Programming Language कैसे सीखें ? कैसे करें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का चयन ?

Programming Language :- आज के समय में Technology बढती जा रही हैं और साथ ही Softwares का Use भी पहले से काफी अधिक होने लगा है. Softwares के इस बढ़ते समय में Programming (Computer Programming) का Craze भी लोगों में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. (Computer Programming Kaise Sikhe) आज देखा जा रहा है Programming किसी भी Student के लिए Career का एक अच्छा Option साबित हो सकता है. Programming काफी मजेदार होता है और यह आगे बढ़ने में काफी मदद भी करता है.

Programming के माध्यम से ना केवल अपना Career बना सकते हैं बल्कि इसके साथ ही खुद को काफी Knowledge भी दे सकते हैं. यदि आप भी Programming करना चाहते हैं और इसी दिशा में अपना Career (Career In Programming Language) भी बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में Programming क्या है?
What Is Programming से लेकर Programming में क्या होता है? What Happens In Programming, Programming में क्या पढ़ना है? What To Study In Programming आदि के बारे में बात करने वाले हैं. तो चलिए करते हैं Programming के बारे में जानने की शुरुआत.

Programming Language कैसे और कहाँ से सीखें? How To Learn About Programming Language

सबसे पहले तो यदि आप किसी Programming के बारे में सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी School में जाना चाहिए. क्योंकि यह देखने को मिलता है कि जब किसी company के द्वारा किसी programmer को job देना होती है तो वे आपकी डिग्री को भी देखते हैं. company programmer के नंबर्स के बजाय उसकी स्किल्स पर अधिक ध्यान देती है. और यदि आप अकेले पढने की बजाय किसी School से जुड़ते हैं तो ना केवल आपको अच्छा Knowledge मिलता है बल्कि साथ ही डिग्री भी मिलती है जो आपके काफी काम आ सकती है.

Programming में जब किसी स्टूडेंट के द्वारा अपनी degree पूरी की जाती है तो इसके लिए कई बार Scholarship से लेकर और भी कई तरह की छूट भी दी जाती है. ऐसे में आपके खर्च को भी एक अच्छा खासा Support मिल सकता है.

आप किसी भी Programming Langugae को सीखने के लिए Online University का सहारा भी ले सकते हैं. आज कई ऐसी Universities हैं जो Online अपने students को Programming सीखा रहे हैं और काफी अच्छी जानकारी भी दे रहे हैं. यहाँ से आप अपने Programming Language के ज्ञान को एक नई दिशा दे सकते हैं.

किसी School और Online University के साथ ही Online Tutorial का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आज हमारे सामने कई ऐसे programmers हैं जिनके द्वारा Programming Language के लिए खुद की Website का निर्माण किया गया है और वे यहाँ से Programming के बारे में काफी Knowledge देते हैं. चाहे आप किसी भी Programming Language के बारे में सीखना चाहते हों आपको Online tutorial मिल जाएंगे.

tutorial के अलावा आप चाहे तो Online Classes भी ले सकते हैं. market में समय के साथ कई ऐसी Free Online Classes हैं जो coding करना सिखाते हैं. कई ऐसी classes है जो Video के माध्यम से Programming Language (Programming Language By Videos) के बारे में जानकारी देती हैं. यहाँ से आप फ्री में भी coding के बारे में Knowledge ले सकते हैं.

ऊपर बताए गए सभी Option में आप कुछ भी चुन सकते हैं. लेकिन इसके साथ ही जो सबसे महत्वूर्ण जरिया है वह है किताब. हो सके तो आप Programming Language के बारे में जानने के लिए किसी अच्छी किताब (Programming Language Books) का भी सहारा ले सकते हैं. आप जिस भी Language के बारे में पढना या सीखना चाहते हैं उसकी किताब लेकर उसके बारे में पढ़ सकते हैं Knowledge इकट्ठा कर सकते हैं.

कौनसी Programming Language सीखें? Which Programming Language To Learn

इस बारे में यही कहा जा सकता है कि आपको जिस Language के बारे में जानने की उत्सुकता हो या आपको अच्छा scope नजर आ रहा हो आप उसके बारे में पढना शुरू कर सकते हैं. जैसे मान लीजिए कि आप C Language के बारे में पढना चाहते हैं तो आप इसके साथ ही अपनी Studies की शुरुआत कर सकते हैं.

इसके साथ ही जब आप इस Language से जुड़ी सभी जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं और इसमें अच्छी तरह से Programming करना शुरू कर देते हैं तो आप इसके बाद किसी दूसरी नई Language के बारे में भी पढना और सीखना शुरू कर सकते हैं. यदि आप किसी ऐसी Language को पढना शुरू करते हैं जिसे मिलती जुलती Language को आप पहले पढ़ चुके हैं तो यह आपके उस Language के Knowledge को बढाता है.

लेकिन यदि आप किसी ऐसी का चुनाव करते हैं जो आपके द्वारा पहले सीखी का चुकी Language से भिन्न है तो यह आपको किसी दूसरी Programming Language के बारे में काफी जानकारी दे सकती हैं और सीखा सकती है. जैसे मान लीजिए अपने अपनी Programming Language सीखने की शुरुआत C से की है तो इसके बाद आप Python Language भी सीख सकते हैं.

Programming Language का चयन – Selection Of Programming Language

Programming Language के बारे में यह बात तो हम समझ ही चुके हैं कि हमें इसकी Studies को कैसे करना है और कहाँ-कहाँ से हम Programming Language पढ़ सकते हैं. यहाँ तक कि हम (How to Learn Programming Language for Free) Free में Programming Language सीखने के बारे में भी अब तक सबकुछ जान चुके हैं. तो चलिए अब बात करते हैं Programming Language के चयन के बारे में.

Programming Language के चयन से पहले हम बात करते हैं Programming Language के बारे में कि यह होता क्या है. दरअसल Programming Language ऐसे जरुरी निर्देश (Computer Instructions) होते हैं जो Computer पर binary code के नाम से जाने जाते हैं. इन निर्देशों को ही Computer follow करता है और इसपर respond करता है.

Computer के इन निर्देशों को कई अलग Languages में लिखा जा सकता है. अलग-अलग Language में इन निदेशों और Text को लिखने का तरीका बहुत ही अलग होता है और इनसे काफी अलग program लिखे जाते हैं. इसलिए आपको केवल उसी Language का चयन करना है जिसमें आप Programming करना चाहते हैं. इसके लिए आपको पहले किसी एक Language का चयन करना है और यदि यह Language आपको सही नहीं लगती है तो आप इसे बदल भी सकते हैं. चलिए बताते हैं आपको इन Languages के बारे में.

C और C++ Language कैसे सीखे? How to learn C and C++ language

आमतौर पर इस तरह की Language का उपयोग Stand Alone Computer Application (Computer Application) के लिए किया जाता है. यदि आपकी Language सीखने की शुरुआत है तो यह आपके लिए कुछ हद तक कठिन जरुर हो सकता है लेकिन एक बार यह समझ आने के बाद आपके लिए Easy हो जाता है. C और C++ Language के बारे में जब आप सीखना शुरू करते हैं तो आपको Programming के बारे में जानकारी मिलना शुरू हो जाता है और आप इनके concept समझना शुरू कर देते हैं.

C और C++ Language का इस्तेमाल बड़े तौर पर किया जाता है. यह कई मायनों में Java की तरह ही काम करती है और इसका आमतौर पर इस्तेमाल gaming के लिए किया जाता है. बढ़ते हुए समय के साथ C और C++ Language काफी आम Language बनती जा रही है.

Java और Javascript कैसे सीखे? How to learn Java and Javascript language

C और C++ Language के बाद यदि आप किसी तरफ के mobile apps बनाने की दिशा में काम करना चाहते हैं तो आप Java का चयन कर सकते हैं. जबकि यदि आप web plugins बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप Javascript पढ़ सकते हैं. आपको इनके बारे में पढने से पहले इस बात की Research कर लेना चाहिए कि market में किस चीज की demand अधिक है. क्योंकि Java और Javascript का अपना अलग काम है दोनों ही एक तरह से एकदूजे से अलग हैं.

Python क्या है? what is python

इस Language का इस्तेमाल कई Different कामों के लिए किया जाता है. चाहे इस Language से कई काम होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी यह सीखने में काफी आसान Language है. यदि आप Programming Language के starting level पर हैं तो भी आप python को आसानी से सीख सकते हैं और program बना सकते हैं.

PHP क्या है? what is PHP

इसके बारे में कुछ भी जानकरी देने से पहले हम PHP के फुल फॉर्म के बारे में जान लेते हैं. (PHP full form in Hindi) PHP यानि हाइपर टेक्स्ट प्रोसेस (Hypertext Processor). यह एक तरह की Web Programming Language है जोकि server side Programming के लिए काफी सरल मानी जाती है. सरल होने के कारण यह Language सीखना भी बेहद ही आसान है.

ये कुछ ऐसी Programming Languages हैं जिनका प्रचलन काफी अधिक होता है. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी Programming Languages हैं जिनके बारे में आप पढ़ सकते हैं और अपने इस Programming (Learn Programming Language) सीखने के सपने को साकार कर सकते हैं.

 

Media.net क्या है,Media.net से पैसे कैसे कमाए?

Whatsapp Me Language Kaise Change Kare?

Google News में अपनी Website कैसे Add करे?

How To Download Winzo Game, Winzo Game से पैसे कैसे कमाएं?

Leave a Comment