पुराने कपड़े कैसे और कहा बेचे?

आज के समय में हर किसी को नए नए कपड़े पहनना बहुत ही पसंद होता है, कई व्यक्ति एसे होते हैं, ज़ो पुराने कपड़ों को फेंक कर1 महीने के अंदर ही नए कपड़े खरीद लेते हैं, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है, कि वह पुराने कपड़ों को फेंक कर सिर्फ अपने पैसों को बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि आज के समय में आप हर चीज ऑनलाइन बेच सकते हैं वह नई चीज हो या फिर पुरानी.

कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जिन्हें नई चीजों की अपेक्षा पुरानी चीजों को खरीदना अच्छा लगता है, उनमें कपड़े भी एक ऑप्शन होता है, बहुत से व्यक्ति (Branded clothes) नए कपड़ों की जगह पुराने कपड़े खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि पुराने कपड़े नए कपड़ों की अपेक्षा महंगे नहीं होते हैं. साथ ही वह व्यक्ति ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े कम कीमत में खरीद सकते हैं.

कुछ व्यक्तियों को प्राइवेट नौकरी करने की जगह अपना पर्सनल बिजनेस करना बहुत ही अच्छा लगता है, वह अपना पूरा फोकस बिजनेस पर ही लगाते हैं, यदि आप चाहें तो अपने पुराने कपड़ों को बेचने का बिजनेस भी कर सकते हैं. आप पुराने कपड़े बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, इंटरनेट पर ऐसी कई ऑनलाइन कंपनियां हैं, जो आपको पुराने कपड़ों के बदले अच्छे खासे पैसे देती है.

वह कंपनियां आपसे आपके पुराने कपड़े लेगी और आपको उन कपड़ों की सही कीमत अदा करती है. इस बिजनेस को करने की सबसे खास और अहम बात हैं, कि आपको अपने पुराने कपड़े बेचने के लिए कहीं भी बाजार में जाने की जरूरत नहीं होती है, पुराने सामान और कपड़े खरीदने वाली कंपनियां आपके घर से ही पुराने कपड़ों को कलेक्ट करते हैं, और आपको उसका पेमेंट कर देती है.

यदि आपको नए कपड़े खरीदने का बहुत ज्यादा शौक है तो आप उन Website पर अपने पुराने कपड़े बेचने के साथ आप वहां से अपनी पसंद के नए कपड़े खरीद भी सकते हैं. कपड़ों के अलावा आप अपनी जरूरत के दूसरी चीजों को भी इन Website से खरीद सकते हैं. जब आप अपने पुराने कपड़े बेच कर वहां से कुछ खरीदते हैं तो आपको कंपनी अच्छा खासा डिस्काउंट भी देती है.

ऐसे भी कई व्यक्ति होते हैं जो कपड़े खरीद लेते हैं, लेकिन उनका यूज नहीं करते हैं, कुछ व्यक्तियों के पास बहुत सारे कपड़े होने की वजह से वह उनका यूज नहीं कर पाते हैं, और वह कपड़े बेकार ही उनके घर में पड़े रहते हैं. कुछ व्यक्ति कपड़ों के साइज को लेकर उन्हें पहनने से इंकार कर देते हैं, जिसकी वजह से वह कपड़े आपके घर की अलमारी में जगह को घेरते हैं.

यदि आप चाहें तो उन कपड़ों को ऑनलाइन सेल (Clothing online sale) करके अच्छा खासा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं. इंटरनेट पर एसी कई कंपनीया हैं, जो पुराने कपड़ों की खरीदी (old clothing shopping) कर आपको उन कपड़ों का पैसा देती है.

क्वालिटी पर डिपेंड कीमत :-

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप अपने पुराने कपड़ों की प्राइस स्वयं निर्धारित करें कंपनी आपके पुराने कपड़ों की क्वालिटी को देखकर उनकी कीमत आपको बताती है. सीधी भाषा में आप के कपड़ों की क्वालिटी पर ही कपड़ों की कीमत डिसाइड की जाती है. कपड़ों की क्वालिटी जितनी अच्छी और बेस्ट होगी कंपनी उसके उतने ही अच्छे दाम आपको देगी. आपके पुराने कपड़ों के Resale value को देखते हुए ही कंपनी आपको उसके सही कीमत अदा करती है.

फटे कपड़े नहीं होते Sell :-

पुराने कपड़ों को आप Website पर बेच रहे हैं वहां पर आप फटे हुए या फिर ज्यादा घिसे हुए कपड़े बेच नहीं पाएंगे, क्योंकि इस तरफ के कपड़ो की मार्केट में कुछ भी कीमत नहीं होती है, यदि आपके कपड़े की क्वालिटी बेस्ट और अच्छे से तो आपको पैसे भी अच्छे दिए जाते हैं. आप इन Website पर अपने कपड़े बेचने के साथ ही दूसरे प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं.

पुराने कपड़े कैसे बेचे? How to sell old clothes

आप अपने पुराने कपड़ों को बेचने के लिए confidentialcouture (कांफिडेंशियल काउचर) Website पर विजिट कर सकते हैं. इस Website पर आप पुराने कपड़े बेचने के साथ-साथ दूसरी अपनी पुरानी जरूरत की चीजों को भी बेच सकते हैं. आपको Website पर कपड़े बेचने के लिए उनसे Deal करनी होगी इसके लिए आपको उनसे कांटेक्ट करना होगा जिसके बाद आगे की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी. आपको अपने पुराने कपड़ों की तस्वीरें उन्हें देनी होगी जिसके बाद कंपनी उन कपड़ों की स्थिति को देखकर Clothing resale value का आकलन करते हुए आपसे कपड़े लेगी और आपको उन कपड़ों का उचित भुगतान करेगी.

कंपनी लेने आएगी कपड़े :-

आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपने कपड़े बेचने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि कंपनी जब आप के कपड़ो का आकलन करके उन्हें खरीदने का विचार कर लेती है, तो कंपनी खुद ही आपके घर आकर आपके पुराने कपड़ों को पिकअप करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Website पुराने बड़े ब्रांड और लग्जरी कपड़ों को ज्यादा खरीदती है, यहां आप कपड़े बेचने के साथ-साथ बड़े महंगे ब्रांडेड कपड़े कम दामों पर भी खरीद सकते हैं आपको कंपनी इसके लिए अच्छा खासा डिस्काउंट भी ऑफर करती है.

सेलिब्रिटी के कपड़े कहा मिलते है? Clothing Of Bollywood Celebrity

यदि आप Celebrity के पहने हुए कपड़े खरीदने का शौक रखते हैं तो आपको इस Website पर सैफ अली खान, आलिया भट्ट जैसे कई सुपरस्टार के यूज किए हुए कपड़े इस Website पर आपको बहुत कम दामों में मिल जाएंगे. इस Website पर आपको बड़े-बड़े सेलेब्स के यूज किए हुए कपड़े आसानी से बहुत ही कम दामों में मिल जाएंगे.

Invogd Website par kapde kaise beche?

इनवोग्‍ड नाम की Website पर भी आप अपने पुराने कपड़ों को सेल कर सकते हैं. इस Website पर भी आपको सेम वैसी की वैसी करनी है जैसे हमने आपको ऊपर बताई हुई है यहां भी आपको Website पर कपड़े बेचने से पहले उनकी तस्वीरें साइट पर पहुचानी होगी जिसके बाद कंपनी कपड़ों का आकलन करने के बाद आपको उसकी प्राइस बताइए. इस Website पर कपड़ों की फोटो भेजने के बाद कंपनी खुद आपको कांटेक्ट करेगी और उन कपड़ों की प्राइस प्रपोज करेगी.

सेलेब्स के कपड़े मिलते हैं यहां 

यदि आप अपने सुपरस्टार के यूज किए हुए कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आप इस Website से अपने चहिते सुपरस्टार के यूज किए हुए कपड़े आसानी से खरीद सकते हैं. कंपनी सेलिब्रिटीज के कपड़ों को यहां पर सेल करती है, जिन्हें वह यूज कर चुके हैं. कंपनी आपको उन कपड़ों के लिए अच्छा खासा ऑफर देती है. इस कंपनी ने अपना एक इनवोग्‍ड ऐप भी लॉन्च किया हुआ है, जहां से आप कपड़ों को बेच सकते हैं और खरीद भी सकते हैं.

मोबाइल ऐप पर पुराने कपड़े कैसे बेचे? How to sell old clothes on mobile app

यदि आप चाहें तो मोबाइल ऐप के जरिए भी अपने पुराने कपड़ों को बेचकर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. इसके लिए आपको Ilanic मोबाइल ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. आप इस ऐप में अपने पुराने कपड़ों की तस्वीरों को अपलोड कीजिए और फिर कंपनी से डायरेक्ट बात कीजिए. कंपनी उन कपड़ों का जायजा लेने के बाद उसकी प्राइस सिलेक्ट करेगी और उन कपड़ों को आपके घर से स्वयं ही कलेक्ट करें

इनके अलावा यदि आप चाहें तो रिफैशन, स्‍पॉइल, ईबे जैसी कई साइट पर अपने पुराने कपड़ों को बेच सकते हैं, यह साइट पुराने कपड़ों को खरीदती है, और आपको उनका अच्छा पैसा देती है. आप चाहें तो इन सभी साइट्स पर अपने कपड़ों की प्राइस को लेकर कंपैरिजन भी कर सकते हैं, और जो साइड आपको अपने कपड़ों की अच्छी प्राइस देती है, वहां आप अपने कपड़ों को बेच कर पैसा कमा सकते हैं.

OLX par kapde kaise beche ?

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो ऐसा तो हो नहीं सकता कि आप ओएलएक्स के बारे में नहीं जानते हो, olx पर भी पुराने कपड़ों के साथ-साथ आप कई दूसरी चीजों को भी बेच सकते हैं, जिनका आप यूज़ नहीं करते हैं या जो चीजें आपके काम में नहीं आती है, उन सभी चीजों को आप ओएलएक्स पर आसानी से बेच सकते हैं, और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. ओएलएक्स पर आप कपड़े बेचने के साथ-साथ दूसरी चीजें खरीद भी सकते हैं, हालांकि इस साइट पर आपको कपड़े खरीदने से पहले थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि कई बार इस Website से लोगों को ठगे जाने की खबरें सुनने को मिली है, इसलिए जब भी आप इस साइड से कुछ खरीदे तो थोड़ा सतर्क रहे हैं.

Etashee

Etashee यह भी एक ऑनलाइन साइट है, जिसका यूज कर आप पुराने कपड़ों को अच्छे कीमत में बेच सकते हैं. इस साइट का फैशन फोकस्ड साइड है, जहां आप नए कपड़े खरीदने के साथ-साथ पुराने कपड़े भी खरीद सकते हैं. कुछ व्यक्तियों को पुराने कपड़े खरीदने का शौक होता है, तो कुछ व्यक्तियों को नए कपड़े आप इस Website से नए कपड़े खरीदने के साथ-साथ पुराने कपड़े भी खरीद सकते हैं.

Spoyl

इस साइट पर पुराने कपड़े बेचने के साथ आप नए और पुराने कपड़े खरीद भी सकते हैं, कपड़ों के अलावा यदि आप चाहें तो बेबी प्रोडक्ट और ब्यूटी प्रोडक्ट भी इस Website से खरीदे और बेच सकते हैं. यदि आपको किताब पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक है और आपके पास बहुत सारी ऐसी किताबें हैं जिन्हें आप पढ़ पढ़ कर बोर हो गए हैं और आप उन्हें बेचना चाहते हैं, तो आप इस साइट पर अपनी किताबों को भी बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, इस Website ने अपना एप भी बनाया है जिसकी मदद से आप कस्टमर से डायरेक्ट बात कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट के बारे में कीमत डिसाइड कर सकते है.

Refashioner 

Refashioner नाम की इस साइट पर आप पुराने कपड़े बेचने के साथ-साथ बैग जूते और दूसरा सामान भी आसानी से बेच सकते हैं, आपको इस साइट पर सभी मॉडल और एक्टर के पुराने कपड़े खरीदने को मिल जाएंगे आप यदि अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो आप इस साइट से अपने बॉलीवूड स्टार्स के यूज किए हुए कपड़े भी आप इस साइट से खरीद सकते है.

यदि आपको अपना का बिजनेस करना है तो आप इस काम को अपना बिजनेस भी बना सकते हैं. यदि आप इस काम को अपना बिजनेस बनाना चाहते हैं तो आप सभी से पुरानी चीजों को खरीद कर इकट्ठा कर लीजिए और फिर उन चीजों को इन Website पर भेजिए यदि आपने मन लगाकर इस काम को किया तो हो सकता है कि आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट भी हो जाए. हम कम रेट में पुरानी चीजें लोगों से खरीद सकते हैं और उन चीजों को थोड़ा बहुत मॉडिफाई कर इन Website पर बेचकर ज्यादा पैसे कमा सकते

Online work क्या है, जानिए इसके फायदे और नुकसान

सोशल मीडिया से बने सुपरवुमेन कमाए लाखों रुपये?

ऑनलाइन वीडियो कोर्स कैसे बनाये, जानिए पूरी प्रोसेस

Instagram से पैसे कैसे कमाएं, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका

Mobile App कैसे बनाए, फ्री मोबाइल ऐप बनाने वाली वेबसाइट

Leave a Comment