Website Archives · https://www.hindiroot.com/category/website/ Mon, 11 Jul 2022 13:18:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Website Archives · https://www.hindiroot.com/category/website/ 32 32 Website और Blog में Seo Tags का इस्तेमाल कैसे करें? https://www.hindiroot.com/how-to-use-seo-tags-in-website-and-blog/ https://www.hindiroot.com/how-to-use-seo-tags-in-website-and-blog/#respond Thu, 07 Jul 2022 11:10:04 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16590 Internet पर ढेर सारी Website हैं जो Content को Publish करते हैं और लोगों को जानकारी देते हैं, उन्हें नई-नई चीजों के बारे में बताते हैं. (Website Par Content Publish Kaise Kare In Hindi) जैसे कोई व्यक्ति Cooking में अच्छा है तो वो Cooking से जुड़े Content बनाता है. कोई Technology से जुड़ा है तो ... Read more

The post Website और Blog में Seo Tags का इस्तेमाल कैसे करें? appeared first on .

]]>
Internet पर ढेर सारी Website हैं जो Content को Publish करते हैं और लोगों को जानकारी देते हैं, उन्हें नई-नई चीजों के बारे में बताते हैं. (Website Par Content Publish Kaise Kare In Hindi) जैसे कोई व्यक्ति Cooking में अच्छा है तो वो Cooking से जुड़े Content बनाता है. कोई Technology से जुड़ा है तो वो Technology से जुड़ी चीजों से लोगों को रूबरू कराता है. जब आप कोई Content बनाते हैं तो आपको उसे Publish करने से पहले Tags बनाने पड़ते हैं, (Content Tags Kaise Lagaye In Hindi) ताकि उसका Seo हो जाए और कोई व्यक्ति अगर उसे Search करे तो वो Google के Page पर आ जाए. इन Tags को बनाने में आपको कई बार बहुत दिक्कत आई होगी और आपने सोचा होगा कि काश Tags बनाने का कोई आसान तरीका होता.

अगर आप Tag बनाने में ज्यादा परेशान होते हैं तो यहाँ हम आपको Tags से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने वाले हैं जिन्हें पढ़ने के बाद Tags कैसे बनाए इस सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा.

Tag क्या होता है? What Is Tag

Tag Kaise Lagaye? Internet की दुनिया Tag एक Technical Term है. इसे समझने के लिए हम अपनी आम ज़िंदगी के ही उदाहरण से समझते हैं. जब आप कोई सामान खरीदने जाते हैं. मान लीजिये आप कोई Shirt लेने के लिए किसी दुकान में गए तो आपने देखा होगा की उस पर एक Tag लगा होता है जो आमतौर पर कागज या Plastic का होता है. उस Tag पर क्या लिखा होता है? आपने कभी गौर किया. उस पर उस Shirt निर्माता Company का नाम, Shirt में किस तरह का कपड़ा उपयोग किया गया है, Shirt का Size क्या है, Shirt का दाम कितना है? ये सारी जानकारी होती है. कुल मिलाकर आप उस Tag को देखकर उस Shirt के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पा सकते हैं. इसी तरह जब आप Internet पर जाते हैं तो आप जो जानकारी चाहते हैं उससे संबन्धित Article Search करने के लिए Website Creator को उस Content में वैसे Tag डालने होते हैं जो उस Content तक आपको लेकर जा सके. तो Tag एक ऐसी चीज है जो आपके Content या आपके Product की संक्षेप में जानकारी देगा.

Tag कितने तरह के होते हैं? Types Of Tags

Tag तो एक ही तरह का होता है लेकिन इसे अलग-अलग चीजों के लिए एक ही जगह पर उपयोग किया जाता है. इसके उपयोग के आधार पर Tag तीन तरह के होते हैं.

  • Website Tag

Website Ke Liye Seo Meta Tag Kaise Banaye In Hindi – जब आप किसी Content को पढ़ते हैं तो आपने नीचे Content के खत्म होने पर कुछ शब्द लिखे हुए देखे होंगे जिन पर Click करने के बाद उनसे संबन्धित Article की एक लिस्ट खुल जाती है जो उस Website पर मौजूद होते हैं. इन्हें ही Website Tag कहा जाता है. ये ऐसे Tag होते हैं जिनका उपयोग एक ही टॉपिक पर लिखे गए अलग-अलग Article को Filter करने के लिए किया जाता है. मान लीजिये आपने अपनी Website पर Aadhar Card से संबन्धित 10 Article लिखे हैं जो अलग-अलग जानकारी देते हैं. अगर आप उन सभी को एक साथ लाना चाहते हैं तो आप सभी में Aadhar Card Tag दें. ये Tag हर Content के नीचे आएगा और कोई व्यक्ति अगर उस पर Click करेगा तो उसे Aadhar Card से संबन्धित वो सभी Article मिल जाएंगे. इसका उपयोग मुख्य तौर पर Website के Article को Filter करने के लिए होता है.

Website Tag का चुनाव करते वक़्त भी कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. Website Tag को चुनते समय एक बात का ध्यान रखें की उसमें एक कॉमन Tag जरूर हो. जैसे आपने Aadhar Card पर कोई Article लिखा है तो Aadhar Card से जुड़े सभी Article में Aadhar Card Tag जरूर होना चाहिए. इससे वे सभी Article एक दूसरे से लिंक रहेंगे. एक मुख्य Keywords के बाद आप वो Keywords दे सकते हैं, (Keyword Research Kaise Karen In Hindi) जिस जानकारी पर आधारित Article आप लिख रहे हैं. जैसे Aadhar Card Update कैसे कराये या Aadhar Card Updation.Website Tag की संख्या 5 या 7 से ज्यादा न होने दें.

  • Meta Tag

Content Ke Liye Seo Meta Tag Kaise Banaye In Hindi – हर Content Creator और Publisher Meta Tag का उपयोग जरूर करता है. आमतौर पर Google पर अपने Article को Rank कराने के लिए इस पर ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी माना जाता है. (Article Ko Google Ke First Page Par Rank Kaise Karaye In Hindi) हालांकि Meta Tag का Google पर Article Rank कराने का योगदान कुछ हद तक ही होता है. Meta Tag ऐसे Tag होते हैं जिन्हें Search करके कोई व्यक्ति सीधे Google से आपकी Website पर आता है. अब जैसे किसी व्यक्ति को Aadhar Card में अपना Mobile Number Change करवाना है तो वो Google पर ये लिखेगा की Aadhar Card Me Mobile Number Change Kaise Karaye In Hindi अब जिन Article में ये Meta Tag होगा Google उन्हें पहले Page पर लाने का प्रयास करेगा. इसलिए Content बनाते समय Meta Tag को ध्यान से बनाए. इस पर काफी Research करें कि आपने जो जानकारी लिखी है या लिखना चाह रहे हैं उसे लोग कैसे-कैसे Search कर सकते हैं? अगर आप इतना कर पाये तो आप काफी हद तक Google से सीधे Traffic ला पाएंगे. Meta Keywords बनाते समय इनकी संख्या अधिकतम 10 रख सकते हैं. इससे ज्यादा न हो तो अच्छा है. अगर आप 10 Best Keywords निकाल पाये तो ये आपके Article के लिए काफी अच्छा रहता है.

  • Long Trail Keyword/Tag

Website Ke Liye Seo Meta Tag Kaise Banaye In Hindi – Long Trail Keyword को Tag नहीं माना जाता क्योंकि इन्हें आप उस तरह से उपयोग नहीं करते जिस तरह Tag को करते हैं लेकिन ये Tag से कम भी नहीं है. अगर आप इनका उपयोग न करें तो ये सीधे तौर पर आपके Traffic को नुकसान पाहुचाते हैं. Long Trail Keyword का उपयोग आपको Content के अंदर ही करना पड़ता है. इसके लिए न तो Word Press में कहीं अलग जगह होती है और न ही किसी अन्य Website Software में. जब आप Content बनाते हैं तो उस समय आपको अपने Content से संबन्धित कुछ ऐसे प्रश्नों की तलाश करनी हैं जिन्हें लोग Internet पर Search करते हैं. जैसे आप Pan Card पर कोई Article लिख रहे हैं तो लोग Search करेंगे Pan Card Online Kaise Banaye In Hindi? Pan Card Banane Ki Fees Kitni Hai? Pan Card Banwane Me Kya Document Lagenge? तो ये एक तरह के प्रश्न है लेकिन इन्हें Long Trail Keywords कहा जाता है जिन्हें इसी तरह आपको अपने Content में उपयोग करना होता है और इनके जवाब देने होते हैं. इस तरीके से आपको Google से काफी हद तक Traffic मिल सकता है. इनकी संख्या आपके Article पर निर्भर करती है. आप चाहे जितने Long Trail Keyword उपयोग कर सकते हैं लेकिन एक जैसे Keywords बार-बार उपयोग न करें.

अब आप समझ गए होंगे कि Tag क्या होते हैं, Tag कितने प्रकार के होते हैं? Tag कैसे बनाते हैं? Tag को बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप Tag Seo करने के लिए बना रहे हैं या फिर Website पर Content Filter करने के लिए. दोनों तरह के Tag को बनाने के लिए आपको अलग-अलग मेहनत करना पड़ेगी.

The post Website और Blog में Seo Tags का इस्तेमाल कैसे करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-use-seo-tags-in-website-and-blog/feed/ 0
Website CPC Rate कैसे बढ़ाएं? https://www.hindiroot.com/how-to-increase-website-cpc-rate/ https://www.hindiroot.com/how-to-increase-website-cpc-rate/#respond Wed, 06 Jul 2022 13:07:52 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16582 Website CPC Rate Kaise badhaye – Internet पर ढेर सारी Website मौजूद हैं (Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) और लोग उनसे पैसा कमा रहे हैं. Website पर पैसा कमाने के कई साधन है (Website Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) लेकिन उन सभी में सबसे अच्छा साधन Google Adsense को माना जाता है. ... Read more

The post Website CPC Rate कैसे बढ़ाएं? appeared first on .

]]>
Website CPC Rate Kaise badhaye – Internet पर ढेर सारी Website मौजूद हैं (Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) और लोग उनसे पैसा कमा रहे हैं. Website पर पैसा कमाने के कई साधन है (Website Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) लेकिन उन सभी में सबसे अच्छा साधन Google Adsense को माना जाता है. अब एक ही तरह की Website पर कुछ लोग ज्यादा पैसा कमा पाते हैं तो कुछ कम कमा पाते हैं. जो लोग कम पैसा कमा पाते हैं वे अक्सर ये ढूंढते हैं कि Adsense से ज्यादा पैसा कैसे कमाएं? How To Earn Money From Adsense या फिर Adsense Cpc कैसे Increase करें? How To Increase Adsense Cpc अगर आप भी इसी सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो आपको यहाँ आपके उस सवाल का जवाब मिलेगा.

Google Adsense पर Cpc कैसे Increase करें? How To Increase Cpc On Google Adsense

Google Adsense Cpc Increase Kaise Kare? अगर आप इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं इसका मतलब ये है कि आप Cpc और Ctr के बारे में जानते हैं और Google Adsense का प्रयोग कर रहे हैं. अब आपको सिर्फ तलाश है तो कुछ ऐसी Tips की जो आपकी Adsense से होने वाली कमाई को बढ़ा सके और आपको अच्छा Revenue दे सके. तो यहाँ हम आपसे कुछ ऐसी ही Tips Share करने जा रहे हैं जो आपके Cpc Rate को बढ़ा सकती हैं और आपका अच्छा Revenue दे सकती हैं.

Website Niche को जाने

Best Niche Site Ideas – आपने कोई Website शुरू की और आपको उस पर ज्यादा Revenue नहीं मिल रहा है तो हो सकता है कि आपकी Website Niche में समस्या हो. Google कई सारे Niche पर कम पैसा देता है. दरअसल आपकी Website पर जो Advertisement दिखाये जाते हैं Google उन्हें आपके द्वारा Publish किए गए Content के आधार पर ही देता है. मान लीजिये आपकी कोई Health Related Website है और आप उस पर Health Related Article को Publish करते हैं तो आपकी Website पर जो Advertisement आएंगे वो Health से ही Related आएंगे. अब हो सकता है कि Google Health Niche पर इतना Revenue न देता हो जितना आप उम्मीद कर रहे हैं तो सबसे पहले उस Niche को जाने जिस पर Google ज्यादा पैसा देता है. अब इसमें ऐसा नहीं है कि आपका Health में Interest है और आप किसी और Niche के लिए लिखना शुरू कर दे. ऐसा बिलकुल भी न करें. आप Health में ही ऐसी चीजों की तलाश करें जिन पर आपको बेहतरीन Rate मिल सके.

High Cpc वाले Keyword खोजें – High Cpc Keyword In India

Adsense High Cpc Keywords In India – जब आप कोई Content बनाते हैं तो उसके लिए आप Keyword की तलाश करते हैं. इसके लिए आप कई तरह के Tools का सहारा भी लेते हैं. Keyword तलाशते समय अधिकतर लोग सिर्फ उस Keyword पर आने वाले Traffic पर ध्यान देते हैं, लेकिन अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस बात पर भी ध्यान दें कि Google उस Keyword पर कितना Cpc Charge कर रहा है. आप Google Adsense पर ये आसानी से चेक कर सकते हैं (Google Adsense High Cpc Rate) कि कौन से Keywords पर कितना Cpc है. आपको जिसका Cpc ज्यादा लगे आप उन Keywords का उपयोग अपने Content के लिए कर सकते हैं. ऐसे में जब आप Content Publish कर देंगे तो आपकी Website पर उन्हीं Keywords से संबन्धित High Cpc Advertisement दिखाई देंगे. जिन्हें यदि User देखता है तो आपको काफी अच्छा पैसा मिल सकता है.

Advertisement Format का ध्यान रखें

Google Adsense Advertisement Format – जब आप Adsense के जरिये कोई Advertisement अपनी Website पर दिखाते हैं तो आपको Advertisement के Format के बारे में पूछा जाता है. जैसे आप सिर्फ Text Advertisement चाहते हैं या फिर Image वाले Advertisement. कई लोग Image वाले Advertisement Select करते हैं तो कई लोग Text वाले Advertisement Select करते हैं. अच्छा पैसा कमाने के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका Advertisement बहुत जल्दी किसी User को दिख जाए. अगर आप Text Format को Select करते हैं तो ये कम Data में बहुत जल्दी Load हो जाता है. यानि आपकी Site के Load होने के साथ-साथ Text Advertisement भी Load हो जाता है. अगर आप Image Advertisement लेते हैं तो इसे Load होने में थोड़ा सा ज्यादा समय और Data लगता है. हो सकता है कि Advertisement Load न हो पाये और सामने वाला आपके Content को पढ़कर बाहर निकल जाए. ऐसे में आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए आप ज़्यादातर Text Advertisement का ही विकल्प चुनें.

सही Advertisement Network को चुनें – Right Advertising Network

आपमे से कई सारे लोग Google Adsense का उपयोग कर रहे होंगे. और कई सारे लोग Adsense के साथ में अन्य Advertisement Network का उपयोग कर रहे होंगे. तो सबसे पहले तो आपको एक अच्छे Advertisement Network का चुनाव करना होगा. आपने देखा होगा कि जब आप Adsense के अलावा किसी और Network को चुनते हैं और उनके Advertisement अपनी Site पर लगाते हैं तो उस Content से संबन्धित Advertisement वहाँ नहीं आते हैं जबकि कुछ उल्टे सीधे Advertisement वहाँ पर दिखाये जाते हैं. ऐसे में User भ्रमित हो जाता है और वो आपकी Website पर आना छोड़ देता है. अगर आप Google Adsense के Advertisement का उपयोग करते हैं तो ये आपको Content से संबन्धित Advertisement ही दिखाता है जिससे User को ऐसा लगता है कि ये Advertisement इसी Content का एक हिस्सा है. ऐसे में User आपका Content भी पढ़ता है और Advertisement भी देखकर जाता है. सही मायने में Google Adsense आपकी Website पर Advertisement के लिए काफी Best होता है.

Advertisement के लिए सही जगह का चुनाव – Right Place For Advertisement

कई बार आपकी Website पर काफी अच्छे Advertisement होते हैं और आपकी Website की Niche भी काफी अच्छी होती है लेकिन फिर भी आपका Revenue बहुत कम होता है. ये क्यों कम होता है कई लोग इसके पीछे का कारण नहीं समझ पाते. इसे समझने के लिए आपको User के दिमाग से सोचना होता है. आपको अपनी Website में ये देखना होगा कि आपने Advertisement कहाँ लगाएँ हैं और क्या User उन Advertisement को वाकई में देख पाता है. जैसे मान लीजिये की आपने अपनी Website के हर पेज पर तीन Advertisement लगाए हैं. इनमें से एक Advertisement आपने Content खत्म होने के बाद, एक Tag के नीचे और एक सबसे नीचे फूटर के पास लगाया है. तो आप खुद ही सोचिए कि क्या कोई पढ़ने वाला व्यक्ति आपके उन Advertisement तक पहुँच पाएगा? क्या कोई User Content को खत्म करके Tag देखता है या फिर Comment पढ़ने जाता है. नहीं न तो फिर आपके Advertisement को वो कैसे देख पाएगा. और देखेगा नहीं तो Revenue कैसे बढ़ेगा? आपको अपनी Website पर Advertisement को ऐसी जगह पर लगाना है जहां पर User की Content को पढ़ने के दौरान नजर पड़े. जैसे आप Advertisement को Heading के उपर लगा सकते हैं, Content के बीच में लगा सकते हैं, Photo के ऊपर या नीचे लगा सकते हैं. इससे आपके Advertisement पर User की नजर आते ही बनी रहेगी और आपका अच्छा Cpc भी मिलेगा.

Visitor की Location को जानें – Visitor Location

कई बार Adsense का Revenue कम होने का कारण User की Location भी होती है. भारत के आसपास के जो User हैं अगर आपका Traffic वहाँ से आता है तो आपको काफी कम Cpc मिलता है वहीं अगर आपका Traffic Us जैसे Develop Country से आता है तो आपको काफी ज्यादा अच्छा Cpc मिलता है. तो आप अपनी Website पर Visitor की Location को ध्यान में रखते हुए ऐसा Content तैयार कर सकते हैं जिसे वहाँ के User Search करें और आपकी Website पर आए. इससे आपका Cpc काफी हद तक बढ़ जाएगा और आप अपनी Website के जरिये काफी अच्छा काफी अच्छा कमा सकते हैं.

अच्छा Content लिखें – Good Content

Best Website Content – किसी भी Website की सबसे बड़ी ताकत उस Website का Content होता है. अगर आप अपनी Website पर अच्छा Content लिखते हैं और उसे बहुत अच्छे से समझाते हैं तो लोग आपकी Website पर बार-बार आते हैं जिससे आपका Revenue भी काफी हद तक बड़ता है. आप अपने Content को अच्छे से लिखने के अलावा उसे अच्छे से Representative करने पर भी ध्यान दें. आप जितना अच्छे से अपने Content को Representative करेंगे लोगों को उतने ही अच्छे से समझ आएगा.

आपकी Site पर Cpc Rate को बढ़ाने के लिए ये कुछ खास Tips थे जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपना Content Create कर सकते है और Google की ओर से होने वाली अपनी Income भी बढ़ा सकते हैं.

WordPress Website में reCaptcha कैसे install करें?

Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

The post Website CPC Rate कैसे बढ़ाएं? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-increase-website-cpc-rate/feed/ 0
WordPress Website में reCaptcha कैसे install करें? https://www.hindiroot.com/how-to-install-recaptcha-in-wordpress-website/ https://www.hindiroot.com/how-to-install-recaptcha-in-wordpress-website/#respond Wed, 29 Jun 2022 16:26:43 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16555 जब भी आप किसी Website पर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वह Captcha Code का उपयोग Login करने के दौरान होता है. अगर आपकी खुद की Website है तो आपने भी सोचा होगा कि क्या हम भी अपनी Website में Login कराने के लिए Captcha का प्रयोग कर सकते हैं? अगर अभी तक ... Read more

The post WordPress Website में reCaptcha कैसे install करें? appeared first on .

]]>
जब भी आप किसी Website पर गए होंगे तो आपने देखा होगा कि वह Captcha Code का उपयोग Login करने के दौरान होता है. अगर आपकी खुद की Website है तो आपने भी सोचा होगा कि क्या हम भी अपनी Website में Login कराने के लिए Captcha का प्रयोग कर सकते हैं? अगर अभी तक आप Website में Captcha का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो आप इस लेख में जान पाएंगे कि कैसे आप अपनी Website में Captcha लगा सकते हैं और अपनी Website को सुरक्षित बना सकते हैं.

Captcha क्या होता है? What Is Captcha

CAPTCHA का पूरा नाम Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Humans Apart है. इसे साल 2000 में बनाया गया था और सबसे पहले Yahoo ने इसका उपयोग किया था. ये किसी Webpage के लिए एक तरह का Security Check होता है जिसके जरिये ये पता चल जाता है कि आपकी Site को जो Access कर रहा है वो कोई इंसान है या फिर कोई Robot है.

अब आप सोच रहे होंगे कि Robot हमारी Site पर आकर क्या करेगा? तो ये Robot वो भारी-भरकम मशीनरी वाले Robot नहीं है बल्कि एक तरह Software होते हैं. कुछ समय पहले तक Hacker किसी Website को Crash करने के लिए उस पर Spam Traffic भेजा करते थे. इससे आपकी Website को Spam Traffic मिलता था और कई बार आपकी Site पर ये कुछ Spam Comment भी करते थे जिससे बचने के लिए Captcha Code का रास्ता निकाला गया.

Captcha Code में जब भी कोई व्यक्ति आपकी Site को Login करेगा या फिर उस पर Comment करेगा तो उसे Captcha Code फिल करना पड़ेगा. ये Captcha Code आड़े-टेड़े अक्षरों का हो सकता है, कुछ Photos का हो सकता है, Math Problem का हो सकता है. इसमें ऐसी चीजे फिल करनी होती है जो Robot नहीं कर सकता. जैसे Robot सीधे शब्दों को तो पहचान सकता है लेकिन उसी शब्द को यदि तोड़ मरोड़ कर लिखा जाए तो Robot को पहचानने में काफी दिक्कत होगी और वो गलत जवाब ही देगा. वही यदि कोई इंसान होगा तो वो समझ जाएगा कि क्या लिखा है और उसका जवाब दे देगा. इस तरह Captcha Code की मदद से सिर्फ इंसान ही Site को Access कर पाएंगे.

Captcha Code को Website में कैसे लगाएँ? How To Put Captcha Code In Website

How To Add Google Recaptcha To WordPress Website

Captcha Code आपकी Website के लिए कितना जरूरी है ये तो आप समझ ही गए होंगे. चलिये अब बात करते हैं कि आप अपनी Website में Captcha Code को कैसे लगा सकते हैं? Website में Captcha Code लगाने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपनी Site के Dashboard में जाएं.
  • इसके बाद Plugin में जाकर Google Captcha को Install करें.
  • Install करने के बाद आप इसे Activate कर दें जिसके बाद ये आपके Dashboard के Menu में Google Captcha के नाम से दिखाई देने लगेगा.
  • Menu में Google Captcha पर Click करने के बाद आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको Site Key और Secret Key फिल करना होती है.
  • Site Key और Secret Key को प्राप्त करने के लिए आपको Google Recaptcha Website (Https://Www.Google.Com/Recaptcha/About/) पर जाना होगा.
  • यहाँ आपको ऊपर की तरफ Admin Console का Option दिखाई देगा उस पर Click करें.
  • ये आपको एक New Pages पर लेकर जाएगा जिसमें आपको अपनी Website Register करना होगी.
  • इसमें आप अपनी Website का URL फिल करें और जरूरी चीजे फिल करने के बाद Submit बटन पर Click करें.
  • इसके बाद ये आपको Site Key और Secret Key दे देगा. इसे आप अपनी Website में Copy करके लगा सकते हैं.
  • इन्हें Copy करने के बाद अपनी Website पर फिर से आयें और जहां आपसे Secret Key और Site Key मांगी जा रही है वहाँ उसे फिल कर दें.
  • एक बात का ध्यान रखें की Google Recaptcha Site पर आपने Captcha का जो Version Select किया था उसे ही अपनी Website पर Select करें.
  • इसके नीचे आपसे पूछा जाता है कि आप किस-किस जगह पर Captcha का उपयोग करना चाहते हैं. तो दी गई लिस्ट में आप टिक करते जाएँ जहां पर भी आप Captcha का उपयोग करना चाहते हैं.
  • आप चाहे तो इसे सभी के लिए Enable कर सकते हैं या फिर Administrator, Editor, Author, Contributor में से किसी के लिए भी Disable कर सकते हैं. ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप किसके लिए Captcha का उपयोग करना चाहते हैं.

इस तरह आप अपनी Website में Captcha Code का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी खुद की Website है तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद है. इसकी Service पूरी तरह Free है. इसके उपयोग से आप अपनी Website पर आने वाले Spam Traffic और Spam Comment को रोक सकते हैं और अपनी Website पर Genuine Traffic पा सकते हैं. अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कई बार Hacker आपकी Website को निशाना बनाकर उसे Crash करने की कोशिश करते हैं.

Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Chrome Browser Mai Favorites Websites Save Kaise Kare

Free Blog या Website कैसे बनाए?

The post WordPress Website में reCaptcha कैसे install करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-install-recaptcha-in-wordpress-website/feed/ 0
Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग कैसे करे? https://www.hindiroot.com/what-is-email-marketing-how-to-do-email-marketing/ https://www.hindiroot.com/what-is-email-marketing-how-to-do-email-marketing/#respond Tue, 28 Jun 2022 10:24:20 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16074 Traditional Marketing का दौर धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है, क्योंकि आज का समय Digital है और अब Marketing भी Digital होती जा रही है. हर कोई आज के समय में Digital Marketing को अपना रहा है, क्योंकि इससे हमारे Business को और भी ज्यादा उपलब्धि हासिल होती है. Traditional Marketing के मुकाबले Digital Marketing ... Read more

The post Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग कैसे करे? appeared first on .

]]>
Traditional Marketing का दौर धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है, क्योंकि आज का समय Digital है और अब Marketing भी Digital होती जा रही है. हर कोई आज के समय में Digital Marketing को अपना रहा है, क्योंकि इससे हमारे Business को और भी ज्यादा उपलब्धि हासिल होती है. Traditional Marketing के मुकाबले Digital Marketing हमारे Business के लिए ज्यादा Effective साबित हो रही है. Internet Marketing पर वैसे तो बहुत से तरीके हैं जैसे कि Search Engine, Social Media, Display, Video इन सभी तरीकों से हम Digital Marketing कर सकते हैं, सभी Marketing में सबसे Famous और Popular Email Marketing हैं, जिसका आज के समय में अधिकतर उपयोग किया जा रहा है.

Email Marketing (Email Marketing Kya Hai in Hindi) से हमारे Business को काफी लाभ मिलता है, साथ ही हमें अपने Business में किए गए Investment के औसत से ज्यादा Return प्राप्त होता Business को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए आज के समय में हर कोई Digital Marketing की तरफ रुख कर रहा है और Email Marketing का सहारा ले रहे. Email Marketing का उपयोग ना करना ऐसा है मानो टेबल पर रखे पैसे छोड़ने जैसा है. Marketing Field में Digital Marketing को एक प्रमुख स्तंभ माना जाता है.

आज के समय में Business को Online Marketing में सफलता हासिल करने के लिए Email Marketing को ही सबसे Best एवं सभी का पसंदीदा तरीका माना जाता है, क्योंकि Email Marketing से हम अपने Product को बढ़ावा दे सकते हैं एवं उसका काफी प्रचार प्रसार कर सकते हैं जिससे हमारे Business में काफी फायदा हो सकता है.

आप यदि Business करते हैं तो बड़ी आसानी से आप अपने Business की Online Marketing करते हुए अपने Product एवं अपनी Service का प्रचार प्रसार कर सकते हैं. आज हम इस लेख में जानेंगे Email Marketing क्या है? What Is Email Marketing, Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing, Email Marketing के क्या फायदे हैं? Benefits Of Email Marketing, Email Marketing के क्या नुकसान हैं? Disadvantages Of Email Marketing, Email Marketing कब और कैसे करें? How To Do Email Marketing

Marketing क्या है? What Is Marketing

Email Marketing को समझने से पहले आपको Marketing क्या है? (Marketing Kya Hota Hai In Hindi) इस बारे में जानकारी हासिल करना जरूरी होता है जैसा कि आपमें से अधिकतर व्यक्ति जानते होंगे कि Marketing का अर्थ होता है, किसी भी Product या फिर Service का प्रचार प्रसार करना. आसान शब्दों में हम कह सकते हैं कि किसी भी चीज के बारे में दूसरे व्यक्ति को जानकारी देना ही Marketing कहलाता है. Marketing कई तरीकों से हो सकती है आप Online Website Or Social Media के माध्यम से भी Marketing कर सकते हैं कई व्यक्ति Blog के जरिए Marketing का तरीका अपनाते हैं तो कुछ व्यक्ति Marketing के लिए Email का सहारा भी लेते हैं.

Email Marketing क्या है? What Is Email Marketing

किसी भी Service एवं Product का प्रचार करने के लिए जब Customer को Email भेजा जाता है तो उसे Email Marketing कहा जाता है एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यहां Email Marketing का मतलब Post Service से Email भेजने से नहीं बल्कि हम Online Electronic रूप से Email भेजने के बारे में बात कर रहे हैं. आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि जिस Email के माध्यम से किसी भी Customer को Company अपने Product एवं Service के बारे में अवगत कराती है एवं उस Mail में Link भी दी हुई होती है, ताकि Customer को वह Product End Service पसंद आ जाती है तो वह उस Link पर Click करके उस Product को आसानी से खरीद भी सकता है इस पूरे Process को ही Email Marketing कहा जाता है.

वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो अपने Product एवं Service को Promote करने के लिए Email Marketing सबसे Best तरीका साबित हो सकता है. आज के समय में कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिनके पास Newspaper या TV देखने का भी समय नहीं होता है ऐसे व्यक्ति अपना Email हर रोज Check करते रहते हैं ऐसे ही Customer को Email Marketing के माध्यम से आसानी से अपने Product के बारे में जानकारी दी जा सकती है एवं अपना Product को Sale किया जा सकता है.

Internet Marketing Technology का ही एक अहम हिस्सा है यह हमारे Regular Email जैसा ही होता है, हालांकि हम Regular Email में One-To-One Process का उपयोग करते हैं और Email Marketing में One-To-Many Process का उपयोग होता है. आज के समय में Marketing Field से जुड़े हर व्यक्ति Email Marketing पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि Email Marketing से कम Investment में अधिक मुनाफा होता है. Email Marketing में हमें कई तरह के Best Features मिलते हैं, जिसे हम अपने Product AND Service का Promotion और भी बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

  • Email Marketing के माध्यम से सबसे ज्यादा Product Sale किए जाते हैं.
  • Business Field में Email Marketing को Promotion का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.
  • Email Marketing के माध्यम से हम Software का उपयोग करते हुए Email में Video, Button या फिर अपने अनुसार Custom Design करते हुए Theme बनाकर Customer को Mail Sand कर सकते हैं.
  • Email Marketing में हमें बहुत कम खर्च करना होता है और Profit बहुत ज्यादा मिलता है.Email Marketing क्यों अच्छा है? Why Email Marketing Is Good

यदि आप Marketing Field से हैं तो आप यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि अपने Product के Promotion के लिए Email Marketing कितना कारगर एवं सिद्ध साबित होता है. हम आपको Email Marketing के उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जानने के बाद आप भी अपने Product AND Service का प्रचार प्रसार Email Marketing के माध्यम से करेंगे.

Email Marketing में लागत – Cost in Email Marketing

किसी भी Product एवं Service की Marketing करने के लिए Email सबसे सस्ता एवं सरल उपाय होता है इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से कर सकता है आप चाहे तो इसे स्वयं भी कर सकते हैं या फिर आप Email Marketing Agency के माध्यम से भी अपने Product AND Service की Marketing कर सकते हैं. इस Process में लागत ना के बराबर होती है और आपकी Service सैकड़ों Customer तक आसानी से पहुंच जाती है, क्योंकि Email Marketing में आपको सिर्फ एक Computer, Laptop और Internet की आवश्यकता होती है.

Email Marketing का सही मापदंड – Right Criteria for Email Marketing

Email Marketing की सबसे अहम बात यह होती है कि इसमें Mail को Track करने की क्षमता होती है साथ ही आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि जो आप Email भेजते हैं उसका क्या होता है? Bounce Rate, Delivery Rate, Click Rate, Unsubscribe Rate, Open Rate को आप आसानी से Track कर सकते हैं.

Email Marketing की पहुंच – Access to Email Marketing

Email Marketing का उपयोग करते हुए आप अपने Product एवं Service को कुछ ही समय में अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

Email Marketing शुरु कैसे करे? How To Start Email Marketing

Email Marketing के शुरू करने से पहले आपको अपने Business के प्रति एक उद्देश्य बनाना होगा. आपको अपने Business के अनुसार Customer को भेजने के लिए Email तैयार करने होंगे यदि आपका एक Blog या Website है और आप उस पर Traffic और Subscriber बढ़ाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ऐसा Email तैयार करना होगा जिसे Sand करने के बाद हर User आपके Blog एवं Website पर जरूर Visit करें और उसे Subscribe करें. यदि आप Business करते हैं तो आपको अपने Product या Service को लेकर ऐसा Email तैयार करना होगा जिसे पढ़कर Customer आपके Product के प्रति जागरूक हो सके.

आपने Mail तैयार कर लिया है तो अब आपको Email Address की एक List तैयार करनी होगी जिन्हें आप Email Marketing के तहत Mail करेंगे यदि आपकी Website है तो इसके लिए आपको Email Collect करने के लिए News Letter Visit का उपयोग कर सकते हैं या फिर Blog का Comment Section On कर सकते हैं, जिससे जब भी कोई User आपकी Post पर Comment करेगा तो आपके पास उनका Email Address आ जाएगा.

आपने Mail तैयार कर लिया Email Id की List भी तैयार कर ली है अब बारी आती है Email Sand करने की. इस स्थिति में आकर कई व्यक्ति काफी परेशान हो जाते हैं, हालांकि आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Customer को Email Sand करने के लिए आपको कुछ Software या Marketing Tools का उपयोग करना होगा जिनका उपयोग करते हुए आप बड़ी आसानी से Email के माध्यम से अपने Product एवं Service की Marketing कर सकते हैं एवं अपने Product की जानकारी ज्यादा से ज्यादा Customer तक पहुंचा सकते हैं.

Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing

Email Marketing करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई Website या फिर Blog हो आप उनके बिना भी Email Marketing आसानी से कर सकते हैं, सिर्फ आपको Email Marketing के कुछ Basic जानकारी एवं Email Marketing Tool होना आवश्यक है जिनकी सहायता से आप आसानी से Email Marketing कर सकते हैं.

  • Email Marketing करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Email Address होना आवश्यक है यदि आपके पास Business Email Id है तो यह आपके लिए और भी Best हो सकता है.
  • Email Marketing करने के लिए हमें काफी व्यक्तियों को Mail करना होता है ऐसे में यदि हम Bulk में List का यूज करेंगे तो हमें और भी ज्यादा Profit होगा क्योंकि Bulk Mail का उपयोग करते हुए हम अपने Product ओर Service का अधिक लोगों को कम समय में Promotion कर सकते हैं.
  • Professional तरीके से Marketing करने के लिए हमारे पास Email Marketing Software होना आवश्यक है.

Email Marketing करने के लिए यह कुछ Basic चीजें हैं, जिनकी जरूरत आप सभी को जरूर पड़ेगी. चलिए Detail में जानते हैं Email Marketing कैसे करें? How To Do Email Marketing एवं Email Marketing से पैसा कैसे कमाए? How To Earn Money From Email Marketing.

सक्रिय ईमेल आईडी – Active Email Id

Email Marketing की शुरुआत करने के लिए आपके पास एक दो नहीं बल्कि Quantity में Active Email Id होना आवश्यक होता है, ताकि हम अपने Service और Product का Promotion कर सकें. यदि आपके पास Email Id की List नहीं है तो आप उसके लिए Web Service का उपयोग कर सकते हैं जहां से आप Email Id इकट्ठा कर सकते हैं. आप चाहे तो Blogging से भी Users की Email Id इकट्ठा कर सकते हैं, साथ ही आप Emai Ld Atapro, Godaddy जैसे कई Web Service Provider से Bulk में Email Id खरीद सकते हैं.

Email Marketing Software :-

Email Marketing Start करने के लिए हमारे पास Professional Email Software का होना बेहद जरूरी होता है, बिना Email Software के हम Bulk Email Marketing नहीं कर सकते हैं Professional Email Software का उपयोग करते हुए यदि हम Work Mail Sand करते हैं तो हम Sand किए गए Email को आसानी से Type कर सकते हैं एवं Mail के बारे में काफी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.

सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर – Best Email Marketing Software

  • Https://Mailchimp.Com/
  • Https://Www.Getresponse.Co.Uk/
  • https://www.aweber.com/

Email Marketing Software कौन-कौन से हैं? Email Marketing Software

  • Hubspot
  • Mailchimp
  • Sender
  • Omnisend
  • Mailerlite’
  • Emailoctopus’
  • Drip
  • Aweber
  • Convertkit
  • Getresponse

Email Marketing Service कौन सी है? Best Email Marketing Services

Email Marketing करने के लिए आज के समय में काफी Tools And Services उपलब्ध है जो आपके काम आ सकती है, हालांकि हम आपको कुछ ऐसी Tools AND Service के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग कर आप आसानी से Email Marketing कर सकते हैं.

  • कांस्टेंट कांटेक्ट – Constant Contact
  • ड्रिप- Drip
  • एवेबर – Aweber
  • सेंडइनब्लू – Sendinblue
  • कन्वर्टकिट – Convertkit
  • मेलचिम्प – Mailchimp

कांस्टेंट कांटेक्ट – Constant Contact

Email Marketing Service में सबसे पहले Constant Contact Service का नाम आता है, क्योंकि यदि आप Email Marketing पहली बार कर रहे हैं तो यह आपके लिए और भी आसान और सुगम रास्ता हो जाता है. आप इस Service का उपयोग करते हुए Contact, Email List, Email Templates, Marketing Calendar के अलावा और भी बहुत कुछ Manage कर सकते हैं.

आपको अलग-अलग Reporting Tracking, Free Image, Library, Facebook Ads जोड़ना List को अलग अलग करने के अलावा और भी कई तरह के E-Commerce Facility मिलती है. इन सभी Facilities के अलावा आप को Constant Contact मैं Online Donation, Coupons, Email Automation Facility भी मिलती है.

E-Mail, Call, Live Chat, Community Support एवं कई संसाधनों की एक बड़ी Library आपको Constant Contact मैं उपयोग करने के लिए मिल जाएगी. इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से United States में Live Seminars की भी Facility आपको मिलेगी. छोटे व्यापारियों के लिए यह Features बहुत ही कारगर सिद्ध साबित हो रहा है, क्योंकि यदि आप Email Marketing में नए हैं तो आपको यहां पर Basic जानकारी दी जाती है एवं आपको Email Marketing के बारे में काफी कुछ सिखाया भी जाता है. आपको अपने Business को और भी विकसित करने के लिए यहां पर काफी कुछ मदद की जाती है.

ड्रिप – Drip

Blogers E-Commerce And Marketers के लिए Drip बहुत ही शक्तिशाली Email Marketing Platform बनकर उभरा है. यह निजी करण और Automation की Marketing को आसान बनाने के लिए काफी Tools प्रदान करते हैं जो निम्न प्रकार से है.

E-Commerce और WordPress में सबसे लोकप्रिय Website में बेहतर Integration प्रदान करते हैं. इस Tool की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी Website पर Singn Up Form को Add कर सकते हैं साथ ही ज्यादा Leeds भी ले सकते हैं. Drip में Automation Training, Live Chat Support, Extensive Courses, Seminar के अलावा कई तरह के Free Guide के अलावा Documentation जैसे विकल्प भी मिलेंगे.

एवेबर – Aweber

सबसे लोकप्रिय और Email Marketing में सबसे पुराना Marketing Field का Aweber Platform है. छोटे व्यापारियों के लिए Email Marketing को Manage करने के लिए इसमें कई तरह के Tools मौजूद है. जो व्यक्ति पहली बार Email Marketing कर रहे हैं उनके लिए Aweber एक वरदान साबित होता है. मूल रूप से यह WordPress सहित कई तरह के Platform से जोड़ता है.

Aweber का उपयोग करते हुए आप List Manage करना, Email Templates, Autoresponder के अलावा Email Tracking भी कर सकते हैं. E Paper में Email Support के अलावा Phone Calls, Live Chat, Live Webinars, Tutorials & How-Tos की एक विशाल Library है.

सेंडइनब्लू – Sendinblue

Businessman के लिए Sendinblue एक Complete Email Marketing और SMS Software है. सुंदर एवं आकर्षक Email बनाने के लिए Sendinblue Software से दूसरा Tools हो ही नहीं सकता. पहली बार Email Marketing करने वालों के लिए Simple Drag बेहतर अनुभव देते हैं. इसमें Marketing का अनुभव होना जरूरी नहीं है.

Tools कि यदि बात करें तो Sendinblue मैं Friendly Automation Tool, Beginners Tool शामिल है, जो उपभोक्ताओं को Segment करने, Workflow बनाने, Email भेजने की अनुमति देते हैं.

कन्वर्टकिट – Convertkit

Professional Marketers, Writers को एवं Blogers के लिए Convertkit एक मजबूत और Professional Marketing Platform है. Convertkit मैं आपको Content Upgrade के अलावा Email Singn Up Form भी आसानी से मिल जाता है. पर आपको Drip Email भेजने की अनुमति मिलती है, साथ ही Autoresponder को Manage करने के लिए यह बहुत आसान है.

मेलचिम्प – Mailchimp

Email Marketing की Field में दुनिया का सबसे लोकप्रिय Mailchimp Marketing Service देने वाला Platform हैं क्योंकि इसमें Free Email Marketing Service Plan भी मौजूद है. इसमें आपको Autoresponders, Email Builder, Contact का Segment के अलावा Tracking जैसे विकल्प पर भी आसानी से मिलते हैं. Mailchimp मैं आपको Time Zone के अनुसार Email Delivery के समय Set-Up की अनुमति भी मिलती है.

ईमेल मार्केटिंग के फायदे? Benefits Of Email Marketing

किफायती Email Marketing – Affordable Email Marketing

Internet Marketing काफी किफायती एवं सस्ता तरीका है आप इसमें कम से कम लागत में कई लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं Email Marketing आप स्वयं भी कर सकते हैं या फिर आप किसी Marketing Agency की सहायता से भी Email Marketing कर सकते हैं. Email Marketing करने के लिए आपको सिर्फ Computer Laptop और Internet की आवश्यकता होती है. छोटे छोटे व्यापारियों के लिए Email Marketing अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत ही कारगर उपाय है.

Email Marketing Track Process – Email Marketing Track Process

Email Marketing में आपके द्वारा भेजे गए Mail को आप आसानी से Track कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके द्वारा किए गए Mail कितने लोगों तक पहुंच चुके हैं और कितने व्यक्तियों ने उन्हें पड़ा है साथ ही आप Bounce Rate, Delivery Rate के अलावा आपके द्वारा Sand किए गए Email को Unsubscribe कितने लोगों ने किया है इस बारे में भी आप जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Email Marketing की पहुँच – Email Marketing Reach

Email Marketing करने के लिए आपके पास जितने ज्यादा लोगों की Email List होगी आप इतने अधिक लोगों तक अपने Product AND Service को पहुंचा सकेंगे. Email Marketing का उपयोग करते हुए आप बहुत कम समय में अधिक लोगों तक अपनी पहचान बना सकते हैं.

ब्रांड और ग्राहक के बीच जागरूकता – Brand And Customer Awareness

Email Marketing करने से Customer और Company के मध्य जागरूकता बनी रहती है साथ ही Company और ग्राहक के बीच अच्छे संबंध स्थापित होते हैं. Email Marketing करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि Customer को अधिक Email ना Sand करें यदि आप ऐसा करते हैं तो वह परेशान होकर आपको Unsubscribe भी कर सकते हैं.

Customer से सीधी पहुंच – Direct Access To Customer

Email के माध्यम से आप Customer से Direct संपर्क स्थापित कर सकते हैं जिससे Customer आप से Direct बात कर सकते हैं. हर व्यक्ति प्रतिदिन अपनी Email Check करते हैं ऐसे में आपके Email को देखे जाने की संभावना अधिक होती है.

Email Marketing के नुकसान – Disadvantages Of Email Marketing

कठिन प्रतियोगिता – Tough Competition

सामान्य तो है देखा जाए तो आज के समय में हर कोई Email के माध्यम से ही अपना कार्य करता है ऐसी स्थिति में यदि आप Email Marketing कर रहे हैं तो एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका Email Customer के Inbox में थोड़ा हटके हो ताकि Customer उसे देख सके आप यह सुनिश्चित करने की आपका Email दूसरे लोगों के Email की तुलना में अधिक रचनात्मक होता कि Customer का ध्यान वह अपनी तरफ खींच सके.

ईमेल सूची – Email List

Email Marketing में सबसे अधिक और महत्वपूर्ण Email की होती है अपने Email को Attractive बनाने के लिए और Effective बनाने के लिए हमारे पास Email की लंबी List होना आवश्यक है. शुरुआत के समय में Email की List तैयार कर रहा हूं हर किसी के लिए मुश्किल भरा काम हो सकता है.

वितरण और सुपुर्दगी के मुद्दे – Delivery And Deliverability Issues

आपके द्वारा Sand किए जाएं Email को Receiver के Inbox में लाने की किसी भी तरह की कोई Guarantee नहीं होती है अपने Email को प्रभावी बनाने के लिए Deliverability और Delivery संबंधी कई मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है.

Digital Marketing का बेहतर तरीका है Lead Marketing, जानें इस बारे में

customer ignore Kare marketing call to Kya Kare?

Social Media Platform Par Business Marketing Kaise Kare?

Scarcity marketing kya hai, kaise karen use?

The post Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग कैसे करे? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-email-marketing-how-to-do-email-marketing/feed/ 0
VPN क्या है, मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करते हैं? https://www.hindiroot.com/what-is-vpn-how-to-use-vpn-in-mobile-and-computer/ https://www.hindiroot.com/what-is-vpn-how-to-use-vpn-in-mobile-and-computer/#respond Tue, 03 May 2022 13:27:41 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15602 आप Internet का उपयोग करते हो तो आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि, कुछ Website Internet पर ऐसी मौजूद है, जिन्हे Indian Government ने Block कर के रखा है आप उन Website को Open नहीं कर सकते, हालांकि आप चाहें तो Indian Government द्वारा Block की गई (Block Website Open Kaise Kare?) उन Website को ... Read more

The post VPN क्या है, मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करते हैं? appeared first on .

]]>
आप Internet का उपयोग करते हो तो आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि, कुछ Website Internet पर ऐसी मौजूद है, जिन्हे Indian Government ने Block कर के रखा है आप उन Website को Open नहीं कर सकते, हालांकि आप चाहें तो Indian Government द्वारा Block की गई (Block Website Open Kaise Kare?) उन Website को बड़ी आसानी से Open कर सकते हैं उसके लिए आपको Vpn का उपयोग करना होगा.

Internet का उपयोग करते हुए यदि आप Vpn का Use करते हैं, तो आप Block की गई Website को भी बड़ी आसानी से Open कर सकते हैं, Vpn को Online Activity Security Head भी कहा जाता है, साथ ही यह आपको बहुत सारी Help की करता है. जैसे-जैसे Internet Users की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे Online Fraud भी बढ़ते जा रहे हैं आज के समय में Online Fraud की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती चली जा रही है. Online Fraud आपके Data को चुरा लेते हैं और उसका Missuse करते हैं. कई Fraud आपके Data को बेच देते हैं. इन Online Hacker से अपने Data को Secure करने के लिए आपकी Security काफी Strong होने चाहिए एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी है Security Online Transaction के समय और ज्यादा Strong होनी चाहिए.

आज के समय में अधिकतर व्यक्ति अपनी Online Activity को Secure करने के लिए VPN का उपयोग करते हैं, जिससे उनका Data और Personal Information Secure रह सके और कोई भी Hacker उनके Data को ना चुरा सके. आज हम इस लेख में जानेंगे Vpn क्या है? What Is Vpn, Vpn का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Vpn, VPN के फायदे क्या हैं? Advantages Of VPN, Vpn के नुकसान क्या है? Disadvantages Of Vpn, Vpn काम कैसे करता है? How Vpn Works, Computer में VPN Use कैसे करें? How To Use Vpn In Computer, स्मार्ट फोन में VPN Use कैसे करें? How To Use Vpn In Smartphone, Smartphone के लिए Best Vpn एप्स? Best Vpn Apps For Smartphone, Computer के लिए Best Vpn Software? Best Vpn Software For Computer

आज के Technology के क्षेत्र में हर कोई Smartphone और Android Phone का Use कर रहा है दिन प्रतिदिन Smartphone Users की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में अधिकांश व्यक्ति Internet पर काफी Active रहते है और बहुत से ऐसे काम है जो हमें Online हीं करते हैं. ऐसे में हमारे Data की Security बहुत ही जरूरी होती है.

Internet पर जब भी हम Online Money Transfer, Social Media Or Download Movie And Music करते हैं तो सबसे पहले हमसे Website पर Sign In का Option दिया जाता है, जहां हम बिना सोचे समझे हमारी सभी Details Share कर देते हैं जो हमारी सबसे बड़ी गलती होती है हम यह भूल जाते हैं कि Internet पर Hacker की भरमार है इस जानकारी को Hacker लेकर उसका गलत उपयोग कर सकते हैं. कई व्यक्ति आपके Data को चुराकर आपको Blackmail भी कर सकते हैं. Users इन सभी परेशानियों से बचने के लिए VPN का उपयोग कर सकते हैं,क्योंकि Hacking को रोकने के लिए Vpn ही सबसे Best तरीका माना जाता है.

VPN क्या है? What Is VPN

Vpn का पूरा नाम Virtual Private Network है. VPN एक तरह का Network होता है जिसका काम Unsecured Network को Secure Network में बदलना होता है. सामान्य भाषा में यदि समझा जाए तो Vpn आपके Network को Secure रखने के साथ ही आपके Personal Data को भी Hacker से बचाने का काम करता है. Vpn User की Location एवं उसकी Identity को छुपा कर रखता है साथ ही आपकी Ip Address को भी Hyde करके रखता है.

Ip Address Hyde रहने से User की Privacy बनी रहती है और उसका Data Secure रहता है. VPN का उपयोग करके आप Blocket Website का आसानी से Use कर सकते हैं. यदि आप India में रहते हैं और India में कोई सी Website Ban है तो आप उसे Vpn का उपयोग करते हुए आसानी से देख सकते हैं. आज के समय VPN का Use करते हुए Internet का Safe तरीके से उपयोग किया जा सकता है यह Public And Private Network और Internet में Connectivity Security Provide करता है. यदि आप Vpn का उपयोग करते हैं तो आपका Data Hacker और Snoopers से भी Safe रहता है.

VPN का उपयोग कौन करता है? Who Uses VPN?

Vpn का उपयोग उस समय जरूरी हो जाता है जब हम अपना सभी काम Online करते हैं उस स्थिति में हमें Vpn का उपयोग करना चाहिए, (Personal Data Ko Hackers Se Kaise Bachaye?) ताकि हमारा Data Hackers से बचाया जा सके. Cyber Criminal से अपना Data बचाने के लिए Institutes, Organisation, Collages, Corporations भी Vpn का उपयोग करते हैं. Computer के अलावा यदि आप अपने Mobile में भी Vpn का उपयोग करना चाहते हैं तो आप VPN Applications का उपयोग कर अपने Mobile में भी Vpn का उपयोग कर सकते हैं, ताकि आपका Data Secure हो सके.

VPN कैसे काम करता है? How VPN Works

जब हम अपने Laptop या Computer के Browser में किसी भी Website का Url डालकर Search करते हैं, तो सबसे पहले हमारी Request Isp यानी कि Internet Service Provider के पास पहुंचती है जहां से हमारी Online Identity Device Id एवं Data Request जैसी कई सारी Details को Check किया जाता है जिसके बाद Website के Server से हमें जोड़ा जाता है.

इस पूरी Process के बाद ही हमारा और Website के बीच Data का आदान-प्रदान होता है यह पूरी Process Isp के माध्यम से होती है जिसके चलते हमारा Data Safe नहीं रहता है, और हमारे Data की चोरी होने का खतरा बना रहता है. इस Process में एक सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि यह हमें हमारे देश में Block Website को Access करने से भी रोकता है. सामान्य भाषा में समझा जाए तो हम कह सकते हैं कि इस पूरे Process में Security, Privacy एवं Freedom से हमें जूझना पड़ता है इन सभी परेशानियों से बचने के लिए Vpn ही इसका एकमात्र समाधान है.

Browser में जब हम किसी भी Website को Open करते हैं तो हमारी Request Direct Vpn Server के पास जाती है, और हमारे Device से जो Request के रूप में Data Traffic जाएगा वह पूरी तरह से Encrypted होता है साथ ही यह एक Security Tunnel के माध्यम से Sand किया जाता है जहां हमारी Online Identity बिल्कुल गुप्त रहती है क्योंकि इसमें Data Traffic आपकी Device के माध्यम से Vpn Server पर भेजा जाता है, हालांकि आपका Data Vpn Server के पास जाता है तो वह Decrypt हो जाता है.

इस Process के बाद Vpn आपके द्वारा मिली Request को उस Website के Server पर भेजता है और वहां से आपके सवाल का जवाब प्राप्त करके उसे Encrypt कर देता है यह पूरी Process वह Safe और Secure Connection के माध्यम से आपके Device पर भेजता है.

अब आपके Device में जो Vpn Software है वह उस Data को Decrypt कर देता है, ताकि आप उसे आसानी से पढ़ सके इस तरह कभी भी Isp को इस बारे में पता नहीं चलेगा कि आपने किस Website पर Visit किया था और आपने वहां क्या-क्या Activity की है.

Vpn का सबसे Plus Point यह होता है कि वह आपके Data को Safe रखता है आप जब भी Online Internet पर जो कार्य करते हैं उन सभी कार्यों को Hackers से बचाता है साथ ही आप उन Websites को भी Access कर सकते हैं जो हमारे देश में Ban हैं आप उन Website पर भी आसानी से देख सकते हैं जिन्हें Access करने पर Ban लगा दिया गया है.

Block Website को कैसे देखें? How To View Block Website

How To Access Block Website? हमारे देश में कई ऐसी Website हैं जिन्हें Block किया गया है उन Website को हम Access नहीं कर सकते हैं इस स्थिति में कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो उन Block Website पर Access करना चाहते हैं.आप Vpn के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं क्योंकि VPN और Device के बीच में जब Connectivity Successful हो जाती है तब हमारी Device एक Local Network की तरह काम करने लग जाती है, इस तरह जब हम किसी Blocked Website को अपने Browser पर Search करते हैं तो हमारी Request को VPN के माध्यम से उस Blocked या फिर Restricted Website के Server पर भेजा जाता है जहां Server को लगता है कि आप Local User है और वह आपको Content Access करने की Permission आसानी से दे देता है, इस तरह आप बिना किसी परेशानी के Block Website को Vpn के माध्यम से Access कर सकते हैं.

VPN Tunnelling Process क्या है? What Is The VPN Tunneling Process

इस तकनीक का उपयोग करते हुए जिस Process के माध्यम से Vpn Connectivity की जाती है इस Process को Tunnelling कहा जाता है. जब हम एक देश में रहते हुए दूसरे देश की Website को Access करते हैं, तो VPN Tunnelling Process का उपयोग किया जाता है जिससे Connectivity बहुत ही आसान एवं सरल बन जाती है. जब दो देशों के बीच में विभिन्न Connectivity होती है तब दोनों ही VPN के मध्य Encrypted Network Connection बन जाता है जिसके बाद कोई भी आपके Personal Details एवं Personal Data को चोरी नहीं कर सकता.

VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN

Vpn का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है आप Vpn का इस्तेमाल Computer में भी कर सकते हैं और Mobile में भी आसानी से कर सकते हैं हम आपको दोनों ही तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे जानने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने Computer या Mobile पर Vpn का उपयोग कर सकेंगे.

Computer में VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN In Computer

यदि आप अपने Computer में Vpn का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छे Vpn Software का उपयोग करना चाहिए. Best Vpn Software में Opera Developer Software है जिसका उपयोग आप आसानी से अपने Computer में कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने Computer में Opera Developer Software Download करना है.
  • अब आपको अपने Computer में इस Software को Install करना है Install होने के बाद आप इसे Open करें.
  • जब आप Software को Open करेंगे तो आपको ऊपर की तरफ में New का Option दिखाई देगा जिस पर आप को Click करना है.
  • अब आपको Settings का एक Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
  • Settings के Option में आप को Privacy And Security का Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
  • अब आपको Enable Vpn Option नजर आएगा जिसे आपको On करना है.
  • अब आपका Vpn Software On हो गया है अब आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं और Blocked Website को Access कर सकते हैं.
  • अब आपको अपने Url के पास ही Vpn नजर आएगा जिससे आप आसानी से On और Off कर सकते हैं.

Computer के लिए Vpn Software कौन से हैं? Best Computer VPN Software

Software For Computer – Internet पर वैसे तो अनगिनत Vpn Software है लेकिन हम आपको कुछ Best Computer Vpn Software के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग आप अपने Computer में कर सकते हैं.

  • Nord VPN
  • Sharpshark
  • Hotspot Shield
  • Protonvpn
  •  Ipvanish
  • Private Internet Access
  • Cyberghost

Mobile में VPN कैसे इस्तेमाल करें? How To Use VPN In Mobile

Mobile Me VPN Kaise Use Kare? आप बड़ी आसानी से अपने Mobile में भी VPN का उपयोग कर सकते हैं. Mobile में Vpn का उपयोग करने के लिए आपको बहुत सारे App Google Play Store पर आसानी से मिल जाएंगे जिनका उपयोग करते हुए आप अपने Mobile में Vpn On कर सकते हैं.

Vpn को Mobile में कैसे Install करें? How To Install VPN In Mobile

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Play Store से Vpn App Install करना होगा.
  • यह पूरी Process ठीक वैसे ही जैसे आप अपने Mobile में दूसरे App Google Play Store से Download कर Install करते हैं.
  • जब यह Software आपके Mobile में Install हो जाए तो आप इसे Open करें और अपनी Location का Selection करते हुए Connect पर Click करें.
  • जैसे ही आप Connect पर Click करते हैं तो आपके इस Smartphone में VPN शुरू हो जाता है अब आप अपने Mobile पर आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं.

Mobile के लिए Vpn Software कौन से हैं? Best Mobile VPN Apps

VPN Software For Mobile – Google Play Store पर वैसे तो आपको Best Mobile Vpn App मिल जाएंगे हालांकि आज हम आपको ऐसे Vpn Software के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से अपने Mobile पर Use कर सकते हैं.

  • Express VPN
  • Tiger Vpn
  • Nord VPN
  • Tunnel Bear
  • Windscribe

क्या Free VPN Use करना चाहिए? Should You Use Free VPN

अब तक हम जान चुके हैं कि वे Vpn को Computer और Mobile में कैसे उपयोग करना है? अब हम यह भी जान लेते हैं कि हमें Vpn का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको Free Vpn पर ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह Vpn अधिक Secure नहीं होते हैं Free Vpn का उपयोग करने से हमारे Data Leak होने का खतरा बना रहता है, यदि आप एक Normal User है तो आप Free Vpn का उपयोग कर सकते हैं यदि आप Official Work के लिए VPN इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक Paid VPN का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि Paid Vpn ज्यादा Secure माने जाते हैं और इन पर अधिक भरोसा किया जा सकता है साथ ही हमारे Data Loss का खतरा नहीं रहता है.

VPN किसे इस्तेमाल करना चाहिए? Who Should Use VPN?

सामान्यतः देखा जाए तो Vpn का उपयोग सभी को करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारी Security बढ़ जाती है हालांकि यदि आप Internet का उपयोग बहुत कम करते हैं या फिर सिर्फ Entertainment And Browsing के लिए उपयोग करते हैं तो आपको Vpn की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि यदि आप Internet Banking, Government Agency, Security Firm, Cryptocurrency जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, तो आपके लिए Vpn जरूरी नहीं बल्कि अनिवार्य हो जाता है इन सभी कार्यों के लिए आपको Vpn का उपयोग अवश्य करना चाहिए ताकि आपका Data Safe एवं Secure रह सके.

Vpn के फायदे – Advantages Of VPN

VPN के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन हम आपको कुछ चुनिंदा फायदों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप अपने Computer Laptop और Mobile में Vpn का उपयोग अवश्य करेंगे.

  •  Privacy
  • Security
  •  Performance
  • Bypass Restriction
  • Freedom Of Internet

Privacy

Internet पर Browsing करते हैं कई व्यक्तियों को अपनी Privacy को लेकर काफी चिंता रहती है उनके लिए Vpn एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि Vpn में Use करने से User की Actual Identity और Location Hyde रहती है साथ ही उनका Ip Address भी दूसरों से Hyde रहता है जिससे वह गुप्त रहकर कई तरह के काम कर सकते हैं. यदि आप VPN का उपयोग करते हैं तो कोई भी इस बात का पता नहीं लगा सकता है, कि आप किस Website पर गए थे और आपने कब क्या चीज कहां से Download कि वह किसी भी बारे में जानकारी नहीं निकाल सकते.

Security

Internet पर हम आए दिन Online Fraudgame, Hacking और Data चोरी जैसी कई घटनाओं के बारे में जानते हैं इसलिए इन सभी परेशानियों से बचने के लिए User को VPN का उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह सबसे Secure Connection Provide करता है, क्योंकि यह पूरी तरह से हमारे Data को Secure रखता है इसलिए विभिन्न सुरक्षा के नजरिए से बहुत ही जरूरी होता है

Performance

Internet का Use करते समय आपने कई बार कुछ महत्वपूर्ण Website पर Slow Internet Speed का अनुभव जरूर लिया होगा असल में इसे Bandwidth Throttling या Data Throttling कहा जाता है यह हमारे Internet की Speed को काफी Slow कर देता है. हालांकि यदि आप Vpn का उपयोग करते हैं तो इस समस्या से निजात पा सकते हैं, क्योंकि Vpn आसानी से Internet Traffic को Encrypt कर देता है, जिससे हमें Internet की High Performance मिलती है.

Bypass Restrictions

VPN की सहायता से Restriction को Bypass करते हुए हमारे देश में Ban की गई सेवाओं को भी Access करने में मदद करता है. Geographical Restrictions को भी Bypass करने की सुविधा के साथ हम उन Website को भी आसानी से Access कर सकते हैं जो हमारे देश में Ban की गई है.

Freedom Of Internet

Reedom Of Internet पर भरोसा रखने वाले लोगों के लिए VPN एक तरह से चमत्कार है, क्योंकि यदि आपकी Vpn का उपयोग करते हैं तो पूरी आजादी के साथ आप Internet का उपयोग कर सकते हैं.

Vpn के क्या नुकसान हैं? Disadvantages Of VPN

अभी तक तो आपने सिर्फ Vpn के फायदे ही सुने है, हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसके कई तरह के नुकसान भी हैं जिन्हें जानना उन सभी लोगों के लिए जरूरी है जो Vpn का उपयोग करते हैं.

  • कई लोगों का मानना है कि Vpn का उपयोग करने से उन्हें कोई भी पकड़ नहीं पाएगा जिसके चलते वह Internet पर कई तरह की ऐसी गतिविधियां करते हैं जो कि गैर कानूनी होती है हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप VPN का उपयोग करते हुए Internet पर किसी भी तरह की Activity करते हैं तो वहां Data Vpn Server पर मौजूद रहता है इसलिए गलती से भी आप कोई ऐसा काम ना करें जो गैरकानूनी हो.
  • कई व्यक्ति Free Vpn Service का उपयोग करते हैं हालांकि वह भूल जाते हैं कि Free Vpn Service का उपयोग करने से हमारे Data का Missuse भी किया जा सकता है, क्योंकि हमने जो भी Access किया होता है वह सभी Data उनके पास मौजूद होता है, इसलिए जब भी आपकी Vpn का उपयोग करें तो किसी भरोसेमंद Vpn का ही Use करें.
  • Vpn का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण नुकसान सभी के लिए यह है कि इसके उपयोग करने से Hackers अपनी असली पहचान छुपाने में कामयाब हो जाते हैं, क्योंकि इसका उपयोग अच्छे एवं बुरे दोनों प्रकार के लोग Use करते हैं.

VPN Kya Hai , Data Secure Kaise Kiya Jata Hai ?

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

Personal Data Permanently Delete कैसे करें?

Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

The post VPN क्या है, मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे इस्तेमाल करते हैं? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-vpn-how-to-use-vpn-in-mobile-and-computer/feed/ 0
Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website https://www.hindiroot.com/what-are-bad-backlinks-how-to-remove-bad-backlinks-from-website-2021/ https://www.hindiroot.com/what-are-bad-backlinks-how-to-remove-bad-backlinks-from-website-2021/#respond Wed, 15 Dec 2021 08:18:36 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15159 Complete Process to Remove Bad Backlinks 2022 in Hindi

The post Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website appeared first on .

]]>
हर Blogger ये चाहता है कि उसकी Site Google पर Rank करे, वो जो Post बनाए वो Google के पहले Page पर आए. (Apne Blog/Website Ko Google Ke First Page Pe Kaise Laye) इसके लिए Blogger कई तरह के तरीके अपनाता है जिनमें Backlink बनाना सबसे फेमस तरीका है. अधिकतर Blogger Backlink के जरिये अपने Blog को Rank कराने की कोशिश करते हैं लेकिन कई बार Bad Backlink की वजह से उनकी Site Google पर Rank नहीं हो पाती और उनका Traffic घट जाता है. अगर आपकी भी Site पर ऐसा ही कुछ हो रहा है तो यहाँ आप जानेंगे कि Bad Back Link को कैसे खोजें और उन्हें कैसे हटाएँ? Bad Backlink Kaise Hataye? / Website Se Bad Backlinks Remove Kaise Kare?

Bad Backlinks क्या होते हैं? What are Bad Backlinks?

ऐसे Backlinks जो हमारी Site के लिए नुकसानदायक होते हैं और जिनकी वजह से हमारी Site की Ranking Down हो जाती है उन्हें Bad Backlinks कहा जाता है. कई बार आपकी Site की Backlink कुछ ऐसी website पर चली जाती है जिनका आपकी Site से कोई लेना-देना नहीं होता है. अगर ये लंबे समय तक आपकी Site के साथ बने रहते हैं और आप इन्हें हटाते नहीं है तो ये आपकी Site की Ranking को Google पर कम कर सकते हैं या फिर Ranking को हटा भी सकते हैं. मतलब ये आपकी Site को इस तरह नुकसान पहुंचा के चले जाएंगे कि आपको पता भी नहीं चलेगा.

Bad Backlinks के नुकसान – Disadvantages of Bad Backlinks

Bad Backlink के कारण आपकी Site को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.

Website Search Ranking & Traffic Down Kyu Hota Hai?

  • Bad Backlink की वजह से आपकी Site की Authority कम हो जाती है जिसकी वजह से आपकी Sarch Engine Ranking कम होने लगती है.
  • Bad Backlinks की वजह से आपकी Site पर जो Traffic आता है वो आपके लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि यूजर आपकी Site के बारे में कुछ और पढ़कर आता है और आपकी Site पर निकलता कुछ और है जिस वजह से यूजर बहुत जल्दी आपकी Site से निकल जाता है और आपका Bounce Rate तेजी से बढ्ने लगता है.
  • Bad Backlinks की वजह से Google आपकी Site को Penalty भी दे सकता है. Google ऐसा भी कर सकता है कि कुछ समय के लिए आपकी Site को ही Block कर दे.

Bad Backlinks कैसे ढूंढें? How To Find Bad Backlinks

Bad Backlinks को ढूँढना आज के समय में बहुत आसान हो गया है. आप बस कुछ ही Steps में Bad Backlinks को ढूंढ सकते हैं.

  • सबसे पहले Google Webmaster Account को open करें.
  • Search Traffic Option पर Click करें.
  • इसके अंदर Links to your site पर Click करें.
  • अब आपकी Site की List आपको दिखाई देगी. उसमें नीचे की तरफ More पर Click करें.
  • अब आपको Download This Table का Option दिखाई देगा उस पर Click करें.
  • अब आपके पास Linked की List आ जाएगी इसे आप Notepad में open कर सकते हैं.
  • इस File में आप सभी Backlinks को देख सकते हैं. इनमें आपको Bad Backlinks को Filter करना है और उन्हें अपनी Site से Remove करना है.

Bad Backlinks को कैसे हटाएँ? How To Remove Bad Backlinks

Bad Backlinks के कारण हमारी Site की Ranking Down होती है ये बात तो आप जानते ही हैं लेकिन Bad Backlinks को कैसे हटाएँ (Website Se Bad Backlink Remove Kaise Kare 2022) इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप Bad backlinks को हटाना नहीं जानते हैं तो इस लेख के माध्यम से जान जाएंगे. Bad backlinks को हटाने के कई सारे तरीके हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं.

Complete Process to Remove Bad Backlinks 2022 in Hindi

Website के मालिक से संपर्क करें? Contact The Owner Of The Website

अपनी website से Bad Backlinks को हटाने का सबसे आसान तरीका ये है की जिस भी website की Backlink आपकी Site पर आ रही है आप उनसे किसी भी तरह Contact करके अपनी Backlink को उनकी Site से हटा सकते हैं. ये करना बेहद आसान है क्योंकि इसमें आपको या तो Call करना है या फिर Mail करना है. लेकिन इसके जरिये आपकी Site की Backlink हटेगी या नहीं ये तो उस website के मालिक पर निर्भर करेगा. अगर वो नहीं हटाना चाहता तो ये तरीका काम नहीं करेगा.

Google Disavow Tool उपयोग करें – Use the Google Disavow Tool

इसका उपयोग करने के लिए आपको Bad Backlinks की एक List बनानी है और उसे TXT File में Save करना है. इसके बाद ये File Google Disavow Tool में Submit करनी होती है.

  • सबसे पहले Google Disavow Tool की website पर Visit करें.
  • अब आपको अपनी website को Select करना है और उन Backlinks को Select करना है जिन्हें आप हटाना चाहते हैं. फिर आपको Disavow Links पर Click करना है.
  • इसके बाद आपको TXT File को Choose करना है. ये वही File है जिसे आपने TXT Format पर बनाया है.
  • इसके बाद आपको Submit बटन पर Click करना है.

बस इतना करके आप आपकी website से Bad Backlinks को हटा सकते हैं और अपनी Site की Ranking Down होने से बचा सकते हैं. links को Disavow करने से बेकार links का आपकी Site पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अब आप जान गए होंगे कि Bad Backlinks क्या होते हैं और इन्हें कैसे Removeकिया जाता है.

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Chrome Browser Mai Favorites Websites Save Kaise Kare

Free Blog या Website कैसे बनाए?

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

PF से पैसा कैसे निकालें, PF से पैसा निकालने के नियम

The post Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-are-bad-backlinks-how-to-remove-bad-backlinks-from-website-2021/feed/ 0
Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं? https://www.hindiroot.com/how-to-protect-google-adsense-account-from-being-blocked/ https://www.hindiroot.com/how-to-protect-google-adsense-account-from-being-blocked/#respond Tue, 30 Nov 2021 12:32:58 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15171 Tips to Prevent Google Adsense Account Get Disabled

The post Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं? appeared first on .

]]>
Adsense Account :- internet के तेजी से प्रयोग के चलते काफी सारे लोग Website बना या बनवा कर उस पर Content Publish कर रहे हैं. अधिकतर Website Publisher के लिए कमाई का साधन Google Adsense होता है. Google Adsense अन्य Advertiser के मुक़ाबले थोड़ा ज्यादा Pay करता है. लेकिन कई बार आप अपनी Website पर Google Adsense की Policy Violation करते हैं और Google Adsense आपके Account को Block कर देता है.

Google Adsense Account के Block होने के बाद आपने जो Payment Google से नहीं लिया है वो भी अटक जाता है और आगे आपकी कमाई भी रुक जाती है. कई लोग सोचते हैं कि ऐसा क्या करें जिससे Google Adsense Account को Block या Disable होने से बचाया जा सके.

Google Adsense क्या है? What is Google Adsense

internet एक बहुत बड़ा मायाजाल है और इसके अधिकतर हिस्से पर Google का अधिकार है. internet पर उपयोग होने वाले अधिकतर Product भी Google के ही है. जैसे internet Search करने वाला Browser, Search Engine, Email आदि. Google Adsense भी Google का एक Product है जो Content Website को पैसे कमाने का मौका देता है. internet पर ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें अपने Product या Brand की Marketing करना होती है. इनकी Marketing Google Advertisement के माध्यम से करता है.

इसके लिए Google ने Adsense नाम का एक Platform बनाया जिसकी मदद से Google Advertisement को आपकी Website पर दिखाता है. इसके बदले में Add पर जितने impression होते हैं, जितने Click होते हैं उस हिसाब से Google आपको payment करता है. कुल मिलाकर Google Adsense internet पर कमाई का जरिया है जिसके Block हो जाने से Website वालों को काफी नुकसान होता है. Adsense Account Ko Block, Disable ya Ban Hone Se Kaise Bachaye?

Google Adsense को Block या Disable होने से कैसे बचाएं? How to Prevent Google Adsense From Being Blocked or Disabled

Google Adsense को Block होने से बचाने के लिए Google Adsense खुद आपको Guideline देता है लेकिन कई बार ये स्पष्ट नहीं हो पाता की Google ने आपके Adsense Account को क्यों Block किया. हालांकि इसके कुछ निश्चित कारण होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

अपने Add पर Click न करें

Google Adsense Add पर Click होने पर पैसा देता है ये बात सही है और इसी चक्कर में कई लोग अपनी ही Website के Add पर Click करते रहते हैं. ऐसा करना गलत होता है. Google काफी Smart है और वो जानता है की जिस Computer या जगह से उस Add पर Click हो रहा है वो उसके Publisher का ही है. Google इस तरह के Click पर कोई पैसा नहीं देता और कोई व्यक्ति ज्यादा मात्रा में उन Add पर Click करता रहता है तो उसके Account को Disable कर दिया जाता है. इसलिए कभी भी अपने Add पर Click न करें. आपसे एक-दो बार गलती से Click हो जाता है तो कोई बात नहीं लेकिन जानबूझकर अपने ही Add पर बार-बार Click न करें. इससे आपका ही नुकसान होगा.

पैड Traffic – Pad Traffic

कई लोग अपनी Website पर Visitor और Page view बढ़ाने के लिए Pad Traffic लाते हैं. इसके लिए Social Media जैसे Facebook, Twitter तथा Google Adwords पर Add चलाते हैं. इस तरीके से आपके पास Traffic तो आता है लेकिन Google आपको इसके लिए ज्यादा पैसा नहीं देता. Google ये बात जानता है की आप कहाँ से Traffic ला रहे हैं. कई बार Google इस कारण से Adsense Account को Block कर देता है. इसमें सीधा सा Logic ये है की आप खुद पैसा खर्च करके Traffic ला रहे हो पैसा कमाने के लिए. यानि आप Add पर Click करवाने के लिए खुद का Add दे रहे हैं तो ऐसे Visitor से Google को क्या फायदा हुआ.

दोस्तों या परिवारजनों से Add पर Click करवाना

कई लोग Adsense से पैसा कमाने के लिए अपने दोस्तों और अपने परिवारजनों से Website Visit करने और Add पर Click करने के लिए कहते हैं. ऐसा करना एक दो बार तो ठीक रहता है लेकिन अगर रोजाना या बार-बार ऐसा हो रहा है तो Google आपके Adsense Account को Block कर सकता है. अगर आप Google Adsense से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसे पूरी तरह Organic रहने दें. कोई व्यक्ति खुद आकार आपकी Website पर Add पर Click करेगा तो आपको ज्यादा पैसा मिलेगा. आप इससे ज्यादा दिमाग इस बात पर लगाएँ कि आपको किस तरह का Content बनाना है जिससे वो लोगों को पसंद भी आए और लोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उसे पढ़ें.

Proxy Server का इस्तेमाल

कई लोग अपने Add पर Click बढ़ाने के लिए Proxy Server का इस्तेमाल करते हैं. लोगों को लगता है कि Proxy Server का इस्तेमाल करने से उनका IP Address Hide हो जाएगा और Google को पता नहीं चलेगा. दरअसल Google internet पर आपसे ज्यादा पुराना है वो इस बात को जानता है कि कौन से Click Normal Server से और कौन से Click Proxy Server से हो रहे हैं. Proxy Server से किए गए Add Click पर Adsense आपको पैसा नहीं देता और अगर आप लगातार Click करते हैं तो आपके Account को Block भी कर देता है.

Copy Content

Google Adsense पर अच्छी कमाई एक Content Website पर होती है. इसी चक्कर में कई लोगों ने खुद कि Website बना ली है. लेकिन Website बनाने के बाद Content डालते वक़्त कई लोग एक गलती कर बैठते हैं. वो दूसरी Website का अच्छा Content Copy करके अपनी Website पर डाल देते हैं और सोचते हैं कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा. लेकिन Google को ये पता लगाने में कोई देर नहीं लगती कि आपका Content Copy है या नहीं. Google ये भी पता लगा लेता है कि आपने कौन सी Website से Content लिया है. इस कारण Google आपकी Rank तो गिराता ही है साथ ही आपके Adsense Account को भी Block कर देता है. इसलिए किसी भी Website के Content को Copy न करें. आप अपने तरीके से Content को बनाएं और दूसरों से बेहतर Content लोगों को दें ताकि उसे पढ़ने वाले लोग और Google दोनों आपसे खुश रहें.

गलत जगह पर Add न लगाएँ?

कई लोग ऐसे होते हैं जो Add को ऐसी जगह लगाते हैं जहां इंसान को मजबूरी में Click करना ही पड़ता है. कई Website पर कुछ चीजें Download करते वक़्त आपने देखा होगा कि वहाँ Download के कई सारे Option रहते हैं आपको पता नहीं चलता और आप किसी पर भी Click कर देते हैं और वो Add निकलता है. आपको अपनी Website पर इस तरीके के Add नहीं लगाना है. आपको अगर अच्छी कमाई करनी है तो आपको Organic User लाने पर ध्यान देना चाहिए कमाई तो अपने आप होने लगेगी. अगर आप गलत जगह पर Add को लगाते हैं तो Google आपके Adsense Account को Block कर देता है.

Illegal content न Publish करें

Google Adsense के सबसे ज्यादा Account Block Illegal content के कारण किए जाते हैं. Google Adsense ने अपनी Guideline में कई बार बार इस बात को स्पष्ट किया है कि उन्हें किस तरह का Content नहीं चाहिए. अगर आप अपनी Website पर ऐसे Content या ऐसे किसी Product को Promote करते हैं जो मनुष्य की सेहत के लिए हानिकारक होता है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, जो मानवअधिकारों का हनन करता है. ऐसे Content के कारण Google Adsense Block हो जाता है. इसके अलावा यदि आप जाति, हिंसा फैलाने वाली Post अपनी Website पर लिखते हैं तो भी आपका Adsense Account Block कर दिया जाता है.

ये कुछ मुख्य कारण थे Google Adsense Account Block होने के. कई बार कुछ अन्य कारणों जैसे Image Copyright, गलत शब्दों का इस्तेमाल, गलत चीजों का Promotion की वजह से भी आपका Google Adsense Account Block हो जाता है. अपने Google Adsense Account को Block होने से बचाने के लिए आप Google Publisher की Guideline को अच्छे से पढ़ें. Google पर यदि आप Content बना रहे हैं और पैसे कमाना चाह रहे हैं तो इस पर कोई भी गलत रास्ता न अपनाए. आपको Website पर अच्छा Traffic चाहिए तो अच्छा Content बनाएँ, अच्छा SEO करें, इसके बाद उस Content को Post करें. इसके बाद Adsense आपको अच्छा पैसा देगा.

Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?

Google AdSense, AdMob, Ad Manager Policy Update In Hindi

Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें?

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ?

The post Prevent Adsense Account Blocking :- Google Adsense Account को Block होने से कैसे बचाएं? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-protect-google-adsense-account-from-being-blocked/feed/ 0
Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें? https://www.hindiroot.com/what-is-google-optimize-how-to-use-google-optimize/ https://www.hindiroot.com/what-is-google-optimize-how-to-use-google-optimize/#respond Tue, 30 Nov 2021 10:59:11 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15157 How to Use Google Optimize Tool

The post Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें? appeared first on .

]]>
Google Optimize :- हर Blogger ये चाहता है कि उसकी Website बेहतरीन हो. लेकिन बेहतरीन Website उन ही लोगों की होती है जो Website से जुड़ी Technology के बारे में अच्छी तरह जानते हैं और सही से उस Technology का इस्तेमाल करते हैं. Website को बेहतरीन बनाने के लिए कई सारे Tools internet पर उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से अधिकतर का इस्तेमाल करने के लिए आपको उनके Plan लेने होते हैं यानी की पैसे चुकाने होते हैं. लेकिन Google का एक ऐसा Tool हैं जो Free में आपकी Website को बेहतरीन बनाने में मदद करता है.

Google Optimize Tool क्या है? What is Google Optimize Tool

Google के जिस Tool की बात हम कर रहे हैं उसका नाम Google Optimize Tool है. Google Optimize Tool एक free website A/B Test Tool है जो आपके Google Analytics Account के साथ जुड़कर आपको आपकी Website के Design Optimization में Help करता है.

कई बार ऐसा होता है कि हम कोई नई New Website बनवा लेते है और हमें उसके बारे में इतनी जानकारी नहीं होती कि वो Technical रूप से सही बनी है या नहीं बनी है. इसका पता लगाने के लिए ही A/B Test किया जाता है जिसके माध्यम से आपकी Site के Design का Optimization किया जाता है. Internet पर इस तरह की Service काफी सारी कंपनियाँ दे रही हैं लेकिन उसके लिए आपको पैसे चुकाने होते हैं. Google की तरफ से ये Service Free है.

Google ने भी इसे लेकर दो तरह की Service Launch की थी. एक का नाम Google Optimize है और दूसरी का नाम Google Optimize 360 है. Google Optimize पूरी तरह Free है जिसमें कुछ सीमित Features दिये हैं. हालांकि यदि आप समझदार हैं तो आपका काम इसमें भी हो जाएगा. अगर आप इसका Advance Version चाहते हैं तो आपको Google Optimize 360 का उपयोग करना होगा जो एक Paid Version है.

Google Optimize का उपयोग कैसे करें? How to use Google Optimize

Website Optimization के लिए यदि आप Google Optimize का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Google Analytics पर Account बनाना होगा. उसे आप आसानी से अपनी Gmail ID और अपने Domain के जरिये बना सकते हैं. Google Optimize का उपयोग करने के लिए दिया गया Process Follow करें.

गूगल ऑप्टिमाइज कैसे बनाएं? How to Create a Google Optimize

सबसे पहले अपने Browser में उस Account को Login करें जिससे आपने Google Analytics पर Account बनाया है. यानी आप उस Gmail ID को Login करें जिससे आपने Google Analytics पर Account बनाया है.
इसके बाद सीधे Google Optimize की Website https://marketingplatform.google.com/about/optimize/ पर जाएँ और Start for free पर Click करें.
इसके बाद आपको Google की कुछ शर्तों को मानना होगा. उन्हें आप अपने हिसाब से Tick कर सकते हैं.

गूगल ऑप्टिमाइज Account को Link करें? Link Google Optimize Account

इसके बाद आपको Analytics Account को Google Optimize के साथ Link करने के लिए कहा जाएगा. इसका Option आपको Right Side में दिख जाएगा.
आपको Link Property का Option दिखाई देगा. उस पर Click करें.
अब आपको जिस Account को Add करना है उस पर Click करें.
इसके बाद Link Button पर Click करें.
अब एक Popup window open होगी जिसमें आपको Get Snippet पर Click करना है.
अब आपके सामने दो Analytics Tracking cCode टुकड़ों में आएंगे. आपको इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करना है.

Google Optimize में पेज Add कैसे करे? How to Add Pages to Google Optimize

अब आपको Next Button पर Click करना है. यहाँ पर Google आपको कुछ सुझाव देगा. और कहेगा की User सिर्फ आपके Variant Content को देखे. इसके लिए Page Snippet को छिपाने वाला ये Code जोड़ दें. इस Code को आप अपनी site के Header या Footer section में Add कर सकते हैं. इसके बाद Done पर Click करें.

Google Optimize में एक्सपेरिमेंट Set-up कैसे करे? How to setup experiment in Google Optimize

एक बार जब आप Analytics को Optimize tool के साथ Connect कर लेते हैं और Code को WordPress site में Add कर लेते हैं तो आप अपना First Experiment Create कर सकते हैं.
इसके लिए Create Experiment पर Click करें. इसके बाद Experience name और URL Add करें और Create पर Click करें.
Next Page पर आपको Experiment के लिए सभी विवरण देना होंगे. इसके बाद Save Button पर Click करें.
इस पूरे Set-up को करने के बाद आप Variant को Customize कर सकते हैं. इसके लिए आप जिस भी Edition को परिभाषित करना चाहते हैं उस पर Click करें और फिर आप अपनी site के Front End visual Editor पर चले जाओगे.
इसके Front End में जब आप जाएंगे तो Top पर एक बार आएगा. जिसमें आपको ये बताया जाएगा की आप किस Experiment में हैं और किस Edition पर काम कर रहे हैं. यहाँ अगर आप कोई Change करेंगे तो उसे तुरंत देख पाएंगे.

Google Optimize का उपयोग क्यों करें? Why use Google Optimize

Google Optimize का उपयोग करना तो आप सीख गए लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ Google Optimize का ही प्रयोग A/B Testing के लिए क्यों करना चाहिए. इसके कई कारण हैं.

1) Google Optimize पूरी तरह Free है. अगर आप किसी और Tool का उपयोग करेंगे तो आपको Free में इतनी Service नहीं मिलेगी. इस तरह आप Google Optimize का उपयोग करके अपना पैसा बचा सकते हैं.
2) इसमें आपको अलग से Account Set-up करने की जरूरत नहीं होती है. ये आपके Google Analytics के साथ जुड़ा होता है जिस वजह से आप site के प्रदर्शन से तथ्यात्मक साक्ष्य के आधार पर A/B Testing बना सकें और अनुमान लगा सकें.
3) इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा झंझट नहीं है. आपको बस Google Analytics Tracking Ccode में एक Code Add करना है और आपका काम हो जाता है.
4) Google Optimize Visual Editor के भीतर Real time diagnostics के साथ आता है ताकी उन्हें चलाने से पहले अपने Test के साथ समस्या को देख सकें.

अगर आप एक Blogger हैं या फिर एक Web Developer हैं तो आपको Google Optimize का उपयोग जरूर करना चाहिए और Google द्वारा दी जा रही इस Free Service का लाभ जरूर उठाना चाहिए.

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Google Pay पर अपना UPI PIN कैसे बदलें ?

Google Admob क्या है?AdMob से पैसे कैसे कमाए?

Google Adsense में Tax Information Form कैसे भरें?

The post Google Optimize क्या है, Google Optimize का उपयोग कैसे करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-google-optimize-how-to-use-google-optimize/feed/ 0
How to Boost Domain Authority :- Domain Authority कैसे चेक करें, DA बढ़ाने के तरीके https://www.hindiroot.com/how-to-boost-domain-authority-how-to-check-domain-authority-ways-to-increase-da/ https://www.hindiroot.com/how-to-boost-domain-authority-how-to-check-domain-authority-ways-to-increase-da/#respond Tue, 30 Nov 2021 09:09:46 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15155 How to increase Website Domain Authority in Hindi

The post How to Boost Domain Authority :- Domain Authority कैसे चेक करें, DA बढ़ाने के तरीके appeared first on .

]]>
Blogging करने वाला हर व्यक्ति यही चाहता है की उसने जो Content बनाया है वो Google के पहले Page पर आए और हो सके तो पहले नंबर पर आए. लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है. Google पर सिर्फ पहले Page पर ही अपने Content और अपनी Website को लाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है. Google पर पहले Page (SEO Factors) पर लाने के लिए SEO के कई Factors हैं जिनका ध्यान आपको रखना होता है. इन्हीं में DA यानि Domain Authority एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अगर आप एक Blogger हैं और Domain Authority के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.

Domain Authority क्या है? What is Domain Authority

Domain के बारे में तो आप सभी जानते होंगे. ये आपकी Website की पहचान होती है. Domain Authority एक तरह की Ranking होती है जो 0 से 100 के बीच होती है. इसमें आप जितना 100 के करीब होंगे आपकी Domain Authority उतनी अच्छी मानी जाएगी. Domain Authority एक Score तो है ही लेकिन आपका Score जितना अधिक होगा उतनी ही ज्यादा संभावना इस बात की रहेगी कि आपकी Website के Result First Page पर आयें. अगर आपका DA कम है तो आपके Result Google पर बहुत पीछे जा सकते हैं.

जैसे अगर किसी Website की Domain Authority 50 है और आपकी 30 है तो Google पहले 50 Score वाले व्यक्ति के Result दिखाएगा और उसके बाद में उससे कम Score वालों के Result दिखाएगा. DA क्या होता है इस बारे में तो आप जान गए होंगे. चलिये अब जानते हैं कि Domain Authority को चेक कैसे करें? How to Check Domain Authority Online

Domain Authority कैसे चेक करें? How to Check Domain Authority

Domain Authority को आप Online Check कर सकते हैं. इसके लिए internet पर ढेर सारे Tools हैं. (Domain Authority Online Checking Tools) लेकिन इसके लिए सबसे बढ़िया Tool Moz Open Site Explorer Tool को माना गया है. कई Website और internet Expert ने इसे Suggest किया है. आप इसके माध्यम से अपने Domain की Authority Check कर सकते हैं. अपनी Domain Authority Check करने के लिए दिये गए स्टेप्स फॉलो करें.

Step By Step Process to Check Domain Authority in Hindi

– सबसे पहले Moz Website के Link Explorer Tool पर जाएँ. आप सीधे इस Link पर Click करके भी जा सकते हैं. https://moz.com/link-explorer
– इस Page पर आपको Search Box दिखाई देगा. इसमें अपनी Site का Domain Paste करें.
– इसके बाद Search Button पर Click करें.
– इसके बाद आपको आपके Domain की Ranking पता चल जाएगी.

Domain Authority Check करना तो आप सीख गए लेकिन यदि आपकी Domain Authority कम हुई तो आप उसे कैसे बढ़ाएँगे. (How to Increase Domain Authority) क्या आप Domain Authority को बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानते हैं. (Ways to Increase Domain Authority) अगर नहीं जानते हैं तो चिंता की बात नहीं है. अब हम आपको Domain Authority बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताएँगे.

Domain Authority कैसे बढ़ाये? How to increase Domain Authority

Domain Authority को बढ़ाना बहुत सारे Factors पर निर्भर करता है. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपने आज Blog बनाया और कुछ ही दिनों में आपका DA 100 हो जाएगा तो ऐसा तो संभव नहीं है. इसे बढ़ाने के लिए आपको खुद बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. Domain Authority को बढ़ाने के लिए आपको शुरू से ही एक अच्छी और जबरदस्त रणनीति बनानी पड़ेगी. तब जाकर आप अपनी Website का DA बढ़ा पाएंगे और अपने Result को पहले Page पर ला पाएंगे.

Step By Step Process to increase Domain Authority in Hindi

Bill Gates ने कहा है Content is King. बस यही बात आपको याद रखना है. आप जो Website चला रहे हैं उस पर आप लोगों को Content दे रहे हैं. अगर वहीं घटिया किस्म का, Boring Ttype का होगा तो क्या लोग आपके Content को पढ़ना पसंद करेंगे. नहीं करेंगे. इसलिए आप भले ही कम Content Publish करें लेकिन जितना भी लिखें उसे अच्छी तरह लिखें. रेगुलर भले ही एक Post Publish करें लेकिन वो अच्छी और काम की जानकारी के साथ होना चाहिए. अगर आप Quality Content लिखेंगे और भले ही कुछ लोग उसे पढ़ेंगे तो Google आपकी Website की Domain Authority को बढ़ाने में मदद करेगा.

On Page SEO

सभी लोग कहते हैं कि Google पर पहले Page पर आने के लिए आपको अच्छा SEO करना चाहिए. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि SEO तो सभी करते हैं. सभी अपने Post में Tags, URL आदि का इस्तेमाल करते हैं. आप भी करें लेकिन SEO करने से ज्यादा ध्यान Post को लिखने पर लगाएँ. आपने भी कभी-कभी देखा होगा कि कोई ऐसी भी Website के Result Rank हो जाते हैं जिन पर कोई भी SEO नहीं किया गया हो. ऐसा सिर्फ उस Content कि वजह से होता है जो उस Website पर लिखा गया है. इसलिए SEO करें लेकिन उससे ज्यादा ध्यान Post लिखने पर लगाएँ. उसके अंदर ही SEO को करें.

Internal Linking

किसी भी Site के लिए Internal Linking बहुत ही फायदेमंद होती है. Internal Linking की मदद से आप अपने Page view को बढ़ा सकते हैं. हालांकि ये आपकी Domain Authority बढ़ाने में भी मदद करता है क्योंकि इसकी मदद से आपकी Website पर Users के session बढ़ते हैं. एक User कई सारे Article पढ़कर जाता है. लेकिन Internal Linking करने में एक बात का ध्यान दें. आप एक Page पर बहुत ज्यादा internal Linking न करें. ऐसा करने से आपका Bounce Rate बढ़ सकता है. क्योंकि इस तरीके में User आपकी एक Post पर ज्यादा देर टिक नहीं पाएगा और दूसरी Post पर चला जाएगा.

Regular Update करें

आपकी खुद की Website है तो आप उस पर Regular Update करें. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे Google की नजर आप पर बनी रहेगी. वो रोजाना आपके Content को Crawl करेगा और उसे अपने Result में बताएगा. अगर आप Post Publish करने में Gap करते हैं तो ये आपके DA के लिए भी अच्छा नहीं होता क्योंकि ऐसे में आपकी Website को Deactive मान लिया जाता है और Google भी उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता. इसलिए रोजाना भले ही एक Post Publish करें लेकिन Regular करें.

Domain का पुराना होना

आप ऊपर दिये गए सभी स्टेस्प फॉलो कर रहे हैं और आपके Domain को 2 से 3 साल हो चुके हैं तो आपका DA अपने आप अच्छा हो जाएगा. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आपने आज Domain लिया और हफ़्तेभर या महीने भर में आपका DA बहुत अच्छा हो जाए तो ऐसा होना संभव नहीं है. इसके लिए Domain का पुराना होना भी जरूरी है.

पैसा कैसे कमाए, Google से कैसे करे कमाई ?

Com और .In क्या है, .Com और .in में क्या अंतर है?

Artificial Intelligence क्या है, कैसे काम करती है Artificial Intelligence?

Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021

Short URL Kaise Banaye, Janiye URL Se Paise Kamane Ke Tarike

Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

The post How to Boost Domain Authority :- Domain Authority कैसे चेक करें, DA बढ़ाने के तरीके appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-boost-domain-authority-how-to-check-domain-authority-ways-to-increase-da/feed/ 0
Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें? https://www.hindiroot.com/website-loading-speed-how-to-fast-website-loading-speed-from-cloudflare-cdn/ https://www.hindiroot.com/website-loading-speed-how-to-fast-website-loading-speed-from-cloudflare-cdn/#respond Fri, 26 Nov 2021 12:22:48 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15150 Free Option to Increase Website Loading Speed

The post Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें? appeared first on .

]]>
हर Blogger ये चाहता है कि उसकी Website की Speed Fast हो. इसके लिए वो काफी कुछ करता है. कोई अपनी Site की Speed को बढ़ाने के लिए पैसे खर्च करके कोई Plan खरीद लेता है तो कुछ लोग इसके लिए Free Option की तलाश करते हैं. अगर आप भी Website की Loading Speed बढ़ाने के लिए किसी Free Option (Free Option to Increase Website Loading Speed) की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ हम आपको Cloudflare CDN के बारे में बताने वाले हैं जिसकी वजह से आपकी Site की Speed पहले से डबल हो सकती है. Speed Up Your Website

वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाये? How to Increase Website Speed

Cloudflare Free CDN में एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपनी Site की Speed को डबल कर सकते हैं. यानी अगर आपकी Site अभी 1 Seconds में Load होती है तो इसका उपयोग करने के बाद आधे Seconds में Load हो पाएगी. Cloudflare CDN का अगर आपने अभी तक उपयोग किया है तो उसके Free Plan में आप Photos, Scripts, and CSS को Cache कर सकते हैं लेकिन HTML को नहीं कर सकते. अगर आप HTML को Cache करना चाहते हैं तो आपको उसका Plan खरीदना पड़ेगा. लेकिन CDN में ही एक ऐसी Trick है जिसके माध्यम से आप HTML को भी Cache कर पाएंगे.

Cloudflare CDN से वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाये? How to Increase Website Speed with Cloudflare CDN

आपकी Website की Speed को बढ़ाने के लिए आपको Cloudflare के Dashboard में 3 Page Rule बनाने होंगे. इसके लिए दिया गए Follow Steps करें.

Cloudflare Dashboard Page Rule in Hindi

Cloudflare Dashboard First Page Rule

– पूरा Content Cache करने के लिए आपको Cloudflare के Dashboard में जाना होगा और Page Rules पर Click करना होगा.
– इसके बाद Crate Page Rule पर Click करके Add a Setting पर Click करें और उसका Set-up करें.
– अपनी Site का URL Phil करें.
– Cache का Time Set करें.
– Cache Level में Cache Everything को Select करें.
– Edge Cache TTL के सामने Cache Expire Time को Set करें.
– इसके बाद Save and Depoly Button पर Click करें.

Cloudflare Dashboard Second Page Rule

Website के Dashboard को Cache करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यहाँ आप Blog को मनगे करते हो और वो समय-समय पर खुद ही Update होता रहता है. CDN को यही बताने के लिए आपको दूसरे Page पर Settings करनी है.

– इसमें सबसे पहले Site का URL और उसके पीछे wp-admin www.xyz.com/wp-admin लिखें.
– इसके बाद Cache Level में Bypass Select करें.
– इसके बाद Save and Depoly पर Click करें.

Cloudflare Dashboard Page Rule

तीसरे Page पर Preview के लिए Settings की जाती है. Blog Dashboard के अलावा Post, Page Preview को Cache करवाने की जरूरत नहीं होती है. इसकी Settings करने के लिए तीसरे Page पर जानकारी फिल करें.
– सबसे पहले अपनी Site का URL और preview=true (example.com/*preview=true) लिखें .

– इसके बाद Cache Level के सामने Bypass Select करें.
– अब Save and Depoly पर Click करें.

इन तीन Page की Settings करने के बाद आपकी Site की Speed डबल हो जाएगी. अगर आपकी Site की Speed डबल रहेगी तो ये Google को भी बेहद पसंद आएगी और वो Search Preference में इसे ऊपर रखेगा. अगर आपकी Site में पहले से Speed की समस्या है तो इस तरीके को जरूर अपना कर देखें.

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Chrome Browser Mai Favorites Websites Save Kaise Kare

Free Blog या Website कैसे बनाए?

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

How to Apply Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है?

BEST File Locker Software for PC :- Computer में Folder & File को Lock कैसे करें?

The post Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/website-loading-speed-how-to-fast-website-loading-speed-from-cloudflare-cdn/feed/ 0