CDO कैसे बनें, Chief Development Officer के कार्य क्या होते हैं?

Government Job का क्रेज देश के अधिकतर युवाओं में है. यही कारण है कि देश में Government Job करने वाले आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. Government के कई सारे विभाग है (Government Job New Vacancy) जिनमें हर साल कई तरह की Vacancy निकलती है. कई Vacancy उच्च पदों के लिए होती है तो कई निम्न पदों के लिए होती है. इन पदों में से एक खास पद है CDO यानि चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (Chief Development Officer). CDO क्या होता है? What Is CDO, CDO कैसे बने? How To Become A CDO? How To Become A CDO ये सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.

CDO क्या होता है? What Is CDO

CDO Kya Hota Hai In Hindi? हमारे देश का जो वर्गीकरण है वो State, Division, District, Village के आधार पर किया जाता है. ग्राम को देश की सबसे छोटी इकाई मानी जाती है. ग्राम के विकास के लिए (Village Development Government Scheme) Government कई तरह की Scheme लाती है और उन्हें Government Officials की मदद से लागू करती है जिसका लाभ ग्रामीण जनता और किसान लेते हैं. (CDO Ka Kya Kam Hota Hai In Hindi?) CDO यानि चीफ़ डेवलपमेंट ऑफिसर किसी जिले के गाँव के विकास कार्यों को संभालते हैं. इनके जिले के विकास कार्य के लिए जो भी कार्य हैं जैसे शिक्षा का विकास, परिवहन या सड़क का विकास आदि को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने की ज़िम्मेदारी इनकी ही होती है.

CDO कैसे काम करते हैं? How Do CDO Work

CDO की नियुक्ति State Government द्वारा की जाती है. किसी भी जिले के विकास के लिए CDO काफी जरूरी होता है. इनका मुख्य कार्य होता है कि वह जिले और ग्राम में हो रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता लाये और ये सुनिश्चित करें कि उस विकास कार्य में किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार तो नहीं हो रहा है. अगर किसी विकास कार्य में किसी तरह का भ्रष्टाचार हो रहा है तो CDO उस कार्य की जांच करवा सकता है.

CDO के कार्य को हम एक उदाहरण के जरिये समझते हैं. मान लीजिये देश के किसी गाँव के लिए (Government Road Construction Scheme) Government सड़क निर्माण की योजना लेकर आई. अब इसे बनवाने का काम अलग-अलग विभाग के जरिये होगा. सड़क बनने के दौरान सड़क कैसी बनी है, कितना पैसा कहाँ खर्च हुआ है? इस तरह की सारी जानकारी CDO को होती है. CDO का कर्तव्य है कि वह इन सभी बातों की जांच करें. वह देखे कि क्या सड़क निर्माण उसी तरीके से हो रहा है जिस तरीके से Government ने बताया था. अगर उसमें कोई भ्रष्टाचार हो रहा है. जैसे सड़क बनाने वाला ठेकेदार घटिया गुणवत्ता वाला सामान इस्तेमाल कर रहा है. तो इस तरह के भ्रष्टाचार की जांच CDO को करनी होती है.

सीडीओ कैसे बने? How To Become CDO

CDO Kaise Bane In Hindi? CDO बनने के लिए आपको कुछ शैक्षणिक योग्यताओं की जरूरत होती है. इसके साथ ही आपको State Government द्वारा आयोजित Exam में पास होना पड़ता है. CDO बनने के लिए एक प्रक्रिया है जिसके जरिये आप CDO के पद पर चयनित हो सकते हैं. तो आइये जानते हैं CDO Banne Ke Liye Qualification? CDO बनने के लिए किन योग्यताओं (Qualifications For CDO) की जरूरत होती है? CDO बनने के लिए आपको कौन सी Exam देनी होगी?

CDO बनने के लिए किन योग्यताओं की जरूरत होती है? Qualifications Required To Become A CDO

CDO बनने के लिए आपको निम्न योग्यतों का ध्यान रखना होता है.

  • CDO बनने के लिए आपने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के जरिये Graduate किया हो. Graduate में कम से कम आपके 50 से 60 प्रतिशत होना चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें कुछ श्रेणियों के आवेदको को कुछ साल की छूट भी दी जाती है. जिसे आप Notification में देख सकते हैं.
  • CDO बनने के लिए आपके ऊपर कोई केस पहले से दर्ज नहीं होना चाहिए. अगर आपके ऊपर कोई केस दर्ज है तो आप Exam देकर भी Disqualify हो सकते हैं.

CDO बनने के लिए कौन सी Exam होती है? What Is The Exam To Become A CDO

CDO Banne Ke Liye Kaunsi Exam Hoti Hai? CDO की Vacancy के लिए अलग से कोई Exams नहीं होती है. इसे हर साल State Government द्वारा आयोजित कराया जाता है जिसमें State के अन्य उच्च पदों के साथ CDO पद भी शामिल होता है. इस Exams को Psc Exams कहा जाता है. हर State में इसका नाम अलग-अलग होता है जैसे Madhya Pradesh में Mppsc है. इस Exam के जरिये आप CDO बन सकते हैं.

CDO Selection Process- CDO Selection Process

CDO Selection Kaise Hota Hai ? CDO में Selection Process के लिए आपको कौन सी Exam देनी है इस बात को तो आप जान गए होंगे. अब बात करते हैं कि CDO की Selection Process क्या है? CDO में चयन के तीन चरण है और चयनित होने के लिए आपका इन तीनों Steps को पार करना जरूरी है. अगर आप एक भी चरण को पार नहीं कर पाते हैं तो आप CDO नहीं बन पाएंगे.

CDO प्रारम्भिक Exam

CDO बनने के लिए आप जो Exam देंगे उसका पहला चरण है प्रारम्भिक Exam. ये एक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Type Questions) वाली Exam होती है. जिसमें आपको एक सवाल दिया जाता है और उसके चार या पाँच जवाब दिये जाते हैं. आपको उसमे से सही जवाब बताना होता है. प्रारम्भिक Exam में कुल दो Paper होते हैं.

पहला Paper General Knowledge का होता है जिसे हल करने के लिए आपको दो घंटे का समय दिया जाता है. इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं. इस तरह आपका कुल Paper 200 अंकों का होता है. इन 200 अंकों में से जो व्यक्ति अधिकतम Marks अर्जित करता है उसे Next Exams के लिए बुलाया जाता है.

प्रारम्भिक Exam में दूसरा Paper Csat का होता है. ये Paper भी दो घंटे का होता है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं. ये दोनों Paper एक ही दिन होते हैं. इसमें आपको Notification में बता दिया जाता है कि कम से कम कितने Marks लाना है. इसके Marks Pre के Result में नहीं जुडते हैं इसलिए आपको इसमें सिर्फ उतने ही Marks लाने हैं जितने Notification में बताए जाते हैं.

CDO Main Exam

मुख्य Exam एक लिखित Exam (Written Exam) होती है. जिसमें कुल 6 Paper होते हैं. जो लोग Pre Exams के Paper 1 में सबसे ज्यादा Marks लाते हैं और Paper 2 में Qualify होने वाले Marks लेकर आते हैं. उन्हें मुख्य Exam के लिए बुलाया जाता है. मुख्य Exam में आपको हर Paper में कुछ प्रश्न दिये जाते हैं जिनके उत्तर आपको पेन के जरिये कॉपी में काफी सोच-समझकर लिखना होते हैं. ये Exam कुल 1400 अंकों की होती है. इसमें होने वाले Paper के नाम हैं.

  • General Studies I (History, Geography) : 3 Hours, 300
  • General Studies Ii (Politics, Economics, Sociology) : 3 Hours, 300 Marks
  • General Studies Iii (Science & Technology) : 3 Hours, 300 Marks
  • General Studies Iv (Philosophy, Psychology) : 3 Hours, 200 Marks
  • General Hindi & Grammar : 3 Hours, 200 Marks
  • Hindi Essay & Draft Writing : 2 Hours, 100 Marks

CDO Interview

मुख्य Exam में अच्छे अंक लाने वाले आवेदकों को Interview के लिए बुलाया जाता है. Interview में आपकी Personality और आपकी सोच का परीक्षण किया जाता है. Interview में मुख्य तौर पर ये देखा जाता है कि आप उनके द्वारा किए गए सवाल का जवाब कैसे देते हैं? कैसे किसी स्थिति को संभालते हैं? आप एक अधिकारी बनकर कैसा रवैया अपनाएँगे. इन सारी बातों पर आपको तौला जाता है. पूरा 175 Marks का होता है.

मुख्य Exam और Interview के Marks को जोड़कर एक Merit List बनाई जाती है. इस Merit List के हिसाब से जितनी Vacancy है उतने Applicant Select कर लिए जाते हैं. इसके बाद आपकी Preference के आधार पर आपको Job दी जाती है. जैसे आप CDO बनना चाहते हैं तो आपके Marks CDO बनने के हिसाब से आ गए तो आप CDO बन जाएंगे.

Best Money Earning Games – ऑनलाइन गेम्‍स जिन्‍हें खेलकर आप जीत सकते हैं ढेरों रुपए

Online Bank Complaint : बैंक की शिकायत कहाँ और कैसे करें?

Income Tax History : भारत में कब से शुरू हुआ था Income Tax

Leave a Comment