Windows 11 Features 2022 – विंडोज 11 में कौन-कौन से फीचर्स हैं ?

Windows 11 Features :- जब कभी बात computer की होती है तो सबसे पहले हम उसमें use होने वाले Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) के बारे में बात करते हैं. वैसे तो market में कई Operating System से आए हैं लेकिन सबसे अधिक लोकप्रिय Operating System Windows (windows operating system) रहा है. Windows का सबसे लोकप्रिय रहने के पीछे उसका easy to use होना सबसे बड़ी वजह है. अब तक बाजार में Windows के कई अपग्रेडेड version आए हैं जो कि लोगों को काफी पसंद भी आए हैं.

आज हम जिस Operating System के बारे में बात कर रहे हैं वह है Windows 11. अब तक हम Windows 10 को use कर रहे थे तो वहीं अब market में Windows 11 भी आ चुका है. Windows 11 में कई ऐसे feature है जो हमारे Computer या लैपटॉप (computer/laptop) को पूरी तरह से एक new look देते हैं और हमें कई नए बदलाव दिखाई देते हैं.

Windows 11 Latest Updates for Computers and Laptops

Microsoft के द्वारा अपने next generation Windows 11 के बारे में कुछ समय पहले ही घोषणा की गई थी, इसे launch कर दिया गया था. Microsoft ने Windows 11 को लेकर यह भी कहा था इसका latest update (Windows 11 Latest Updates) पहले पीसी और लैपटॉप पर (Windows 11 Latest Updates for Computers and Laptops) भेजा जाएगा उसके बाद बाकी के devices पर भी उपलब्ध होगा. Windows 11 में जो Features (windows 11 features) Microsoft के द्वारा पेश किए गए हैं वे users के Experience को और भी बेहतर बनाते हैं.

तो चलिए जानते हैं Windows 11 क्या है? What is Windows 11, Windows 11 में Features कौन-कौन से हैं? features in Windows 11, Windows 11 लिए मिनिमम हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स क्या है? Minimum Hardware Requirements for Windows 11,How To Download And Install Windows 11, Windows 11 को कैसे download करें? how to download windows 11 आदि.

क्या है Windows 11? what is windows 11

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं Windows 1 तरह का Operating System (windows operating system) है, जिसका निर्माण विश्व की मशहूर technology company Microsoft के द्वारा किया जाता है. Windows के द्वारा next generation Operating System Windows 11 को launch किया गया है. Microsoft के द्वारा 6 साल के बाद इस नए Operating System को launch किया गया. Windows के अब तक के सभी versions की तरह Windows 11 भी लोगों को पसंद आ रहा है.

Windows 11 में क्या-क्या feature है? features in windows 11

Microsoft के द्वारा Windows के द्वारा हर version के Update (windows update) के दौरान Features में कई बदलाव किए जाते हैं. ठीक उसी तरह Windows 11 में भी Design, interface menu आदि में कई बदलाव किए गए है. जैसे Windows 11 में live title को हटा दिया गया है, इसके साथ ही हमें welcome screen पर Hi Cortana भी देखने को नहीं मिल रहा है.

वही Windows 11 में users को पहले से अब अधिक Speed (windows 11 speed) दी जा रही है जिसके कारण users Windows को पहले से ज्यादा smooth चला सकते हैं. इसके साथ ही Windows 11 में एक और खास feature यह add किया गया है कि Windows 11 अब Android Operating System पर चलने वाले Apps (android apps in windows 11) को भी Support करता है.

Windows के इस नए Operating System में पहले की बजाए स्टार्ट मीनू (start menu) को Change कर दिया गया है. इसमें Recommended section को add किया गया है जबकि यहां से tiles को हटा दिया गया है. Operating System में replacement को भी Change किया गया है लेकिन आप अपने use के अनुसार इसे जमा सकते हैं.

Windows 11 में connectivity (windows 11 connectivity) पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है, जिसके चलते अब users अपने mobile के पूरे काम को Computer के द्वारा भी सीधे complete कर सकेंगे. साथ ही connectivity के मामले में भी पहले से अधिक बेहतरी देखने को मिल रही है.

Windows 11 में एक snap group feature को जोड़ा गया है. जहां Windows users को Apps का collection देखने को मिलता है. इस collection को सीधा taskbar से Access किया जा सकता है. Task Teaching में यह feature काफी अहम है.

windows 11 support android apps

Windows 11 android Apps (windows 11 support android apps) को Support करता है. यह Picture आज के technology के अनुसार काफी अधिक कामगर साबित हो रहा है. क्योंकि इस Update के बाद users android के उन सभी Apps को अपने Computer में download कर सकते हैं जो उन्हें mobile पर देखना पसंद है. इसके अलावा amazon store भी Windows 11 में देखने को मिल रहा है. हालांकि यहां सीमित Apps ही users को मिल रहे हैं.

Windows 11 में आप 4K TV को भी वायरलेस connect (wireless connectivity) कर सकते हैं. इसके साथ ही steam करने वाले Media को भी Windows 11 में आसानी से देखा जा सकता है. Operating System में एक Computer को अब दूसरे Computer से connect करना भी बहुत आसान हो गया है. साथी Microsoft edge browser को भी बदला गया है.

widgets feature in windows 11

Windows 11 में एक बार फिर से Widgets (widgets feature in windows 11) का feature add किया गया है. इन Widgets को हम अपने अनुसार Personalize भी कर सकते हैं. Microsoft ने इसके लिए artifical Intelligence का उपयोग किया है. हमें इसमें कई नए Widgets दिए गए हैं.

low load time in windows 11

Microsoft ने Windows 11 को gaming के लिए लिहाज से भी काफी अच्छे तरीके से Design किया है. Operating System में game उसको Best Experience देने के लिए यहां auto hdr का feature add किया गया है. इसके साथ ही Windows में Load time कम (low load time in windows 11) है इसलिए ये तेजी से Load होते हैं.

Windows 11 में Touch की Photo दिया गया है, इसका निर्माण typing को आसान बनाने के लिए किया गया है. android की तरह Windows 11 में भी voice typing का feature (voice typing feature) दिया गया है. feature की सहायता से हम typing भी कर सकते हैं. इसके साथ ही voice की पहचान के लिए voice Recognition दिया गया. इसमें auto correction का Option भी है.

Operating System Windows 11 में सभी icon के बीच बहुत space दी गई है ताकि हर जगह पर सही से टाइप किया जा सके. इसके अलावा on screen keyboard redesign और Customize भी किया जा सकता है. Windows 11 में pen से इसके Features को operate किया जा सकता है.

Windows 11 के लिए मिनिमम हार्डवेयर रिक्वायरमेंट क्या है? minimum hardware requirment for windows 11

आपके Computer में Windows 11 को edit करने के लिए कम से कम सिस्टम में 4GB RAM होना चाहिए, इसके साथ ही 64GB का storage होने के साथ 64bit x86 या ARM processor जरूरी होता है. या इसलिए क्योंकि Windows 11 को Windows 10 से Update किया गया है इस कारण इसकी क्षमता भी बढ़ गई है.

Windows 11 Download और Install कैसे करें?

Windows को Safe Mode में कैसे Start करें, जानिए पूरी Setting?

Windows से Junk Files Delete कैसे करें ?

Pen Drive को Bootable कैसे बनाये?

Leave a Comment