Make in India के तहत Launch हुई UBON Smart LED TV, जानिए क्या है खासियत

India Leading Gadget Accessories Manufacturer Company UBON ने Portfolio मैं New device को शामिल करते हुए 40 इंच की Smart LED TV को लॉन्च किया. कंपनी द्वारा launch की गई LED TV में Full hd ready display का शानदार अनुभव मिलेगा, यह डिस्प्ले शानदार Viewing experience प्रदान करता है.

कंपनी के द्वारा launch किए गए इस TV को Made in India concept के अंतर्गत मार्केट में उतारा गया है. यूजर्स को UBON की स्मार्ट LED TV में कई तरह के बेहतरीन Features की सुविधा मिलेगी.

UBON Smart LED TV :-

मैड इन इंडिया के तहत UBON कंपनी द्वारा launch की गई 40 इंच LED TV की कीमत (UBON Smart LED TV Price in India) मात्र 18,999 रुपए रखी गई है. आप इस TV को Offline and online सभी Platform से खरीद सकते हैं. Online platform पर इस TV की सेल उपलब्ध है.

UBON Smart LED TV specification

UBON Smart LED TV specification की यदि बात की जाए तो आप को LED TV में 1920X1080 Pixel screen resolution के साथ Full hd ready display मिलेगी, जिसमें 16:9 Aspect ratio दिया गया है. 24w Speaker के अलावा आपको इस TV में 2 Hdmi port भी मिलेंगे.

UBON Smart LED TV मैं आपको 1GB RAM के साथ 8GB Internal memory की facility भी दी गई है. Smart LED TV Android 9 OS को सपोर्ट करता है. यूजर की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कंपनी ने अपने इस TV में Headphone connector की भी सुविधा दी है जिसका यूज़ करते हुए आप Smart LED TV में Headphone connect कर सकते हैं.

कंपनी दावा करती है कि UBON Smart LED TV मैं 50Hz refresh दिया गया है, जो Real picture quality की facility प्रदान करता है. आपको TV में Crystal clear sound quality मिलेगी साथ ही UBON Smart LED TV मैं यूजर Music, Video and Gaming Experience को और भी ज्यादा बढ़ा देगी.

UBON ने इससे पहले market में और भी कई तरह की Accessories को launch किया था जिसमें Speaker से लेकर Headphones और भी कई तरह की Devices शामिल है. कंपनी ने Made in India concept के अंतर्गत launch किए गए इन सभी Device को Entry level segment में प्रस्तुत किया, ताकि यह सभी Product users तक आसानी से पहुंच सके.

मौजूदा स्थिति को देखते हुए हर कोई Low budget products की मांग कर रहा है, यूजर्स की इन जरूरतो और Low budget products की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने इस स्मार्ट TV को लॉन्च किया है.

LED TV Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

मोबाइल पर live TV कैसे देखें?

Roposo-TV Mobile Application Se Kamaye Per Month 10,000 RS

Leave a Comment