online Apply for Bata Franchise :- Bata Showroom कैसे खोले?

आप बॉस बन जाए तो आपको कैसा लगेगा? बॉस बनने के नाम से ही आपके मन में कई तरह की उम्मीदें जागने लगी है तो आप बॉस बनने के सपने को साकार कर सकते हैं आप किसी भी मशहूर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर आप फ्रेंचाइजी इंडस्ट्री में बॉस बन सकते हैं.

बाटा का नाम तो आप सही में अच्छी तरह से सुना हो तो बचपन से लेकर आज तक हम बाटा कंपनी का नाम सुनते आ रहे हैं. भारत देश में सबसे लोकप्रिय फुटवेयर बेचने वाली कंपनी बाटा का बच्चों से लेकर बूढ़े भी बाटा कंपनी से अच्छी तरह वाकिफ है. बाटा एक ऐसी फुटवियर कंपनी है, जिसका हर कोई दीवाना है.

भारत में बाटा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आप बाटा के फ्रेंचाइजी (Bata Franchisee) लेकर काफी प्रॉफिट कमा सकते हैं. यदि आप बांटा के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है कि आप बांटा फ्रेंचाइजी लेकर अपने शोरूम के मालिक बन सकते हैं. बाटा भी काबिल और सक्षम व्यक्तियों को अपनी फ्रेंचाइजी ऑफर करती है, ताकि उनका प्रॉफिट भी बढ़ सके साथ ही उनकी कंपनी का नाम और प्रसिद्ध हो.

फ्रेंचाइजी क्या है? (What is franchise)

फ्रेंचाइजी से आशय है कि किसी की मशहूर कंपनी के नाम का उपयोग करते हुए यदि हम उसके सामान को भेजते हैं या फिर व्यापार करते हैं उसे ही फ्रेंचाइजी कहा जाता है. फ्रेंचाइजी लेकर हम किसी मशहूर कंपनी के नाम का उपयोग करते हुए किसी भी शहर कस्बे मैं बिजनेस कर सकते हैं.
फ्रेंचाइजी ऐसा काम है जिसमें आप किसी की नामी कंपनियों के उत्पाद को अपने शोरूम में या फिर दुकान से बेचते हैं और उस कंपनी की प्रसिद्धि के अनुसार आप प्रॉफिट कमा सकते हैं.

बाटा का इतिहास (History of bata)

बाटा दुनिया की सबसे पुरानी फुटवेयर (जूता) निर्माण कंपनी में से एक मानी जाती है इस कंपनी की शुरुआत 1939 में की हुई थी, कहा जाता है कि बाटा कंपनी चमड़े और रबड़ की खोज में भारत आई थी जिसके बाद कोलकाता से बाटा कंपनी ने अपने व्यापार की शुरुआत करते हुए देश में पहली बार शू मशीन लगाई थी, बाटा फुटवियर ब्रांड Bata Shoe Organization का part है. बाटा कंपनी को भारत में 89 वर्षों से अधिक का समय हो गया है. आपके सामने यह कंपनी सॉफ्टवेयर मार्केट में बहुत ज्यादा मात्रा में और बड़े लेवल पर बिजनेस कर रही है यह कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. सभी प्रोडक्ट सबसे ज्यादा नाम पर कंपनी में बाटा का मशहूर है.

Bata products

बाटा कंपनी के अंतर्गत शू केयर उत्पाद, बेल्ट, पर्स भी शामिल हैं इनके अलावा बाटा ब्रांड में बाटा कॉम्फिट, बाटा, हश पप्पीज, बबलगमर्स, वेनब्रेनर, नेचुरलाइज़र और पावर शामिल है.

कितने देशों में हैं बाटा कंपनी?

कंपनी तकरीबन 70 से ज्यादा देशों मैं अपना सफल बिजनेस कर रही है 5000 से भी ज्यादा उसने अपने स्टोर ओपन करवाए हैं, लगभग 30000 से भी ज्यादा डीलरों के माध्यम से बाटा कंपनी अपने कस्टमर की हर डिमांड को पूरा करने का प्रयास करती है और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बनाने के लिए और अपने नेटवर्क को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए नए स्टोर ओपन करके व्यक्तियों को फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है.

आप बाटा की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है क्योंकि बांटा बहुत ही पॉपुलर और मशहूर ब्रांड है जो आपको काफी प्रॉफिट दे सकता है.

Bata Franchise क्या है? (What is a Bata Franchise)

Franchise या फिर Dealership के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नेटवर्क को और बढ़ाना चाहती है अपने व्यापार को दूसरे देशों में भी काफी प्रसिद्ध करना चाहती है तो वह हर जगह काम नहीं कर सकती जिसके लिए वह अपनी कंपनी के नाम से हर जगह क्राइम ब्रांच ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को कस्टमर को देती है इसको ही Franchise या फिर Dealership कहते हैं.

दूसरी कंपनियों के साथ-साथ वाटर भी अपने प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को देने के लिए फ्रेंचाइजी (Bata Showroom Franchise Hindi ) देती है. बाटा अपने सभी प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग शोरूम के हिसाब से फ्रेंचाइजी देती है.

Bata Franchise Investment (Investment For Bata Franchise)

यदि आप बाटा की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Investment के लिए एक प्लान बनाना होगा इस प्लान के अंतर्गत इन्वेस्टमेंट आपके शोरूम और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि यदि जमीन आपकी स्वयं की है तो आपको शोरूम ओपन करने में ज्यादा इंगेजमेंट नहीं करना पड़ेगा, ऐसी कंडीशन में यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आपको बता संचारी जी के लिए अधिक इन्वेस्टमेंट करना है क्योंकि जमीन खरीदना और फिर शोरूम बनाना उसमें काफी ज्यादा बेसमेंट आपको करना पड़ सकता है आप जितना बड़ा शोरूम खरीदते हैं या फिर बनाते हैं उतनी ज्यादा प्रोडक्ट आपको रखने होते हैं यदि बड़ा शोरूम होगा तो आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा और छोटा शोरूम होगा तो आपकी शोरूम के हिसाब से इन्वेस्टमेंट निर्भर करेगा. अपने शोरूम में कितना इन्वेस्टमेंट करेंगे उसके हिसाब से आपको कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस (Bata Franchise Fee) देना होती है. बाटा फ्रेंचाइजी लेकर व्यापार करने के लिए आपको तकरीबन 25 से 30 लाख रुपए Investment करने पड़ सकते हैं

Bata Franchise Fee

Bata Franchise Fee Around 5 To 10 Lakhs.

बाटा फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन ( Land For Bata Franchise)

बाटा फ्रैंचाइज़ी ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने शोरूम और गोडाउन के लिए जमीन की आवश्यकता होगी ध्यान रहे आप जितना पड़ा सॉरी अपन करेंगे उतनी ही ज्यादा जमीन पर आपको आवश्यकता होगी इसलिए जब भी शोरूम ओपन करने का प्लान बनाएं जो सबसे पहले अपने शोरूम के अनुसार जमीन का सिलेक्शन करें.

Land For Bata Franchise in Hindi :- इसके अन्दर जमीन एक शोरूम के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए और जितना बड़ा शोरूम ओपन किये जाता है उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि छोटा स्टोर ओपन करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है.

बाटा शोरूम फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट (Documents for Bata showroom franchise)

Personal Document

ID Proof ;-
Aadhaar Card , Voter Card,.Pan Card

Address Proof

Ration Card, Electricity Bill
Bank Account Passbook
Phone Number,Email ID,Photograph
GST Number
Financial Document
Other Document
Property Document
Lease Agreement
NOC

Bata Showroom फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?(How to online apply for Bata Showroom franchise)

How To Online Registration For Bata Franchise :- यदि आप ही बाटा संख्या इसीलिए तो आपको सबसे पहले Online Bata Showroom Franchise Registration करना होगा, इस प्रोसेस में आपको बाटा फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करना है.

– Bata Showroom Franchise Official Website ओपन करें.
– होम पेज पर आपको Become Our Franchise Partner ऑप्शन पर क्लिक करना है.
– अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा.
– रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको दी गई सभी जानकारी सही से भरना है.
– फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है.
– सब पर क्लिक करते ही आप की पूरी जानकारी बाटा कंपनी के पास पहुंच जाएगी.
– इस प्रोसेस के कुछ समय बाद ही कंपनी फ्रेंचाइजी के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे.
– यदि आप कंपनी के नियम एवं शर्तों के अधीन आते हैं तो आपको कंपनी फ्रेंचाइजी दे देगी जिसके बाद आप कंपनी का नाम और प्रोडक्ट लेकर बिजनेस कर सकते हैं.

Bata Showroom Franchise के क्या लाभ है (Benefits of Bata Showroom)

यदि आप बाटा शोरूम संजय जी ले रहे हैं और यदि आप इस बिजनेस का प्रॉफिट मार्जिन जानना चाहते हैं आपकी जानकारी के बता दे की बाटा फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आपको सभी प्रोडक्ट पर अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है. जब आप कंपनी से डीलरशिप लेते हैं उस समय आपको सभी प्रोडक्ट पर प्रॉफिट मार्जिन के बारे में विस्तार से बताया जाता है साथ ही आपको इस बारे में भी जानकारी दी जाती है कि इस प्रोडक्ट को बेचने पर आपको कितना ज्यादा प्रॉफिट मिल सकता है.

Bata Showroom Franchise Contact Number :-

TOLL FREE Number – 1800-419-2282
Email – in-customer.service@bata.com

Patanjali Store Kaise Khole, Online Apply Patanjali Store in hindi

GST Suvidha Kendra Kaise Khole ?

छोटे व्यापारियों को यह Bank दे रहा है 10 करोड़ का Loan

Leave a Comment