार्केट में कंप्यूटर का उपयोग किया जाने जाना.जिस समय शेयर मार्केट में कंप्यूटर का यूज किया जाने लगा तभी से सभी शेयरों को Dematerialized कर दिया गया था. उसके बाद शेयर मार्केट को कागज की कार्यवाही से छुटकारा मिला था. Demat account system को NSE मैं लागू करने के बाद इसे अन्य जगह भी लागू किया गया था.

डीमैट खाता क्यों होना चाहिए? (Why Demat account is required)

डिमैट अकाउंट में शेयर मार्केट में काम करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. डिमैट अकाउंट का आना शेयर मार्केट में किसी बड़े बदलाव से कम नहीं था. डिमैट अकाउंट के आने से शेयर बाजार में काम करने के तरीके पूरी तरह से बदल गए और हाथों से काम करने वाली पूरी प्रक्रिया एक तरह से समाप्त हो गई. इस प्रोसेस के बाद शहर के लेनदेन की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सुरक्षित हो गई थी.

Government of India organization SEBI के दिशा निर्देशों के अलावा शेयर बाजार में डिमैट अकाउंट को छोड़कर किसी भी रूप में शेयरों को खरीदा और बेचा नहीं जा सकता है. यदि कोई शेयर बाजार में अपना लक आजमाना चाहता है, तो उन्हें शेयरों को बेचने और खरीदने के लिए डिमैट अकाउंट का होना आवश्यक है.

डीमैट अकाउंट कैसे काम करता है (How does a demat account work)

जब भी कोई व्यक्ति अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवाता है तो वह अकाउंट उसके पर्सनल बैंक अकाउंट से जुड़ जाता है जब वह कोई शेयर खरीदता है, तो शेयर की राशि उसकी बैंक अकाउंट से काट ली जाती है और डिमैट अकाउंट में शेयर को इलेक्ट्रॉनिक रूप में जमा कर दिया जाता है. जब हमें कोई शेयर कैसा होता है तो वह उसे डीमैट खाते से निकाले जाते हैं और शेयर की राशि को हमारे बैंक खाते में जमा कर दी जाती है.

आज के समय में भौतिक रूप में शेयर का प्रमाण नहीं दिखता है बल्कि हमें कंप्यूटरीकृत रूप से सिर्फ प्रमाण पत्र देखने को मिलता है, जिसे व्यक्ति सिर्फ डिमैट अकाउंट के माध्यम से ही खरीदा और बेचा जा सकता है यदि आपके पास पुराने शेयर सर्टिफिकेट रखे हुए हैं और आप उन्हें बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उन शेयर सर्टिफिकेट को डिजीटाइज करना होता है.

डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया (Demat account opening process)

जैसे कि आप पहले ही जान चुके हैं कि यदि शेयर मार्केट में आप ट्रेड शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है. जिस तरह ट्रेडिंग खाता हमारे शेयर को ट्रेंड करने के लिए नकदी के रूप में होता है ठीक उसी तरह डीमैट खाता हमारे शेयर को इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने के लिए उपयोगी साबित होता है

– शेयर बाजार में यदि आप लॉन्ग टर्म निवेश की योजना कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने शेयरों को सिक्योर रखने के लिए डीमैट खाता खुलवाना आवश्यक है.
– डीमैट खाता पढ़ने के लिए इंटरनेट पर आपको कुछ स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है जो दावा करती है कि 4 घंटे के अंदर ही आपको खाते का संपूर्ण विवरण पेश कर सकती है.
– टेक्नोलॉजी ने हर किसी को एडवांस कर दिया है अब आप घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने की प्रोसेस को कर सकते हैं.
– ऑनलाइन पेमेंट खाता खोलने की प्रोसेस के लिए आपके पास एक बेहतरीन इंटरनेट कनेक्शन वाला लैपटॉप या डेक्सटॉप होना आवश्यक है.
– ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोलने की प्रोसेस बहुत ही आसान आपको से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना है दस्तावेज अपलोड करने हैं पेमेंट करने के बाद सत्यापन की प्रोसेस होती है और यदि सारी चीजें सही हो जाती है तो आपको ईमेल आईडी पर डीमेट खाते का पूरा विवरण मिल जाता है.

ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें (How to open demat account online)

डीमैट खाता खोलने की भारत में कई तरह की प्रोसेस है, बदलती टेक्नोलॉजी के साथ अब आप ऑनलाइन डिमैट खाता खोलने की प्रोसेस कर सकते हैं.
ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानना बहुत ही आवश्यक होता है जैसे सबसे पहले आपको स्टॉक ब्रोकर ढूंढना होता है, सभी डॉक्यूमेंट तैयार रखना होते हैं एवं डिमैट अकाउंट खोलने के लिए लगने वाले शुल्क के बारे में भी आपको जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है.

सबसे पहले आपको एक ऐसा स्टॉक ब्रोकर सिलेक्ट करना होता है जिसके माध्यम से आप ट्रेंड और निवेश कर सके.

अभी की स्थिति में तीन तरह के स्टॉक ब्रोकर होते हैं,

– बैंक बेस्ड स्टॉक ब्रोकर (Bank Best Stock Broker)
– फुल-सर्विस ब्रोकर्स (Discount stock broker)
– डिस्काउंट स्टॉकब्रोकर (full-service broker)

बैंक बेस्ड स्टॉक ब्रोकर (Bank Best Stock Broker)

यदि आप डीमैट खाता खोलने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बैंक बेस्ट स्टॉक ब्रोकर की तलाश करना चाहिए. बैंक बेस्ट स्टॉक ब्रोकर आपको सबसे अच्छी सुरक्षा देते हैं क्योंकि वह एक बैंकिंग ब्रांच से जुड़े हुए होते हैं. इस तरह के ब्रोकर को बेस्ट सर्विस देने के साथ ही 3 इन 1 डीमैट खाता फैसिलिटी देने के लिए भी जाना जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंकिंग इन स्टॉक प्रॉपर दूसरे प्रकाश की तुलना में काफी में ही रहते हैं. सामान्यतः देखा जाता है कि यह ब्रोकर ट्रेंड वैल्यू का 0.4 प्रतिशत 0.6% की राशि कस्टमर से लेते हैं, यह राशि आपके फ्रेंडों से संभावित लाभ को एक तरह से खत्म कर देती है.

फुल-सर्विस ब्रोकर्स (full-service broker)

यदि आप फुल सर्विस ब्रोकर की सहायता लेते हैं तो वह आपको स्टॉक मार्केट निवेश और ट्रेनिंग की सेवाएं देते हैं. इनफोकस की तुलना यदि बैंक आधारित स्टॉक ब्रोकर से की जाए तो यह थोड़ी कम महंगे होते हैं. यह ब्रोकर्स आपको फ्रेंचाइजी ऑफिस और सब ब्रोकर्स के माध्यम से ऑफलाइन उच्च गुणवत्ता वाले रिसर्च और सलाह देते हैं जो आपके पास ही फायदेमंद साबित होती है. फुल सर्विस ब्रोकर के माध्यम से आप मोतीलाल ओसवाल, एंजल ब्रोकिंग के साथ डीमैट खाता खोल सकते हैं.

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर (Discount stock broker)

डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर्स सबसे कम लागत वाले स्टॉक ब्रोकर से होते हैं. यह ब्रोकर कस्टमर को ऑफलाइन उपस्थिति और औसत सहायता नहीं देते हैं हालांकि यह ब्रोकर कम पैसों में ट्रेडिंग सेगमेंट और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.

जब आप डीमैट खाता खोलने के लिए स्टॉक ब्रोकर का चयन कर लेते हैं तो आप की आवश्यकताओं के अनुरूप वह बहुत ही बेस्ट काम करते हैं, जब आप अपने स्टॉक ब्रोकर का चयन कर लेते हैं तो फिर बाकी की प्रोसेस सिर्फ औपचारिकता ही रह जाती है.

आपके पास यदि पहले से ही पेमेंट खाता है और आपसे एक ब्रोकर से दूसरे में अपने शेयर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ डिमैट अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आप यह आसानी से कर सकते हैं.

डीमैट खाता खोलने की योग्यता (Ability to Demat Account)

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए यदि आप एक बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर का चयन कर लेते हैं तो आप में कुछ जरूरी पात्रताएँ होना आवश्यक है जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं.

डीमैट खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for opening a demat account)

identity card (पहचान पत्र)
pan card (पैन कार्ड)
Bank account number (बैंक खाता संख्या)
Residential Address Certificate (आवासीय पता प्रमाणपत्र)
Passport size photo (पासपोर्ट फ़ोटो)

identity card के लिए आप इन में से किसी एक डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते हैं:

– Passport
– PAN card (with photos)
– Voter ID
– driving license
– Identity card issued by Central / State Government or their departments (with photos)
– Identity card issued by constitutional or regulatory authority (with photos)
– Identity card (with photograph) issued by a Public Sector Undertaking (PSU).
– Identity card issued by a listed commercial bank (with photos)
– Identity card issued by public sector unit (with photos)
– Identity card (with photos) issued by a college (if applicants are students).
– Identity card issued by ICAI, ICWAI, ICSI, Bar Council (with photos)
– Credit card issued by a commercial bank

आवासीय पता प्रमाणपत्र के रूप में आप इन में से किसी एक डॉक्यूमेंट का चयन कर सकते हैं.

– Voter ID
– Ration card
– driving license
– Passport
– Bank passport
– Certified bill of electricity bill / telephone bill (not more than two months old),
– Identity card (with postal address) issued by the Central / State Government,
– Identity card issued by constitutional or regulatory authority (with photos),
– Identity card (with photos) issued by a public sector undertaking (PSU),
– Identity card issued by a listed commercial bank (with photos),
– Identity card issued by public sector unit (with photos),
– Identity card (with photo) issued by a college (if the applicant is a student),
– Identity card (with photos) issued by ICAI, ICWAI, ICSI, Bar Council
– Credit card issued by a commercial bank

डीमैट अकाउंट कहां खोलें? (Where to Open Demat Account)

अभी तक जानकारी में आप इस बात को जान ही गए होंगे कि डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया क्या है अब आप डिमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छे स्टॉक ब्रोकर्स को खोजने के बाद डिमैट अकाउंट खोलने के लिए उनका मार्गदर्शन और मदद ले सकते हैं. स्टॉक ब्रोकर से मार्गदर्शन और राय लेने के साथ ही आपको भी कई बातों पर ध्यान रखना आवश्यक है जिससे आपको डिमैट अकाउंट कैसे खोले समझने में और भी मदद मिल सके.
यदि आप पर किसी तरह का कोई शुल्क लगाया गया है तो आप का स्टॉक ब्रोकर्स 30 दिनों का नोटिस देते हो आप पर लगाए गए किसी भी तरह के शुल्क पर संशोधित कर सकता है आपके पास किसी भी स्टॉक ब्रोकर को स्विच करने का या जारी रखने का ऑप्शन भी होता है.

– सेबी के नियमों के अनुसार आप पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं होता है कि आपके डिमैट खाते में न्यूनतम शेष कितना होना चाहिए.
– यदि आप डीमैट खाता बंद करना चाहते हैं तो आप का स्टॉक ब्रोकर्स आप से डिलीट खाता बंद करने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं ले सकता है यह फ्री में किया जाता है.
– यदि आप अपने शहरों को किसी अन्य स्टॉक ब्रोकर के पास स्थान तारीफ करना चाहते हैं तो आपका स्टॉक ब्रोकर आपसे किसी भी तरह के पैसे नहीं ले सकता है.

Zerodha में अपना ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? (How to open your Trading Account and Demat Account in Zerodha)

Zerodha मैं यदि आप अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास कोई जरूरी दस्तावेज आना आवश्यक है जन्म के बाद ही आप Zerodha मैं अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते हैं.

Documents required to open a Demat Account and Trading Account in Zerodha

यदि आप Zerodha मैं डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए जाने वाले डाक्यूमेंट्स को Demat Account के लिए apply करने से पहले सभी दस्तावेजों की e-copy या फोटो कॉपी तैयार रखनी होगी.

– Aadhaar Card (आधार कार्ड)
– Pan Card (पैन कार्ड)
– 2 Passport Photos (2 पासपोर्ट तस्वीरें)
– Cancelled Cheque (रद्द चेक)
– Savings PassBook (सेविंग बैंक खाता पासबुक)

Zerodha में Demat Account कैसे खोलें? (How to open Demat Account in Zerodha)

– सबसे पहले Zerodha वेबसाइट ओपन करें.
– Open an Account पर क्लिक करें.
– अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल देनी है जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सभी जानकारी को सही करने के बाद मुझे कॉल करें (Call me) पर क्लिक करें.
– जब आप फॉर्म सबमिट कर देते हैं तो आपके पास Zerodha प्रतिनिधि की तरफ से कॉल किया जाएगा.
– Zerodha Representative आपसे कई तरह की जानकारी लेगा और आपका डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए सभी दस्तावेज जमा करने के लिए एक समय आपको देगा और आपको समय निर्धारित करना है कि आपका उस प्रतिनिधि को अपना समय दे सकते हैं और सभी दस्तावेज उन्हें बता सकते हैं.
– आपको अपनी कार्ड का उपयोग करते हुए या नेट बैंकिंग का उपयोग करते हुए डेबिट अकाउंट खोलने का शुल्क देना होगा.
– निशुल्क जानकारी आपको Zerodha प्रतिनिधि द्वारा पहले ही दे दी जाती है.
– सभी डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपका ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट 407 दिलों में खुल जाता है.
– एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि आप ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोल रहे हो तो आपको filled application Zerodha Official Address पर भेजना होगा.
– शेयर मार्केट में आप पैसा निवेश करने के लिए डिमैट अकाउंट खुलवा रहे हैं तो आप ऐसे में Discount Broker Zerodha पर अपना एक अकाउंट बना सकते हैं ऐसा करने से आपका बहुत जल्दी ही डिमैट अकाउंट खुल जाता है जिसके बाद आप आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते हैं.

Demat Account खोलने में कितने पैसे लगते है?

कई व्यक्ति सोचते हैं कि डिमैट अकाउंट खोलने में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्कुल भी गलत है क्योंकि डीमैट खाता खोलने के लिए आपको मात्र 300 रुपए से 700 रुपए खर्च करके आप बड़ी आसानी से अपना पेमेंट अकाउंट खोल सकते हैं और शेयर में निवेश करना प्रारंभ कर सकते हैं.

सामान्यतः डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको 300 रुपए या फिर उससे थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन डीमेट अकाउंट को चलाने के लिए DP आपसे कई तरह के फीस चार्ज लेता है. इसकी हर चीज की अलग अलग से तय होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग कंपनियों में DP की फीस अलग अलग हो सकती है.

– सबसे पहले जो फीस ली जाती है वह अकाउंट ओपनिंग फीस होती है.
– आपके डीमेट अकाउंट को मैनेज करने के लिए जो फीस ली जाती है उसे Annual Management फीस नाम दिया जाता है. यह फीस आपसे – – – कंपनी शुरुआत में ही ले लेती है जिसके एवज में कंपनी आपके खाते को साल भर मैनेज करके उसकी देखरेख करती है.
– Custodian फीस आपके शहर के नंबर पर आधारित होती है जो कंपनी एक बार में ही आपसे ले लेती है या फिर आपको महीने दर महीने चुकाना होता है. फीस लेने की अवधि कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाता है.
– जब भी किसी शेयर का दो डिमैट अकाउंट में आदान प्रदान ( शेयर का लेनदेन) किया जाता है, तो कंपनी इसका एक शुल्क लेती है यह शुरू आपके शेयर की कीमत या उसके नंबर के अनुसार हो सकता है.
– यदि आप शेयर मार्केट में लाए हैं तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आप निवेश करने से पहले किसी ब्रोकर से राय अवश्य ले लें.

डीमैट खाता कौन खोलता है? (Who opens a Demat Account)

भारत में डिमैट अकाउंट खोलने के लिए दो संस्थाओं को कार्यरत रखा गया है :-

National Securities Depository Limited (NSDL)
central securities depository limited (CDSL)

DP किसे कहते हैं? (What is a DP)

NSDL और CDSL दोनों ही संस्थाओं के करीब 500 से ज्यादा एजेंट है, जिन्हें participants नाम से जाना जाता है. इन सभी एजेंट का काम कस्टमर्स के अकाउंट खुलवाना होता है जिसे आम भाषा में DP कहा जाता है.

ऐसा आवश्यक नहीं है कि DP सिर्फ कोई बैंक ही हो और उसे ही सिर्फ डिमैट अकाउंट खोजने की परमिशन है इसके अलावा और भी कई ऐसी संस्थाएं हैं जो पेमेंट खाता खोलने का काम करती है. india infoline और sharekhan इसी प्रमुख संस्थाएं हैं जो डीमैट खाता खोलने का कार्य करती है.

आप उनके ऑफिस जा कर डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं या फिर घर गए थे ऑनलाइन डिमैट अकाउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है. डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप किसी तरह उसे अपना डीमेट अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं.

Demat Account के फायदे (Benefits of Demat Account)

सामान्य तो है देखा जाए तो डिमैट अकाउंट के बहुत सारे फायदे होते हैं हालांकि हम आपको कुछ नहीं मिला उन फायदों के बारे में बता रहे हैं जो आपको डिमैट अकाउंट को खोलने में और भी सहायता प्रदान कर सकते हैं.

यदि आप डीमेट अकाउंट खुलवाने के बाद शेयर को खरीदने और बेचने हैं तो आपके शेयरों के साथ चोरी होना और धोखाधड़ी होने के संभावनाएं बिल्कुल कम हो जाती है क्योंकि डिमैट अकाउंट में सभी शेयर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में होते हैं जिसमें जोखिम बहुत कम होता है और यह सुरक्षित होते हैं.

पहले जब आप शेयर को खरीदने करते थे तो उसमें काफी समय लग जाता था कई बार यह समय महीनों में तब्दील हो जाता था हालांकि अब ऐसा बिल्कुल नहीं आप पेमेंट अकाउंट के जरिए अपने शहर तुरंत ही किसी भी पेमेंट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. जैसे ही आप शेयर्स को डिमैट अकाउंट में स्थानांतरित करते हैं तो आपको कुछ समय बाद ही अपने डिमैट अकाउंट में उस शेयर का अमाउंट दिखाना दिखने लग जाता है.

डीमेट अकाउंट से पहले अपने शेयरों को बेचना बहुत ही मुश्किल काम हुआ करता था, आपको पहले यदि अपने शेयर बेचना है तो आपको एक समूह में इन्हें बेचना होता था. पहले आप विषम संख्या में अपने शेयरों को नहीं भेज सकते थे हालांकि अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप अपने डीमैट अकाउंट के माध्यम से एक शेयर् को भी आसानी से बेच सकते हैं.

Gmail security tips :- Gmail account safe kaise rakhe?

galti se kisi aur Bank Account mein transfer ho gaya paisa kaise milega?

Bank Account Band Kaise Kare,Account close Application kaise likhe?

Aadhar Card Bank Account Se Link kaise kare?

The post डीमैट अकाउंट क्या है, Demat Account कैसे खुलवाएं appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-open-a-demat-account-online/feed/ 0