Online LIC Policy कैसे भरें?

आज के समय में हर किसी ने भारतीय जीवन बीमा निगम LIC की पॉलिसी लिए ही है यदि आपने भी LIC की पॉलिसी और आपको Premium छुपाने के लिए हर बार ब्रांच में जाना पड़ता है और आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो आप LIC की Premium राशि का भुगतान घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. LIC के अलावा सभी बीमा कंपनियों ने पॉलिसी Premium भुगतान को ऑनलाइन करने की सुविधा अपने कस्टमर को दी है आज हम जानेंगे LIC Premium का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?

आप ऑनलाइन LIC Premium का भुगतान 2 तरीके से कर सकता है पहला LIC की वेबसाइट पर जाकर और दूसरा ऐप का यूज़ करते हुए. अपनी सुविधा अनुसार इन दोनों में से किसी भी तरीके का उपयोग करते हुए आसानी से कर सकता है.

ऑनलाइन LIC Premium कैसे भरें? (How to pay LIC premium online)

जब आप ऑनलाइन LIC Premium भरना चाहते हैं तो आप इलायची की वेबसाइट के माध्यम से बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले LICकी वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं. वेबसाइट ओपन करने के बाद पे Premium ऑप्शन का सिलेक्शन करें. आपको यह ऑनलाइन सर्विस पोर्टल पर ही मिलेगी. यहां आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे चाहे तो पेमेंट करना और कस्टमर पोर्टल की मदद से कमेंट कर. डायरेक्ट पेमेंट में बिना लोग इनके आप Premium की राशि जमा कर सकते हैं, जबकि कस्टमर पोर्टल पर आपको लॉग इन करने की आवश्यकता पड़ेगी.

LIC Premium राशि जमा कैसे करें? (How to deposit LIC premium amount in hindi)

– Direct payment LIC premium amount

यदि आप LIC की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड या फिर लॉगइन करना नहीं चाहते हैं यदि आप भी किसी एप्प का यूज करना चाहते हैं तो आपके लिए डायरेक्ट पेमेंट मेथड (LIC Direct Payment Method) सबसे फायदेमंद साबित हो सकती है. आप बिना लॉगइन रजिस्टर हुए Premium राशि जमा करना चाहते हैं तो आपके पास तीन तरह की ट्रांजैक्शन करने की एसिडिटी होती है.

– LIC Premium पेमेंट करने के लिए आप इस लिंक पर https://licindia.in/Home/Pay-Premium-Online क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होगी जिसमें कौशिक बटन पर क्लिक करें.
– अब आपको यहां पर अपना पॉलिसी नंबर के साथ premium.com और भी जरूरी जानकारी का अंतर करना होगा.
– सभी जानकारी दर्ज करने के दरमियान एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होना चाहिए.
– जानकारी के सही होने के साथ-साथ ही आपको समय सीमा पर भी ध्यान देना आवश्यक है यदि आपसे पूछी गई जानकारी को सबमिट करने में समय लगाया तो सेशन एक्सपायर हो जाएगा और आपको एक बार फिर सभी जानकारी एंटर करनी होगी.
– सभी जानकारी सही डालने के बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करते हुए मैं सहमत हूं पर क्लिक करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
– जब आप पाली से नंबर और Premium अमाउंट एंटर कर देते हैं और सबमिट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने संपूर्ण विवरण एक बार पुनः आ जाता है कि नहीं ठीक से चेक करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाता है.
– यदि आपके पास एक से अधिक पॉलिसी है और आप सभी पॉलिसी का पेमेंट करना चाहते हैं तो स्क्रीन पर कॉल डाउन करने पर आप इन सभी पॉलिसियों पर देख सकते हैं जहां आपको उन सभी पॉलिसी परमाणु डालना है जिनकी पॉलिसी का Premium जमा करना चाहते हैं.
– जब आप कर देते हैं तो आपको स्क्रीन पर नजर आएगा कि आप की पॉलिसी के Premium का भुगतान कर रहे हैं और आपको कोई कितनी रकम जमा करनी है अब आपको चेक एंड पर क्लिक करते हुए आप LIC Premium पेमेंट जमा कर सकते हैं.
– इस प्रोसेस की अंत कड़ी में आपको क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग ई वॉलेट स्टैंडर्ड चार्टर्ड यूपीआई से LIC Premium पेमेंट जमा कर सकते हैं.
– आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी पेमेंट मौका सिलेक्शन कर Premium का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

ग्राहक पोर्टल से LIC Premium पेमेंट जमा कैसे करें? (How to deposit LIC Premium payment from customer portal)

यदि आप पहले सही LIC के पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो आपको अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा यदि आप पहली बार LIC पोर्टल पर आए हैं तो आपको सबसे पहले यहां पर खुद को रजिस्टर करना होगा.

ग्राहक पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें? (How to register on customer portal)

ग्राहक पोर्टल पर यदि आप स्वयं को रजिस्टर करना चाहते हैं तो सबसे पहले साइनअप पर क्लिक करें और वहां आपको पॉलिसी नंबर और अपने Premium की राशि के साथ मोबाइल नंबर जन्म दिनांक और ईमेल आईडी एंटर करें.

– ग्राहक पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद आपने जो लॉगइन आईडी बनाए हैं उससे स्वयं को लॉगिन करें.
– आपके संदेश को ऑनलाइन पेमेंट पर क्लिक करना है.
– अब आप डायरेक्ट पेमेंट विंडो पर पहुंच जाएंगे.
– यहां आपको उन पॉलिसियों को सिलेक्ट करना है जिनके Premium की राशि जमा करना चाहते हैं.
– चेक एंड पे पर क्लिक कीजिए.
– जब आप Premium की राशि का भुगतान करते हैं तो आपको ईमेल आईडी Premium की राशि और मोबाइल नंबर कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा.
– चेक एंड पे पर एक करते हुए आप अगले स्टेप पर पहुंच जाएं.
– अंत में आपको पेमेंट गेटवे ऑप्शन पर क्लिक करते हुए अपने Premium की राशि जमा कर दें.

ऑनलाइन LIC पॉलिसी चेक कैसे करें? (How to check LIC policy online)

यदि आपने भारतीय जीवन बीमा निगम LIC की पॉलिसी की पॉलिसी नहीं है और ऑफिस की Premium की राशि मैच्योरिटी या अन्य जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको LIC ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है आप ऑनलाइन LIC पॉलिसी की सब ठीक है क्या उसको आसानी से चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन पॉलिसी स्टेटस चेक करने के साथ ही आप मेरे से भी अपनी पॉलिसी की जानकारी ले सकते हैं.

LIC पॉलिसी स्‍टेटस SMS से कैसे चेक करें? (How to check LIC policy status with SMS)

यदि आप LIC पॉलिसी का स्टेटस जानना चाहते हैं आपको अपने मोबाइल से 56677 पर SMS करते हो और किसी का स्टेटस कैसे जान सकते हैं, जैसे
यदि आप पॉलिसी Premium के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो ASK LIC PREMIUM, यदि आप की पॉलिसी लैप्स हो गई है और आप इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने मोबाइल से ASKLIC REVIVAL, बोनस के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ASK LIC BONUS, LIC पॉलिसी लोन की जानकारी जानने के लिए ASK LIC Loan, LIC पॉलिसी नॉमिनेशन की जानकारी हासिल करने के लिए ASKLIC NOM टाइप कर 56677 पर SMS कर दे.

ऑनलाइन LIC पॉलिसी का स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check the status of LIC policy online)

ऑनलाइन LIC पॉलिसी का स्टेटस जानने के लिए आपको सबसे पहले LIC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.

– सबसे पहले LIC ऑफिशल वेबसाइट https://www.licindia.in/ ओपन करें.
– अब आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
– रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना है.
– LIC ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने नाम पॉलिसी नंबर और जन्मतिथि एंटर करनी होगी.
– यदि एक बार इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो आप कभी भी अपनी पॉलिसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
– LIC के बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए 022 6827 6827 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Online Driving Licence Apply :- Driving Licence Kaise Banaye?

Photo Pose for Man/Woman :- Best Photo Click Kaise Kare?

Bank Account Band Kaise Kare,Account close Application kaise likhe?

Ulip VS Mutual Fund :- ULIP Policy kya hai?

Roposo-TV Mobile Application Se Kamaye Per Month 10,000 RS

Leave a Comment