OTG Cable क्या है?

USB cable के बारे में तो हम सभी अच्छी तरीके से जानते हैं, USB cable से हम बहुत सारे जरूरी काम कर सकते हैं, जैसे Mobile को Charge करना, डाटा ट्रांसफर करना और भी बहुत सारे काम हम USB cable का यूज कर सकते हैं, जिस तरह USB cable होती है, उसी तरह एक OTG cable भी होती है, (OTG Full Form) OTG का पूरा नाम On-The-Go (यूएसबी ऑन-द-गो) है.

OTG cable बहुत ही काम की चीज होती है, इसका यूज कर हम अपने Mobile में हमारे महत्वपूर्ण कई सारे काम कर सकते हैं, OTG cable के बारे में बहुत कम ही व्यक्ति जानते हो और यदि उन्हें OTG cable के बारे में पता है, तो उन्हें OTG cable के बेनिफिट (OTG cable benefit) के बारे में पता नहीं होगा. आज हम आपको OTG cable के बारे में विस्तार से बताएंगे. OTG cable USB cable की तरह ही होती है, लेकिन OTG cable का काम USB cable से बहुत अलग और बहुत ही ज्यादा उपयोगी होता है.

ओटीजी केबल क्या है? What is OTG Cable

OTG एक तरह की cable है, जिसका एक सिरा हमारे Mobile के Charging port में Connect होता है, तो दूसरे सिरा Device से Connect किया जाता है. OTG cable को हम अपने Mobile से जोड़कर अपने Mobile को computer जैसा बना सकते हैं. बहुत हद तक OTG का यूज कर हम अपने Mobile में computer के काम भी कर सकते हैं. जिस काम को हम computer पर करते हैं, वह काम हम OTG का यूज करके अपने Mobile में ही कर सकते हैं.

OTG Cable का यूज़ हम इसलिए करते हैं, क्योंकि हमारे Mobile में USB port नहीं होता है, OTG cable हमें USB port को उपलब्ध कराने में काफी मदद करती है, जिसका यूज कर हम अपने Mobile में किसी भी तरह की USB Device को Connect कर हम अपना जरूरी काम कर सकते हैं.

ओटीजी केबल को Mobile में किस तरह यूज करें? How to use OTG cable in Mobile

कई व्यक्ति सोचते हैं कि OTG को Connect कर हम अपने Mobile में किस तरह उसका यूज़ कर सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने Mobile में OTG cable को Connect कर बहुत सारे काम कर सकते हैं, आप चाहे तो अपने Mobile को keyboard से भी चला सकते हैं, उसके लिए आपको अपने Mobile में OTG cable को Connect करना होगा और फिर keyboard को जिसके बाद आप keyboard से अपने Mobile को चला पाएंगे.

Mobile में Keyboard का यूज कैसे करें? How to use Keyboard in Mobile

बहुत से व्यक्तियों के लिए Mobile से keyboard पर चलाना नई बात हो सकती है, लेकिन ऐसा हो सकता है आप OTG cable का यूज करते होंगे keyboard को Mobile से Connect कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक USB port वाला keyboard खरीदना होगा और Mobile में OTG को Connect कर USB port में keyboard के Port को अटैच करना होगा जिसके बाद आप आसानी से keyboard को अपने Mobile में चला सकते हैं, यदि आप Mobile में Typing कर रहे हैं तो आप keyboard का यूज कर अपनी Typing को और आसान बना सकते हैं.

Mobile में Mouse का यूज कैसे करें? How to use mouse in mobile

keyboard के अलावा आप अपने Mobile में Mouse का यूज भी कर सकते हैं, यदि आपको अपने Mobile को Mouse से Operate करना है, तो आपको एक USB port वाला Mouse लेना होगा,जिसके बाद आपको OTG cable की मदद से अपने Mouse को Mobile में Connect कर आप Mouse से अपने Mobile को Operate कर सकते हैं. OTG cable का यूज कर जब आप अपने Mobile में mouse को Connect कर देते हैं, तो आप अपने Mobile में computer की तरह ही Mouse को चला सकते हैं.

Mobile में pen drive का यूज कैसे करें? How to use pendrive in mobile

अधिकतर व्यक्ति अपनी pen driveमें ऑफीशियली कई सारे Documents को save रखते हैं, जिनमें हमारा Personal data भी होता है, यदि हमें pen drive में मौजूद जरूरी data को देखना है या फिर किसी Document का print लेना है, और हमारे पास computer नहीं है तो हम अपने Mobile में ही उस डाटा को ट्रांसफर या फिर print भी कर सकते हैं, जिसके लिए हमारे पास एक OTG cable का होना बहुत जरूरी है OTG cable की मदद से हम pen drive को अपने Mobile में Connect कर सकते हैं और फिर pen drive का Data transfer आसानी से कर सकते हैं.

Mobile में USB LED Light का यूज कैसे करें? How to use USB LED Light in mobile

Usb light के बारे में तो हम सभी में अक्सर सुना होगा जिसे हम laptop या computer से चला सकते थे लेकिन हम इसे अपने Mobile में भी आसानी से चला सकते हैं इसके लिए सिर्फ हमें एक OTG cableकी जरूरत होगी. अपने Mobile में Usb led light को चलाने के लिए सबसे पहले OTG cable को अपने Mobile में Connect कीजिए और OTG cable के USB port में Led light का USB port Connect कीजिए जिसके बाद आप Led light को चला सकते हैं.

एक Mobile से दूसरे Mobile को Charge कैसे करें? How to charge from one mobile to another mobile

जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो जल्दबाजी में हम अपने Phone का Charger ले जाना भूल जाते हैं ऐसे में यदि हमें अपना Mobile Charge करना है तो हम किसी और Mobile से अपने Mobile को Charge कर सकते हैं, इसके लिए आपको Charger की जरूरत नहीं होगी आप सिर्फ OTG cable का यूज कर अपने Mobile को दूसरे Mobile Phone से आसानी से Charge कर सकते हैं. दूसरे Mobile से अपने Mobile को Charge करने के लिए आपको उस Mobile में OTG cable Connect करें जिससे आप Charge करना चाहते हैं इसके बाद USB cableको Connect करने के बाद अपने Mobile से उसे Connect कर दें. इस तरह आप अपने Mobile को दूसरे Mobile से आसानी से Charge कर सकते हैं.

Mobile में External Hard Drive का यूज कैसे करें? How to connect external hard drive to Android Phone

जैसा कि आप जानते हैं कि computer के लिए 1TB, 2TB और 500 GB तक hard-drive उपलब्ध है, computer की तरह हम अपने Mobile में भी Hard Drive को Connect कर सकते हैं. Drive को Connect करने के साथ ही हम उस हर Drive से कुछ भी copy paste कर सकते हैं और हर Drive में मौजूद Audio video play कर सकते हैं.

Mobile में USB Fan का यूज कैसे करें? How to use USB Fan in mobile

गर्मी के मौसम में कूलर या पंखे का होना बहुत जरूरी होता है, यदि आप घर पर हैं और लाइट चली गई लेकिन आपको हवा खाना है, तो आपका Mobile आपके लिए पंखा भी बन सकता है, मार्केट में Usb fan बहुत तरीके के उपलब्ध है, जिसे आप अपने computer laptop या Mobile से Connect कर आप उस का आनंद ले सकते हैं. कई व्यक्ति अपने computer या laptop को ठंडा रखने के लिए भी Usb fan का उपयोग करते हैं, यदि आप अपने Mobile में Usb fan का यूज करना चाहते हैं, तो आपको एक OTG cable की सहायता से इस से Connect कर सकते हैं, और अपने Mobile को पंखा बनाकर उसका आनंद ले सकते हैं.

Mobile में एक साथ दो memory card का यूज कैसे करें? How To Use Two memory cards In One mobile

आज के समय में लगभग सभी Mobile Phone में memory card के लिए एक ही स्लॉट दी हुई होती है, ऐसे में यदि आपको एक साथ अपने Mobile में एक से अधिक memory card का यूज करना है, तो आप इसके लिए OTG cable का उपयोग कर सकते हैं, जिसके बाद आप अपने Mobile में एक memory card से अधिक memory card का यूज कर सकते हैं, अपने Mobile में एक से अधिक memory card का यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile में OTG cable को Connect करना होगा इसके बाद आप card reader का यूज़ करते हुए अपनी दूसरी memory card को अपने Mobile में Connect कीजिए जिसके बाद आप अपने Mobile में एक नहीं बल्कि दो-दो memory card को Connect कर सकते हैं.

Mobile में Game Controller को Connect कैसे करें? How to connect Game Controller to mobile

कई व्यक्तियों को computer पर game खेलने का बहुत ज्यादा शौक होता है, जिसके लिए वह computer में Game Controller को Connect कर game का मजा लेते हैं, लेकिन यदि आप चाहें तो अपने Mobile पर ही Game Controller को Connect कर आपके पसंदीदा game का मजा ले सकते हैं. Game Controller को Connect अपने Mobile में Connect करने के लिए आपको एक OTG cable की जरूरत होगी तो उसके बाद आप आसानी से Game Controller को Connect कर इसका आनंद उठा सकते हैं.

Mobile से LAN Cable Connect कैसे करें? How to connect LAN cable to mobile

यदि आपके पास Internet चलाने के लिए LAN cable है, आपको Internet अपने Mobile में चलाना है, वह भी Without wifi router के तो आप ऐसा कर सकते हैं, आप अपने Mobile में OTG cable का यूज़ करते हुए cable को Connect कर अपने Mobile में Internet को चला सकते हैं.

इसके लिए आपको OTG cable को अपने Mobile से Connect करना होगा और आपको एक Connect का यूज़ करते हुए अपने Mobile में LAN cable को Connect करना होगा जिसके बाद आप बिना Data on कर अपने Mobile में Internet को चला सकते हैं.

Ghar Ke Gadgets Upgrade kaise kare?

Best quality में ये हैं सबसे सस्ते Earphones

Television को Smart TV क्यों कहते है?

ये है 1 हजार से कम कीमत वाले Bluetooth Earphones

1 thought on “OTG Cable क्या है?”

Leave a Comment