Signal App क्या है, क्यों और कैसे बेहतर है Whatsapp से?

विश्व में Chatting, voice call और video call के लिए सबसे लोकप्रिय App whatsapp को माना जाता है. IMO, Telegram जैसे कई लोकप्रिय ऐप में whatsapp को टक्कर देनी चाही, लेकिन इन app की लोकप्रियता सीमित ही रही. वैसे तो अभी तक whatsapp को किसी भी Applications ने टक्कर नहीं दी है लेकिन इन दिनों एक ऐप काफी सुर्खियों का विषय बना हुआ है जिसे कहा जा रहा है कि यह whatsapp app को टक्कर दे सकता है. 

व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए signal app आ गया है. signal app का उपयोग करते हुए आप बिना किसी भी शुल्क के अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हैं, Personal message भेजने के साथ ही आप ग्रुप बना कर भी real time में सभी के साथ चैट कर सकते हैं इतना ही नहीं व्हाट्सएप की तरह ही आप इस ऐप के माध्यम से भी Photo, video, voice call and video call भी आसानी से कर सकते हैं.

whatsapp में जब से अपने पॉलिसी में Whatsapp new update privacy policy के बारे में जिक्र किया तभी से लोगों के बीच में Whatsapp को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिली है जिसका पूरा फायदा signal app को हुआ है. व्हाट्सएप के प्रति लोगों की बढ़ती नाराजगी के चलते कई यूजर signal app की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं. हर कोई signal app को व्हाट्सएप के Alternative App के रूप में ही देख रहे हैं ऐसे में यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि जिस ऐप को अभी तक कोई भी टक्कर नहीं दे पाया है वह काम Signal App कर पाएगा या नहीं !

Messenger apps कि यदि बात की जाए तो मार्केट में व्हाट्सएप के अलावा IMO और Telegram जैसे कई Famous app आपको आसानी से मिल जाएंगे लेकिन जितनी लोकप्रियता Whatsapp ने हासिल की इतनी लोकप्रियता दूसरे Messenger apps को नहीं मिली है लेकिन जिस तरह Signal App कि लोकप्रियता बढ़ रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह ऐप व्हाट्सएप को टक्कर दे सकता है.

Signal App के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद आप के मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे कि आखिर Signal App क्या है? Signal App का उपयोग कैसे करें? क्या Signal App Whatsapp से बेहतर है? Signal App पर अकाउंट कैसे बनाएं? Signal App पर चैटिंग कैसे करें? Signal App पर ग्रुप क्रिएट कैसे करें? signal app download कैसे करे? इन सभी सवालों के जवाब आपको आज हमारे द्वारा बताए जा रहे इस लेख में मिल जाएंगे.

Signal App क्या है? (What is Signal App)

Signal App एक तरह का Messaging app है जिस में इंटरनेट का उपयोग करते हुए कोई भी यूजर आसानी से ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल करने के साथ ही मैसेज भी कर सकते हैं. आप Personally किसी को Message या Audio video call करने के अलावा Group chat भी कर सकते हैं. इस App की खासियत है कि यह अपनी Security पर बहुत ही ज्यादा फोकस करता है. Signal App एक तरफ Open Source App है जिसके चलते Signal App Security and Privacy स्वतंत्र रूप से विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन नियमित तौर पर चेक की जाती है.

इस app का यूज करने पर आप देखेंगे इसका पूरा Interface whatsapp जैसा ही है जिस तरह हम व्हाट्सएप पर किसी से भी Chatting, audio call / video call group chatting करते हैं ठीक उसी तरह इस ऐप में भी आपको यह सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे. Signal App ने दावा किया है कि वह किसी भी यूजर के डाटा को अपने सर्वर पर स्टोर नहीं करता है और ना ही यूजर के डाटा का किसी भी तरह से उपयोग करता है इस ऐप के खास बात यह है कि यदि हमने इस ऐप पर User account बनाया हुआ है तो हमारा डाटा सिर्फ हमारे फोन में ही स्टोर होता है.

Signal App किसने बनाया है? (Who has created the Signal App)

यदि आप Signal App का उपयोग कर रहे हैं और आप यह जानना चाहता है कि इस ऐप को किसने बनाया है तो हम आपको बता दें कि इसे Moxie Marlinspike ने बनाया था जो एक Cryptographer जो वर्तमान में Signal App के CEO है. Signal Foundation द्वारा इस App को विकसित किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि signal foundation की शुरुआत 10 जनवरी 2018 को हुई थी. Brian Acton signal app के Co-founder है. इन्होंने ही Whatsapp new privacy policy के बाद 350 करोड़ रुपये Signal foundation मैं Initial funding की है

Signal App किस देश का है? (Which country is the Signal App)

Signal App को California (US) में 2018 मैं Brian Acton और Moxie Marlinespike ने बनाया था इसलिए Signal Messaging app American applications है.

क्या Signal App Safe है?

हम अपने मोबाइल में जितने भी Free messaging app  का उपयोग कर रहे हैं असल में वह फ्री नहीं होते हैं क्योंकि इन आपके पास अपने सभी यूजर्स की personal details होती है और वह इन डिटेल्स को Advertising Companies को बेच देते हैं whatsapp भी ऐसा ही करता है लेकिन जहां बात आती है Signal App की तो यह एक Nonprofit app है. इस Applications को बनाने का मकसद सिर्फ पैसा कमाना नहीं है यह यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने पर ज्यादा महत्व देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की Signal App किसी भी यूजर की जानकारी को कॉपी नहीं करता है इसलिए Signal App अभी के समय में सबसे Safe and Secure Messaging App माना जाता है.

Signal App के क्या features हैं? ( features of Signal App)

Signal App एक Messaging application है जिसमें आपको वह सभी features देखने को मिल जाएंगे जो किसी भी Messenger app में होने चाहिए जैसे Chat, voice call, group, video call और भी कई सारे features आपको इस में देखने को मिलेंगे हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस application में कुछ features ऐसे हैं जो दूसरे Messaging app में आपको देखने को नहीं मिलेंगे. चलिए जानते हैं कि आखिर Signal App Other Messenger Apps से अलग क्यों है और इसमें क्या खासियत है जो यह सब को पसंद आ रहा है?

Features of Signal App :-

– Delete For Everyone

– View Message Details

– Mention In Group Chat

–  Language Options

– Theme Options

– Group QR-code/Link

– Font Size Options

– Signal PIN

– Typing Indicators

Delete For Everyone :-

Whatsapp में अभी कुछ समय पहले ही Delete For Everyone features को लांच किया था जिसे यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया. Signal App का उपयोग करते हुए यदि हम Whatsapp पर किसी को Message send करते हैं तो उसे दोनों तरफ से डिलीट कर सकते हैं मतलब मैसेज सेंड करने वाले की तरफ से भी और जिसने मैसेज को रिसीव किया है हम वहां से भी जिस डिवाइस से हमने मैसेज किया है वहां से Delete message कर सकते हैं इस फीचर्स को ही Delete For Everyone कहा जाता है. यह फीचर्स आप को signal app मैं भी उपयोग करने को मिलेगा.

View Message Details :-

signal app मैं हम सेंड किए गए मैसेज की सभी डिटेल्स को देख सकते हैं जैसे कि Message delivered हुआ है या नहीं मैसेज को पढ़ा गया है या नहीं और मैसेज का टाइम भी हम सारी डिटेल्स इस App में देख सकते हैं.

Mention In Group Chat :-

signal app के ग्रुप में यदि आप चैटिंग कर रहे हैं और किसी व्यक्ति को चैटिंग में मेंशन करना चाहते हैं तो यह आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं क्योंकि signal Applications में इस फीचर्स को मेंशन किया गया है. इस फीचर्स का उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ ग्रुप में टाइपिंग करने के दौरान @ Symbol का उपयोग करना होगा और किसी भी ग्रुप मेंबर को आप अपनी चैटिंग में मेंशन कर सकते हैं.

Language Options :-

जब आप Application उपयोग कर रहे हैं तो यूजर चाहता है कि वह उसे अपनी language में यूज करें यदि आप भी signal app का उपयोग कर रहे हैं और उसे अपनी language में चलाना चाहते हैं तो ऐसा संभव है क्योंकि signal app मैं Hindi,english के अलावा दुनिया की 70 भाषाएं सपोर्ट करती है. जो व्यक्ति इंग्लिश में एप्लीकेशन को उपयोग करना चाहते हैं उनके लिए है यह app बहुत ही फायदेमंद है.

Theme Options :-

इस Application का उपयोग करते हुए यदि आप Theme change करना चाहते हैं तो आपको यह ऑप्शन signal app मैं आसानी से मिल जाएगा. आप इस ऐप में 2 Theme का उपयोग कर सकते हैं. Light theme जो Default theme होती है और Dark theme का भी आप उपयोग कर सकते हैं.

Group QR-code/Link :-

यदि आपने Signal Application पर कोई सा ग्रुप बनाया है और बाहरी मेंबर्स (External members) को आप इनवाइट करना चाहते हैं तो आप Group QR-code/Link share करके उस व्यक्ति को ग्रुप में ऐड करने के लिए इनवाइट कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आप ग्रुप में बाहरी व्यक्ति को जोड़ना चाहते हैं तो Signal App QR code फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं. जिस व्यक्ति को आपने Signal App QR code सेंड किया है वह इस QR code को scan करेगा तो वह Automatic ही ग्रुप में ऐड हो जाएगा. 

Font Size Options :-

इस Application में आपको Font size change करने Option भी मिलते हैं. जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार Font size को छोटा या बड़ा कम या ज्यादा कर सकते हैं.

Signal PIN :-

इस Application में आपको यह फीचर्स नया देखने को मिलेगा जो आपको किसी भी Messaging app में शायद ही देखने को मिले यह बहुत ही कमाल का फीचर है. इस फीचर्स का उपयोग करते हुए आप Contact, Settings and Profile जैसी महत्वपूर्ण चीजों को आप रिकवर कर सकते हैं.

Typing Indicators :-

Whatsapp पर जिस तरह हम किसी से चैटिंग करते हैं और सामने वाला व्यक्ति भी हमसे चैटिंग करता है तो हमें Typing Indicator से पता चल जाता है कि वह व्यक्ति कुछ टाइप कर रहा है या फिर नहीं. Whatsapp पर तो आपको Typing Indicators बहुत ही नॉर्मल तरीके से देखने को मिलता है, लेकिन जब आप Signal App का उपयोग करते हैं तो यहां पर बहुत ही खूबसूरत Typing Indicators दिया गया है जिसे आप Enable Disable भी कर सकते हैं.

Leave a Comment