Website CPC Rate कैसे बढ़ाएं?

Website CPC Rate Kaise badhaye – Internet पर ढेर सारी Website मौजूद हैं (Internet Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) और लोग उनसे पैसा कमा रहे हैं. Website पर पैसा कमाने के कई साधन है (Website Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) लेकिन उन सभी में सबसे अच्छा साधन Google Adsense को माना जाता है. अब एक ही तरह की Website पर कुछ लोग ज्यादा पैसा कमा पाते हैं तो कुछ कम कमा पाते हैं. जो लोग कम पैसा कमा पाते हैं वे अक्सर ये ढूंढते हैं कि Adsense से ज्यादा पैसा कैसे कमाएं? How To Earn Money From Adsense या फिर Adsense Cpc कैसे Increase करें? How To Increase Adsense Cpc अगर आप भी इसी सवाल का जवाब तलाश रहे हैं तो आपको यहाँ आपके उस सवाल का जवाब मिलेगा.

Google Adsense पर Cpc कैसे Increase करें? How To Increase Cpc On Google Adsense

Google Adsense Cpc Increase Kaise Kare? अगर आप इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं इसका मतलब ये है कि आप Cpc और Ctr के बारे में जानते हैं और Google Adsense का प्रयोग कर रहे हैं. अब आपको सिर्फ तलाश है तो कुछ ऐसी Tips की जो आपकी Adsense से होने वाली कमाई को बढ़ा सके और आपको अच्छा Revenue दे सके. तो यहाँ हम आपसे कुछ ऐसी ही Tips Share करने जा रहे हैं जो आपके Cpc Rate को बढ़ा सकती हैं और आपका अच्छा Revenue दे सकती हैं.

Website Niche को जाने

Best Niche Site Ideas – आपने कोई Website शुरू की और आपको उस पर ज्यादा Revenue नहीं मिल रहा है तो हो सकता है कि आपकी Website Niche में समस्या हो. Google कई सारे Niche पर कम पैसा देता है. दरअसल आपकी Website पर जो Advertisement दिखाये जाते हैं Google उन्हें आपके द्वारा Publish किए गए Content के आधार पर ही देता है. मान लीजिये आपकी कोई Health Related Website है और आप उस पर Health Related Article को Publish करते हैं तो आपकी Website पर जो Advertisement आएंगे वो Health से ही Related आएंगे. अब हो सकता है कि Google Health Niche पर इतना Revenue न देता हो जितना आप उम्मीद कर रहे हैं तो सबसे पहले उस Niche को जाने जिस पर Google ज्यादा पैसा देता है. अब इसमें ऐसा नहीं है कि आपका Health में Interest है और आप किसी और Niche के लिए लिखना शुरू कर दे. ऐसा बिलकुल भी न करें. आप Health में ही ऐसी चीजों की तलाश करें जिन पर आपको बेहतरीन Rate मिल सके.

High Cpc वाले Keyword खोजें – High Cpc Keyword In India

Adsense High Cpc Keywords In India – जब आप कोई Content बनाते हैं तो उसके लिए आप Keyword की तलाश करते हैं. इसके लिए आप कई तरह के Tools का सहारा भी लेते हैं. Keyword तलाशते समय अधिकतर लोग सिर्फ उस Keyword पर आने वाले Traffic पर ध्यान देते हैं, लेकिन अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस बात पर भी ध्यान दें कि Google उस Keyword पर कितना Cpc Charge कर रहा है. आप Google Adsense पर ये आसानी से चेक कर सकते हैं (Google Adsense High Cpc Rate) कि कौन से Keywords पर कितना Cpc है. आपको जिसका Cpc ज्यादा लगे आप उन Keywords का उपयोग अपने Content के लिए कर सकते हैं. ऐसे में जब आप Content Publish कर देंगे तो आपकी Website पर उन्हीं Keywords से संबन्धित High Cpc Advertisement दिखाई देंगे. जिन्हें यदि User देखता है तो आपको काफी अच्छा पैसा मिल सकता है.

Advertisement Format का ध्यान रखें

Google Adsense Advertisement Format – जब आप Adsense के जरिये कोई Advertisement अपनी Website पर दिखाते हैं तो आपको Advertisement के Format के बारे में पूछा जाता है. जैसे आप सिर्फ Text Advertisement चाहते हैं या फिर Image वाले Advertisement. कई लोग Image वाले Advertisement Select करते हैं तो कई लोग Text वाले Advertisement Select करते हैं. अच्छा पैसा कमाने के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका Advertisement बहुत जल्दी किसी User को दिख जाए. अगर आप Text Format को Select करते हैं तो ये कम Data में बहुत जल्दी Load हो जाता है. यानि आपकी Site के Load होने के साथ-साथ Text Advertisement भी Load हो जाता है. अगर आप Image Advertisement लेते हैं तो इसे Load होने में थोड़ा सा ज्यादा समय और Data लगता है. हो सकता है कि Advertisement Load न हो पाये और सामने वाला आपके Content को पढ़कर बाहर निकल जाए. ऐसे में आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए आप ज़्यादातर Text Advertisement का ही विकल्प चुनें.

सही Advertisement Network को चुनें – Right Advertising Network

आपमे से कई सारे लोग Google Adsense का उपयोग कर रहे होंगे. और कई सारे लोग Adsense के साथ में अन्य Advertisement Network का उपयोग कर रहे होंगे. तो सबसे पहले तो आपको एक अच्छे Advertisement Network का चुनाव करना होगा. आपने देखा होगा कि जब आप Adsense के अलावा किसी और Network को चुनते हैं और उनके Advertisement अपनी Site पर लगाते हैं तो उस Content से संबन्धित Advertisement वहाँ नहीं आते हैं जबकि कुछ उल्टे सीधे Advertisement वहाँ पर दिखाये जाते हैं. ऐसे में User भ्रमित हो जाता है और वो आपकी Website पर आना छोड़ देता है. अगर आप Google Adsense के Advertisement का उपयोग करते हैं तो ये आपको Content से संबन्धित Advertisement ही दिखाता है जिससे User को ऐसा लगता है कि ये Advertisement इसी Content का एक हिस्सा है. ऐसे में User आपका Content भी पढ़ता है और Advertisement भी देखकर जाता है. सही मायने में Google Adsense आपकी Website पर Advertisement के लिए काफी Best होता है.

Advertisement के लिए सही जगह का चुनाव – Right Place For Advertisement

कई बार आपकी Website पर काफी अच्छे Advertisement होते हैं और आपकी Website की Niche भी काफी अच्छी होती है लेकिन फिर भी आपका Revenue बहुत कम होता है. ये क्यों कम होता है कई लोग इसके पीछे का कारण नहीं समझ पाते. इसे समझने के लिए आपको User के दिमाग से सोचना होता है. आपको अपनी Website में ये देखना होगा कि आपने Advertisement कहाँ लगाएँ हैं और क्या User उन Advertisement को वाकई में देख पाता है. जैसे मान लीजिये की आपने अपनी Website के हर पेज पर तीन Advertisement लगाए हैं. इनमें से एक Advertisement आपने Content खत्म होने के बाद, एक Tag के नीचे और एक सबसे नीचे फूटर के पास लगाया है. तो आप खुद ही सोचिए कि क्या कोई पढ़ने वाला व्यक्ति आपके उन Advertisement तक पहुँच पाएगा? क्या कोई User Content को खत्म करके Tag देखता है या फिर Comment पढ़ने जाता है. नहीं न तो फिर आपके Advertisement को वो कैसे देख पाएगा. और देखेगा नहीं तो Revenue कैसे बढ़ेगा? आपको अपनी Website पर Advertisement को ऐसी जगह पर लगाना है जहां पर User की Content को पढ़ने के दौरान नजर पड़े. जैसे आप Advertisement को Heading के उपर लगा सकते हैं, Content के बीच में लगा सकते हैं, Photo के ऊपर या नीचे लगा सकते हैं. इससे आपके Advertisement पर User की नजर आते ही बनी रहेगी और आपका अच्छा Cpc भी मिलेगा.

Visitor की Location को जानें – Visitor Location

कई बार Adsense का Revenue कम होने का कारण User की Location भी होती है. भारत के आसपास के जो User हैं अगर आपका Traffic वहाँ से आता है तो आपको काफी कम Cpc मिलता है वहीं अगर आपका Traffic Us जैसे Develop Country से आता है तो आपको काफी ज्यादा अच्छा Cpc मिलता है. तो आप अपनी Website पर Visitor की Location को ध्यान में रखते हुए ऐसा Content तैयार कर सकते हैं जिसे वहाँ के User Search करें और आपकी Website पर आए. इससे आपका Cpc काफी हद तक बढ़ जाएगा और आप अपनी Website के जरिये काफी अच्छा काफी अच्छा कमा सकते हैं.

अच्छा Content लिखें – Good Content

Best Website Content – किसी भी Website की सबसे बड़ी ताकत उस Website का Content होता है. अगर आप अपनी Website पर अच्छा Content लिखते हैं और उसे बहुत अच्छे से समझाते हैं तो लोग आपकी Website पर बार-बार आते हैं जिससे आपका Revenue भी काफी हद तक बड़ता है. आप अपने Content को अच्छे से लिखने के अलावा उसे अच्छे से Representative करने पर भी ध्यान दें. आप जितना अच्छे से अपने Content को Representative करेंगे लोगों को उतने ही अच्छे से समझ आएगा.

आपकी Site पर Cpc Rate को बढ़ाने के लिए ये कुछ खास Tips थे जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपना Content Create कर सकते है और Google की ओर से होने वाली अपनी Income भी बढ़ा सकते हैं.

WordPress Website में reCaptcha कैसे install करें?

Bad Backlinks क्या होते हैं, How to Remove Bad Backlinks From Website

Increase Website Loading Speed :- Cloudflare CDN से Website Loading Speed कैसे Fast करें?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

Leave a Comment