Smart TV क्या है ? कैसे काम करता है Smart LED TV

Smart LED TV :- आज के टाइम को Technology का टाइम कहा जा सकता है क्योंकि आज हम सभी तरफ से Technology से घिरे हुए हैं. जब से Technology की वजह से चीजों का Smart होना शुरू हुआ है तब से सभी को अपने कामों को करने में आसानी हो गई है. अब चाहे आप अपने Smartphone को ही उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं. पहले के समय में हमारे पास Normal Mobile Phone होते थे जो केवल किसी को Phone या Message करने के काम आते थे तो वहीँ अब Smartphone के आ जाने के बाद हमारे कई काम आसान हो गए हैं.

हालाँकि हम सभी आज Smartphone का Use कर रहे हैं और हमें लगभग सभी तरह के Video भी इसी के माध्यम से देखने को मिल जाते हैं. लेकिन इसके बाद भी लोगों के बीच TV का चलन कम नहीं हुआ है. हां बदलाव यह देखने को मिल रहा है कि अब TV Smart हो गए हैं और वे केवल TV ना होकर Smart TV बन गए हैं.

LED TV V/S Smart LED TV

आज के समय में जब हम कहीं TV खरीदने जाते हैं तो हमारे सामने आज के टाइम के LED रखे जाते हैं. ये LED TV दो तरह के होते हैं. एक Normal LED TV और दूसरा Smart LED TV आज हम इन्हीं Smart TV के बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं. यदि आप Smart TV से अंजान हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद और जानकारी भरा हो सकता है.
तो चलिए जानते हैं Smart TV क्या है? (What is Smart TV) Smart TV कैसे काम करता है? (How Smart TV Works), Smart TV को किसने बनाया? (Who made Smart TV) Smart TV के फायदे क्या हैं? (What are the Advantages of Smart TV) आदि.

Smart TV क्या होता है? what is smart TV

दोस्तों ! आप Smart TV को हमारे आम TV का Updated Version भी कह सकते हैं. वह इसलिए क्योंकि पहले के TV जहाँ Normal TV की तरफ केवल हमारे Cable या D2H के अनुसार हमें Program और Channel दिखाते थे तो वहीं एक Smart TV वह होता है जो वह सारा काम तो करता ही है जो एक आम TV करता है. उसके साथ ही वह कई Smart work भी कर लेता है जिनमें internet का चलना और Computer की तरह काम करना भी शामिल है.

आप Smart TV को एक TV और Computer का मिला-जुला रूप भी कह सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि Smart TV में कुछ Feature TV के हैं तो वहीँ अन्य कई Feature Computer से लिए हुए होते हैं. Smart TV का size हमारी आवश्यकता के अनुसार बड़ा या छोटा हो सकता है.

Smart TV का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जा सकता है? Smart TV uses
इसका इस्तेमाल एक TV की तरह होने के साथ ही आप अपने Computer की Screen के तौर पर भी कर सकते हैं. यही नहीं अगर आप चाहे तो इस Smart TV के माध्यम से आप उसपर internet भी चला सकते हैं तो अपने आवश्यकता के अनुसार Search कर सकते हैं. Smart TV पर हम अपने Mobile की तरह ही Video भी चला सकते हैं. TV पर आप इन Video को बड़ी size और Good Quality के साथ देख सकते हैं और मजा ले सकते हैं.

Smart TV की सुविधाएँ – Smart TV services

OTT, On-Demand Streaming Media, Online Interactive Media, Internet TV आदि. एक Smart TV में हम अपने Smartphone की तरह ही App भी Load कर सकते हैं और इन्हें install कर सकते हैं. उसके बाद अपने Use के हिसाब से आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप Smart TV को एक ऐसा Mini Computer भी कह सकते हैं जिसके अन्दर App से लेकर, Games, Videos App, Shopping App, Smart App आदि का इस्तेमाल काफी बेहतर तरीके से किया जा सकता है.

इसके अलावा कई Smart TV ऐसे भी होते है जिनके अंदर voice sensor लगे हुए होते हैं और ऐसे TV हमारी voice पर काम करते हैं. अपने इस voice के माध्यम से ही हम घर में लगे हुए Smart उपकरणों को भी Handle कर सकते हैं.

Smart TV को इंटरनेट से Connect करें? Connect Smart TV to the Internet

आपको बता दें कि Smart TV को internet से Connect करने के लिए Built-in Wi-Fi और wired Ethernet का इस्तेमाल किया जाता है. आप चाहे तो किसी wired internet Connection से अपने Smart TV से जोड़कर internet का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर अपने घर या Office में मौजूद Wi-Fi का उपयोग कर Smart TV में मौजूद Applications का उपयोग कर सकते हैं.

आज के टाइम में देखा जाए तो अधिकतर लोग Wi-Fi का इस्तेमाल ही Smart TV को चलाने के लिए करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि Wi-Fi से Smart TV को जोड़ने में कोई Problem भी नहीं आती है और साथ ही यह Process भी काफी आसान होती है. जबकि यदि Smart TV को wired Ethernet से जोड़ने में कई बार Problem का सामना कर पड़ सकता है. जैसे : wire Cable का खराब हो जाना या टूट जाना, Connectivity में Problem आना आदि.

Smart TV बनाने वाली कम्पनी के नाम क्या है? Smart TV Manufacturer Name

आज Market में TV बनाने वाली लगभग हर कंपनी के द्वारा Smart TV का निर्माण किया जा रहा है. इन Companies में Sony से लेकर LG, Samsung, Mi, Micromax, Panasonic, TCL, Toshiba आदि Companies के नाम भी शामिल हैं.

Smart TV में मिलने वाली सर्विसेज कौनसी हैं? Services in Smart TV

किसी भी Smart TV के अंदर उस TV Company के द्वारा अलग-अलग App install किए जाते हैं जिनकी मदद से हम उसे operate करते हैं और अपने पसंद का App Use कर सकते हैं. जैसे Netflix, Amazon Prime Video and other applications. इसके अलावा आप अपने Use के हिसाब से TV में App install भी कर सकते हैं.

जहाँ अधिकतर Smart TV Android पर काम कर रहे हैं तो कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो खुद के Operating System पर काम कर रही हैं. इनमें LG and Samsung का नाम शामिल है.

Smart TV की मदद से आप अपना काफी काम voice Command की सहायता से भी कर सकते हैं. इसके लिए केवल आपको अपने Smart TV को Command देना है और वह उसके According ही आपको Result देगा.

Smart TV में आपको Software Update करने की Service भी मिलती है, जिसकी सहायता से आप अपने मौजूदा Software को उसके New updates आने पर घर बैठे हुए ही Update भी कर सकते है. इसके लिए Company के Developer भी होते हैं जो यह काम करते हैं.

आप अपने Smart TV से Amazon Alexa And Google Home के साथ भी Connect कर सकते हैं. दरअसल TV के अंदर एक Smart Speaker होते हैं जिसके अंदर Microphone के साथ ही voice system होता है जिसकी सहायता से इन Devices को Operate किया जा सकता है.

आज हमारे बीच को Smart TV मौजूद हैं उनमें आप internet भी चला सकते हैं. यह Service TV में उपस्थित एक Web Browser की मदद से दी जाती है हालाँकि यह हमारे Mobile या Computer के Web Browser की तरह नहीं होता है लेकिन यह Web Browsing के लिए काम करता है.

आज के समय में Smart TV का उपयोग पढने, लिखने और किसी को Call करने तक के लिए भी होने लगा है. ऐसे में एक Smart TV आपके कई काम कर देता है.

Smart TV का जन्म कब हुआ- History of Smart TV in Hindi

हमारे देश में चाहे यह Technology कुछ समय पहले आई है लेकिन इस पर विचार काफी समय पहले ही शुरू हो गया था. दरअसल सबसे पहले Japan में साल 1980 के दौरान पहले Smart TV के बारे में विचार हुआ था. इस दौरान एक TV भी पेश किया गया था जोकि LSI chip और TV Receiver के साथ पेश किया गया था.

जिसके बाद साल 1994 में एक Patent सामने आया और इसके एक साल में ही एक TV Launch किया गया था जोकि Applications की Loading भी कर सकता था और साथ ही उनका इस्तेमाल भी कर सकता था. हालाँकि इसके बाद साल 2010 में Smart TV के अंदर फिर से कुछ Update (Smart TV Update) किए गए और इसके बाद इनपर काफी काम किया गया.

ये चेंजेस किए जाने के बाद साल 2015 में इन TV को बनाने का काम शुरू हो गया. उस समय जो Smart TV बनाए गए थे उन्हें लेकर Report में यह भी बताया गया कि जिन लोगों की आय 75 Thousand Dollars से अधिक है उनमें से करीब 29 फीसदी लोगों के पास एक Smart TV था. वही आज के टाइम की बात करें तो यह देखने को मिल रहा है कि हर दुसरे घर में एक Smart TV है.

Normal TV ko Smart TV Kaise Banaye?

लोगो की पहली पसंद बने Nokia Android Smart TV, जानें कीमत और फीचर्स

Television को Smart TV क्यों कहते है?

How to Connect Mobile to TV – Smart Phone से TV कैसे चलाए?

Make in India के तहत Launch हुई UBON Smart LED TV, जानिए क्या है खासियत

Leave a Comment