Dakpay App क्या है, DakPay UPI से Payment कैसे करें?

Dakpay App – Post Office का उपयोग हम आमतौर पर Post भेजने के लिए करते हैं. लेकिन काफी समय पहले से ही ये एक Bank के रूप में काम कर रहा है. आप Post Office में अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं, (Post Office Me Saving Account Kaise Khulwaye In Hindi) Fd करवा सकते हैं, Money Order भेज सकते हैं. कुछ सालों पहले ही Post Office ने अपना India Post Payment Bank Launch किया था जिसमें Banking की सारी सुविधाएं दी गई हैं. अब Post Office और Post Payment Bank ने मिलकर एक New App Launch किया है जिसका नाम Postpe है. इसके क्या Feature हैं और इसे कैसे उपयोग करना है इन सब बातों के बारे में आप इस लेख में जानेंगे.

Dakpay App क्या है? What Is Dakpay App

Dakpay Kya Hai? – Indian Post Department और India Post Payment Bank द्वारा Launch किया गया ये App काफी खास है. इसकी मदद से आप किसी को भी Online Payment कर सकते हैं साथ ही उसके Bank Account में पैसा भी Transfer कर सकते हैं. (Bank Account Me Paise Transfer Kaise Kare In Hindi) ये एक तरह का Digital Payment App है जैसे Google Pay And Phone Pay है. अगर आप Post Office से जुड़ी Banking का उपयोग करते हैं या फिर Digital Payment करते हैं तो आप Dakpay App का उपयोग कर सकते हैं.

Dakpay App का उपयोग कैसे करें? How To Use Dakpay App

Dakpay App Kaise Use Kare – Dakpay का उपयोग करने के लिए आपको इसे Download और Install करना होता है. इसे उपयोग करने का पूरा Process आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है.
– सबसे पहले आप Play Store पर जाकर Dak Pay App Search करें. आपके सामने App आ जाएगी आप उसे Download कर सकते हैं. इसके अलावा आप दी गई Link Https://Play.Google.Com/Store/Apps/Details?Id=Com.Fss.Ippbpsp पर Click करके सीधे भी इसे अपने Android Phone में Download कर सकते हैं.

– Dak Pay App को Download और Install करने के बाद आपको इसे Open करना है.
– Open करने के बाद आपको एक Form मिलेगा जिस पर आपको अपनी Profile बनानी है. Profile बनाने के लिए आपसे कुछ निजी जानकारी ली जाएगी जैसे : आपका Name, Surname, Email Id, Date Of Birth, Gender फिल करना है. इसके नीचे आपको 4 अंकों का Password बनाना होता है जिसे आप Payment के दौरान उपयोग करेंगे. इन सारी जानकारी को फिल करके आप इन्हें Submit करें.

– इसके बाद आपको अपनी Upi Id बनानी होती है. इसमें Upi Id बनाने के कुछ Option भी दिये होते हैं जिनमें से आप अपनी Upi Id को चुन सकते हैं.
– इसके बाद आपको अपना Bank Account इस App के साथ Link करना होता है. इसके लिए आपको Bank की List दी जाती है जिसमें से आप अपने Bank को चुन सकते हैं. एक बात का ध्यान रहे कि जिस Number के साथ आप App में अपना Account बना रहे हैं वहीं Number आपके Bank Account के साथ Registered होना चाहिए.
– इस तरह आप Dak Pay App को Install करके अपना Account बना सकते हैं.

Dakpay App से Payment कैसे करें? How To Make Payment Through Dakpay App

Dakpay App Se Payment Kaise Kare In Hindi – Dak Pay App से Payment करना उतना ही आसान है जितना Google Pay And Phone Pay से Payment करना. इसमें Payment करने के कई सारे Feature दिये हैं जिन्हें आप नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिये समझ सकते हैं.

– सबसे पहले अपने App के Home Page पर जाएं.
– इसमें आपको Pay/Transfer Option दिखाई देगा. इस पर Click करें.
– इसमें Payment करने के लिए तीन Option मिलते हैं.

1) Upi Id : इसमें आप Upi Id के जरिये किसी व्यक्ति को Payment Transfer कर सकते हैं. Upi Id के माध्यम से Payment सीधे उस व्यक्ति के Account में पहुँच जाएगा.
2) Own Transfer : इस Option के जरिये आप अपने Account में पैसों को Transfer कर सकते हैं.
3) Contacts : इस Option के जरिये आप अपनी Contact List में से किसी व्यक्ति को Payment Transfer कर सकते हैं. इसके लिए उस व्यक्ति का Upi App पर Account होना जरूरी है तभी Payment हो पाएगा.

– इसके Home Page पर ही Scan And Pay का Option भी होता है. इस पर Click करके आप किसी भी Upi Qr Code को Scan करके उस व्यक्ति के Account में Payment को भेज सकते हैं.

Dak Pay App को उपयोग करना अन्य Upi App से बहुत ही आसान है और ये उनसे थोड़ा सा अलग भी है. अगर आप किसी अच्छे और Swadeshi Payment App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये एक बेस्ट Digital Payment App है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं.

Aadhaar Appointment :- आधार कार्ड अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

Yes Bank Wellness Credit Card क्या है, जानिए कैसे करे Apply

Online Jobs : Online Job के लिए Apply कैसे करें?

Fastag क्या है, Fastag के लिए Apply कैसे करे?

Leave a Comment