Google Map Archives · https://www.hindiroot.com/tag/google-map/ Tue, 27 Sep 2022 13:20:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Google Map Archives · https://www.hindiroot.com/tag/google-map/ 32 32 Google Maps पर अपने Business की location कैसे डालें? https://www.hindiroot.com/how-to-add-business-location-in-google-maps/ https://www.hindiroot.com/how-to-add-business-location-in-google-maps/#respond Tue, 27 Sep 2022 13:11:03 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16790 How to add your Business Profile on Google

The post Google Maps पर अपने Business की location कैसे डालें? appeared first on .

]]>
जब आप Google Map का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा की उस पर किसी Shop का नाम, किसी ATM का नाम, किसी Medical का नाम, किसी Hospital का नाम उसकी Location पर आ जाता है. तब आपके मन में भी विचार आता है की आपकी दुकान की Location को भी Google Map पर डाला जाए. (Dukan Ki Location Google Map Par Kaise Dale) लेकिन सवाल ये है की Google Map पर अपनी Location या दुकान की Location को कैसे डालें. Google Map पर कोई भी Location डालना काफी आसान है. इसे आप अपने Smartphone की मदद से भी कर सकते हैं.

Google Map पर दुकान की Location कैसे डालें? How To Enter Shop Location On Google Map?

Google Map Par Dukan Kaise Dalen In Hindi – Google Map पर दुकान की Location डालने के लिए सबसे पहले अपने Mobile में Google Map को Open करें. इसके बाद Google Map के Menu पर जाएं. यहां आपको कई सारे Option नजर आएंगे. इन्हीं में एक Option होगा Add A Missing Business. आपको इस पर Click करना है और आपके सामने एक Form खुल जाएगा.

Google Map पर Location डालने का Form

Google Map पर Location Ed करने के लिए जो Form खुलेगा इसमें आपको अपने Business का नाम लिखना है. यानी जो आपकी Shop या Office का नाम है वो लिखना है. इसके बाद अपने Business की Category लिखना है. जैसे आपका School है, Restaurant है या किस चीज का Business है. इसके बाद आपको अपना Address लिखना है और Map पर अपनी Location को Pin करना है. इसके बाद अपने Phone Number, Mobile Number, Website आदि को आप जोड़ सकते हैं. इन सभी जानकारी को फिल करने के बाद आपको इस Form को Submit करना है. Google Map इस Location को Review करेगा और सब कुछ सही रहा तो 24 घंटे के अंदर उसे Approval कर देगा. 24 घंटे बाद आप आपकी Shop या Business के नाम को उस Location पर देख पाएंगे.

क्या Google Map पर दूसरी जगह की जानकारी डाल सकते हैं? Can I Put Other Location Information On Google Maps?

Google Map Par Jankari Kaise Jode – Google पर किसी Location पर आप अपना Business की जानकारी डाल सकते हैं लेकिन इसी के साथ आप किसी अन्य Location के बारे में भी जानकारी Share कर सकते हैं. जैसे आपके आस-पड़ोस में कोई फेमस मंदिर हो और उसके बारे में Google पर कोई जानकारी न हो तो आप उस Location पर वो जानकारी डाल सकते हैं जिससे वहाँ Visit करने वाले व्यक्ति को आसानी हो.

Google Map पर Location का Status कैसे चेक करें? How To Check Location Status On Google Map?

Google Map Par Location Status Kaise Dekhe – Google Map पर जो Location की जानकारी आप डालते हैं वैसे तो वो 24 घंटे के भीतर Update कर दी जाती है, लेकिन अगर ये Update नहीं हो पाती है तो आप उसका Status चेक कर सकते हैं. इसका Status चेक करने के लिए Google Map Open करके Menu में जाएं. इसके बाद Your Contribution के Option पर Click करें. यहां आपको पता लगेगा की आपके द्वारा Set की गई Location की जानकारी Approval हुई है या नहीं.

Google Map पर आप Location को Set तो कर सकते हैं लेकिन कभी भी कोई गलत जानकारी किसी Location पर Set न करें. इससे Google Map का इस्तेमाल करने वाले लोगों को धोखा हो सकता है. आप जो भी जानकारी दे वो सही होना चाहिए.

Location Off karne par bhi Google Hum Par Kaise Rakhta hai Najar

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस

Nazdiki Aadhar Card Center ka pata kaise lagaye?

The post Google Maps पर अपने Business की location कैसे डालें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-add-business-location-in-google-maps/feed/ 0
जानिए सबकुछ कैसे जनता है Google, कहा से मिलती है जानकारी https://www.hindiroot.com/where-does-google-get-information-from/ https://www.hindiroot.com/where-does-google-get-information-from/#respond Fri, 07 Feb 2020 09:56:29 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13353 21वी सदी टेक्नोलोजी का युग माना जाता हैं. या अगर कहे कि मॉर्डन युग Google का युग है तो कोई गलत बात नहीं होगी. आज आम आदमी अपनी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ हर जरुरी कामों में Google Search का इस्तेमाल करता हैं. चाहे कही का Location जानना हो, तापमान की जानकारी लेना हो, अपने समीप ... Read more

The post जानिए सबकुछ कैसे जनता है Google, कहा से मिलती है जानकारी appeared first on .

]]>
21वी सदी टेक्नोलोजी का युग माना जाता हैं. या अगर कहे कि मॉर्डन युग Google का युग है तो कोई गलत बात नहीं होगी. आज आम आदमी अपनी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ हर जरुरी कामों में Google Search का इस्तेमाल करता हैं. चाहे कही का Location जानना हो, तापमान की जानकारी लेना हो, अपने समीप के रेस्टोरेंट ढूढ़ना हो या फिर सिनेमाहाल की जानकारी निकालनी हो.

अब तो आपके समीप बने हुए टॉयलेट की जानकारी भी प्राप्त हो जाती हैं. ऐसे में अब यह बात सोचने वाली है कि आखिर तक सभी लोगों की जानकारी किस तरह पहुंचती हैं. कैसे गूगल हर व्यक्ति की सटीक लोकेशन (Exact location) की जानकारी को बता देता हैं? आइये तो फिर आज हम आपको इसी विषय में बताएंगे कि आखिर गूगल तक हर किसी की सही जानकारी कैसे पहुंचती हैं.

गूगल के पास पहुंचता है सबका डाटा

जैसा की आपको हमने बताया कि गूगल को भी हर जानकारी के लिए डाटा की आवश्यकता होती हैं. और ऐसे में गूगल के पास केवल एक स्त्रोत के माध्यम से डाटा नहीं आता, बल्कि अलग-अलग स्त्रोतों से गूगल के पास डाटा पहुंचता हैं.

गूगल के अंदर मौजूद कई तरह के Features भी गूगल को अलग अलग तरह से डाटा पहुंचाते हैं. जिससे गूगल के पास डाटा एकत्रित होता जाता हैं. यही Data Google को हर सर्च की गई वस्तु की जानकारी अपने यूजर्स को देने में सहायता करता हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि गूगल के ये फीचर्स कौन कौन से हैं. साथ ही ऐसे कौन से सोर्स है जो गूगल के पास डाटा पहुंचाते हैं.

डाटा पहुंचाने वाले स्त्रोत

वैसे तो गूगल के पास से कई स्त्रोतों से डाटा पहुंचता हैं, लेकिन हम आपको अपने इस बिंदु में गूगल के पास पहुंचाने वाले स्त्रोतों के बारे में जानकारी देंगे. गूगल को डाटा पहुंचाने वाले इन स्त्रोतों में मैप पार्टनर प्रोग्राम (Map Partner Program) भी अहम होता हैं.

इस प्रोग्राम के माध्यम कई तरह की एजेंसियां गूगल को विस्तृत वेक्टर डेटा प्रदान करती हैं. जिससे गूगल के पास अंक, रेखा के रूप में दुनिया भर का डाटा उपलब्ध हो जाता हैं. आपको बता दे कि गूगल के साथ इस पार्टनरशिप प्रोग्राम में कई तरह की एजेंसियां होती है, जिनमे US Geological Survey, USDA नेशनल सर्विस और दुनिया भर के विभिन्न तरह के शहर शामिल हैं.

इसी के साथ ही कई छोटी मोटी एजेंसियां भी इस तरह का कार्य करती हैं. आपको बता दे की गूगल के साथ इस तरह के पार्टनरशिप प्रोग्राम में कोई भी एजेंसी जुड़ सकती है, और गूगल को डाटा उपलब्ध करा सकते हैं. इसके साथ ही Google Street View Data से भी जानकारी प्राप्त करता है.

इसके माध्यम से जलमार्गों का सीमांकन, बदलती सीमाओं का सीमांकन और नए पथ को प्रदर्शित किया जाता हैं. जिससे यह आधार मानचित्र को पूर्ण रूप से अपडेट रखने में सहायता प्रदान करता हैं. आपको बता दे कि डेटा इमर्सिव मीडिया नाम की कम्पनी इस तरह का डाटा प्रदान करती हैं. तात्कालिक समय में आप भी इस तरह का डाटा गूगल को दे सकते हैं.

उपग्रह से मिलता है डाटा

अभी तक आपने पढ़ा की किस तरह गूगल को उसके Partnership Program के तहत एजेंसियों द्वारा डाटा मिलता हैं. साथ ही आपने पढ़ा कि गूगल स्ट्रीट व्यू के माध्यम से भी डाटा को प्राप्त करता हैं. लेकिन इसी के साथ ही गूगल को उपग्रह से भी जरुरी डाटा मिलता हैं.

गूगल को यह जानकारी गूगल अर्थ के द्वारा मिलती हैं. गूगल अर्थ उपग्रहों द्वारा ली गई हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों (High Resolution Photos) को एक साथ जोड़ देता हो और इसी रूप में वह हमें पेश करती हैं. अब आप सोच रहे होंगे की किस तरह गूगल को यह हाईरिज़ॉल्यूशन तस्वीरें मिलती हैं? कौन से ऐसे उपग्रह है, जो गूगल अर्थ को यह तस्वीरें देते हैं.

यह प्रकिया कैसी होती हैं? तो आपको बता दे कि Google Map, Google Earth के माध्यम से लैंडसैट 8 उपग्रह के उपयोग के द्वारा इस तरह कि हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीरों को प्राप्त करता हैं. तथा यह तस्वीरें अपने यूजर्स को प्रदान करता हैं. बता दे कि गूगल को उपग्रह तस्वीरें देने वाला यह इमेजरी रिज़ॉल्यूशन 15 मीटर से 15 सेंटीमीटर तक का होता हैं. इसी के साथ ही गूगल, अर्थ के ज्यादातर भाग का डाटा या तस्वीर लेने के लिए धरती नासा के शटल राडार टोपोग्राफी मिशन के द्वारा एकत्रित किए मॉडल का उपयोग करता हैं.

जिसे डिजिटल उन्नयन मॉडल (Digital Upgrade Model) कहा जाता हैं. हालांकि इस सर्विस का उपयोग करने के लिए गूगल, नासा को कितने रूपए भुगतान करता हैं, यह बात हमें नहीं पता, क्योकि कुछ बाते और डील दो कम्पनियों का निजी और कांफिडेंसल मामला होता हैं.

इसी के साथ ही गूगल कुछ अन्य तरीकों से भी डाटा एकत्रित करता हैं, जिसमे हमारे फोन की भी अहम भूमिका हैं. दरअसल आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन हैं. तथा हर स्मार्टफोन में Location Feature होता हैं. इसी फीचर के माध्यम से भी गूगल डाटा को प्राप्त करता हैं.

आशा है आपको यह बात समझ में आई होगी कि गूगल को किस तरह से डाटा मिलता हैं. किस तह वहा हमें यह बता देता है कि हम किस जगह पर खड़े हैं. तथा जैसे ही हम Google पर कोई लोकेशन या कोई भी प्लेस को सर्च करते है, तो वह हमें तुरंत उसके विषय में जानकारी दे देता हैं.

यह सब गूगल के पास मौजूद डाटा के कारण होता हैं. इस बात को हम कुछ इस तरह भी समझ सकते है, जैसे हम हमारे स्मार्टफोन पर सर्च करते है कि पास का सिनेमाहाल, तो गूगल हमें कई तरह के ऑप्सन दिखाता हैं. हम अपने द्वारा किसी एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं. यह सब गूगल को उसके सोर्सेज और उसके पार्टनरशिप प्रोग्राम के माध्यम से ही पता चलता हैं.

उम्मीद है कि हमारे इस लेख से आपको इस बात की जानकारी तो हो गई होगी कि गूगल के कई Sources है, जो उसे डाटा प्रदान करते हैं. आप भी गूगल के इन सोर्स में से एक हैं. अब जब भी आपसे कोई पूछे की यार गूगल को सारी जानकारी कहां से मिलती है, तो आप उसे एक लाइन में जवाब देकर कह सकते हैं, कि ये सब जानकारी गूगल को हमसे मिलती हैं.

Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस

Google के Bolo App के जरिये English और Hindi दोनों Bolo

Google के पास भी नहीं Word है इन का मतलब

Google Search को टक्कर देगा Knowledge Engine

The post जानिए सबकुछ कैसे जनता है Google, कहा से मिलती है जानकारी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/where-does-google-get-information-from/feed/ 0
Without Internet Google Map Kaise Use Kare? https://www.hindiroot.com/without-internet-google-map-kaise-use-kare/ https://www.hindiroot.com/without-internet-google-map-kaise-use-kare/#respond Sun, 28 Apr 2019 10:20:54 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13051 Hamari city me to ham kahi bhi chale jate hai lekin baat jab dusri city me jane ki hoti hai to google map hamari kafi madad karta hai. Google map internet ki madad se hame har jagah ki sahi janakri deta hai aur hame apni manjil par pahuchane me madad karta hai. Google Map ka ... Read more

The post Without Internet Google Map Kaise Use Kare? appeared first on .

]]>
Hamari city me to ham kahi bhi chale jate hai lekin baat jab dusri city me jane ki hoti hai to google map hamari kafi madad karta hai. Google map internet ki madad se hame har jagah ki sahi janakri deta hai aur hame apni manjil par pahuchane me madad karta hai.

Google Map ka use ham internet ho tabhi kar pate hai lekin kya aap jaante hai ki aap google map ka use bina internet ke bhi kar sakte hai. Google map ka use bina internet ke karne ke liye aapko bas ek kaam karna hai aur aap bina internet ke google map ka use kar sakte hai.

– Google map ka use bina internet karne ke liye aapko us city ka map download karna padega.

– Map download karne ke liye aap kisi jagah ko search kare.

– Us location ke aa jane ke baad more par click kare.

– Yaha aapko offline download ka option milega. Us par click kare.

– Bas ab aap bina internet ke us location ya city ka map use kar sakte hai.

– iphone ya ipad par kisi map ko download karne ke liye google maps open kare.

– Kisi location ka naam search kare.

– location aa jane par niche ki taraf jagah ke naam ya address par click kare.

– Iske baad more par click karke offline map download kare.

To is tarah aap bina internet ke google map ko download karke uska use kar sakte hai. Ye kafi aasan process hai. Kai log iska use karte hai aur bar-bar hone wale internet ke consumption ko kam karte hai.

Smartphone Hang : Smartphone Ki Storage Kaise Khali Kare?

Apple Device Iphone Ipad me Apple ID Kaise Change Kare?

Online PAN Card-Aadhaar Card Kaise Link Kare?

Without Internet Smartphone Use

Set Up New Smartphone, Naye Smartphone Ko Safe Kaise Rakhe?

Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

The post Without Internet Google Map Kaise Use Kare? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/without-internet-google-map-kaise-use-kare/feed/ 0
Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस https://www.hindiroot.com/google-map-par-address-kaise-dale-process-in-hindi/ https://www.hindiroot.com/google-map-par-address-kaise-dale-process-in-hindi/#respond Fri, 12 Apr 2019 10:30:53 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=12882 Google Map ने ‘हाइवे’ को ‘गलियों’ और ‘गलियों’ को ‘घर’ से जोड़ा है. Google Map की मदद से लोगों की मंजिल का सफ़र आसान हो गया है. वैसे क्या आप भी अपनी मंजिल मतलब अपने घर के Address को Google maps पर Add करना चाहते है तो इंतज़ार किस बात का है. अभी उठायें अपना ... Read more

The post Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस appeared first on .

]]>
Google Map ने ‘हाइवे’ को ‘गलियों’ और ‘गलियों’ को ‘घर’ से जोड़ा है. Google Map की मदद से लोगों की मंजिल का सफ़र आसान हो गया है. वैसे क्या आप भी अपनी मंजिल मतलब अपने घर के Address को Google maps पर Add करना चाहते है तो इंतज़ार किस बात का है. अभी उठायें अपना Smartphone और फॉलो करें ये आसान प्रोसेस. इस Process के माध्यम से आप अपने घर के एड्रेस को ही नहीं बल्कि अपने Business के एड्रेस को भी Google Map पर शो कर सकते है.आइए जानते है वह Process क्या है:

Google Map ऐप क्यों जरूरी है

वैसे सभी स्मार्टफोन में Google Map Install ही आता है लेकिन आपके स्मार्टफोन में नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस App को आप प्ले स्टोर से आसानी से Download कर सकते है. इस ऐप की मदद से ही आप अपने घर के Address या Business के एड्रेस को Google maps पर डाल पाएंगे. इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करे और इन सभी पॉइंट्स पर काम करें जैसे:-

1) इस App पर काम शुरू करने से पहले अपने स्मार्टफोन का डाटा और Location को ऑन करें.

2) ऐप में आपको Searching place पर लेफ्ट हैंड साइड में थ्री लाइन नज़र आएगी, उस पर क्लिक करें.

3) यहाँ आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन आपको सेटेलाइट (Satellite) पर क्लिक करना है.

4) यहाँ भी आपको कई सारे Option दिखेंगे इसलिए आपको केवल “Add a Missing Place” पर क्लिक करना है.

5) यहाँ आपको सभी जानकारियाँ भरनी है जैसे: (Address) घर का पता या बिज़नेस का पता, (Name) घर या दुकान का नाम और (Category) कैटेगरी जो बिज़नेस और घर दोनों के लिए जरूरी है.

6) इसके साथ ही यहाँ mobile number और बिज़नेस से जुड़ी जानकारी जैसे: Website भी डाल सकते है. इस पूरी प्रक्रिया के बाद स्क्रीन के Right hand side पर मौजूद Next Button पर क्लिक करें.

Google Map पर घर का एड्रेस क्यों जरूरी

यदि आपके द्वारा दी गई पूर्ण जानकारी सही है तो पूरी प्रक्रिया होने के कुछ ही वक़्त के बाद आपका घर या बिज़नेस Google Map पर नज़र आने लगेगा. वैसे आप सोच रहें है कि गूगल मैप केवल Business वालों के लिए ही फायदेमंद है तो आप गलत है क्योंकि आज के वक़्त में घर का एड्रेस भी गूगल मैप पर उतना ही जरूरी है जितना बिज़नेस का एड्रेस है. गूगल मैप की मदद से आपके रिश्तेदार या दोस्त आसानी से आपके घर मतलब आपकी मंजिल तक पहुँच सकते है.

Google Map पर बिज़नेस का Address क्यों जरूरी

वहीं गूगल के माध्यम से Business में भी काफी वृद्धि देखने को मिलती है क्योंकि ग्राहक बिना किसी परेशानी के आपकी दुकान तक पहुँचता है और आपकी सर्विस से सतुष्ट होकर लौटता है. इसके बाद उस ग्राहक के द्वारा आपकी माउथ Publicity होगी जो आपके Business के लिए फायदेमंद होगी. देखा जाए तो Google Map पर एड्रेस डालना मतलब ‘एक तीर से दो निशाने साधना है.

Youtube Videos Important Tips and Tricks In Hindi

National Emergency Number को स्मार्टफोन में कैसे करें एक्टिव

मिलिए Android के अपडेट वर्जन Android Q से, जानें क्या है ख़ास

Online Voter ID List me Apan Naam Kaise Check Kare

ये 5 Apps Mobile में Install करें, कमाए पैसा ही पैसा

The post Google Map पर पता डालना है, फॉलो करें ये प्रोसेस appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/google-map-par-address-kaise-dale-process-in-hindi/feed/ 0