NIFTY 50 क्या है? NIFTY में कौन सी Company Listed है?

NIFTY 50 – Share Market एक बहुत ही Interesting Market है. जब भी आप इसके बारे में थोड़ा सा कुछ सुनते हैं तो आपको इसके बारे में और जानने की इच्छा होती है. (Share Market Kya Hai In Hindi) अगर आप Share Market के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो इस लेख में आप Share Market के एक खास हिस्से NIFTY 50 के बारे में जान पाएंगे. NIFTY क्या होता है? What is NIFTY, NIFTY कैसे काम करता है? How Does NIFTY Work, NIFTY में कौन सी Company लिस्ट हैं? Which Companies Are Listed in NIFTY, NIFTY के क्या फायदे हैं? Benefits Of NIFTY, NIFTY और SENSEX में क्या अंतर है? Difference Between NIFTY and SENSEX, इस तरह के तमाम सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे.

NIFTY 50 क्या है? What is NIFTY 50

NIFTY 50 KYA HAI IN HINDI – NIFTY 50 को 22 अप्रैल 1996 को launch किया गया था. ये NSE का एक index है जो 50 Company के Share के बारे में बताता है. (NIFTY Full form In Hindi) NIFTY का Full form National Stock Exchange Fifty होता है. इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि भारत की Share Market की दुनिया में दो प्रमुख stock exchange हैं, BSE और NSE. NIFTY जो है वो NSE का index है. ये NSE में Listed Top 50 Company के Share की जानकारी देता है. अगर सिर्फ NIFTY की बात करें तो इसमें सिर्फ 50 कंपनियाँ ही Register हैं इसलिए इसे NIFTY 50 कहा जाता है.

NIFTY कैसे काम करता है? How does NIFTY work

NIFTY Kaise Kaam Karta Hai – NIFTY क्या होता है इस बारे में तो आपने जान लिया अब बात करते हैं कि Nifty काम कैसे करता है? Nifty का जो प्रमुख कार्य है वो NSE में Listed Top 50 company के share के बारे में जानकारी देना है. इन टॉप 50 Company में यदि किसी किसी Company को फायदा होता है तो share के दाम बढ़ जाते हैं और नुकसान होता है तो Share के दाम घट जाते हैं. इन Company के Share Prize को मिलाकर NIFTY का index बनता है और उसकी NIFTY index कितने पर है ये बताया जाता है. वर्तमान में NIFTY Index 13760 पर चल रहा है.

NIFTY में कौन सी कंपनियां Listed है? Which companies are listed in NIFTY

NIFTY 50 Me Kon Kon Si Company Hai? NIFTY 50 में जो 50 कंपनियाँ Listed हैं क्या आप उनके बारे में जानते हैं. बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते हैं कि कौन सी Company NIFTY 50 में Listed हैं. ये 50 कंपनियाँ हैं.

Nifty 50 Companies in hindi

1. अदानी पोर्ट्स – Adani Ports
2. एशियन पेंट्स – Asian Paints
3. ऐक्सिस बैंक – Axis Bank
4. बजाज ऑटो – Bajaj Auto
5. बजाज फाइनेंस – Bajaj Finance
6. बजाज फिनसर्व – Bajaj Finserv
7. भारती एयरटेल – Bharti Airtel
8. भारत पेट्रोलियम – Bharat Petroleum
9. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज – Britannia Industries
10. सिप्ला – Cipla
11. कोल इंडिया – Coal India
12. डिविस लैबोरेट्रीज – Divis Laboratories
13. डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज – Dr. Reddy’s Laboratories
14. आयशर मोटर्स – Eicher Motors
15. गेल – GAIL
16. ग्रासिम इंडस्ट्रीज – Grasim Industries
17. एचसीएल टेक्नोलॉजीज – HCL Technoloies
18. एचडीएफसी – HDFC
19. एचडीएफसी बैंक – HDFC Bank
20. एचडीएफसी लाइफ – HDFC Life
21. हीरो मोटोकॉर्प – Hero Motocorp
22. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज – Hindalco Industries
23. हिंदुस्तान यूनिलीवर – Hindustan Unilever
24. आईसीआईसीआई बैंक – ICICI Bank
25. इंडसइंड बैंक – Induslnd Bank
26. इंफोसिस – Infosys
27. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन – Indian Oil Corporation
28. आईटीसी लिमिटेड – ITC Limited
29. जेएसडब्ल्यू स्टील – JSW Steel
30. कोटक महिंद्रा बैंक – Kotak Mahindra Bank
31. लार्सन एंड टर्बो – Larsen & Turbo
32. महिंद्रा एंड महिंद्रा – Mahindra & Mahindra
33. मारुति सुजुकी – Maruti Suzuki
34. नेस्ले इंडिया – Nestle India
35. एनटीपीसी – NTPC
36. ओएनजीसी – ONGC
37. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया – Power Grid Corporation of India
38. रिलायंस इंडस्ट्रीज – Reliance Industries
39. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – SBI
40. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी – SBI Life Insurance Company
41. श्री सीमेंट्स – Shree Cements
42. सन फार्मास्युटिकल – Sun Pharmaceutical
43. टाटा मोटर्स – Tata Motors
44. टाटा इस्पात – Tata Steel
45. टीसीएस – TCS
46. टेक महिंद्रा – Tech Mahindra
47. टाइटन कंपनी – Titan Company
48. अल्ट्रा टेक सीमेंट – Ultra Tech Cement
49. यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड – United Phosphorus Limited
50. विप्रो – Wipro

NIFTY की गणना कैसे होती है? How is NIFTY calculated

NIFTY Calculation Kaise Ki Jaati Hai In Hindi – NIFTY में गणना 50 Company के Share के आधार की जाती है. ये 50 कंपनियाँ देश की Top Capital Companies हैं जो NIFTY में Listed हैं. अब सवाल ये आता है कि NIFTY में जो आंकड़ा आपको बताया जाता है जैसे आज NIFTY 13760 के आंकड़े पर हैं तो ये आंकड़ा कैसे निकाला जाता है?

NIFTY Index की गणना करने के लिए Free Float Market Capitalization method का उपयोग किया जाता है. Free Float Market Capitalization का मतलब किसी company के share का वो खुला हुआ हिस्सा होता है जो खरीदने के लिए उपलब्ध होता है. यानि की company के share की कीमत.

NIFTY का index निकालने के लिए आपको इसकी शुरुवात पर जाना होगा. साल 1996 में जब NIFTY को शुरू किया था तब इसका शुरुवाती index 1000 पर रखा गया था. उस समय NIFTY में Listed company का जो Capital था उसे 1000 माना गया था. तब से हर दिन उन company के share की कीमत में या तो इजाफा होता है या फिर कमी आती है. अब मान लीजिये की उन 50 company की कुल वैल्यू 1000 point है और अगले दिन कुछ Company को फायदा हुआ और उनकी कीमत में 10 प्रतिशत का इजाफा हो गया तो इस हिसाब से NIFTY के Index में 100 point की बढ़ोतरी होगी क्योंकि 1000 का 10 प्रतिशत 100 होता है. इस हिसाब से अलगे दिन NIFTY 1100 पर आ जाएगा. ये NIFTY 1000 से शुरू हुआ था और आज बढ़ते हुए 13000 point के पार जा चुका है.

NIFTY से देश को क्या फायदा है? – benefit of NIFTY to the country

Benefit of NIFTY – NIFTY और Sensex सीधे तौर पर हमारे देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े हैं. इन दोनों Market में लोगों का करोड़ों-अरबों रुपये लगा हुआ है. अगर आपने Harshat Mehta की कहानी और उनके घोटाले के बारे में सुना है तो आप जानते ही होंगे कि Share Market में उन्होने कितना बड़ा घोटाला किया था.

NIFTY और Sensex दोनों ही देश की Top Company के share के बारे में जानकारी देते हैं. इन Share के भाव से उस Company की आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. अगर किसी Company के Share के दाम गिर रहे हैं मतलब अभी वो घाटे में चल रही है और अगर किसी Company के Share के दाम बढ़ रहे हैं तो वो तरक्की कर रही है.

NIFTY और Sensex के Point बढ़ने का मतलब होता है कि देश की अर्थव्यवस्था ऊपर जा रही है और company अच्छी चल रही है और देश में ज्यादा Tax आ रहा है. इसके साथ ही Share Market में जो लोगों का पैसा लगा है वे भी उससे कमा रहे हैं. ये सारी चीजे हमारे देश की अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर प्रभावित करती है.

एक तरफ जहां Share Market का भाव बढ़ने से लोगों के चेहरे पर खुशी आ जाती है वहीं Share Market का भाव घटने से लोगों की जेब में रखा पैसा चला जाता है. मतलब आपने कोई चीज खरीद तो ली लेकिन अब आप उसे उस दाम में नहीं बेच पाएंगे जिसमें आपने उसे खरीदा था. इस तरह Share Market का नीचे जाना देश की अर्थव्यवस्था के लिए काफी नुकसानदेह होता है.

NIFTY और SENSEX में क्या अंतर है? Difference Between NIFTY and SENSEX?

NIFTY or SENSEX Me Kya Antar Hai in Hindi – NIFTY और Sensex में ज्यादा अंतर नहीं है दोनों ही एक तरह के stock index हैं.

– NIFTY NSE का index है और Sensex BSE का index है.
– NIFTY में देश की टॉप 50 Company के Share के बारे में जानकारी देता है जो NSE में Listed हैं और Sensex उन 30 company के बारे में जानकारी देता है जो BSE में Listed हैं. BSE में Listed इन 30 company को Blue chip company कहा जाता है.
– NIFTY के index की शुरुवात 1000 point के साथ हुई थी वहीं Sensex की शुरुवात सिर्फ 100 point के साथ हुई थी.
– NIFTY वर्तमान में 13000 point के ऊपर चल रहा है और Sensex 46000 point से भी ऊपर चल रहा है.

Share Market एक ऐसी दुनिया है जहां आप रातोंरात कंगाल भी हो सकते हैं और अमीर भी बन सकते हैं. अगर आप Share Market के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं तो आप इसमें invest कर सकते हैं. किसी व्यक्ति की सलाह या आधे-अधूरे ज्ञान के साथ Share Market में बिलकुल न आए क्योंकि इससे आपका पैसों का नुकसान हो सकता है और ये आपको मानसिक तनाव दे सकता है.

Share Market kya hai, Stock Market Se Paise Kaise Kamaye?

LIC Jeevan Pragati Plan क्या है, जानिए एलआईसी जीवन प्रगति योजना के लाभ

Meaning Of Mining In Cryptocurrency – क्रिप्टोकरेंसी में माइनिंग क्या होती है?

IPO में कैसे invest करें, Initial Public Offering से पैसा कैसे कमाए

Leave a Comment