ऑनलाइन वीडियो कोर्स कैसे बनाये, जानिए पूरी प्रोसेस

इंटरनेट ने कई लोगों को कमाई करने के अनेकों अवसर दिए है हर कोई अपने अपने अनुसार इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाते हुए अपनी जीविका चला रहे हैं. वैसे तो इंटरनेट पर कमाई करने के कई तरीके हैं जिनमें से एक ऑनलाइन कोर्स भी है. सामान्यतः देखा जाए तो वर्तमान समय में ऑनलाइन बहुत बड़े बाजार के तौर पर सामने आया है यहां न सिर्फ मोबाइल, कंप्यूटर, जूते, कपड़े बिकते हैं बल्कि अधिकतर व्यवसायिक या औपचारिक शिक्षा से संबंधित कई तरह के कोर्स स्टूडेंट ऑनलाइन खरीदना काफी पसंद करते हैं.

Online course का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि किसी भी विद्यार्थी को पाठ्यक्रमों में उपस्थित होने के लिए एक जगह एकत्रित होने की आवश्यकता नहीं होती है वह कहीं से भी अपनी उपस्थिति को दर्ज करा सकते हैं शायद यही कारण है जिसके चलते आज के समय में Online course काफी प्रसिद्धि हासिल कर रहा है.

जब भी हमें किसी चीज की जानकारी हासिल करनी होती है तो हम इंटरनेट का सहारा लेते हैं. इंटरनेट पर हमें सही तरह की जानकारियां आसानी से मिल जाती है पढ़ाई से संबंधित हो या फिर खेलकूद से संबंधित हमें हर तरह की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती है.

अधिकतर लोगों का मानना है कि ऑनलाइन कोर्स को तैयार करना और उन्हें ऑनलाइन बेचना बहुत ही आसान काम होता है हालांकि लोगों की यह सोच बिल्कुल भी सच नहीं है. Online course तैयार करना बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है हालांकि की इतना भी मुश्किल नहीं होता है कि कोई व्यक्ति इसे पूरा नहीं कर सकता यदि वह ठान ले तो वह किसी भी तरह के पाठ्यक्रम को तैयार करके एक कोर्स तैयार कर सकता है.

ऑनलाइन कोर्स बनाकर (Create a online course) उन्हें बेचने से बहुत सारे व्यक्तियों को फायदा भी हुआ है कई व्यक्ति तो ऑनलाइन कोर्स बनाकर ही अमीर बन गए हैं. यदि आपको किसी विषय की गहरी जानकारी है और आप अपनी जानकारी को लोगों को बता कर पैसा कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन कोर्स आपके लिए सबसे फायदेमंद काम साबित हो सकता है आप अपनी कमाई के लिए ऑनलाइन कोर्स को बिजनेस के तौर पर प्रारंभ कर सकते हैं आज हम इस लेख में जानेंगे ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाएं?(How to create an online course) ऑनलाइन कोर्स क्या है? (What is online course) ऑनलाइन कोर्स कहां बेचे? (sell online courses) ऑनलाइन कोर्स कैसे बेचे? (How to sell a online course) ऑनलाइन कोर्स के क्या फायदे हैं? ऑनलाइन कोर्स के क्या नुकसान है?

ऑनलाइन कोर्स क्या होता है? (What is an online course)

ऑनलाइन कोर्स को Online class भी कह सकते हैं. ऑनलाइन कोर्स को ऑनलाइन viewers और Readers के लिए बनाया जाता है. ऑनलाइन कोर्स वेब माध्यम से या वेब आधारित से दिए जाने वाले पाठ्यक्रम के रूप में भी काफी जाना जाता है. सामान्य भाषा में हम इसे कह सकते हैं कि यह ऐसी Classes है जहां इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाया जाता है. ऑनलाइन कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसे हम कहीं पर भी रहकर अटेंड कर सकते हैं . ऑनलाइन कोर्स को आप अपने Mobile, Tablet, Laptop, Computer किसी भी चीज से आसानी से अटेंड कर सकते हैं. ऑनलाइन क्लास अटेंड (Online class attend) करने का कोई निश्चित समय नहीं रहता है, कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार किसी भी दिन किसी भी समय पर अटेंड कर सकता है. इस प्रोसेस में स्टूडेंट को अलग अलग लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाता है जिसका उपयोग करते हैं वह वह अलग-अलग समय पर लॉगिन हो सकते हैं और ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं.

यदि आपको कोई काम बहुत ही अच्छी तरह से आता है और आप उस काम को दूसरे व्यक्तियों को बेहतर ढंग से समझा सकते हैं तो यह तरीका आपके पैसे कमाने का जरिया बन सकता है. ऑनलाइन कोर्स के अनुसार आप किसी भी टॉपिक पर कंटेंट बनाकर उसका एक पैकेज तैयार कर लीजिए और उस पैकेज को आप बेचेंगे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा.

वीडियो में कंटेंट आपके अनुसार कुछ भी हो सकता है आप किसी भी तरह के कंटेंट पर Online course बना सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है यदि आपको पढ़ाना बेहतर तरीके से आता है और आप किसी भी व्यक्ति को बहुत ही बढ़िया तरीके से एक्सप्लेन करते हैं तो आप 10th 12th के अलावा SSC, Banking और भी कई चीजों के लिए सारी डिटेल्स को एकत्रित करके Secret trick का उपयोग करते हुए वीडियो बना सकते हैं और इस वीडियो को आप सेल कर सकते हैं. ऑनलाइन कोर्स में आप किसी भी Digital marketing English Course, Blogging Course, Youtube Course का सिलेक्शन कर secret method का उपयोग करते हुए आप वीडियो के माध्यम से एक पूरा कोर्स तैयार कर सकते हैं और उसको आप सेल भी कर सकते हैं. इस पूरे प्रोसेस को ही ऑनलाइन कोर्स कहा जाता है.

ऑनलाइन कोर्स के प्रकार (Types of online courses)

ऑनलाइन कोर्स दो तरह से बनाया जा सकता है पहला Text (टेक्स्ट) के रूप में और दूसरा वीडियो के माध्यम से. Text (टेक्स्ट) Online course में आप जिस कोर्स की जानकारी दे रहे हैं वह जानकारी टैक्स के माध्यम से याने की आपके कोर्स में शब्दों और फोटो को मिलाकर ऑनलाइन कोर्स की जानकारी दी जा रही है, जबकि दूसरे तरीके में जब आप किसी ऑनलाइन कोर्स की जानकारी देते हैं तो वह वीडियो के रूप में होता है. आप पूरे कोर्स को रिकॉर्ड करके वीडियो के रूप में भी तैयार कर सकते हैं. आज के समय में सबसे ज्यादा चलन Video online course का है, क्योंकि Text कोर्स को कोई इतना ध्यान नहीं देता है जबकि वीडियो कोर्स को अत्यधिक व्यक्ति पसंद करते हैं यदि व्यक्ति को Text कोर्स पढ़ना होगा तो वह किताबों को पढ़कर अपना कोर्स पूरा कर सकता है कोई भी आपके Text online course को पढ़ना पसंद नहीं करेगा.

ऑनलाइन कोर्स बनाने से पहले ध्यान रखें यह बातें (Important things of online course)

यदि आप ऑनलाइन कोर्स बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है जैसे-

– जब भी आप ऑनलाइन कोर्स को तैयार करते हैं तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना जरूरी है कि आप जिस चीज में माहिर हैं आपको सिर्फ उसी बारे में जानकारी देना चाहिए कई बार देखा जाता है कि हमें जिस चीज की जानकारी नहीं होती है और हम फिर भी उस चीज की जानकारी लोगों को देते हैं तो वह जानकारी लोगों को समझ नहीं आती है जिस वजह से कोई भी हमारे कोर्स को नहीं खरीदेगा.

– ऑनलाइन कोर्स बनाने से पहले हम जिस टॉपिक पर कोर्स बना रहे हैं उसके बारे में हमें सही सटीक और संपूर्ण जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है.

– यदि आप जिस जानकारी को अच्छी तरह से जानते हैं और आप उस चीज का ऑनलाइन कोर्स बना रहे हैं तो आप लोगों को बहुत ही अच्छे से और सरल तरीके से सिखा सकते हैं.

– जब भी आप किसी विषय पर कोर्स बनाने का काम शुरू करते हैं उससे पहले आपको अपने विषय के बारे में संपूर्ण तरीके से उसकी रूपरेखा को तैयार कर लेना आवश्यक है. आप अपने इस वीडियो में किन-किन बातों का उल्लेख करने वाले हैं और किस तरीके से करने वाले हैं उसका एक सिलेबस तैयार करना आवश्यक है.

– वीडियो बनाने के लिए जरूरी नहीं है की DSLR Camera ही हो आप अपने कंप्यूटर, मोबाइल या फिर टाइपोर्ट से भी वीडियो बना सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स कैसे बनाएं? (How to create an online course)

यदि आप वीडियो के तौर पर किसी भी तरह का ऑनलाइन कोर्स तैयार करना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन कैमरे वाला फोन होना आवश्यक है या फिर आप DSLR Camera का भी उपयोग कर सकते हैं. ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके एक कोर्स में एक ही वीडियो हो आप चाहें तो उस कोर्स में कई वीडियो को ऐड कर सकते हैं. वीडियो को सही तरह से रिकॉर्ड करने के बाद आप उसमें एडिटिंग भी कर सकते हैं जो आप अपने वीडियो कोर्स में एडिटिंग कई तरह के सॉफ्टवेयर से कर सकते हैं.

अधिकांश व्यक्ति वीडियो के रूप में ऑनलाइन कोर्स नहीं बना पाते हैं, जिसके चलते वह काफी मायूस हो जाते लेकिन आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है यदि आप वीडियो फॉर्मेट में ऑनलाइन कोर्स तैयार नहीं कर सकते हैं तो आप अपने कोर्स को पीडीएफ के रूप में भी तैयार कर सकते हैं, या फिर आप MS WORD पर भी लिखकर उसे बेचते हुए काफी पैसा कमा सकते हैं लेकिन एक बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप जो भी कोर्स बना रहे हो वह साफ और स्पष्ट होने के साथ ही लोगों के काम का होना आवश्यक है.

ऑनलाइन कोर्स कैसे बेचे? (How to sell a online course)

ऑनलाइन कोर्स बनाने के बाद अब बारी आती है उसे बेचने की ऑनलाइन कोर्स तो अधिकतर व्यक्ति बना लेते हैं लेकिन वह उस समय काफी निराश हो जाते हैं जब बारी आती है उस कोर्स को बेचने की क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती कि उन्होंने जो कोर्स बनाया है उसे कहां और कैसे बेचा जाता है.

ऑनलाइन कोर्स बेचने से पहले आपको अपने कोर्स की सही और सटीक कीमत तय करना आवश्यक होता है अपने कोर्स की कीमत तय करते समय आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप जो कीमत तय कर रहे हैं वह आपके कोर्स के टॉपिक और उसकी गुणवत्ता पर निर्भर करती है.

ऑनलाइन कोर्स से पैसे कैसे कमाए? (How to earn money from online course)

ऑनलाइन कोर्स से पैसे कमाना बहुत ही आसान और सरल होता है हालांकि ऑनलाइन कोर्स से पैसे आप तभी कमा सकते हैं जब आपके द्वारा बनाया गया वीडियो कोर्स लोगों की जरूरत के अनुसार होगा. आप भले ही कितने भी Online course video क्यों ना बना ले यदि वह लोगों की जरूरत के अनुसार नहीं है और बेमतलब के कोर्स बनाकर आप उसे बेचना चाहते हैं तो आप उन कोर्स से किसी भी तरह का पैसा नहीं कमा पाएंगे. ऑनलाइन कोर्स से पैसे कमाने के लिए आपको यूजर्स की जरूरतों को समझना होगा यदि आप यूजर की जरूरत को समझ जाते हैं और उनके अनुसार ऑनलाइन कोर्स तैयार करते हैं तो आप अपने वीडियो कोर्स से काफी पैसा कमा सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स से पैसा कमाना वैसे तो मुश्किल काम नहीं है लेकिन हम जितना सोच रहे हैं उतना आसान भी नहीं होता है शुरुआती दिनों में हमें अपने कोर्स को फ्री में भी देना होता है. हम शुरु से ही प्रॉफिट के बारे में सोचेंगे तो हम कभी भी अपने ऑनलाइन कोर्स से पैसा नहीं कमा पाएंगे शुरुआत में तो कमा लेंगे लेकिन यह हमारे लाइफ टाइम के लिए नहीं हो सकता है इसलिए शुरुआती दौर में हमें लाभ से थोड़ी दूरी बनानी पड़ सकती है. यदि आप ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो हमें कुछ चीजों को फ्री में देना होगा और कुछ चीजों के लिए हम पैसे ले सकते हैं क्योंकि फ्री में वीडियो कोर्स देने से हमें काफी व्यक्ति पहचानेंगे और हमें सब्सक्राइब करेंगे जिसके बाद लोगों की जरूरत है बढ़ती जाएगी तो आप उनसे पैसा लेना शुरू कर सकते हैं यदि आप शुरुआत में ही पैसे लेना प्रारंभ कर देते हैं तो अधिकांश व्यक्ति ऐसे होते हैं जो आपके पास दोबारा नहीं आएंगे.

ऑनलाइन कोर्स कहां बेचे हैं? (Online course selling platform)

ऑनलाइन कोर्स बनाने के बाद जब इसे बेचने की बात आती है तो हर कोई अच्छी तरह से जानता है कि ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए इंटरनेट पर कुछ खास प्लेटफार्म पर ही अपने ऑनलाइन वीडियो कोर्स को बेचकर पैसा कमा सकते हैं.

– वेबसाइट (Website)

– अनएकेडमी (Unacademy)

– यूट्यूब (Youtube)

– फेसबुक एड (Facebook ad)

– गूगल एडवर्ड (Google edward)

वेबसाइट (Website) :-

यदि आप बड़े स्तर पर ऑनलाइन कोर्स का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप अपनी स्वयं की वेबसाइट बना कर अपने ऑनलाइन कोर्स को अपलोड करते हुए पैसा कमा सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट की होस्टिंग लेना आवश्यक है. शुरुआत में इस प्रोसेस में काफी पैसा खर्च होता है और इस प्लेटफार्म से आपको कमाई होगी या नहीं होगी इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है, लेकिन यदि आप सही तरह से अपनी वेबसाइट पर काम करते हैं और लोगों की जरूरत को समझते हुए ऑनलाइन कोर्स को वीडियो के तौर पर अपलोड करते हैं तो एक ना एक दिन निश्चित ही आपको सफलता जरूर हासिल हो सकती है और आप अपनी ही वेबसाइट से काफी पैसा कमा सकते हैं.

अनअकैडमी (Academy) :-

यदि आप ऑनलाइन कोर्स में एजुकेशन से संबंधित किसी भी तरह का वीडियो बनाते हैं और आपको शिक्षा से संबंधित जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है तो आप ऑनलाइन वीडियो कोर्स बनाकर अनअकैडमी से पैसा कमा सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर कई व्यक्ति पढ़ा कर काफी कमाई कर रहे हैं आप भी यहां पर ऑनलाइन पढ़ाकर काफी पैसा कमा सकते हैं.

यूट्यूब (Youtube) :-

यदि आप वीडियो फॉर्मेट में ऑनलाइन कोर्स बना रहे हैं और उसे बेचना चाहते हैं तो आपके लिए यूट्यूब से बेहतर प्लेटफार्म दूसरा नहीं हो सकता है. यदि आप वीडियो फॉर्मेट में ऑनलाइन कोर्स देते हैं तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है कि आपको शुरुआत में तो कुछ वीडियो ऐसे ही देने होंगे बाद में आप अपने वीडियो का पेमेंट ले सकते हैं हालांकि यूट्यूब पर भी वीडियो ऑनलाइन कोर्स बेचने से पहले हमें कई तरह की बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है यदि हमारा वीडियो लोगों की जरूरत के अनुसार नहीं है तो हम अपने ऑनलाइन कोर्स को कहीं पर भी बेच नहीं पाएंगे.

फेसबुक एड (Facebook ad)

आप अपने ऑनलाइन कोर्स को फेसबुक पर एड के माध्यम से भी सेल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होगी और आपका ऑनलाइन कोर्स कोई भी व्यक्ति खरीद लेगा.

 

Leave a Comment