Rotating Baby Seat क्या है? Car Accident से कैसे बचेगी बच्चो की जान

Car Driving के समय जब हमारे साथ बच्चे होते हैं, तो हमें काफी सावधानी और सुरक्षित तरीके से Driving करनी होती है, क्योंकि हमें बच्चों के काफी चिंता होती है, वैसे तो हमें Driving के समय जब अकेले भी होते हैं, तब भी सावधानी पूर्वक तरीके से कार चलाना चाहिए, लेकिन कई बार जब हम अकेले होते हैं तो हम अपने मन मुताबिक कैसे भी कार चलाते हैं, लेकिन जब हमारे साथ बच्चे होते हैं तो उन्हें आरामदायक और सुरक्षित सफर देने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी कई बार कुछ गलतियां ऐसी हो जाती है जिस वजह से accident होने पर बच्चों को काफी नुकसान पहुंचता है.

Technology इतनी आगे बढ़ गई है कि आज के समय में हर चीज संभव है, कार चलाते समय बच्चों को सुरक्षित और आरामदायक सफर देने के लिए Xiaomi company में एक ऐसी Baby seat को launch किया है, जो 307 Degree तक घूम सकती है. company के द्वारा launch की गई Baby seat का नाम QBORN 360° Rotating Baby Seat दिया गया है.

Xiaomi company इससे पहले भी Crowdfunding Platform पर कई तरह के Innovative Products को launch कर चुके हैं, इसी कड़ी में शामिल है Youpin के अंतर्गत New QBORN 360 ° Rotating Baby Car Seat को Launch किया है. जानिए क्या है Rotating Baby Seat? Rotating Baby Seat के Features क्या है? Rotating Baby Seat Price in India?

Xiaomi company द्वारा launch Rotating Baby Seat को Xiaomi crowdfunding platform से खरीदा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत महज 14 हजार रुपए के लगभग है. company ने Baby Seat को World Health Organization Guideline को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया है. European Union और China से इस Baby Seat को Safety certificate भी मिल गया है. इस Rotating Baby Seat को 12 साल तक के बच्चे भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे.

Rotating Baby Seat के Features क्या है? (features of Rotating Baby Seat)

Xiaomi द्वारा launch की गई New Child Car Seat Sleek होने के साथ ही इसका Design भी काफी छोटा है. बच्चों की Safety के लिए company द्वारा बनाई गई Rotating Baby Seat 360 Degree तक बड़ी आसानी से घूम सकती है.

Baby Seat के Rotating Features का यूज करने के लिए आपको इस सीट के आगे की तरफ दी गई बटन को दबाना होता है. company ने इसमें Molded plastic की Double layer का उपयोग किया है. Baby Seat को आरामदायक बनाने के लिए अंदर की तरफ High density sponge लगाया गया है.

High density sponge गाड़ी के लगने वाले तेज झटकों को भी बड़ी आसानी से सहन कर सकता है, और बच्चे की Safety करता है. बच्चों के सर को Comfort देने के लिए QBORN Rotating Car Baby Seat मैं Four layer cushioning material का उपयोग किया गया है.

QBORN Rotating Car Baby Seat को फिलहाल Crowdfunding Platform के माध्यम से विशेष कर China में बेचा जा रहा है. QBORN Rotating Car Baby Seat की सेल China मैं 9 January से Start हो गई है .

company ने इस Rotating Car Baby Seat को बनाते समय WHO (World Health Organization) कि सभी Guideline को Follow किया है. Baby Car Seat Minimalist Design और Sleek के साथ आती है.

Xiaomi company द्वारा launch की गई Rotating Car Baby Seat भारत और दूसरे देशों में कब और कैसे launch हो जाएगी अभी इस बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन जब भी यह Technology भारत में आएगी तो हमारे लिए यह वाकई में एक वरदान साबित हो सकती है.

India Mai Janganana (Census of india) Kaise Hoti Hai, Janiye Puri Process

NIACL AO की तैयारी कैसे करें, सिलेबस, एक्जाम पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस

Amazon Prime क्या है, Prime Member कैसे बने?

Leave a Comment