Online Driving Licence Apply :- Driving Licence Kaise Banaye?

Driving Licence  :- आज के समय में हर व्यक्ति के पास वाहन जरूर होता है. भारत सरकार के नियमों के अनुसार 1988 में Motor Vehicle Act के अनुसार जब कोई भी व्यक्ति वाहन चलाता है तो उसके पास Driving License होना अनिवार्य यदि कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हुए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पकड़ा जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जमाना भरना पड़ सकता है. बिना Driving License के वाहन चलाना कानूनी अपराध माना जाता है.

कई व्यक्ति Driving License नहीं बनाते हैं क्योंकि लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया काफी लंबी होती है और आरटीओ के काफी चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब Driving License बनाने की प्रक्रिया पहले से काफी सरल हो गई है. अब हर कोई Driving License बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है आसानी से अपना लाइसेंस प्राप्त कर सकता है. आइए जानते हैं Driving License ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

भारत में Driving License ऑनलाइन और ऑफलाइन बनाया जा सकता है, कई व्यक्ति ऑफलाइन तरीके से Driving License इसलिए नहीं बनाते हैं क्योंकि इसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यदि आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन Driving License के लिए अप्लाई कर सकते हैं, ऑनलाइन लाइसेंस बनवाना काफी सरल और आसान होने के साथ ही इसे काफी सुरक्षित ही समझा जाता है. ऑनलाइन Driving License बनवाने के लिए ना तो आपको आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ही एजेंट को ज्यादा पैसे देने की आवश्यकता है.

Driving License कौन जारी करता है? (Who issues driving license)

भारत देश में Driving License राज्य सरकार के अधीन आता है जिसके तहत हर व्यक्ति का Driving License राज्य सरकार ही जारी करती है. केंद्र सरकार ने नागरिकों की परेशानी को समझते हुए कुछ समय पहले ही एक व्यक्ति लांच किया था जहां से भारत का हर नागरिक आसानी से ऑनलाइन अप्लाई करते हुए अपना Driving License बनवा सकता है.

Driving License कितने तरह के होते हैं? (Types of driving license)

ऑनलाइन Driving License बनवाने से पहले आपको इस बात की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है कि लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं जब आपको फ्लाइट के बारे में जानकारी दें उसके बाद भी आप ऑनलाइन Driving License अप्लाई करें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पढ़े और आप अपनी आवश्यकता अनुसार अपना Driving License बनवा सकें.

types of driving licence

लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence)
स्थाई लाइसेंस (Permanent Licence)
अंतर्राष्ट्रीय Driving License (International Driving Licence)
Driving License डुप्लीकेट (Duplicate Driving Licence)
हल्के मोटर वाहन लाइसेंस (Light Motor Vehicle Licence)
भारी मोटर वाहन लाइसेंस (Heavy Motor Vehicle Licence)

Document for driving license

Online Driving License Application करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं जिसके बाद भी आप अपना लाइसेंस बनवा सकेंगे.

– Proof Of Address

Aadhar Card
Pan Card
Ration Card
Electricity Bill
Voter Id Card
Water Bill

– Proof Of Date Of Birth

10th Marksheet
Voter Id Card
Birth Certificate

लर्निंग लाइसेंस अनिवार्य (Learning license compulsory)

यदि आप ऑनलाइन Driving License के लिए अप्लाई कर रहे थे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आवेदन करने की प्रक्रिया करने के लिए आपके पास लर्निंग लाइसेंस होना अनिवार्य है यदि आपके पास लर्निंग लाइसेंस नहीं है तो आप Driving License के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे.

Online Driving Licence Kaise Banwaye?

ऑनलाइन Driving License बनवाने के लिए आपको कुछ टेक्स्ट फॉलो करने हैं इसके बाद भी आप Driving License बनवा सकते हैं.
Website पर जाएं

सबसे पहले आपको भारत सरकार की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट Sarathi Website पर जाना हैं.

Select State Name

आप किस स्टेट में रहते हैं खुद स्टेट का सिलेक्शन करें.

Apply Online

अब आपके सामने कुछ ऑप्शन चाहूंगी जिसमें से आपको Apply Online
पर क्लिक करके New Driving Licence क्लिक करना है.

Instructions For Application

अब आपके सामने नहीं है स्टेटस आ गई थी यहां आपको अपना ऑनलाइन Driving License बनाने के लिए सभी निर्देशों को फॉलो करना है और इसे पढ़ने के बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करें.

Learner Licence Details

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि बिना लाइसेंस के आप ऑनलाइन Driving License नहीं बनवा सकते हैं यहां पर आपको लर्निंग लाइसेंस के नंबर की आवश्यकता होगी. इस ऑक्शन में आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ के साथ Learner Licence Number एंटर करना है जिसके बाद आप ओके पर क्लिक करें.

Driving Licence Online Form

सभी प्रोसेस हो कंप्लीट करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन Driving License फॉर्म ओपन हो जाएगा जिससे आपको सही और सटीक तरीके से भरना है, फॉर्म भरते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि फॉर्म में दी गई जानकारी आपके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट से मिलनी चाहिए. फॉर्म में जो भी डॉक्यूमेंट आप से मांगे जाए उन्हें इसके अंदर अपलोड कर दें.

Driving Licence Appointment

जब आप ऑनलाइन Driving License फॉर्म को भर देते हैं इसके बाद आपको Driving Licence Appointment के समय करने के लिए कहा जाएगा आप अपनी सुविधा अनुसार दिनांक और समय का चयन करके उस समय पर आरटीओ में उपस्थित हो जाए ताकि आपके Driving License के लिए आपका परीक्षण हो सके.

Pay Fees

जब आप अपने ऑनलाइन Driving License आवेदन फॉर्म को जमा करने के लिए Driving Licence Online Fees कब दान कर देते हैं तो आपका आवेदन आरटीओ को सफलतापूर्वक भेज दिया जाता है.

Submit Form

जब आप पूरे फॉर्म को सही तरीके से देते हैं और अंत में जब आप ऑनलाइन Driving License आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को सही तरीके से चेक कर ले ताकि आपके फोन में किसी तरह की कोई गलती ना हो अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक वेकेशन नंबर auto-generated होगा जिसे आपको नोट करके रखना है एप्लीकेशन नंबर की मदद से आप अपने ऑनलाइन Driving License स्टेटस चेक कर सकते हैं या फिर Driving License बनने के बाद आप इस नंबर की सहायता से अपना Driving Licence Download कर सकते हैं.

Driving license test

जब आप अपने अपॉइंटमेंट लेते हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपने अपॉइंटमेंट जो समय निर्धारित क्या है इससे कुछ समय पहले के साथ वहां पहुंच जाएं ताकि आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े और आप निश्चिंत होकर अपना टेस्ट दे सकते हैं.

लर्निंग लाइसेंस के लिए लिए अप्लाई कैसे करें? (How To Apply For Learning Driving License)

यदि मध्यप्रदेश में रहते हैं और लर्निंग Driving License के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले हमारे द्वारा बताई गई Driving Licence Online Process को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा.

Website

लर्निंग Driving License के लिए सबसे पहले आपको dpes.mptransport.org वेबसाइट पर जाना है.

Licence Appointment

आप को स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे जिनमें से आपको Licence Application & Appointment System का सिलेक्शन करना है.

New Option

अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको Learner Licence ऑप्शन में न्यू पर क्लिक करना है.

Apply Learning Licence

आपके सामने Driving License फॉर्म ओपन हो जाएगा जिससे सही से भरना है और Apply Learning Licence पर क्लिक कर देना है.

Upload Documents

Learning Licence फॉर्म भरने के बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. आसाम में बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स को सही और सटीक तरीके से अपलोड करते हैं

Book Online Learning Licence Test Slot

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको Learning Licence Test Slot Book करना होगा.

RTO Office

अंतिम प्रोसेस आपको आरटीओ ऑफिस जाकर करनी होगी जहां पर आपको टेस्ट देना होगा और यदि आप टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आरटीओ ऑफिस द्वारा आप को Learning Licence प्रदान कर दिया जाएगा.

Driving License चोरी होने पर क्या करें?

यदि आपका Driving License कहीं खो गया है या फिर फोन भी हो गया है तो आपको बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस स्थिति में आप अपने Driving License की डुप्लीकेट कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक है.

duplicate Driving License के लिए apply कैसे करें?

यदि आप कार Driving License चोरी हो गया है या फिर खो गया है तो जिस स्थान पर आकर Driving License चोरी या खो गया है वहां के पुलिस स्टेशन जाएं.

अपने Driving License की कंप्लेंट करें और बस कंप्लेंट की एक f.i.r. कॉपी अपने साथ में रखें ताकि आप बाद में उसको पी का उपयोग कर Driving License की डुप्लीकेट कॉपी के लिए अप्लाई कर सकें.

कंप्लेंट करने के बाद आप किसी भी नोटरी ऑफिस में जाकर एक affidavit stamped paper तैयार करें जिसमें आपके Driving License के खोने या चोरी होने का संपूर्ण विवरण लिखा होता कि आपके पास इस बात का प्रूफ रहेगी वाकई में अकड़ Driving License चोरी या खो गया है.
एफिडेविट को आप अपने डुप्लीकेट लाइसेंस फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा कर दें जिससे आपका डुप्लीकेट Driving License आपको मिल सके.

Online Apply For Gold Loan :- गोल्ड लोन कैसे ले?

online Apply for Bata Franchise :- Bata Showroom कैसे खोले?

Online Apply for SBI Green Car Loan – एसबीआई ग्रीन कार लोन क्या है?

Aadhar Card Se Loan Kaise Le, Loan ke liye online Apply kaise kare?

Leave a Comment