LIC Jeevan Pragati Plan क्या है, जानिए एलआईसी जीवन प्रगति योजना के लाभ

LIC Jeevan Pragati Plan – पैसे को बढ़ाने और बचाने के लिए लोग उसे जगह-जगह पर Invest करते हैं. (Paisa Invest Kaha Kare In Hindi) कई लोग अपने पैसे को Share Market में लगाते हैं तो कई लोग Property में. कई लोग अपने पैसे को Safe रखने और अच्छे Return पाने के लिए LIC की Policy भी खरीदते हैं. अगर आप किसी ऐसी LIC की Policy को ढूंढ रहे हैं जो आपको कम समय में अच्छे Return दे और आपका पैसा गारंटीड आपके पास बढ़कर आए तो LIC Jeevan Pragati Plan आपके लिए काफी अच्छा है. LIC Jeevan Pragati Plan Kaise Le?

LIC जीवन प्रगति योजना क्या है? What Is LIC Jeevan Pragati Plan

LIC Jeevan Pragati Plan LIC का Plan Number 838 है. ये एक Endowment Policy है जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा और बचत प्रदान करती है. मतलब आप इससे अपने परिवार के लिए सुरक्षा ले सकते हैं और अपने पैसों की बचत करके उन पर अच्छे Return भी पा सकते हैं. भारत में काफी लोगों ने इस Policy में अपना पैसा Invest किया है. आप भी इसमें कुछ सालों के लिए Premium भरकर अपना पैसा Safe कर सकते हैं और उसे थोड़ा बढ़ा भी सकते हैं.

LIC जीवन प्रगति Plan कैसे काम करती है? How Does LIC Jeevan Pragati Plan Work

LIC Jeevan Pragati Plan का काम करने का तरीका बहुत ही आसान है. इसमें आपको एक निश्चित अवधि चुनना होती है. ये वो अवधि होती है जब तक आप Premium जमा करना चाहते हैं. मान लीजिये की आप 20 वर्षों के लिए Jeevan Pragati Plan लेते हैं तो आपको 20 वर्षों की अवधि को चुनना होगा. इसके बाद आपको बीमित रकम चुननी होगी. जैसे 1 लाख, 2 लाख या ज्यादा. अब Policy की अवधि और बीमित रकम के आधार पर आपका Premium तय होता है जिसे आप Monthly, Quarterly, Half Yearly, Annual Premium के रूप में भर सकते हैं. अब 20 वर्षों तक यदि आप Premium का नियमित रूप से भुगतान करते हैं तो परिपक्व होने पर आपको बीमित राशि के साथ अन्य फायदे जैसे Simple Reversionary Bonus और Final Edition Bonus मिलते हैं. कुल मिलाकर आपने जितना जमा किया है आपको उससे बहुत ज्यादा मिल जाता है.

LIC जीवन प्रगति योजना में मिलने वाले लाभ – Benefits Of LIC Jeevan Pragati Plan

इसमें Policy Holder को मुख्य तौर पर 4 तरह के लाभ मिलते हैं.

LIC Jeevan Pragati Plan Ke Fayde In Hindi

Maturity Benefit

Policy Holder ने जितनी अवधि के लिए Policy ली है उस अवधि तक यदि Policy Holder पूरे Premium जमा करता है और जीवित रहता है तो वो Maturity Benefit का हकदार होता है जिसमें उसे बीमित रकम + Simple Reversionary Bonus + Final Edition Bonusका भुगतान किया जाता है.

मूल बीमित रकम – Basic Sum Assured

मूल बीमित रकम वो रकम होती है जो Policy खरीदते वक़्त आपको बताई जाती है जिसके आप हकदार होते हैं.

सिंपल रिवर्सनरी बोनस – Simple Reversionary Bonus

इस Policy के अंतर्गत हर साल LIC के द्वारा Bonus की घोषणा की जाती है. इसकी दर हर वर्ष अलग होती है और ये आपको हर साल मिलता है. इसलिए ये बताना थोड़ा मुश्किल है कि आपको हर वर्ष कितना Bonus मिलेगा.

फाइनल एडिशन बोनस – Final Edition Bonus

Final Edition Bonus Policy Holder के लिए एक तरह का इनाम होता है. इसे Policy के अंत में दिया जाता है. ये एक प्रकार का Loyalty Bonus होता है जो उन Policy Holder को दिया जाता है जो LIC के प्रति वफादार होते हैं. मतलब जो लंबे समय तक LIC के साथ बने रहते हैं और LIC के Premium का भुगतान नियमित करते हैं उनमें ज्यादा देरी नहीं करते हैं.

मूल बीमित रकम, Final Edition Bonus और Simple Reversionary Bonus तीनों Maturity Benefit के अंतर्गत आते हैं. मतलब Policy की अवधि खत्म होने तक यदि Policyholder जीवित है और उसने सभी Premium का भुगतान किया है तो वो इन तीनों लाभ का हकदार है.

मृत्यु लाभ – Death Benefit

Policy अवधि के दौरान यदि Policy Holder की Death हो जाती है तो उसके परिवार या Nominee को Death लाभ मिलता है. इसके अंतर्गत Sum Assured + Simple Reversionary Bonus + Final Edition Bonus मिलता है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते हैं.

– यदि Death Policy अवधि के शुरू होने से 5 वर्षों के अंदर होती है तो मूल बीमित रकम का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.
– यदि Death Policy अवधि के 6 वर्ष से 10 वर्ष के बीच में होती है तो मूल बीमित रकम का 125 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.
– यदि Death Policy अवधि के 11 वर्ष से 15 वर्ष के बीच में होती है तो मूल बीमित रकम का 150 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.
– यदि Death Policy अवधि के 16 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होती है तो मूल बीमित रकम का 200 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.

LIC जीवन प्रगति Plan के लिए पात्रता – Eligibility For LIC Jeevan Pragati Plan

– इस Policy को लेने के लिए आपकी उम्र 12 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– इस Policy में मूल बीमित रकम कम से कम 1.5 लाख और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

अन्य लाभ – Other Benefits
– इस Policy में आपको Income Tax की धारा 80 सी के तहत Tax में छूट दी जाती है. Policy के अंत में जो राशि आपको मिलती है वह भी Tax Free होती है.
– अगर आप Policy भरने में सक्षम नहीं है और Surrender करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. लेकिन Surrender मूल्य सही से लेने के लिए आपको कम से कम तीन साल तक नियमित Premium भरना होता है.
– अगर Premium के लिए आप Half Yearly Premium को चुनते हैं तो आपको Premium पर 1.5 प्रतिशत की छूट मिलती है.
– अगर Premium के लिए Annual Premium को चुनते हैं तो आपको Premium पर 2 प्रतिशत की छूट मिलती है.
– अगर आप Policy पर Loan लेना चाहते हैं तो इस Policy पर Loan लेने की सुविधा भी दी गई है. इसके लिए आप तीन साल नियमित Premium भरकर अपनी Policy पर LIC की तरफ से Loan ले सकते हैं.

LIC Jeevan Pragati Plan काफी अच्छी Policy है जो आपके पैसों की बचत करती है और आपको सुरक्षा भी देती है. इसके साथ ही आप इस पर जरूरत पड़ने पर Loan भी ले सकते हैं. ये Policy अपने आप में एक Package है. अगर आप नियमित रूप से थोड़ा-थोड़ा पैसा Invest करना चाहते हैं तो इस Policy के माध्यम से LIC में कर सकते हैं.

Ulip VS Mutual Fund :- ULIP Policy kya hai?

Online LIC Policy कैसे भरें?

LIC में Maturity से पहले Policy Surrender कैसे करे?

LIC Jeevan Anmol Plan : परिवार को 24 लाख का फायदा देती है ये पॉलिसी

Leave a Comment