Wi-Fi Calling क्या है, कैसे करे उपयोग?

जब हम मोबाइल का यूज करते हैं तो कॉलिंग के लिए हमारे फोन में बैलेंस होना बहुत ही जरूरी होता है.साथ ही जिस Telecom company की सिम का हम यूज कर रहे हैं उसके Network का होना भी बहुत ही जरूरी होता है अन्यथा हम किसी को भी कॉल नहीं कर पाते हैं,हालांकि क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि फोन में बिना बैलेंस और बिना नेटवर्क के भी किसी भी व्यक्ति को कॉल किया जा सकता है यदि आपका जवाब नहीं है तो आप गलत है क्योंकि ऐसा बिल्कुल हो सकता है.

बदलती Technology हर नामुमकिन चीज को भी मुमकिन करने की क्षमता रखती है. आज के समय में कोई सा भी काम नामुमकिन नहीं है. अब आप अपने मोबाइल से बिना बैलेंस और बिना नेटवर्क के भी किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ आप Wifi calling technology से ले सकते हैं.

wi-fi calling तकनीक पर सभी Telecom company काम कर रही है साथ ही वह इस New technology का उपयोग करते हुए अपने नेटवर्क में wi-fi calling , Voice ओर wifi technology का यूज कर रही है.भारत की सबसे बड़ी और Famous telecom companies में से Airtel and Jio ने भारत में VoWifi calling facility को प्रारंभ कर दिया है, इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए आप Free wifi की मदद से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. 

Wifi calling को Voice Over Wi-Fi Calling और VoWifi calling भी कहा जाता है, इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए हम जिस भी Telecom company की सिम का यूज कर रहे हैं यदि इसमें Network नहीं है तो भी आप उस स्थिति में उसी नंबर का उपयोग करते हुए किसी भी वाईफाई से कनेक्ट होते हुए Free voice calls and video calls किसी को भी कर सकते हैं. आज हम इस लेख में जानेंगे वाईफाई कॉलिंग क्या है? (What is wifi calling) VoWifi calling क्या है? (What is VoWifi calling) वाईफाई कॉलिंग कैसे करें? (How to Make Wi-Fi Calls) किस डिवाइस में वाईफाई कॉलिंग की जा सकती है? वाईफाई कॉलिंग के लाभ क्या है? (Benefits of wifi calling) वाईफाई कॉलिंग के लिए क्या करें? वाईफाई कॉलिंग के लिए कौन सी सिम खरीदें? इन सभी सवालों के जवाब आपको आज हमारे द्वारा बताए जा रहे लेख में मिलेंगे.

Wi-Fi Calling क्या है? (What is Wi-Fi Calling)

कई बार हमारे फोन में बैलेंस खत्म हो जाने के बाद हमें कभी ना कभी कोई Urgent call जरूर लगाना होता है इस समस्या से आप भी कभी ना कभी रूबरू तो जरूर हुए होंगे.उस समय आपको अपने फोन में बैलेंस की महत्वता का पता चलता है. जब हमें कई बार Urgent call करनी होती है और उस दरमियान हमें पता चले कि हमारे फोन में बैलेंस खत्म हो गया है तो हम काफी परेशानी में आ जाते हैं यूजर्स की इसी परेशानी को समझते हुए Telecom company ने Wifi calling service को Launch किया है.

Wifi calling service के अंतर्गत आप बिना नेटवर्क या फिर बिना बैलेंस के Wi-Fi के माध्यम से जब कॉल करते हैं इसे ही Wifi calling कहा जाता है. Wifi calling करने के लिए सिर्फ आपके मोबाइल का किसी भी Wi-Fi से कनेक्ट होना बहुत ही जरूरी होता है. यदि आपका मोबाइल Wi-Fi से कनेक्ट नहीं है तो आप Wi-Fi call नहीं कर सकते हैं.

Wi-Fi Calling किसने स्टार्ट किया? (Who Started Wi-Fi Calling)

यूजर्स की परेशानी को समझते हुए सबसे पहले Wifi calling की शुरुआत Airtel company ने की थी जिसके बाद धीरे-धीरे करके सभी Telecom companies wifi service को प्रारंभ कर रहे हैं हालांकि अभी तक सिर्फ एयरटेल और जिओ ने ही Wifi calling को Start किया है.

Wi-Fi Calling से क्या आशय है? (Wi-Fi Calling mean)

Wifi calling के बारे में जानने से पहले हमें Wi-Fi Calling mean जानना बहुत ही जरूरी होता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Wifi calling का आशय वॉइस ओवर वाईफाई सर्विस (Voice over wifi service) होता है, जिसका उपयोग करते हुए आप बिना किसी भी नेटवर्क के और बिना बैलेंस के किसी को भी कहीं पर भी कॉल कर सकते हैं कॉल करने के साथ ही आप उन्हें वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. इस तकनीक का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Wifi service (Activate wifi calling service) को एक्टिवेट करना होगा.

Wi-Fi Calling के लिए किस वाईफाई का यूज करें? (Which WiFi to use for Wi-Fi Calling)

Wifi calling करने के लिए आप कोई सभी Wifi use कर सकते हैं चाहे वह Office or public wifi हो या आपके अपने Home wifi हो. आपको सिर्फ किसी भी Wifi network से अपने फोन को कनेक्ट करना होगा जिसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को Voice call and video call कर सकते हैं.

Wi-Fi Calling कैसे काम करता है? (How does Wi-Fi Calling work)

Wi-Fi Calling का उपयोग करने के लिए आपके पास Upgrade version का New smartphone होना चाहिए क्योंकि Wifi calling hardware के माध्यम से काम करती है और यह हार्डवेयर सिर्फ नए मोबाइल में ही आता है यदि आपके पास पुराना फोन है तो आप इस फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे क्योंकि उस फोन पर इस टेक्नोलॉजी को उपयोग करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है. WiFi calling option in new smartphone अलग से ऑप्शन दिया जाता है जिसे एक्टिवेट करने के बाद आप WiFi calling का उपयोग कर सकते हैं.

WiFi calling करने के लिए आपके मोबाइल में किसी भी नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही आपके मोबाइल में बैलेंस की जरूरत होती है आप बिना नेटवर्क और बिना बैलेंस के वाईफाई से कनेक्ट होकर किसी भी व्यक्ति को Video call and voice call कर सकते हैं इसके लिए आपके मोबाइल में सिर्फ Latest operating system का वर्जन होना चाहिए तभी आपके मोबाइल की सेटिंग में Wifi calling option आएगा.

वाईफाई कॉलिंग के लिए किस ऐप को डाउनलोड करें? (Which app to download for wifi calling)

कई व्यक्ति सोचते हैं कि WiFi calling करने के लिए उन्हें अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड (Wifi calling app download) करना पड़ता है हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है वाईफाई कॉलिंग करने के लिए आपको अपने डिवाइस में किसी भी अतिरिक्त ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है आप बिना किसी Third party app download किए वॉइस कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं.

वाईफाई कॉलिंग कैसे करें? (How to do wifi calling)

Wifi calling करना बहुत ही आसान काम है आपको सिर्फ अपने फोन में कुछ सेटिंग करनी होती है जिसके बाद आप बड़ी आसानी से किसी को भी कॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ settings Enable कर दें जिसके बाद आप इस तकनीक का उपयोग कर सकते हैं.

– Wifi calling करने के लिए सबसे पहले अपने Mobile Settings Open कीजिए.
– Connection option पर Click कीजिए
– Connection option पर Click करने के बाद आपको Wifi option show होने लग जाएगा.
– अब आप को Wifi option enabled करना है.
– इस प्रोसेस के बाद आपको घर ऑफिस या फिर किसी भी Public wifi से अपने मोबाइल को कनेक्ट करना है.
– Wifi option के पास ही आपको Wifi calling option नजर आएगा जैसे आपको Enable करना है.
– अंत में आप जिस तरह Normal call करते हैं उसी तरह वाईफाई के माध्यम से भी आप वीडियो कॉल और वॉइस कॉल कर सकते हैं.

एंड्राइड मोबाइल में वाईफाई कॉलिंग कैसे चालू करें? (How to turn on wifi calling in android mobile)

– सबसे पहले अपने Mobile application settings पर Click कीजिए.
– सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Connections पर Click कीजिए.
– अब आप को Wifi calling option नजर आएगा.
– Wifi calling option को आपको enabled करना है.
– इस प्रोसेस के बाद आपके मोबाइल में Wifi calling enabled हो चुकी है और आप अपने smartphone से किसी को भी Wifi calling कर सकते हैं.

वाईफाई कॉलिंग के क्या फायदे हैं? (What are the benefits of wifi calling)

Wifi calling  Features आ जाने से हमें कई तरह के फायदे होते हैं जिनमें से मुख्य फायदे निम्नानुसार है-
– कई बार देखा जाता है कि हम ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पर नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं मिल पाता है जिस वजह से हमें किसी भी व्यक्ति को कॉल करना होता है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि आप Wifi calling का उपयोग करते हैं तो बड़ी आसानी से किसी को भी कॉल कर सकेंगे.
– यदि आपके मोबाइल में बैलेंस खत्म हो गया है और आपको किसी को कॉल करना है तो आप Wifi calling के माध्यम से किसी को भी call कर सकते हैं.
– इस Technology के आ जाने के बाद आपको Calling के लिए Recharge करवाने का टेंशन नहीं होगा आप बिना Recharge करवाए किसी भी वाईफाई नेटवर्क से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके कॉलिंग कर पाएंगे.

Wifi Calling के नुकसान क्या है? (What are the disadvantages of Wifi Calling)

वैसे तो Wifi calling के disadvantages बहुत कम है लेकिन फिर भी हमें जिस चीजों के फायदों के बारे में पता है उसके नुकसान के बारे में भी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है.
– कई बार देखा जाता है कि New technology और Update version होने के कारण हम New smartphone खरीद लेते हैं हालांकि हमें उसे smartphone की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी हम New technology के चलते नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं ऐसे में यदि आप Wifi calling के लिए नया स्मार्टफोन खरीद तो एक तरह से यह आपके लिए नुकसान का सौदा ही है.
– Wifi calling करने के लिए आपके मोबाइल में बैलेंस का होना बहुत ही जरूरी है चाहे फिर वह कितना भी बैलेंस हो कम हो या ज्यादा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बैलेंस होना बहुत ही जरूरी है.
– Wifi calling का उपयोग आप Flight mode या फिर बिना SIM card के नहीं कर सकते हैं.
– यदि आपके मोबाइल में SIM card नहीं है तो आप Wifi calling का उपयोग नहीं कर सकते.

WIFI का प्रयोग लगा सकता है लाखो का चुना

अपना नंबर बदल कर कॉल कैसे करें? (Call From Unknown Number)

 

Leave a Comment