Aadhaar Appointment :- आधार कार्ड अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

Aadhar Card हम सभी के लिए एक जरूरी Document है. अगर इसमें छोटी सी भी गलती निकल जाती है, (Aadhar Card Update Kaise Kare In Hindi) तो हमें इसे Update करवाना पड़ता है. Aadhar Card को Update करवाने के लिए हम Aadhaar Center पर जाते हैं. कई घंटों तक लाइन में लगते हैं और फिर हमारा Number आता है और हम अपना Aadhar Update करवा पाते हैं. ऐसे में हमारा काफी समय बर्बाद होता है. लेकिन आप चाहे तो अपने समय को बर्बाद होने से बचा सकते हैं. आप घर बैठे Aadhar Update के लिए Appointment Book करवा सकते हैं.

Aadhar Card Banvane Ke Liye Online Appointment Kaise Book Kare? UIADI के द्वारा आप Aadhar Center में Services लेने के लिए अपने Appointment को Online Book करवा सकते हैं. इसमें न तो आपका कोई पैसा लगेगा और न ही आपका समय बर्बाद होगा. इसे आप अपने Smartphone की मदद से Online कर सकते हैं. आप अपने Smartphone से घर बैठे Aadhar Services लेने के लिए Appointment कैसे Book करवा सकते हैं. आइये इसका Process देखते हैं.

Aadhaar Appointment कैसे बुक कराएं? How To Book Aadhaar Appointment

Aadhaar Appointment Book Kaise Kare In Hindi ? Aadhar Card में किसी तरह का बदलाव कराने के लिए या फिर Aadhar से संबन्धित कोई सेवा लेने के लिए अगर आप Appointment Book करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया Process Follow करें.

Aadhaar Appointment Process In Hindi

  • सबसे पहले दी गई Link (Https://Appointments.Uidai.Gov.In/Bookappointment.Aspx) पर Click करके Aadhar की Website पर जायें.
  • अब Appointment Booking का Page खुल जाएगा.
  •  इस Page पर आपको Select City\Location का Option दिखाई देगा. इसमें अपने शहर का Name चुनें.
  • इसके बाद एक नया Page खुलेगा.
  • इस Page में आपको ऊपर की तरफ तीन Option मिलेंगे जिनमें आपसे ये पूछा जाएगा की आप Aadhar Update कराना चाहते हैं या फिर New Aadhaar बनवाना चाहते हैं. इनमें से किसी एक को अपनी सुविधानुसार चुनें.
  • इसके बाद नीचे की तरफ आपको अपना Mobile Number और Captcha Code फिल करना है और Generate OTP पर Click करना है.
  • आपके Mobile पर एक OTP आएगा उसे फिल करके आप आगे Process कर सकते हैं.
  • आगे आपको अपने Appointment के लिए समय और तारीख निर्धारित करना होता है.

Aadhar Update कराने के लिए आप जो Appointment Book करेंगे उसमें आप अपने हिसाब से Time Slot का Selection कर सकते हैं लेकिन ये Time Slot आपको सप्ताह के 6 दिन में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम 6 बजे तक के बीच में मिलेगा. Appointment Book करने पर आपसे किसी तरह का कोई Charge नहीं लिया जाएगा. Charge आपसे Aadhaar Center आप जिस Service के लिए आए हैं उसके लिए लिया जाएगा.

किन Service के लिए Book कर सकते हैं Appointment

Aadhar Card में कई तरह के Update होते हैं ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि आप किस तरह की Service के लिए Aadhar Appointment Book कर सकते हैं. इनकी पूरी लिस्ट Aadhar की Website पर दी गई है जिसे हम आपको नीचे बताने वाले हैं.

  • आप नया Aadhar Card बनवाने के लिए Appointment Book कर सकते हैं.
  • आप Aadhar में अपना Name Update करवाने या बदलवाने के लिए Appointment Book कर सकते हैं.
  • आप Aadhar में अपना Address Change करवाने के लिए Appointment Book कर सकते हैं.
  • आप Aadhar में अपना E Mail ID बदलवाने या नया E Mail ID डलवाने के लिए Appointment Book कर सकते हैं.
  • आप Aadhar में अपनी Date Of Birth Update करवाने के लिए Appointment Book करवा सकते हैं.
  • आप अपने Biometric जैसे Photo, Fingerprint Update करवाने के लिए Appointment Book करवा सकते हैं.

अब आप जान गए होंगे की आपको Aadhar Card Update करवाने के लिए Aadhaar Center पर जाकर कई घंटों तक खड़े रहने की जरूरत नहीं है. आप घर से ही आपने Mobile से सीधे Appointment Book करें और अपनी सुविधा अनुसार समय और तारीख का Selection करें और बिना समय गवाए अपना Aadhar Card में Updation करवा लें.

mAadhaar APP Kya hai, How to use mAadhaar App

VID :- Aadhaar Virtual ID kya hai, Virtual ID kaise Banaye?

Online PAN Card-Aadhaar Card Kaise Link Kare?

Leave a Comment