RTE Admission MP 2022-23, RTE Admission फॉर्म कैसे भरे?

Right To Education 2022-2023 (RTE Admission 2022-2023) बच्चों को अच्छी और संपूर्ण शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य है हालाकी कई बच्चे ऐसे होते हैं जिनके माता-पिता स्कूल फीस भरने में असमर्थ होते हैं जिसके चलते बच्चों को अपनी पढ़ाई या तो अधूरी छोड़नी पड़ती है या फिर वह स्कूल ही नहीं जा पाते हैं.  सभी बच्चों को शिक्षा मिले जिसके लिए सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है.

किसी भी देश की उन्नत शिक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के नीतियां लाती है और शिक्षा को बढ़ावा देती है इसी तरह आरटीई एक्ट के अंतर्गत शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होता नजर आ रहा है इस एक्ट को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके.

स्कूल में एडमिशन के दौरान आपने RTE के बारे में जरूर सुना होगा. RTE का पूरा नाम Right to Education (शिक्षा का अधिकार अधिनियम)  है. इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के बच्चों को आरटीई के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल में निशुल्क एडमिशन दिया जाता है.

RTE कब प्रारंभ हुआ?

Right to Education – शिक्षा का अधिकार अधिनियम  को वर्ष 2009 में बनाया गया था जिसे जम्मू एंड कश्मीर को छोड़कर  1 अप्रैल 2010 में संपूर्ण भारत में लागू कर दिया गया था इस अधिनियम के अंतर्गत बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है.

RTE है क्या ?  What is RTE

RTE का पूरा नाम Right to Education – शिक्षा का अधिकार अधिनियम  है इस योजना के अंतर्गत यदि कोई परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है और वहां राशन कार्ड  (BPL  card)  धारी है  या फिर वह अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति (ST/SC) की कैटेगरी में आते हैं, तो वह अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को निशुल्क पढ़ाने के लिए RTE के अंतर्गत आवेदन कर सकता है. इस योजना का लाभ लेते हुए आप अपने बच्चों को किसी भी प्राइवेट स्कूल में  फ्री में शिक्षा दिला सकते हैं. 

जिस तरह सभी सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान रखा गया है ठीक उसी तरह सभी प्राइवेट स्कूलों में भी कुछ सीट्स को आरटीई एक्ट (RTE Act) के अंतर्गत रखा जाता है. सभी प्राइवेट स्कूल अपनी स्कूल क्षमता की 25% सीट को RTE कैटेगरी में रखते हैं और बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हैं.

RTE क्यों लागू किया गया?

भारत सरकार द्वारा आरटीआई की शुरुआत इसलिए की गई है क्योंकि भारत में देखा जाता है कि अधिकांश बच्चे अशिक्षित रह जाते हैं क्योंकि उनके माता-पिता उनके स्कूल की फीस भर नहीं सकते हैं जिसके चलते बच्चों को बचपन में ही काम पर लगा दिया जाता है जिसके चलते कई बच्चे बाल शोषण का शिकार भी हो जाते हैं.  कई माता-पिता प्राइवेट स्कूल की फीस भरने में सक्षम नहीं होते हैं,  जिसके चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं इन सभी परेशानियों को समझते हुए और बच्चों के लिए शिक्षा को महत्व देते  हुए भारत सरकार ने RTE Act को प्रारंभ किया गया है ताकि सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके. 

RTE कब लागू किया गया ?

2 जुलाई 2009 को Right to Education – शिक्षा का अधिकार RTE को  कैबिनेट द्वारा मंजूर किया गया था जिसे 20 जुलाई 2009 को राज्यसभा में और 4 अगस्त 2009 को लोकसभा में मंजूरी दी गई थी लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद यह अधिनियम एक अप्रैल 2010 से जम्मू एंड कश्मीर को छोड़कर संपूर्ण भारत में लागू हो गया था.

RTE के प्रावधान क्या हैं? provisions of RTE

  • इस योजना के अंतर्गत सभी 3 वर्ष से 6 वर्ष के  बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
  • विकलांग बच्चों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी.
  • सभी प्राइवेट सेक्टर के स्कूलों को 3 से 6 वर्ष के 25%  बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए  एडमिशन दीया जाएगा.  यदि कोई भी प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चों को RTE  के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा  नहीं देते हैं तो उनसे बच्चों से ली गई फीस का 10 गुना अधिक पैसा जुर्माना के तौर पर देना होगा साथ ही उनके स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाएगी.
  • स्कूल में  फ्री में शिक्षा लेने के लिए यदि किसी बच्चे के दस्तावेजों  के अनुसार उसकी उम्र दर्ज की जाएगी यदि किसी बच्चे के पास अपना आयु प्रमाण पत्र नहीं है तो इसके अभाव में किसी भी बच्चे का एडमिशन रोका नहीं जाएगा.
  • गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा देने की जिम्मेदारी राज्य और केंद्र सरकार की होगी.
  • इस योजना के अंतर्गत यदि किसी भी बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है या फिर माता-पिता का इंटरव्यू लिया जाता है तो ऐसी स्थिति में स्कूल से 25  हजार रुपए का जुर्माना तथा  यह गलती दोहराने पर 50  हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला जाएगा

RTE के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है? Who can apply RTE

अगर आप RTE Act के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है. 

  • आवेदक की उम्र 3 से 6 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • वह परिवार RTE के अंतर्गत आवेदन कर सकता है जिसकी वार्षिक आय 3.5 लाख से कम है.
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के अंतर्गत आने वाले बच्चे आरटीई एक्ट के तहत निशुल्क शिक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य होते हैं.
  • यह बच्चे आरटीई अधिनियम के अंतर्गत फ्री  शिक्षा के लिए स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं
  • प्रवासी श्रमिकों के बच्चे
  • ट्रांसजेंडर
  • अनाथ
  • बेघर
  • एचआईवी संक्रमित

RTE एडमिशन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? Documents Required for RTE Admission

  • बच्चे की समग्र आईडी
  • बच्चे का आधार कार्ड नंबर
  • परिवार समग्र आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पिता का आधार कार्ड
  • माता का आधार कार्ड
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो
  •  माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • अनाथ बच्चों के लिए माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र

RTE एडमिशन के लिए अप्लाई कब करें? Apply for RTE Admission

स्कूलों में जब भी नए सत्र के लिए बच्चों के एडमिशन की प्रोसेस शुरू होती है उसी समय आप आरटीई के अंतर्गत अपने बच्चों को फ्री शिक्षा दिलाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं यदि आप अपने बच्चों को आरटीआई के अंतर्गत किसी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन दिलाना चाहते हैं तो आपको स्कूल के संपर्क में रहने के साथ ही एमपी ऑनलाइन के व्यक्तियों से भी संपर्क करना चाहिए क्योंकि आरटीई के आवेदन के लिए समय सीमा निर्धारित की जाती है और हमें उस समय सीमा के अंतर्गत ही आवेदन करना होता है और हमें अपने सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई भी करवाना होता है जिसमें काफी समय भी लग सकता है. 

RTE एडमिशन के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें? How to Apply Offline for RTE Admission 

वैसे तो आरटीई के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करना होता है लेकिन यदि आपको ऑनलाइन प्रोसेस काफी पेचीदा लग रही है तो आप चाहे तो ऑफलाइन माध्यम से भी अपने बच्चे का एडमिशन आरटीआई के तहत किसी भी प्राइवेट स्कूल में करा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आसपास किसी प्राइवेट स्कूल के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी.

  • यदि आपके क्षेत्र में कोई प्राइवेट स्कूल है तो आप स्कूल के प्राचार्य से संपर्क करें क्योंकि सभी  प्राइवेट स्कूलों की 25% सीट आरटीई के अंतर्गत रहती है.
  • जिस भी स्कूल में आप अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं उस स्कूल से आपको RTE का फॉर्म लेकर उसे सही तरीके से भर के वापस स्कूल में ही जमा कर दें.
  • एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप एक बार में सिर्फ एक ही स्कूल में अप्लाई कर सकते हैं.
  • आरटीई फॉर्म में आपसे जो दस्तावेज मांगे जाएंगे उन दस्तावेजों की फोटो-कॉपी आपको स्कूल में जमा करनी होगी. 

NOTE :- RTE Admission Process पूरी तरफ से Online हो गई है, इसलिए आप ऑनलाइन ही RTE Admission के लिए अप्लाय करे।

RTE MP School Admission 2022-23 Registration

आरटीई फॉर्म कैसे भरें? How to Fill RTE Admission Form

यदि आप भी अपने बच्चे को फ्री शिक्षा दिलाने के लिए आईटी एक्ट के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवाना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

सबसे पहले कंप्यूटर या अपने मोबाइल पर http://rteportal.mp.gov.in/ Right To Education Portal – Government of Madhya Pradesh ओपन करें.
अब आप को http://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Default.aspx ऑनलाइन आवेदन एवं प्रकिया हेतु क्लिक करें ऑप्शन आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है. आप चाहे तो लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट आरटीई फॉर्म की अगली स्टेप पर जा सकते हैं.

अब आपको स्क्रीन पर 3 पॉइंट में कई ऑप्शन नजर आएंगे.

पालक

शिक्षा का अधिकार क़ानून (RTE) क्या है
RTE एडमिशन प्रक्रिया
RTE एडमिशन – पात्रता जाने
समग्र आईडी
सामान्यतः पूछे जानें वाले प्रश्न

स्कूल

ग्राम/वार्ड के स्कूल एवं उपलब्ध सीटे
आरटीई कोटा के अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी में समलित स्कूल
आवेदन सत्यापन हेतु अपने निकटतम जन शिक्षा केंद्र देखें

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रारूप, आवश्यक दस्तावेज़ एवं प्रक्रिया
आवेदन पंजीयन
ओटीपी से आवदेन का सत्यापन(Verify) कर लॉक करें
आवेदन अध्यतन करें
आवेदन की स्थिति ट्रैक करें
आवेदन की पावती

आवेदन खोजें

RTE ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया में दूसरे ऑप्शन पर दिए गए आवेदन पंजीयन पर क्लिक करना है.  

आवेदन पंजीयन पर क्लिक करते ही आपके सामने आरटीई आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे आप को सही और सटीक तरीके से भरना है.
फॉर्म भरने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको सारी जानकारी कैपिटल अक्षरों में भरना होगी.

RTE Admission Form 2022-2023 step by step complete process in Hindi

RTE Admission Form कैसे भरे? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

RTE के अंतर्गत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश 2022-23

आरटीई फॉर्म को चार भागों में बांटा गया है A,B,C,D,E,F आपको सभी सेक्शन को सही और सटीक जानकारी  दर्ज करते हुए फॉर्म सबमिट करना है.

RTE Admission MP 2022-23

  • A Section में आपको समग्र आईडी नंबर आधार नंबर दर्ज करना होता है.
  • सबसे पहले आपको अपने बच्चे के 9 अंको की  समग्र आईडी  भरना है.
  • अब आपको अपने बच्चे का आधार नंबर दर्ज करना है.
  • तीसरे ऑप्शन में आपको अपने परिवार की समग्र आईडी को दर्ज करना है एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यहां आपको किसी व्यक्ति की समग्र आईडी नहीं बल्कि परिवार की समग्र आईडी दर्ज करनी होती है.

B Section मैं आपको बच्चे के पिता के निवास प्रमाण पत्र के अनुसार जानकारी दर्ज करनी  होगी.

  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो ग्रामीण (Rural) और शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो शहरी(urban)  ऑप्शन का सिलेक्शन करें.
  • आप जिस जिले में रहते हैं जिले का सिलेक्शन करें.
  • नगर पंचायत, जनपद पंचायत, नगर  निगम  या नगर पालिका  ऑप्शन में से आप जिस  दायरे में आते हैं उस  विकल्प का  चयन करें.
  • अपना  झोन क्रमांक दर्ज करें, एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको अपना जोन क्रमांक सही दर्ज करना होता है क्योंकि आपके द्वारा दर्ज किए गए जोन क्रमांक के आधार पर ही आपके घर के आसपास – जितने भी स्कूल आरटीआई के अंतर्गत आते हैं वही स्कूल आपके  फॉर्म में नजर आएंगे.
  • अपने ग्राम या वार्ड का चयन करें.
  • अपनी कॉलोनी का नाम दर्ज करें.
  • अभी प्रोसेस में आपको अपना मकान  नंबर और  पूरा पता दर्ज करना है.
  • यहां पर आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है आपको इस ऑप्शन में OTP हेतु मोबाइल ऑप्शन नजर आएगा इस ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप जो – नंबर दर्ज कर रहे हैं वह आपका परमानेंट नंबर होना आवश्यक है क्योंकि इसी नंबर पर आपके पास ओटीपी आएगा जो फॉर्म ओपन करने के लिए जरूरी होगा.
  • अब आपको एक दूसरा मोबाइल नंबर  दर्ज करना होगा.

C  Section में आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार हम समग्र आईडी के अनुसार जानकारी दर्ज करनी होती है.

  • C Section के सबसे पहले ऑक्शन में आपको जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज नाम लिखना है.
  • पहले कॉलम में आपको नाम लिखना है जबकि दूसरे कॉलम में आपको सरनेम लिखना है.आखरी कॉलम में आपको जन्म दिनांक लिखना है.
  • एक बार फिर आपको नाम एंटर करना होगा और सरनेम के अलावा जन्म दिनांक भी दोबारा लिखनी होगी.
  • आवेदक के लिंग  का चयन करें यदि लड़का है तो मेल और लड़की है तो फीमेल ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • अपने जाति प्रमाण पत्र के अनुसार अपनी जाति दर्ज करें.
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको  बच्चे के लिंग का एक बार फिर चयन करना है और जाति वर्ग पुनः प्रविष्ट करें.
  • अगले स्टेप में आपको पहले कॉलम में बच्चे के पिता का नाम और दूसरे कॉलम में सरनेम लिखना है.
  • अब आपको पिता की समग्र आईडी नंबर दर्ज करनी है.
  • अब आपको माता का नाम और सरनेम दर्ज करते हुए समग्र आईडी नंबर लिखना है.

D Section में आपको ऑप्शन का सिलेक्शन करना है जिस सर्टिफिकेट के आधार पर आप RTE का फॉर्म सबमिट कर रहे हैं.

अब आपके सामने कुछ ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें-

  • प्रमाण पत्र के अनुसार परिवार वैधजीवित बीपीएल/अंत्योदय कार्ड धारी है:
  • जाति वर्ग: (अनुसूचित/अनुसूचित जन जाति)
  • प्रमाण पत्र के अनुसार परिवार वनग्राम पट्टाधारी है:
  • जाती प्रमाण पत्र के अनुसार विमुक्त जाति है:
  • महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा पंजीकृत अनाथ बच्चे:
  • प्रमाण पत्र के अनुसार प्रवेशार्थी विशेष आवश्यकता दिव्यांग (CWSN) केटेगरी का है?
  • जिला मेडिकल वोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अनुसार प्रवेशार्थी HIV ग्रस्त है
  • कोविड-19 से माता-पिता/अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ बच्चे का विवरण बच्चे के माता-पिता / अभिभावक का मृत्यु प्रमाण पत्र
    जिस सर्टिफिकेट के आधार पर आप  RTE  का फॉर्म सबमिट कर रहे हैं  उस ऑप्शन का सिलेक्शन करते हो  सारी जानकारी सही तरीके से भरें.

E Section में आपको स्कूल का चयन करना है जिस स्कूल में आप अपने बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हैं उसे स्कूल की आईडी नंबर डालते हुए आप स्कूल का चयन कर सकते हैं.

E Section मैं सबसे पहले आप अपने बच्चे का किस क्लास में एडमिशन करवाना चाहते हैं उस क्लास का सिलेक्शन कर जैसे नर्सरी, kg1, kg2 और पहली क्लास में से किसी एक का चयन करें.
अब आप को चयनित स्कूल का स्कूल आईडी नंबर डालना होगा जिसके बाद आप उसे स्कूल का सिलेक्शन कर सकते हैं. 

  • स्कूल आईडी जानने के लिए आप  पोर्टल पर दिए गए स्कूल ऑप्शन  का सिलेक्शन करते हुए अपने ग्राम या वार्ड के स्कूल आईडी नंबर एवं स्कूल में उपलब्ध सीटों का आकलन कर सकते हैं.
  • एक बात का विशेष ध्यान रखें कि स्कूल का सिलेक्शन करते समय आपको कम से कम 3 स्कूल का सिलेक्शन करना होगा.

F Section में आपको अपने आवेदन का सत्यापन कराने हेतु अपने निकटतम जन शिक्षा केंद्र का सिलेक्शन करना होता है.

  • सबसे पहले अपने जिले का सिलेक्शन करें.
  • अब ब्लॉक का सिलेक्शन करें.
  • अब आपको उस जन शिक्षा केंद्र का सिलेक्शन करना है जहां आप अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाने के लिए जाएंगे.

NOTE :-  एक से ज्यादा स्कूल का सिलेक्शन करने के लिए आप अतिरिक्त विकल्प जोड़े ऑप्शन पर क्लिक करें.

आखरी प्रोसेस में आपको बच्चे की फोटो अपलोड करनी है बच्चे की फोटो अपलोड करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि फोटो का साइज 100 KB  से कम होना चाहिए.

अब आप को वह डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा जिस डॉक्यूमेंट के आधार पर आप अपने बच्चे का RTE के तहत फ्री शिक्षा के लिए एडमिशन करवा रहे हैं. एडमिशन कोटा (आरक्षित समूह) से संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि वह डॉक्यूमेंट 500 KB से ज्यादा साइज का नहीं होना चाहिए.

अपने आवेदन को सेव करने के लिए स्कूल विकल्प सेव करें ऑप्शन पर क्लिक करें.  जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक कैप्चा कोड जनरेट होगा जैसे आपको खाली बॉक्स में  भरना है और एंटर पर क्लिक करते जिसके बाद आप अपने आवेदन की पावती को प्रिंट कर सकते हैं.

आरटीई आवेदन सत्यापन कैसे करवाएं? – RTE Application Verification Process In Hindi

आरटीआई आवेदन सबमिट करने के बाद आपको अपने आवेदन का सत्यापन करवाना होता है.

अपना आवेदन सत्यापन करवाने के लिए आपने फॉर्म सबमिट करने से पहले यह जन शिक्षा केंद्र का सिलेक्शन किया है वहां पर आपको सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जन शिक्षा केंद्र ले जाना होगा जहां पर अधिकारी आपके सभी डॉक्यूमेंट को देखते हुए एवं आपके द्वारा संपर्क किए गए फॉर्म की जांच करते हुए फॉर्म वेरीफाई करते हैं.

जन शिक्षा केंद्र पर यदि आप का फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है अधिकारी के द्वारा रिजेक्ट किए गए कारण का पता लगाएं एवं वापस आप अपने आवेदन फॉर्म को एडिट कर उन गलतियों को सुधार सकते हैं जिस गलतियों की वजह से आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ है.

आरटीई लॉटरी सिस्टम क्या है?  – What is RTE Lottery System

आरटीई के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के लिए दिए गए आवेदनों के सत्यापन के बाद निजी स्कूलों में लॉटरी सिस्टम के द्वारा RTE के परिणाम निकाले जाते हैं आरटीई लॉटरी सिस्टम के बाद आवेदन किए गए बच्चों का सिलेक्टेड स्कूल में नाम आता है जिसके बाद माता-पिता डॉक्यूमेंट लेकर उस स्कूल में जाकर निर्धारित दिनांक से पहले अपने बच्चे का नामांकन उस स्कूल में करवा सकते हैं.

RTE आनलाइन आवेदन अंतिम तारीख – RTE online application last date 2022-23

-/-/2022

मूल दस्तावेजों से सत्यापन की अंतिम तारीख – Verification of Original Documents Last Date 2022-23

-/-/2022

RTE आनलाइन लाटरी 2022-23 – RTE Online Lottery 2022-23

-/-/2022

स्कूल आवंटन के बाद आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु अंतिम तारीख 2022-23

-/-/2022

RTE 2nd Round Admission MP 2022-23

पंजीकृत आवेदक द्वारा द्वितीय चरण की लॉटरी हेतु स्कूल की च्वाइस को अपडेट करना 

-/-/2022

ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल का आवंटन – RTE 2nd Round Online Lottery 2022-23

-/-/2022

स्कूल आवंटन के बाद आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु अंतिम तारीख 2022-23

-/-/2022

RTE 3rd Round Admission MP 2022-23

RTE आनलाइन आवेदन अंतिम तारीख – RTE online application last date 2022-23

-/-/2022

मूल दस्तावेजों से सत्यापन की अंतिम तारीख  – Verification of Original Documents Last Date 2022-23

-/-/2022

RTE आनलाइन लाटरी 2022-23 – RTE Online Lottery 2022-23

-/-/2022

स्कूल आवंटन के बाद आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु अंतिम तारीख 2022-23

-/-/2021

बैचलर ऑफ़ फार्मेसी क्या है? B Pharmacy Syllabus, Subject, Course, Admission

Kisi Bhi Photo Ka Background Kaise Change Kare?

Best Interesting Technology Facts In Hindi 2021

find your lost mobile :- Chori huye phone ki Location track kaise kare

Youtube Video Download :- Youtube Video Download Kaise Kare?

Google Photos Me Private photos Hide Kaise Kare?

Leave a Comment