Meaning Of Mining In Cryptocurrency – क्रिप्टोकरेंसी में माइनिंग क्या होती है?

Mining In Cryptocurrency :- देश में इन दिनों हर तरफ Cryptocurrency (Cryptocurrency) के बारे में बातें हो रही है. Market में पहले जहां Investment (Investment In Share Market) की बात होती तो Share Market का नाम सामने आता था. तो वहीं अब Cryptocurrency का नाम भी Investment के रूप में सामने आने लगा है. Cryptocurrency की लोकप्रियता तेजी से लोगों के बीच बढ़ती जा रही है. शुरुआत में जब Cryptocurrency के बारे में बातें होती थी तो Bitcoin का नाम सबसे पहले सुनने को मिलता था. लेकिन अब समय के साथ ऐसा देखने को मिल रहा है कि कई Cryptocurrency Market में आ गई है और धूम मचा रही है.

लोगों का ध्यान भी Crypto Currency में Investment (Invest In Cryptocurrency) की तरफ बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. Cryptocurrency में पैसा लाने लगाने के लिए वैसे तो हमारे सामने कई App मौजूद है लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग Cryptocurrency के नाम पर बहुत सारे Fraud भी कर रहे हैं. Cryptocurrency में बढ़ते हुए Fraud को देखते हुए सरकार भी सख्त रवैया अपना रही है. इसके साथ ही इंडिया में Cryptocurrency को Regulate करने के लिए कानून (Law For Cryptocurrency) भी बताए जाने की कोशिश की जा रही है.

Market में जो जब कभी Cryptocurrency में Investment की बातें आती है तो इससे जुड़े फायदे के बारे में तो बात होती ही है लेकिन साथ ही इससे जुड़े मुश्किल Terms भी सामने आ ही जाते हैं. इन Terms में Block chain Technology, Cryptocurrency Mining आदि का नाम शामिल है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bitcoin Mining, block chain Technology और Mining कैसे की जाती है? आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं Cryptocurrency Mining और Mining से कमाई (Cryptocurrency Mining And Income From Mining) के बारे में विस्तार से.

Bitcoin Mining क्या होती है? What Is Bitcoin Mining

जब कभी हमारे सामने Mining शब्द आता है तो हमारे दिमाग में हीरे और कोयले की खदानों के चित्र ही आते हैं. हम सबसे पहले Mining के बारे में सुनकर सोने, हीरे या कोयले की खदान के बारे में सोचने लगते है. लेकिन यहां बात Mining नहीं बल्कि Crypto Mining के बारे में कर रहे हैं. दरअसल Crypto Mining का मतलब कुछ पजल को चालू करके नए Bitcoin का निर्माण करना है.

उदाहरण : जब हम अपने Account से किसी अन्य व्यक्ति के Account में पैसे भेजना चाहते हैं और इसके लिए Transaction करते हैं. तो सबसे पहले यह Process Bank के पास जाती है और उसके बाद इसे Validate किया जाता है. Validate करने के बाद Bank इसे आगे Process करता है.

लेकिन जब बात Cryptocurrency की होती है तो यहां Coin भेजने वाले और Coin को Receive करने वाले, दोनों के बीच केवल Computer काम करते हैं. यहां Bank जैसा कोई सिस्टम नहीं होता है. जब किसी व्यक्ति के द्वारा Coin भेजे जाते हैं तो वे Computers पर Receive होते हैं और इन Computers को कुछ लोग चलाते हैं इन Transactions को Validate करते हैं. लोगों की इस मेहनत के लिए उन्हें Bitcoin दिया जाता है. इस Process को ही Bitcoin Mining कहा जाता है. यह Mining दूसरी Cryptocurrency में भी इसी तरह काम करती है.

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या होती है? What Is block chain Technology

Mining तो हमने समझ ली अब हम बात करते हैं block chain Technology के बारे में. दरअसल जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को Cryptocurrency Sand करता है तो यह Transaction सबसे पहले Computer के पास जाती है. Computers के द्वारा Cryptocurrency Transactions को सबसे पहले Validate किया जाता है और फिर इन्हें Distributor Ledger में शामिल किया जाता है.

Transaction से जुड़ी सारी जानकारी एक Block में दर्ज की जाती है और प्रत्येक Block की साइज 1MB के करीब होती है. जब किसी Transaction के चलते एक Block पूरी तरह भर जाता है तो उसे Block कर दिया जाता है और इसके बाद उसकी जगह पर एक नया Blog बनाया जाता है. अब पुरानी Block को नए वाले Block से जोड़ दिया जाता है. इस तरह सभी Block एक दूसरे से जुड़ जाते हैं और एक चैन बनाते हैं. इस चैन को ही block chain Technology कहा जाता है.

Mining कौन कर सकता है? Who Can Mining

Cryptocurrency की Mining करने के लिए कुछ Special Computers की जरूरत होती है. Special Computers में एक Special Software डाला होता है जोकि जटील Cryptographic Mathematical Equations को भी Solve कर सकता है. जब Bitcoin की शुरुआत हुई थी तब इस Mining को एक Home Computer से केवल एक Single CPU Chip के द्वारा ही Mine कर सकते थे लेकिन समय बदलने के साथ इसमें काफी बदलाव किया गया है. अब यदि हम Mining करते हैं तो हमें इसके लिए एक Specialize Software की जरूरत होती है. इसके साथ ही यह पूरे समय Internet से जुड़ा रहता है. एक माइनर बनने के लिए आपको Online Mining Pool का Member होना भी काफी जरूरी है. यदि आप Mining Pool Member नहीं होते हैं तो आप Mining नहीं कर सकते हैं.

Mining करने में माइनर्स (Miners) की काफी अहम भूमिका होती है. Digital Currency के लिए Market में एक बहुत बड़ी चुनौती यह होती है कि Digital Platform आसान और अच्छा इसलिए है की अगर पैसे हो तो आसानी से इसे डिलीट किए जा सकते हैं. इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए Bitcoin Distributor Laser में केवल उन्हीं Minus को मान्यता दी जाती है जिन्हें डिजिटल Laser में Transaction Update करने की अनुमति प्रदान होती है.

प्रूफ ऑफ वर्क क्या है? What Is Proff Of Work

Cryptocurrency में Investment लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में इसकी Security को लेकर भी कई सवाल हमारे सामने आते रहते हैं. Proof Of Work की बात करें तो यह Cryptocurrency को Secure करने के लिए एक Algorithm है. मैंने उसके द्वारा Exit की जाने वाली है Process block chain में मैं Block को जोड़ने का एक जरूरी हिस्सा है.

जब कोई Minor किसी तरह का New Winning Proof Of Work लेकर आता है तब एक नया Blog केवल एक block chain System में Add किया जाता है. दरअसल Proof Of Work का उद्देश्य ऐसे Extra Coin Score Print किए जाने से रुकना है जो User के द्वारा खुद प्राप्त नहीं किए गए हैं.

Mining महंगी क्यों होती है? Why Is Mining Expensive

साल 2009 के दौरान जब Bitcoin अस्तित्व में आया था तब इसका Profit भी काफी अधिक होता था. इस दौरान Minus को किसी भी Question को Solve करने के लिए 50 Bitcoins दिए जाते थे. लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया Bitcoin Mining के लिए दिए जाने वाले Reward में कमी आती गई. क्योंकि अब Bitcoin का रेट भी काफी अधिक बढ़ चुका है और Market में Token के लिए Competition पर बहुत तेजी से बड़ा है. इसलिए अब Token को Mine करने के लिए अच्छे परफॉर्मेंस वाले Computer की जरूरत होती है. ऐसे में इस Process में खर्च होने वाली ऊर्जा भी बढ़ गई है और देखते देखते हैं Mining महंगी होती चली गई है.

Processor पर लिखे Words and Numbers का क्या मतलब होता है? जानें विस्तार से

.Com और .In क्या है, .Com और .in में क्या अंतर है?

Information Technology क्या है? Advantages and Disadvantages of Information Technology

AR क्या है,Augmented Reality कैसे काम करता है ?

Trending Topic किसे कहते हैं, Trending Now का क्या मतलब होता है ?

ATM क्या है? ATM Machine कैसे काम करती है जानिए पूरी Process

Leave a Comment