Pulse oximetry क्या है, कोरोना मरीजों के लिए कैसे है संजीवनी बूटी

Coronavirus ने देश दुनिया में कोहराम मचा रखा है. चीन से शुरू हुये इस Virus ने लगभग पूरी दुनिया को अपना शिकार बनाया है. वेसे तो Corona की Vaccine तो बन गई है, लेकिन बहुत से व्यक्ति ऐसे है जो इस बीमारी का शिकार होने के बाद भी बिना Vaccine के भी बच गए है. आप भी सुरक्षा, सतर्कता रखते हुये हम इस बीमारी से बच सकते है.

Corona Virus से बचने के लिए Coronavirus Vaccine तो आ गई है लेकिन मार्केट मे CoronaVirus से बचाव के लिए कई तरह के Gadget लॉन्च किए गए है, हालांकि यह गेजेट CoronaVirus को खत्म तो नहीं करते हैं, लेकिन इन Gadgets का यूज करके हम इस बात का पता लगा सकते हैं, कि हमें CoronaVirus के लक्षण है या नहीं. इन्हीं Gadgets में सबसे खास और अहम Gadget माना जाता है, Pulse oximetry को.

यदि आपके शरीर में CoronaVirus के लक्ष्ण हैं, तो आपके शरीर में Oxygen की मात्रा कम हो जाती है, जिसे चेक करने के लिए Pulse oximetry का यूज किया जाता है. जिस तरह शरीर का Temperature check करने के लिए हर घर में Thermometer आपको देखने को मिल जाएगा ठीक उसी तरह CoronaVirus आने के बाद आपको हर घर में अब Pulse oximetry भी आसानी से देखने को मिल जाएगा.

कुछ समय पहले Pulse oximetry की बाजार में बिक्री ना के बराबर थी लेकिन अचानक से इसकी मांग में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसा लगता है मानो जैसे Pulse oximetry की सरकारी नौकरी लग गई हो. आज के समय में हर घर की Medical kit में Pulse oximetry भी शामिल हो गया है, क्योंकि अब हर कोई अपने घर पर ही Pulse oximetry का यूज़ करते हुए अपने शरीर में Oxygen की मात्रा की जांच कर रहे.

क्या है Pulse oximetry (What is Pulse oximeter)

Pulse oximetry एक Electronic device है इस Device में लगे sensor से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि हमारे खून में Oxygen की मात्रा कितनी है और उसका प्रभाव कैसा है. यदि आप CoronaVirus से ग्रसित है तो आप की Monitoring में Oxygen Level चेक करना बहुत ही अहम होता है. पेशेंट की उंगली पर इसे क्लिप की तरह लगाया जाता है. यदि आप Pulse oximetry की मदद से अपने खून में Oxygen के Level की मात्रा को कम पाते हैं तो यह बहुत ही खतरनाक संकेत है. यदि आपके Oxygen Level 90% या फिर उससे कम है तो आपको Hospital में admit होना पड़ता है.

Oximeter का उपयोग कब किया जाता है? (When is an oximeter used)

जैसा कि आप जानते ही हैं, कि Oximeter एक तरह का Electronic deviceहै जो, शरीर में मोजूद Oxygen level check करता है, साथ ही बॉडी Oxygen Saturation और Pulse rate की भी जाच करता है. Intensive care और operation के वक्त इस Device का उपयोग किया जाता है. जब किसी व्यक्ति को Corona Virus होता है, तो उसे सास लेने मे काफी परेशानी होती है, साथ ही उसका Oxygen Level बहुत कम हो जाता है. इस कंडीशन में यदि आपको लगता है, की आपको Corona के लक्षण है तो अप इस Device का उपयोग करते हुये इस बात का पता लगा सकते है की आपको इस Virus ने अपनी गिरफ्त मे लिया है या नहीं.

कौन कौन सी कंपनिया Oximeter का Business कर रही है? (Which companies are doing oximeter business)

Corona के कारण कई कंपनिया आने वाले कुछ समय में Oximeter का Business कर रही है, Medtronic,Masimo,PhilipsGE Healthcare,Nonin MedicalSmiths Medical Nihon-Kohden,Contec,Solaris,Mindray,Konica Minolta,Heal Force जैसे कई कंपनिया Oximeter का Business कर रही है.

Oximeter काम कैसे करता है? (How does the oximeter work)

Oximeter मे एक तरह का sensor लगा होता है, जो हमे Oxygen Level की गणना करके बताता है. जब हम इसका उपयोग करते है, तो उंगली पर लगाने के बाद जब इसकी रीडिंग 95% से 100% की रेंज मे होती है, तो यह Common temperature की श्रेणी में आता है, लेकिन यदि Oximeter पर 90% या उससे कम की रीडिंग आती है तो इस स्थिति में आपको हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ सकता है.

Oximeter क्यों खरीदें ?

जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि Corona के कारण कई व्यक्तियों Virus के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह होम isolation में रहते हैं, इस कंडीशन में उनका Oxygen Level चेक करना बहुत ही जरूरी होता है. यदि आपके पास Oximeter है तो आप बड़ी आसानी से अपने घर पर ही अपने Oxygen का Level चेक कर सकते हैं.

क्या Oximeter जांच में दर्द होता है? (Does the oximeter test cause pain)

होम isolation के दौरान जब व्यक्ति पहली बार Oximeter से अपने Oxygen Level की जांच करते हैं तो उनके मन में कई तरह के सवाल आते हैं कि कहीं इस जांच को करने से किसी तरह का कोई दर्द तो नहीं होता है? लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इस Device का यूज़ करते हुए जब आप इसे अपनी उंगली पर लगाते हैं और जब यह Device आपको Oxygen Level के रीडिंग दिखाता है तो आपको कैसे भी तरह का दर्द नहीं होता है.

Oximeter का काम क्या है? (What is the function of an oximeter)

Oximeter Device का काम होता है कि वह आपके दिल के बारे में कई तरह की जानकारियों के बारे में आपको बताता है. इस Device का यूज करने के बाद आप जान सकते हैं क्या आपका दिल कितनी अच्छी तरीके से काम कर रहा है, जैसा की आप सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि आपका दिल शरीर के पूरे हिस्सों में Oxygen फ्लोर का काम करता है. इस Device का यूज करने के बाद आपको पता चलता है कि आपका दिल इस काम को सही तरह से कर पा रहा है या नहीं. इस Device से इस बात का भी पता चल जाता है की आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही है या नहीं. यदि आपको सांस लेने में मदद की आवश्यकता है तो भी आपको इस बात की पूरी जानकारी मिल जाती है.

Oximeter Reading कितनी आनी चाहिए? (What should the oximeter reading)

जब आप Pulse oximetry का यूज करते हैं तो आपके Oxygen Level का सही और सटीक टेस्ट सामने आता है. सामान्यतः स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में Oxygen Level 89 से 90 % तक होता है. यदि आपके खून में Oxygen Level का स्तर इससे कम होता है तो आपके लिए यह चिंता का विषय बन सकता है. लंबे समय तक यदि आपके Oxygen Level का स्तर कम रहता है तो यह आप के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है.

Pulse oximetry से Corona Virus की जांच कैसे करें? (How to check corona virus with pulse oximeter)

अभी तक जितनी भी व्यक्तियों को Corona Virus हुआ है उनकी जांच करने पर पता चला है कि उनके शरीर को Oxygen Level बहुत ज्यादा कम है साथ ही Corona Virus है संक्रमित व्यक्तियों को सांस लेने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां तक कि सांस से संबंधित कई तरह की समस्याएं भी उन व्यक्तियों में देखने को मिली है. यदि आप भी इस तरह की किसी भी परेशानी का सामना कर रहे है, तो आप Pulse oximetry Device का इस्तेमाल करते हुये अपनी जाच कर सकते है.

Fake Gadgets से हो सकती है आपको बड़ी परेशानी

Computer slow क्यों होता है, PC को Fast कैसे बनाएं?

Smartphone Ko Banaye Is Trick Se DSLR Camera

Nokia ने किया था सबके दिलो पर राज..

Leave a Comment