Custom Officer क्या होता है, कस्टम अधिकारी कैसे बने?

Customs Officer – कई युवाओं का ख्वाब होता ही कि वे एक Government Officer बनकर अपने करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करें. वैसे अधिकतर युवा Government Officer ही बनना चाहते हैं क्योंकि इसमें उन्हें काफी नाम और मान सम्मान मिलता है. Sarkari Adhikari Kaise Bane In Hindi? अगर आप एक Government Officer बनना चाहते हैं तो आप कई सारी Field में जा सकते हैं. जैसे IAS, IPS आदि. इनमें आप District Officer, Collector, SDM आदि बन सकते हैं. इनमें से एक खास Post का नाम है Customs Officer है जिसका सपना कई लोग सँजोये हुए हैं. इस लेख में हम आपको बताएँगे कि आप एक Customs Officer कैसे बन सकते हैं? How To Become A Customs Officer.

Custom डिपार्टमेंट क्या होता है? How To Become A Customs Officer

Custom Officer Kaise Bane? Customs Department में Customs Officer बनने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि Customs Department क्या होता है? Custom Duty को भारत में भारतीय सीमा अधिनियम के तहत साल 1962 में लागू किया गया था. ये एक तरह का Tax होता है जो भारत में बाहर से आने वाले सामानों पर लगाया जाता है. Government की 15 से 20 प्रतिशत की कमाई इसी Tax से होती है. आप समझ गए होंगे कि सामानों पर लगने वाली Custom Duty Government के लिए कितनी जरूरी होती है.

Customs Officer का काम क्या होता है? What Is The Job Of A Customs Officer

Custom Officer Ka Kaam Kya Hota Hai? आप समझ गए होंगे की Custom क्या होता है? What Is Custom भारत में आपने सामानों की तस्करी के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि आखिर तस्करी क्यों की जाती है. आपने Airport पर भी कई लोगों को Mobile और Gold की तस्करी में पकड़े हुए देखा होगा. इनके तस्करी करने के पीछे का कारण होता है इन पर लगने वाली Custom Duty. Custom Duty Kya Hoti Hai? जब दूसरे देश से भारत में कोई सामान लाया जाता है तो उस पर Custom Duty लगाई जाती है जिसके बाद वो सामान काफी महंगा हो जाता है इसलिए लोग Custom Duty को बचाने के चक्कर में उस सामान की तस्करी करते हैं.

एक Customs Officer का काम होता है इन तस्करों को पकड़ना. इनका काम होता है कि ये माल के Import Export पर नजर रखें, देखे कि किसी चीज की तस्करी तो नहीं हो रही है. भारत में कोई ऐसी चीज तो नहीं आ रही है जिस पर प्रतिबंध लगा हो. इसके अलावा तस्करी करने वाले लोगों की जांच-पड़ताल करना, उन्हें गिरफ्तार करना एक Custom Officer का काम होता है.

Customs Officer के लिए योग्यता – Qualification For Customs Officer

Custom Officer Ke Liye Qualification – Custom Officer बनने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की जरूरत होती है. अगर आप एक Custom Officer बनना चाहते हैं तो आपको इन योग्यताओं को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.

  • एक Custom Officer बनने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त University से Graduate की Degree होना चाहिए जिसमें आपके कम से कम 55 Percent होना चाहिए.
  • आपकी आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. हालांकि Government के नियम अनुसार कुछ Category को आयु सीमा में कुछ सालों की छूट भी दी गई है.
  • Custom Officer बनने के लिए आपकी ऊंचाई 157.5 सेमी और सीना 81 सेमी होना चाहिए.
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आपके Driving License होना चाहिए.
  • आपने पहले कोई Drug Use न किया हो.

कस्टम अधिकारी बनने के लिए कौन सी एग्जाम होती है? Exam To Become A Customs Officer

Customs Officer Banne Ke Liye Konsi Exam Hoti Hai ? Custom Officer बनने के लिए किन योग्यता की जरूरत पड़ती है इस बारे में तो आप जान गए. अब बात करते हैं कि आप किस Exam को पास करके Custom Officer बन सकते हैं. Custom Officer हो या कोई अन्य Official Post अधिकतर Post के लिए India Government के कुछ खास Department Exam आयोजित करते हैं. जिन्हें Qualify करने वाले लोग Official Job पाते हैं.

Custom Officer बनने के लिए भारतीय संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission : UPSC) हर साल Civil Service Exam आयोजित करती है. इसे कई लोग UPSC Exams भी कहते हैं. ये देश की सबसे कठिन Exam में गिनी जाती है और इस Exam में पास होने वाले आवेदक देश की Top Post पर जाकर बैठते हैं. इसी के जरिये देश में IAS, IPS, IRS, IFS आदि विभागों के लिए अधिकारियों का Selection होता है. एक Custom Officer का Selection भी इसी Exams के जरिये होता है. इसके लिए आपको IRS का Selection करना होता है. IRS का मतलब Indian Revenue Service होता है.

कस्टम अधिकारी चयन प्रक्रिया – Custom Officer Selection Process

Custom Officer Ka Selection Kaise Hota Hai ? Custom Officer बनने के लिए आप जब UPSC Exams देते हैं तो उसके तीन चरण होते हैं. इन तीनों चरण के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए क्योंकि यही इस Post के लिए Selection प्रक्रिया है.

यूपीएससी प्री परीक्षा – UPSC Pre Exams

UPSC Pre Exams में दो Paper होते हैं जो पूरी तरह Objective होते हैं. एक Paper General Knowledge का होता है और दूसरा Paper मानसिक क्षमता से जुड़ा होता है जिसमें Maths And Reasoning से जुड़े Question होते हैं. प्रत्येक Paper 200 अंकों का होता है. Paper सिर्फ Hindi Or English में होता है.

यूपीएससी मेंस परीक्षा – UPSC Mains Exams

UPSC Pre Exams Qualify करने के बाद बारी आती है Mains देने की. ये एक लिखित Exam होती है जिसमे आपसे कुछ Question पूछे जाते हैं और आपको उनके जवाब लिखने होते हैं. UPSC Mains काफी कठिन होता है और काफी कम लोग इसमें पास हो पाते हैं. इसमें कुल 8 Paper होते हैं जिसमें दो Paper भाषा Hindi And English के होते हैं. बाकी के Paper विषय पर आधारित होते हैं.

यूपीएससी इंटरव्यू – Upsc Interview

UPSC Mains में जो सबसे अच्छे Marks लाते हैं उनकी Merit List बनाई जाती है और उन्हें Interview के लिए बुलाया जाता है. Interview में आपकी समझ, निर्णय लेने की क्षमता आदि का प्रदर्शन देखा जाता है. इसमें खासतौर पर ये देखा जाता है की आप किसी स्थिति को कैसे हैंडल करते हैं.

Select होने के लिए जो Result आता है उसमें UPSC Mains और Interview दोनों के Marks जुडते हैं इसलिए Selection पाने के लिए आपको दोनों ही Exam में अच्छे अंक लाने पड़ते हैं. अगर आप 25 Marks से भी चूक जाते हैं तो आपको एक साल का इंतज़ार करना पड़ता है.

Customs Officer को मिलने वाली Post – Post Of Customs Officer

Customs Officer Ko Kon Si Post Milti Hai? एक Customs Officer बनने के लिए आपको IRS में Selection होने जितने Marks लाने होते हैं. इसमें जितने आपके Marks High आएंगे उतना आप अपने हिसाब से किसी Post को ले पाएंगे. अगर आप IRS में चयनित हो जाते हैं तो आपको नीचे दी गई Post में से कोई Post मिल सकती है.

Post Of Customs Officer In Hindi

कस्टम इंस्पेक्टर- Custom Inspector
कर सहायक – Tax Assistant
सहायक आयुक्त – Assistant Commissioner
निवारक अधिकारी – Preventive Officer
सीमा शुल्क निकासी अधिकारी – Custom Clearance Officer
केस प्रोसेसिंग ऑफिसर – Case Processing Officer
वाणिज्यिक कार्यकारी अधिकारी- Commercial Executive Officer

कस्टम अधिकारी की सैलरी – Customs Officer Salary

Customs Officer Ko Kitni Salary Milti Hai? Customs Officer की Salary उसकी रैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. आमतौर पर Customs Officer को 25 हजार रुपये से 45 हजार रुपये के बीच Salary दी जाती है जो काफी अच्छा वेतन है. इसके अलावा इन्हें घर के लिए Allowance, Traveling Allowance, Pension, Employee Life Insurance, Health Insurance आदि लाभ मिलते हैं.

कस्टम अधिकारी कैसे बने? How To Become A Customs Officer

Customs Officer काफी अच्छी Post है लेकिन इसे पाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है. UPSC एक काफी कठिन Exams है जिसमें नौकरी पाने वाले काफी मेहनती लोग होते हैं. आपने भी UPSC Candidate के Interview देखे होंगे जिसमें उन्होने बताया होगा की किस तरह उन्होने अपनी पढ़ाई की है. अगर आप भी अपना Dream Job पाना चाहते हैं तो आपको भी खूब मेहनत करना होगी और अपने सपने को पाना होगा.

Top 5 Government app, jo har user ke liye hai faydemand

Indian Government के 6 Apps , हर समस्या का है समाधान

CDPO कैसे बनें, Child Development Project Officer Exams, Syllabus and Salary?

CDO कैसे बनें, Chief Development Officer के कार्य क्या होते हैं?

Leave a Comment