Fastag क्या है, Fastag के लिए Apply कैसे करे?

FASTag :- जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते जा रहे हैं, हमारे साथ ही Technology भी रोजाना एक नया रंग दिखा रही है.आज हम बात करने वाले हैं फास्टैग (FASTag) के बारे में. दरअसल FASTag का Use देश में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. आज यदि हम देखेंगे तो Tollbooth से निकलने वाली लगभग हर एक गाड़ी पर FASTag लगा हुआ होता है. बिना FASTag के Toll Plaza  से निकलना मुश्किल होता है.

FASTag एक तरह से इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन टेक्नोलॉजी (Electronic Toll Collection Technology) है जोकि नेशनल हाईवेज (National Highways) के Toll Plaza पर लगाई गई है. FASTag को गाड़ी के विंडस्क्रीन (FASTag On Windscreen) पर लगाया जाता है ताकि Toll Plaza का Sensor उसे पढ़ सके और उसके बारे में जानकारी हासिल कर सके. FASTag लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब कोई वाहन Toll Plaza पर मौजूद FASTag Line से गुजरता है तो उसका Toll Automatic कट जाता है और आपके वाहन को Line में रुकना नहीं पड़ता.

FASTag क्या है? What Is FASTag , FASTag कैसे काम करता है? How FASTag Works, FASTag के क्या फायदे हैं? Benefits Of FASTag, FASTag कहां से ले सकते हैं? Where Can I Get FASTag, FASTag का इस्तेमाल कैसे करते हैं? How To Use FASTag, आदि के बारे में आज हम आपको आर्टिकल में बताने वाले है. चलिए जानते हैं विस्तार से Information Of FASTag In Hindi.

FASTag क्या है? What Is FASTag

दरअसल FASTag एक तरह की Technology है जिसे Toll Plaza पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (Electronic Toll Collection On Toll Plaza) के लिए बनाया गया है. जब कोई भी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) से गुजरता है तो उसे Government को टोल टैक्स (Toll Tax) देना होता है. Toll Plaza से गुजरने के लिए वाहन को लंबी कतार में भी लगना पड़ता है जिससे काफी समय जाता है. इस समस्या से निजात के लिए FASTag का निर्माण किया गया है. FASTag Line Vehicle को अधिक देर रुकना नहीं पड़ता है और वाहन जैसे ही उस Line से गुजरता है उसका Toll Charge Automatic ही कट जाता है. सभी चार पहिया वाहनों में FASTag लगाना अनिवार्य (FASTag Is Compulsory For Four Vehicle) है.

FASTag कैसे काम करता है? How FASTag Works

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि FASTag किसी भी वाहन के Windscreen पर लगाया जाता है. इस FASTag में रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (Radio Frequency Identification) लगाया गया होता है. जब आप अपनी गाड़ी Toll Plaza के पास लेकर जाते हैं Toll Plaza पर लगाया गया Sensor आपकी गाड़ी के Windscreen पर लगे FASTag को Reed करता है. इसके बाद Toll Plaza पर लगने वाले चार्ज को आपके FASTag से काट देता है. FASTag से भुगतान (Payment From FASTag) करने के लिए Plaza पर रुकना भी नहीं पड़ता है.

जानकारी में आपको यह बता दें कि FASTag एक तरह का Prepaid Account है. जिसे आपको पहले से Recharge करवाना पड़ता है. यदि आपके खाते में पैसा नहीं होता है आपको पहले Recharge करवाना होता है उसके बाद ही यह काम करना शुरू करता है.

FASTag कहां से खरीद सकते हैं? How To Purchase FASTag

नई गाड़ी की बात करें तो जब आप Dealer से गाड़ी खरीदते हैं तो आपको इसके साथ FASTag भी लगा कर देता है, इसके लिए आपको अलग से पैसा देना होता है. वहीं अगर पुरानी गाड़ियों की बात करें तो आप अपनी गाड़ी के लिए FASTag नेशनल हाईवे के पॉइंट ऑफ सेल (National Highway Point Of Sale) या फिर किसी Private Bank से भी खरीद सकते हैं.

FASTag खरीदने के लिए क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है? Important Documents For FASTag

किसी भी Bank से गाड़ी के लिए FASTag खरीदने के लिए आपके पास गाड़ी का Car Registration Card, गाड़ी मालिक का Passport Size Photo, Driving License, Aadhar Card, Pan Card आदि का होना जरूरी है, इन सभी Document की मदद से आप किसी Private Bank या National Highway के Point Of Sale Or Paytm के माध्यम से भी FASTag खरीद सकते हैं.

FASTag के क्या-क्या फायदे हैं? Advantages Of FASTag

हर चार पहिया वाहन में FASTag लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. Government के द्वारा हर गाड़ी पर FASTag लगाने का निर्णय इसलिए भी लिया गया है क्योंकि यह सभी के लिए फायदेमंद है. चलिए आपको बताते हैं इस से क्या-क्या फायदे हैं?
FASTag (FASTag Save Time) का सबसे बड़ा फायदा तो यह है इसके इस्तेमाल से हमारा काफी वक्त बन जाता है. Toll Plaza पर से गुजरने के लिए हमें पहले लंबी कतारों में लगना पड़ता था. और इसके साथ ही खुल्ले पैसे होने की समस्या भी आती थी. लेकिन FASTag के आने से यह समस्या काफी हद तक हल हो गई है. क्योंकि FASTag लगे होने से आप किसी Line में नहीं लगना पड़ता साथ ही टोल का चार्ज भी ऑटोमेटिक (Toll Charge Automatic Deducted From FASTag) ही हमारे Account से Deduct कर दिया जाता है.

FASTag लगे होने से हम Toll Plaza (Save Pertol-Diesel By FASTag) पर अधिक देर तक नहीं रुकते हैं इस कारण इस हमारी गाड़ी के पेट्रोल और डीजल की भी काफी बचत होती है. यानी FASTag हमारे टाइम के साथ ही हमारे इंधन की बचत करता है.

FASTag को लेकर एक और अच्छी बात यह है इसके तहत Government नहीं द्वारा Cashback (Cashback On FASTag Use) की सुविधा भी दी जा रही है यानी यदि आप FASTag का सही इस्तेमाल करते हैं तो आपके खाते में Cashback भी Government के द्वारा दिया जाता है.

टोल टैक्स के अलावा FASTag का उपयोग और कहां होता है? Where We Can Use FASTag

  • जब आप अपनी गाड़ी के लिए ट्रांसपोर्ट फिटनेस सर्टिफिकेट (Transport Fitness Certificate Renew) को रिन्यू करवाने जाते हैं तब FASTag आपकी काफी मदद करता है. क्योंकि यदि आपकी गाड़ी पर FASTag नहीं लगा होगा तो आपका Fitness Certificate Renewal नहीं हो पाएगा.
  • नेशनल परमिट व्हीकल (National Permit Vehicle) के लिए FASTag अनिवार्य कर दिया गया है. यानी बिना FASTag के आप कोई भी National Permit Vehicle नहीं चला पाएंगे.
  • साल 2021 के अप्रैल महीने से FASTag का इस्तेमाल अपनी गाड़ी के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) में भी आवश्यक है. जिन गाड़ियों पर FASTag नहीं होगा उनका Third Party Insurance भी नहीं होगा.

Online Driving Licence Apply :- Driving Licence Kaise Banaye?

EVM क्या है, Electronic Voting Machines काम कैसे करती हैं?

Online Apply for SBI Green Car Loan – एसबीआई ग्रीन कार लोन क्या है?

Share Market kya hai, Stock Market Se Paise Kaise Kamaye?

Leave a Comment