WhatsApp Archives · https://www.hindiroot.com/tag/whatsapp/ Sat, 03 Apr 2021 10:21:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png WhatsApp Archives · https://www.hindiroot.com/tag/whatsapp/ 32 32 Without Blue Tick Whatsapp Message Kaise Padhe https://www.hindiroot.com/how-to-read-whatsapp-message-without-blue-tick/ https://www.hindiroot.com/how-to-read-whatsapp-message-without-blue-tick/#respond Sat, 03 Apr 2021 10:21:25 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14506 Most popular messaging app whatsapp ka har koi divana hai. Jab bhi user ko kisi vyakti se Chatting karna hota hai to vah sabse pahle whatsapp ka hi use karta hai. Whatsapp par Chatting karne ka mata us smay ata hai jab samne vale ke message ham Read to kar le, lekin use is bat ... Read more

The post Without Blue Tick Whatsapp Message Kaise Padhe appeared first on .

]]>
Most popular messaging app whatsapp ka har koi divana hai. Jab bhi user ko kisi vyakti se Chatting karna hota hai to vah sabse pahle whatsapp ka hi use karta hai.

Whatsapp par Chatting karne ka mata us smay ata hai jab samne vale ke message ham Read to kar le, lekin use is bat ki jankari nahi ho, to whatsapp use karne ka maja dabal ho jata hai.

Whatsapp samay-samay par apne user ko New features se Attract karta rahta hai. Lekin is bar apko ham Whatsapp ki esi Trick ke bare me batayenge jiske bare me bahut kam user jante hai. Yadi ap iPhone use karte hai to bat sone pe suhaga jesi ho jayegi.

Normally aap jab kisi user ko message karte ho to ap is bat par dhyan dete ho ki samne vale ne apka message Read kiya hai ya nahi jiske liye ap Two ticks ke blue hone ka Wet karte hai.

Halaki kai users sochte hai ki samne vale ko is bat ki janakari nahi ho ki hamne uske bheje gaye message ko Read kar liya hai jiske liye vah Airplane mode ka use karta hai. Lekin Airplane mode ki ek kami bhi hai ki jab aap ise Normal mode par karenge, to Sender ko Blue Tick mil jata hai.

User is Problem se bachne ke liye Read receive option ko unchecked kar sakte hai lekin is Settings se apko bhi is bat ki jankari nahi hogi ki apke dvara send message user ne Read kiya hai ya nahi.

Iphone Settings :-

Bat ki jaye Iphone ki to, New iphone models 3d touch feature ke sath lens ate hai. Jiske liye IPhone Screen me Better Touch ke liye Extra Layer hoti hai. User jab Screen par Hard press karte hai to, unke samne new Option Show hote hai. Jinme Whatsapp chat option par Hard press and hold karne par user Full screen me whatsapp chat ka preview le sakta hai.

Esa karne se ap sabhi Whatsapp chat ko ek sath read kar sakte hai, is trick se Sender ke pas Blue tick nahi hoga. Is trick ko use karne ke kuchh Rule bhi hai jinhe apko Follow karna avshyak hai. User Screen pe whatsapp chat option use karte samay Very Hard hold and press karta hai to, user Full chat window me pahuch jayenge, our Message Sender ke pas Blue Tick send ho jayega. iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone X,iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 8 end iPhone 8 Plus me is trick ko use kiya ja sakta hai.

Android device :-
iphone models me 3d touch feature hota hai lekin Android device me esa nahi hota hai. Bahut si companies apne Android device ko Custom UI ke sath launch karti hai. Android pie os me sabhi Whatsapp Message ko Fingers down karte huye scroll karne par Message Read kiya ha sakta hai. Kai device me feature diya jata hai ki vah notification se hi Reply de sakte hai. Jisse Sender ke pas Blue Tick naho pahuchega.

WhatsApp and personal chats safe kaise rakhe?

Gmail security tips :- Gmail account safe kaise rakhe?

Polling Booth in 2021 :- Phone se Polling Booth Kaise Pata Kare?

New Email ID Kaise Banaye?

The post Without Blue Tick Whatsapp Message Kaise Padhe appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-read-whatsapp-message-without-blue-tick/feed/ 0
Signal App क्या है, क्यों और कैसे बेहतर है Whatsapp से? https://www.hindiroot.com/what-is-signal-app-and-why-better-than-whatsapp/ https://www.hindiroot.com/what-is-signal-app-and-why-better-than-whatsapp/#respond Sat, 06 Feb 2021 08:49:09 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13686 विश्व में Chatting, voice call और video call के लिए सबसे लोकप्रिय App whatsapp को माना जाता है. IMO, Telegram जैसे कई लोकप्रिय ऐप में whatsapp को टक्कर देनी चाही, लेकिन इन app की लोकप्रियता सीमित ही रही. वैसे तो अभी तक whatsapp को किसी भी Applications ने टक्कर नहीं दी है लेकिन इन दिनों ... Read more

The post Signal App क्या है, क्यों और कैसे बेहतर है Whatsapp से? appeared first on .

]]>
विश्व में Chatting, voice call और video call के लिए सबसे लोकप्रिय App whatsapp को माना जाता है. IMO, Telegram जैसे कई लोकप्रिय ऐप में whatsapp को टक्कर देनी चाही, लेकिन इन app की लोकप्रियता सीमित ही रही. वैसे तो अभी तक whatsapp को किसी भी Applications ने टक्कर नहीं दी है लेकिन इन दिनों एक ऐप काफी सुर्खियों का विषय बना हुआ है जिसे कहा जा रहा है कि यह whatsapp app को टक्कर दे सकता है. 

व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए signal app आ गया है. signal app का उपयोग करते हुए आप बिना किसी भी शुल्क के अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं, Personal message भेजने के साथ ही आप ग्रुप बना कर भी real time में सभी के साथ चैट कर सकते हैं इतना ही नहीं व्हाट्सएप की तरह ही आप इस ऐप के माध्यम से भी Photo, video, voice call and video call भी आसानी से कर सकते हैं.

whatsapp में जब से अपने पॉलिसी में Whatsapp new update privacy policy के बारे में जिक्र किया तभी से लोगों के बीच में Whatsapp को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिली है जिसका पूरा फायदा signal app को हुआ है. व्हाट्सएप के प्रति लोगों की बढ़ती नाराजगी के चलते कई यूजर signal app की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं. हर कोई signal app को व्हाट्सएप के Alternative App के रूप में ही देख रहे हैं ऐसे में यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि जिस ऐप को अभी तक कोई भी टक्कर नहीं दे पाया है वह काम Signal App कर पाएगा या नहीं !

Messenger apps कि यदि बात की जाए तो मार्केट में व्हाट्सएप के अलावा IMO और Telegram जैसे कई Famous app आपको आसानी से मिल जाएंगे लेकिन जितनी लोकप्रियता Whatsapp ने हासिल की इतनी लोकप्रियता दूसरे Messenger apps को नहीं मिली है लेकिन जिस तरह Signal App कि लोकप्रियता बढ़ रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह ऐप व्हाट्सएप को टक्कर दे सकता है.

Signal App के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद आप के मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे कि आखिर Signal App क्या है? Signal App का उपयोग कैसे करें? क्या Signal App Whatsapp से बेहतर है? Signal App पर अकाउंट कैसे बनाएं? Signal App पर चैटिंग कैसे करें? Signal App पर ग्रुप क्रिएट कैसे करें? signal app download कैसे करे? इन सभी सवालों के जवाब आपको आज हमारे द्वारा बताए जा रहे इस लेख में मिल जाएंगे.

Signal App क्या है? (What is Signal App)

Signal App एक तरह का Messaging app है जिस में इंटरनेट का उपयोग करते हुए कोई भी यूजर आसानी से ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल करने के साथ ही मैसेज भी कर सकते हैं. आप Personally किसी को Message या Audio video call करने के अलावा Group chat भी कर सकते हैं. इस App की खासियत है कि यह अपनी Security पर बहुत ही ज्यादा फोकस करता है. Signal App एक तरफ Open Source App है जिसके चलते Signal App Security and Privacy स्वतंत्र रूप से विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन नियमित तौर पर चेक की जाती है.

इस app का यूज करने पर आप देखेंगे इसका पूरा Interface whatsapp जैसा ही है जिस तरह हम व्हाट्सएप पर किसी से भी Chatting, audio call / video call group chatting करते हैं ठीक उसी तरह इस ऐप में भी आपको यह सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे. Signal App ने दावा किया है कि वह किसी भी यूजर के डाटा को अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करता है और ना ही यूजर के डाटा का किसी भी तरह से उपयोग करता है इस ऐप के खास बात यह है कि यदि हमने इस ऐप पर User account बनाया हुआ है तो हमारा डाटा सिर्फ हमारे फोन में ही स्टोर होता है.

Signal App किसने बनाया है? (Who has created the Signal App)

यदि आप Signal App का उपयोग कर रहे हैं और आप यह जानना चाहता है कि इस ऐप को किसने बनाया है तो हम आपको बता दें कि इसे Moxie Marlinspike ने बनाया था जो एक Cryptographer जो वर्तमान में Signal App के CEO है. Signal Foundation द्वारा इस App को विकसित किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि signal foundation की शुरुआत 10 जनवरी 2018 को हुई थी. Brian Acton signal app के Co-founder है. इन्होंने ही Whatsapp new privacy policy के बाद 350 करोड़ रुपये Signal foundation मैं Initial funding की है

Signal App किस देश का है? (Which country is the Signal App)

Signal App को California (US) में 2018 मैं Brian Acton और Moxie Marlinespike ने बनाया था इसलिए Signal Messaging app American applications है.

क्या Signal App Safe है?

हम अपने मोबाइल में जितने भी Free messaging app  का उपयोग कर रहे हैं असल में वह फ्री नहीं होते हैं क्योंकि इन आपके पास अपने सभी यूजर्स की personal details होती है और वह इन डिटेल्स को Advertising Companies को बेच देते हैं whatsapp भी ऐसा ही करता है लेकिन जहां बात आती है Signal App की तो यह एक Nonprofit app है. इस Applications को बनाने का मकसद सिर्फ पैसा कमाना नहीं है यह यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने पर ज्यादा महत्व देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की Signal App किसी भी यूजर की जानकारी को कॉपी नहीं करता है इसलिए Signal App अभी के समय में सबसे Safe and Secure Messaging App माना जाता है.

Signal App के क्या features हैं? ( features of Signal App)

Signal App एक Messaging application है जिसमें आपको वह सभी features देखने को मिल जाएंगे जो किसी भी Messenger app में होने चाहिए जैसे Chat, voice call, group, video call और भी कई सारे features आपको इस में देखने को मिलेंगे हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस application में कुछ features ऐसे हैं जो दूसरे Messaging app में आपको देखने को नहीं मिलेंगे. चलिए जानते हैं कि आखिर Signal App Other Messenger Apps से अलग क्यों है और इसमें क्या खासियत है जो यह सब को पसंद आ रहा है?

Features of Signal App :-

– Delete For Everyone

– View Message Details

– Mention In Group Chat

–  Language Options

– Theme Options

– Group QR-code/Link

– Font Size Options

– Signal PIN

– Typing Indicators

Delete For Everyone :-

Whatsapp में अभी कुछ समय पहले ही Delete For Everyone features को लांच किया था जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया. Signal App का उपयोग करते हुए यदि हम Whatsapp पर किसी को Message send करते हैं तो उसे दोनों तरफ से डिलीट कर सकते हैं मतलब मैसेज सेंड करने वाले की तरफ से भी और जिसने मैसेज को रिसीव किया है हम वहां से भी जिस डिवाइस से हमने मैसेज किया है वहां से Delete message कर सकते हैं इस फीचर्स को ही Delete For Everyone कहा जाता है. यह फीचर्स आप को signal app मैं भी उपयोग करने को मिलेगा.

View Message Details :-

signal app मैं हम सेंड किए गए मैसेज की सभी डिटेल्स को देख सकते हैं जैसे कि Message delivered हुआ है या नहीं मैसेज को पढ़ा गया है या नहीं और मैसेज का टाइम भी हम सारी डिटेल्स इस App में देख सकते हैं.

Mention In Group Chat :-

signal app के ग्रुप में यदि आप चैटिंग कर रहे हैं और किसी व्यक्ति को चैटिंग में मेंशन करना चाहते हैं तो यह आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि signal Applications में इस फीचर्स को मेंशन किया गया है. इस फीचर्स का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ ग्रुप में टाइपिंग करने के दौरान @ Symbol का उपयोग करना होगा और किसी भी ग्रुप मेंबर को आप अपनी चैटिंग में मेंशन कर सकते हैं.

Language Options :-

जब आप Application उपयोग कर रहे हैं तो यूजर चाहता है कि वह उसे अपनी language में यूज करें यदि आप भी signal app का उपयोग कर रहे हैं और उसे अपनी language में चलाना चाहते हैं तो ऐसा संभव है क्योंकि signal app मैं Hindi,english के अलावा दुनिया की 70 भाषाएं सपोर्ट करती है. जो व्यक्ति इंग्लिश में एप्लीकेशन को उपयोग करना चाहते हैं उनके लिए है यह app बहुत ही फायदेमंद है.

Theme Options :-

इस Application का उपयोग करते हुए यदि आप Theme change करना चाहते हैं तो आपको यह ऑप्शन signal app मैं आसानी से मिल जाएगा. आप इस ऐप में 2 Theme का उपयोग कर सकते हैं. Light theme जो Default theme होती है और Dark theme का भी आप उपयोग कर सकते हैं.

Group QR-code/Link :-

यदि आपने Signal Application पर कोई सा ग्रुप बनाया है और बाहरी मेंबर्स (External members) को आप इनवाइट करना चाहते हैं तो आप Group QR-code/Link share करके उस व्यक्ति को ग्रुप में ऐड करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आप ग्रुप में बाहरी व्यक्ति को जोड़ना चाहते हैं तो Signal App QR code फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं. जिस व्यक्ति को आपने Signal App QR code सेंड किया है वह इस QR code को scan करेगा तो वह Automatic ही ग्रुप में ऐड हो जाएगा. 

Font Size Options :-

इस Application में आपको Font size change करने Option भी मिलते हैं. जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार Font size को छोटा या बड़ा कम या ज्यादा कर सकते हैं.

Signal PIN :-

इस Application में आपको यह फीचर्स नया देखने को मिलेगा जो आपको किसी भी Messaging app में शायद ही देखने को मिले यह बहुत ही कमाल का फीचर है. इस फीचर्स का उपयोग करते हुए आप Contact, Settings and Profile जैसी महत्वपूर्ण चीजों को आप रिकवर कर सकते हैं.

Typing Indicators :-

Whatsapp पर जिस तरह हम किसी से चैटिंग करते हैं और सामने वाला व्यक्ति भी हमसे चैटिंग करता है तो हमें Typing Indicator से पता चल जाता है कि वह व्यक्ति कुछ टाइप कर रहा है या फिर नहीं. Whatsapp पर तो आपको Typing Indicators बहुत ही नॉर्मल तरीके से देखने को मिलता है, लेकिन जब आप Signal App का उपयोग करते हैं तो यहां पर बहुत ही खूबसूरत Typing Indicators दिया गया है जिसे आप Enable Disable भी कर सकते हैं.

The post Signal App क्या है, क्यों और कैसे बेहतर है Whatsapp से? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/what-is-signal-app-and-why-better-than-whatsapp/feed/ 0
Whatsapp के Delete हुए मैसेज कैसे Restore करें? https://www.hindiroot.com/delete-whatsapp-message-restore-kaise-kare/ https://www.hindiroot.com/delete-whatsapp-message-restore-kaise-kare/#respond Sat, 01 Jun 2019 20:15:39 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13109 Whatsapp तो सभी चलाते हैं लेकिन इनकी कुछ खास ट्रिक्स से अंजान रहते हैं. कभी-कभी जब हम अपना whatsapp uninstall कर देते हैं तो हमारी सारी chat और message delete हो जाते हैं. ऐसे में हम सोचते हैं की whatsapp delete message कैसे वापस लाये. Whatsapp के delete message को आप वापस ल सकते हैं ... Read more

The post Whatsapp के Delete हुए मैसेज कैसे Restore करें? appeared first on .

]]>
Whatsapp तो सभी चलाते हैं लेकिन इनकी कुछ खास ट्रिक्स से अंजान रहते हैं. कभी-कभी जब हम अपना whatsapp uninstall कर देते हैं तो हमारी सारी chat और message delete हो जाते हैं. ऐसे में हम सोचते हैं की whatsapp delete message कैसे वापस लाये.

Whatsapp के delete message को आप वापस ल सकते हैं और इसका तरीका काफी आसान भी होता है लेकिन इसके लिए आपको अपने whatsapp का backup ऑन करके रखना पड़ता है. आप सबसे पहले तो जब whatsapp को install कर रहे हैं तो उसमें backup को हमेशा ऑन रखें जिससे आपका जो भी डाटा है वो सेव होता रहे. इसके बाद जब कभी गलती से आपसे वो डाटा डिलीट हो जाए तो आप उसे आसानी से वापस ला पाएँ.

Whatsapp delete message कैसे restore करें?

– आपके whatsapp की chat डिलीट तब होती है जब आप whatsapp को uninstall करते हैं.

– इसके बाद जब आप फिर से whatsapp install करेंगे तो आपको आपका नंबर डालकर पहले तो verify करना पड़ेगा.

– इसके बाद आपके सामने restore का option आएगा.

– आप यहाँ से 7 दिन से पुरानी chat को restore कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक प्रोसैस और करनी पड़ेगी.

– आपको अपने मोबाइल की मेमोरी में जाकर whatsapp folder में जाना होगा.

– इसमें आपको Database नाम का folder दिखेगा उस पर क्लिक करें.

– यहाँ आपको कुछ फ़ाइल नजर आएगी लेकिन ये open नहीं होती है. ये आपके whatsapp message की deleted फ़ाइल होती है.

– आपको इन फ़ाइल को Rename करना है और इनके पीछे आपको .backup लिखना है.

– फ़ाइल को सेव करें और अपने फोन की सेटिंग में जाएँ.

– application manager को चुने और whatsapp पर क्लिक करें.

– Whatsapp पर क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन आपके सामने आ जाएगे जिसमें आपको clear data पर क्लिक करना है.

– Data Clear करने के बाद आपको अपना whatsapp open करना है और अपना नंबर डालकर उसे verfiy करना है.

– इसके बाद आपके सामने backup का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है. इस तरह आपके पुराने मैसेज वापस आ जाएंगे.

Whatsapp के डिलीट मैसेज को वापस पाने का तरीका काफी आसान है जिसे आप अब समझ गए होंगे. लेकिन ध्यान रहें ये तभी मुमकिन है जब आपने अपने फोन मे मौजूद Whatsapp folder को डिलीट ना किया हो. अगर आपने उसे डिलीट कर दिया है तो फिर आप अपनी पुरानी चैट को वापस नहीं restore कर सकते.

Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder?

Whatsapp Number Change : Data Delete Kiye Bina Whatsapp Number Kaise Change Kare?

Whatsapp Me Language Kaise Change Kare?

Whatsapp Video Status कैसे Download करें?

Mobile Se Bina Internet File Transfer Kaise Kare, Best File Transfer App?

The post Whatsapp के Delete हुए मैसेज कैसे Restore करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/delete-whatsapp-message-restore-kaise-kare/feed/ 0
Whatsapp Video Status कैसे Download करें? https://www.hindiroot.com/whatsapp-video-status-kaise-download-kare/ https://www.hindiroot.com/whatsapp-video-status-kaise-download-kare/#respond Sat, 01 Jun 2019 12:49:33 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13099 Whatsapp video status रोज सभी अपलोड करते हैं कई बार हमे वो विडियो अच्छा लगता है और हम चाहते हैं की हम उसे अपने स्टेटस पर लगा दे लेकिन उसके लिए तो हमे उस विडियो को download करना पड़ेगा या फिर लेकिन download करने का रास्ता तो है नहीं. फिर क्या करे? Whatsapp video status ... Read more

The post Whatsapp Video Status कैसे Download करें? appeared first on .

]]>
Whatsapp video status रोज सभी अपलोड करते हैं कई बार हमे वो विडियो अच्छा लगता है और हम चाहते हैं की हम उसे अपने स्टेटस पर लगा दे लेकिन उसके लिए तो हमे उस विडियो को download करना पड़ेगा या फिर लेकिन download करने का रास्ता तो है नहीं. फिर क्या करे?

Whatsapp video status download trick

Whatsapp के विडियो स्टेटस download करने के दो तरीके हैं या तो आप उसे सामने वाले से यानि की जिसने उसे लगाया है उस से मांग लें. अब अगर उसकी मर्जी हुई तो वो आपको दे देगा. अगर उसकी मर्जी नहीं हुई तो आप उसे नहीं ले पाएंगे. लेकिन इसके अलावा एक और रास्ता है जिससे आपको वो विडियो सामने वाले से मांगनी ही नहीं पड़ेगी.

Whatsapp video status कैसे download करें?

Whatsapp विडियो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको एक ऐप की जरूरत पड़ेगी. ये ऐप आमतौर पर सभी मोबाइल में है लेकिन अगर आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम स्नैपट्यूब (Snaptube app download) है. इसे आप दी गई लिंक से download कर सकते हैं. ये आपको google play store पर नहीं मिलेगा.

व्हाट्स ऐप के विडियो स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपने Snaptube download कर लिया. अब इसे शुरू करें और इसके होमपेज पर जाएँ. यहाँ आपको ढेर सारे icon दिखेंगे. इनमें से आपको Whatsapp पर क्लिक करना है.इसके बाद आपके सामने सारे whatsapp stauts की लिस्ट आ जाएगी.

Whatsapp स्टेटस की लिस्ट में फोटो और विडियो दोनों दिखेंगे. आप जिसे चाहे उसे download कर सकते हैं. Video Status Download करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस video पर जाना है वहाँ पर आपको Download sign वाला बटन दिखेगा बस उस पर क्लिक करना है. Whatsapp video status तुरंत download हो जाएगा.

Whatsapp video status download करने का तरीका?

Whatsapp के विडियो स्टेटस डाउनलोड करने का एक दूसरा तरीका भी है. इसके लिए आपको ES File explorer download करना होगा. हालांकि ये वाली app कई smartphone में inbuilt होती है लेकिन जिसमें नहीं है वो इसे play store से download कर सकते हैं.

इसे download करने के बाद इसे open करना है. लेकिन इससे पहले आपको उस whatsapp video status को पूरा देखना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.

अब es file explorer को open करके उसे लेफ्ट से राइट की तरफ स्वाइप कीजिये अब आप देखेंगे की कई सारे ऑप्शन आपके सामने हैं.

इन ऑप्शन में आपको Show hidden file को enable करना है.

अब अपने मोबाइल फोन की internal memory में जाए और whatsapp folder को open करें.

Whatsapp में जाने के बाद media पर क्लिक करें.

Media में आपको .Status नाम का फोंल्डर दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है.

यहाँ पर आपने आज जितने भी स्टेटस देखें हैं वो सारे दिख जाएंगे. आपको जो भी स्टेटस चाहिए उसे यहाँ से कहीं और move कर दें.

बस जब आप दूसरी जगह इसे save करेंगे तो ये video format में सेव हो जाएगा.

तो इस तरह आप आसानी से किसी भी Whatsapp video status download कर सकते हैं. दूसरा वाला तरीका हो सकता है थोड़ा मुश्किल हो लेकिन आप पहले तरीके की मदद से यानि की Snaptube की मदद से आसानी से Whatsapp video status download कर सकते हैं.

Whatsapp Me Language Kaise Change Kare?

Whatsapp Number Change : Data Delete Kiye Bina Whatsapp Number Kaise Change Kare?

Whatsapp Audio Feature : Whatsapp Par Ek Sath 30 Audio Files Kaise Bheje?

Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder?

Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?

Set Up New Smartphone, Naye Smartphone Ko Safe Kaise Rakhe?

The post Whatsapp Video Status कैसे Download करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/whatsapp-video-status-kaise-download-kare/feed/ 0
Whatsapp Me Language Kaise Change Kare? https://www.hindiroot.com/whatsapp-me-language-kaise-change-kare/ https://www.hindiroot.com/whatsapp-me-language-kaise-change-kare/#respond Sat, 04 May 2019 13:59:30 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13062 India me mushkil se koi aisa vyakti hoga jo whatsapp ka istemaal nahi karata hoga. Whatsapp duniyabhar me sabse jyada use kiya jane wala app hai. Whatsapp kai international language ko support karta hai sath hi hamari india ki regional language ko bhi. Aap chahe to apna whatsapp bharat ki kisi bhi regional language me ... Read more

The post Whatsapp Me Language Kaise Change Kare? appeared first on .

]]>
India me mushkil se koi aisa vyakti hoga jo whatsapp ka istemaal nahi karata hoga. Whatsapp duniyabhar me sabse jyada use kiya jane wala app hai. Whatsapp kai international language ko support karta hai sath hi hamari india ki regional language ko bhi. Aap chahe to apna whatsapp bharat ki kisi bhi regional language me chala sakte hain.

Whatsapp ko india ki regional language me chalane ke liye aapko bas apne whatsapp ki setting me thode badlav karna padenge jinhe aap niche step by step padh sakte hain.

– Sabse pahle whatsapp ko open kare.

– Iske baad Menu button par click kare.

– iske baad whatsapp setting me jaye.

– Setting ke andar Chat par click kare.

– Chat me App Language par click kare.

– Yaha aapko Language ki list dikhegi usme se apni pasand ki bhasha chune.

Bas is tarah aap apne whatsapp ki setting badalkar usme apni pasand ki language ko set kar sakte hai. Ye Feature un logo ke liye kafi accha hai jo english nahi padh pate ya fir jinki shiksha regional language me hui hai.

Provident Fund Balance Kaise Check Kare Janiye 3 Tarike

AC Low Electricity Consumption Tips Reduce Your Electricity Bill

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?

Online PAN Card-Aadhaar Card Kaise Link Kare?

The post Whatsapp Me Language Kaise Change Kare? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/whatsapp-me-language-kaise-change-kare/feed/ 0
Whatsapp Audio Feature : Whatsapp Par Ek Sath 30 Audio Files Kaise Bheje? https://www.hindiroot.com/whatsapp-audio-feature-whatsapp-par-ek-sath-30-audio-files-kaise-bheje/ https://www.hindiroot.com/whatsapp-audio-feature-whatsapp-par-ek-sath-30-audio-files-kaise-bheje/#respond Thu, 25 Apr 2019 08:09:10 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=12986 Whatsapp Har Wo Insaan Chalata Hai Jiske Pass Smartphone Hai. Whatsapp Me Waise To Kai Feature Add Hote Rahte Hai Lekin Haal Hi Me Ek Khaas Feature Add Hua Hai Jo Aapke Bade Kaam Ka Hai. Whatsapp Par Ab Aap Ek Saath 30 Audio Files Bhej Sakte Hai. Whatsapp Audio File Aap Kis Tarah Bhej ... Read more

The post Whatsapp Audio Feature : Whatsapp Par Ek Sath 30 Audio Files Kaise Bheje? appeared first on .

]]>
Whatsapp Har Wo Insaan Chalata Hai Jiske Pass Smartphone Hai. Whatsapp Me Waise To Kai Feature Add Hote Rahte Hai Lekin Haal Hi Me Ek Khaas Feature Add Hua Hai Jo Aapke Bade Kaam Ka Hai. Whatsapp Par Ab Aap Ek Saath 30 Audio Files Bhej Sakte Hai. Whatsapp Audio File Aap Kis Tarah Bhej Sakte Hai Iska Pura Process Is Article Me Aap Padhenge.

Whatsapp Audio Files Kaise Bheje

Whatsapp Ne Bich Me Multimedia Files Bhejne Par Ban Laga Dia Tha. Aap Ek Bar Me Bahut Sari Files Ko Nahi Bhej Paa Rahe The Lekin Ab Whatsapp Ne Ek Feature Add Kia Hai Jiske Karan Aap Ek Baar Me 30 Audio Files Bhej Sakte Hai.

Ek Saath 30 Audio Files Whatsapp Par Kaise Bhej?

Whatsapp Par 30 Audio Files Ek Sath Bhejne Ke Liye Aapko Whatsapp Ka Latest Beta Version 2.19.89 Ko Download Karke Install Karna Hoga. Whatsapp Ke Is Latest Version Me Aapko Ye Wala Feature Milega. Ise Kaise Use Karna Hai Iska Process Step By Step Aap Niche Samjh Sakte Hai.

– Sabse Pahle To Aap Whatsapp Beta 2.19.89 Ko Intall Kare.
– Iske Baad Usme Apni Chat Window Par Jaye.
– Iske Baad Attachment Par Click Kare.
– Attachment Me Aap Un 30 Mp3 Files Ya Audio Files Ko Select Kare.
– Iske Baad Send Par Click Kare.

To Is Tarah Aap Aasani Se Ek Saath 30 Audio Files Whatsapp Par Bhej Sakte Hai. Aapko Iske Liye Koi Jyada Change Nahi Karne Hai. Bas Apna Whatsapp Update Karna Hai Agar Aapke Paas Beta Version Nahi Hai To Use Install Karna Hai. Aapka Kaam Ho Jayega.

LED TV Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

Mobile Se Document Kaise Scan Kare

Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?

Name Ringtone Maker Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye?

Mobile Hang Problem Solution In Hindi

Photo Ka Background Kaise Badle, Free Background Remover Tool

Computer Me Folder Lock Kaise Kare

The post Whatsapp Audio Feature : Whatsapp Par Ek Sath 30 Audio Files Kaise Bheje? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/whatsapp-audio-feature-whatsapp-par-ek-sath-30-audio-files-kaise-bheje/feed/ 0
Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder? https://www.hindiroot.com/whatsapp-call-kaise-record-kare-best-whatsapp-call-recorder/ https://www.hindiroot.com/whatsapp-call-kaise-record-kare-best-whatsapp-call-recorder/#respond Sat, 13 Apr 2019 08:26:29 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=12922 Whatsapp ham har din use karte hai. Kisi ko message bhejna ho to whatsapp ya kisi ko call ya video call karna ho to whatsapp. Agar ham normal call karte hain to usko ham record kar sakte hai lekin whatsapp par kiye gaye call ko record kaise kare. Is baat ka jawaab kam hi log ... Read more

The post Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder? appeared first on .

]]>
Whatsapp ham har din use karte hai. Kisi ko message bhejna ho to whatsapp ya kisi ko call ya video call karna ho to whatsapp. Agar ham normal call karte hain to usko ham record kar sakte hai lekin whatsapp par kiye gaye call ko record kaise kare. Is baat ka jawaab kam hi log jaante hai. To is article me aap janenge how to record whatsapp call in hindi.

Whatsapp me call record kaise kare?

Whatsapp me call record karne ke liye waise to koi inbuilt setting nahi hai lekin haa aap third party apps ki madad se whatsapp ke call ko record kar sakte hai. Yaha ham aapko kuch third party apps ke naam bata rahe hai jo google play store par aapko free mil jayenge.

Best app for call recording apps

– Messenger call recording

– Automatic call recorder

– Cube call recorder

In apps ki madad se aap whatsapp call record kar sakte hai. Lekin iske baad bhi aapki ek samsya rahti hai. Wo samsya ye hai ki whatsapp ke video call kaise record kare. Halanki whatsapp video call bhi record karna aasan hai.

Whatsapp video call kaise record kare?

Whatsapp ka video call karne ke liye aap chahe to third party app ka istemaal kar sakte hai. Iske liye aapko screen recorder app ki jarurat hoti hai. Agar aapke mobile me inbuilt koi screen recorder hai to aap use use kre aur agar nahi hai to aap google play store se kisi screen recorder app ko install kar sakte hai.

Whatsapp video call record karne ka process

Whatsapp ke video call record karna bada aasan hai. Iske liye aapko pahle apne mobile ka screen recorder on karna hai aur fir aapko video call karni hai. Aisa karke aap kisi bhi video call ko record kar paynege.

Mobile Phone Chori Hone Par Kya Kare

छोटे व्यापारियों को यह Bank दे रहा है 10 करोड़ का Loan

क्या है Ferrari का इतिहास और क्यों खास है उसकी नई Super Car

Business Ideas in Hindi : बिना पैसों के शुरू करे ये 5 Business

Photography के लिए कौन-सा Apps इस्तेमाल करें

The post Whatsapp Call Kaise Record Kare, Best Whatsapp Call Recorder? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/whatsapp-call-kaise-record-kare-best-whatsapp-call-recorder/feed/ 0
एक हार जिंदगी की हार नहीं होती, प्रेरणादायक है WhatsApp की कहानी https://www.hindiroot.com/whatsapp-messenger-motivational-story-in-brian-acton/ https://www.hindiroot.com/whatsapp-messenger-motivational-story-in-brian-acton/#respond Fri, 30 Sep 2016 06:25:40 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=4104 असफलता के पीछे सफलता अवश्य मिलती है इस बात को सिद्ध किया है ब्रायन ऐक्टन ने जि हा ब्रायन ऐक्टन वही व्यक्ति  है जिन्होंने सहयोगी मित्रो की सहायता से व्हॉट्स अप का निर्माण किया था। 6 साल पहले बनी इस अप्लिकेशन में अब लगभग 60 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। आज हर कोई ... Read more

The post एक हार जिंदगी की हार नहीं होती, प्रेरणादायक है WhatsApp की कहानी appeared first on .

]]>
असफलता के पीछे सफलता अवश्य मिलती है इस बात को सिद्ध किया है ब्रायन ऐक्टन ने जि हा ब्रायन ऐक्टन वही व्यक्ति  है जिन्होंने सहयोगी मित्रो की सहायता से व्हॉट्स अप का निर्माण किया था। 6 साल पहले बनी इस अप्लिकेशन में अब लगभग 60 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। आज हर कोई अपने स्मार्ट फोन पर व्हॉट्स अप का इस्तेमाल करता हैं। लेकिन क्या आपको पता है की व्हॉट्स अप की शुरुआत किस तरह से हुई।

motivational story in Brian Acton (2)

आखिर क्या कारण था की  ब्रायन ऐक्टन ने व्हॉट्स अप की शुरुआत की? आज के दोर का हर युवा अपने स्मार्ट फोन पर व्हॉट्स अप अप्लिकेशन का उपयोग करता है। व्हॉट्स अप के बिना आज के युवाओ का दिन नहीं गुजरता। व्हॉट्स अप इंटरनेट का सबसे आसन और सुरक्षित सम्पर्क का साधन माना जाता है। 2009 में बने व्हॉट्स अप पर अब 60 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है।

motivational story in Brian Acton (3)

 ब्रायन ऐक्टन ने वर्ष 2009 में सर्वप्रथम फेसबुक में जॉब के लिए अप्लाई करने गए थे लेकिन उन्हें वहा जॉब पर नहीं रखा गया। ब्रायन ने फेसबुक के बाद ट्विटर में जॉब के लिए अप्लाई किया लेकिन उन्हें वहा भी असफलता प्राप्त हुई। कई बार असफलता के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जीवन में आगे बड़ते गए। अधिकतर देखा जाता है की व्यक्ति कई बार असफल होने के बाद हिम्मत हार जाते है । लेकिन ब्रायन ने आत्मविश्वाश नहीं छोड़ा।
motivational story in Brian Acton (4)
कई बार जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद भी सफलता के हाथ न लगने से ब्रायन ऐक्टन ने अपने मित्र के साथ मिलकर  अप्लिकेशन का निर्माण किया जिसे ब्रायन ने व्हॉट्स अप का नाम दिया। पाच साल पहले जिस फेसबुक कम्पनी ने  ब्रायन को जॉब के लिए मना कर दिया था उसी कपंनी ने पाच साल बाद व्हॉट्स अप  को एक लाख करोड़ से अधिक की राशी में ब्रायन से खरीद लिया। ब्रायन ऐक्टन को कुछ समय पूर्व जिस कम्पनी ने जॉब के लिए मन कर दिया था आज उसी कम्पनी में वह मेजर शेयर होल्डर है।

 

The post एक हार जिंदगी की हार नहीं होती, प्रेरणादायक है WhatsApp की कहानी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/whatsapp-messenger-motivational-story-in-brian-acton/feed/ 0
ऑरकुट की तरह फेसबुक हो सकता है बंद..? https://www.hindiroot.com/after-orkut-facebook-can-vanish/ https://www.hindiroot.com/after-orkut-facebook-can-vanish/#respond Wed, 13 Apr 2016 13:52:58 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=5210 क्या आप जानते है आज से कुछ वर्षो पहले लोगो की सबसे पसंदीदा और अबसे ज्यादा युस होने वाली सोशल साईट ऑरकुट हुआ करती थी। लेकिन सोशल साइट्स पर कई प्रकार के फीचर्स के साथ नई नई साइट्स आ जाने से लोग उनका ज्यादा लुफ्त उठा रहे है। जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सएप जैसी कई सोशल ... Read more

The post ऑरकुट की तरह फेसबुक हो सकता है बंद..? appeared first on .

]]>
क्या आप जानते है आज से कुछ वर्षो पहले लोगो की सबसे पसंदीदा और अबसे ज्यादा युस होने वाली सोशल साईट ऑरकुट हुआ करती थी। लेकिन सोशल साइट्स पर कई प्रकार के फीचर्स के साथ नई नई साइट्स आ जाने से लोग उनका ज्यादा लुफ्त उठा रहे है। जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सएप जैसी कई सोशल साइट्स है जिसका हम उपयोग करते है। नई साइट्स आने से ऑरकुट का वजूद ही ख़त्म हो गया है।

यदि आपसे पूछा जाये की सोशल साइट्स में लोगो की सबसे ज्यादा पसंदीदा साईट कोईं सी है? जाहिर सी बात है आप कहेंगे फेसबुक जिसे दुनिया का हर तीसरा व्यक्ति चला रहा है। आपको बता दे की आपका यह उत्तर गलत है क्यों की? गत वर्ष और इस वर्ष के आंकड़ों पर नजर करे तो वर्ष 2014 से 2015 के दरमियान फेसबुक के बेहद चौकाने वाले आंकड़े सामने आये है। आंकड़ों के अनुसार फेसबुक पर गत वर्ष से इस वर्ष 21% निजी पोस्ट कम शेयर किये गए। साथ ही फेसबुक के आंकड़ों में हर साल गिरावट आ रही है।

फेसबुक पर अब लोग अपनी जिंदगी से जुड़े यादगार लम्हों को कम शेयर करते है। अब फेसबुक सिर्फ सोशल मिडिया की ताजा खबरों के लिए महज रह गया है क्यों की सबसे ज्यादा तो सोशल मिडिया की खबरें ही फेसबुक पर शेयर की जाती है। अब पहले जैसा चलन फेसबुक का नहीं है। यह स्थिति फेसबुक के लिए काफी समस्या भरी है, फेसबुक इस समस्या से लड़ने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है।

The post ऑरकुट की तरह फेसबुक हो सकता है बंद..? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/after-orkut-facebook-can-vanish/feed/ 0