Patwari कैसे बने, जानिए पूरी Process

आज के समय में Government Job पाने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन Government Job बहुत कम लोगों को मिल पाती है. वर्तमान समय की यदि बात की जाए तो हर कोई Government Job हासिल करना चाहता है जिसके लिए competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है, competition बढ़ना भी चाहिए क्योंकि Government Job करने के बाद व्यक्ति को बहुत सी सुविधाएं दी जाती है, जिसे ध्यान में रखकर हर कोई Government Job हासिल करने का भरसक प्रयास करता है, लेकिन बहुत कम ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपने लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम हो पाते हैं.

आज के समय में हर क्षेत्र में competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है आप किसी भी Field में चले जाएं आपको यदि सफलता हासिल करनी है तो competition का सामना करना ही पड़ेगा. जो इन competition को जीत जाते हैं वही लोग अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं, और जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब हो जाते हैं उन्हें हिम्मत नहीं हारना चाहिए बल्कि उन्हें इस बात का पता लगाना चाहिए कि आखिर वह कौन सा कारण है जिस वजह से वह अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए. अपनी कमियों को ढूंढते हुए उन्हें पूरा करें और एक बार फिर अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें.

आज के समय में हर कोई Government Job करते हुए कोई Collector बनना चाहता है, तो किसी का सपना engineer बनने का है, कई व्यक्ति Police force को Join करते हैं, तो बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो Patwari भी बनना चाहते हैं. Government Job को हासिल करने के लिए वह किसी भी Field में जाने के लिए तैयार हो जाते हैं, हालांकि कई व्यक्तियों का शुरुआत से ही एक ही लक्ष्य होता है कि उन्हें आगे चलकर Patwari बनना है.

12वीं पास करने के बाद यदि आप Government Job करना चाहते हैं, तो ऐसे Student के लिए Patwari पद उनके future को secure बना सकता है. जब भी Patwari की Vacancy निकलती है तो हर कोई उम्मीद से ज्यादा इस पोस्ट के लिए Application करते हैं. भले ही सरकार ने बहुत कम पदों पर वैकेंसी निकाली हो, लेकिन फिर भी अनगिनत व्यक्ति उस नौकरी को हासिल करने के लिए Application करते हैं. जिसके चलते इस Field में competition बहुत ज्यादा हाई हो जाता है.

जिसे clear करना बहुत ज्यादा मुश्किल भी हो जाता है, लेकिन यदि आपने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक गोल सेट किया है और आप बेहतर तरीके से तैयारी कर रहे हैं तो आपको कोई भी Patwari बनने से रोक नहीं सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि Patwari क्या होता है? Patwari कैसे बना जाता है? Patwari बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है? Patwari की सैलरी कितनी होती है? Patwari का काम क्या होता है? Patwari के अधिकार क्या है? Patwari बनने के लिए कौन सी किताब पढ़ें? आज आपको इन सभी सवालों के जवाब हमारे लेख में मिल जाएंगे.

Patwari क्या होता है? (What is Patwari)

Patwari government officer होता है जो ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि का रिकॉर्ड रखता है. भूमि का रिकॉर्ड रखने के चलते Patwari को भूमि रिकॉर्ड अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है.Patwari government कर्मचारी होने के साथ ही वह राजस्व विभाग का अधिकारी भी होता है. जिसके चलते उन्हे राजस्व अधिकारी के नाम से भी पहचाना जाता है. Patwari का मुख्य काम होता है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि को माप कर उसका रिकॉर्ड रखे, जिसके चलते Patwari को भूमि रिकॉर्ड अधिकारी (Land records officer) के नाम भी दिया गया है.

Patwari को हिन्दी मे क्या कहते है? (What is patwari hindi name)

Patwari को हर राज्य मे अलग-अलग नाम से जाना जाता है. सामान्यतः तलाटी, लेखपाल, ग्राम लेखाकार, पटेल, पटनायक जैसे अलग-अलग नामो से जाना जाता है.

Patwari का काम क्या होता है? (What is patwari work)

Patwari को government के आदेश अनुसार काम करता होता है. Patwari को एक क्षेत्र दे दिया जाता है, जहा Patwari निर्धारित क्षेत्र मे होने वाले जमीन संबंधी सभी समस्याओं का निराकरन करने का अधिकार Patwari का होता है. Patwari जब भी किसी विवादित जमीन की समस्या का निराकार करते है, तो उन्हे सरकार के कुछ नियमो का ध्यान रखते हुए इस परेशानी का निराकार करना होता है.

– जब भी कोई अपनी जमीन की खरीदी-बिक्री करता है, तो उसे यह काम Patwari की मौजूदगी में करना होता है.
– जब भी भूमि का बंटवारा या फिर भूमि स्थानांतरण का कार्य किया जाता है तो वहां पर Patwari का होना आवश्यक होता है.
– कृषि संबंधी समस्याओं में Patwari को किसान के साथ खड़ा रहना आवश्यक होता है, जैसे कृषि में हुए नुकसान की भरपाई के सर्वेक्षण में, और जमीनी समस्याओं के निवारण के समय Patwari का वहां मौजूद होना आवश्यक है.
– राष्ट्रीय कार्यक्रमों में Patwari द्वारा सहयोग करना.
– भूमि का कब्जा दिलाना.
– किसी भी तरह की आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन अभियानों में Patwari को सक्रिय रूप से भाग लेना होता है.
– जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate), आय प्रमाण पत्र (income certificate), निवासी प्रमाण पत्र (resident certificate) बनवाने में आवेदक की सहायता करना.
– वृद्धा अवस्था, विकलांग पेंशन, विधवा, कृषक दुर्घटना बीमा का भार संभालना

Patwari कैसे बने? (How to become Patwari) Patwari Kaise Bane?

राज्य सरकार के द्वारा Patwari के रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसमें Patwari Recruitment Examination के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है. आप राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार Patwari के लिए Application कर सकते हैं. यदि आप Patwari बनने के लिए Application कर रहे हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना बहुत जरूरी होता है जिसे पूरा करने के बाद ही आप Patwari प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

Patwari बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता? (Eligibility to Become a Patwari)

Patwari बनने के लिए आपके पास कुछ जरूरी शैक्षणिक योग्यताओं का होना बहुत ही जरूरी है, यदि आप इन शैक्षणिक योग्यताओं में पास हो जाते हैं तो आप Patwari बनने के लिए Application कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.

Patwari बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट चुने? (Which subject to choose to become patwari)

10th करने के बाद बहुत से व्यक्तियों का सपना होता है कि वह Government Job करते हुए Patwari बने, लेकिन उन्हें एक चीज की कन्फ्यूजन रहती है कि आखिर वह 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट चुने जिससे वह Patwari बन सकते हैं. यदि आप Patwari बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको Commerce, Science, Art Subject से 12th कक्षा पास करनी होगी.

Patwari बनने के लिए कॉलेज में कौन सा सब्जेक्ट ले? (Which subject to take in college to become patwari)

कई व्यक्ति 12th पास करने के बाद ही Patwari पद के लिए Application कर देते हैं, हालांकि आपको इसके बाद अपना graduation की पढ़ाई को पूरा करना जरूरी होता है, इसलिए 12th पास करने के बाद आप किसी भी सब्जेक्ट से मान्यता प्राप्त university से अपनी graduation की डिग्री को हासिल करें.

क्या Patwari बनने के लिए computer course अनिवार्य है? (computer course compulsory to become a patwari)

Patwari बनने के लिए आपको Basic Computer Knowledge होना बहुत ही जरूरी होता है. कुछ समय पहले तक Patwari बनने के लिए computer course अनिवार्य नहीं था लेकिन अब इस पद पर Application करने वाले सभी आवेदकों के लिए computer course को अनिवार्य कर दिया है. आप चाहे तो graduation की पढ़ाई करने के साथ-साथ आप computer course भी कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं.

CCC Certificate अनिवार्य है:-

Patwari बनने के लिए सभी आवेदकों को computer course करना अनिवार्य है, यदि आप भी Patwari बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं या फिर Application कर रहे हैं तो आपको CCC Course complete कर CCC Certificate अनिवार्य रूप से लेना होता है.

CCC क्या है? (What is ccc)

Ccc का full form Course on Computer Concepts है, जिसे हिन्दी में कम्प्युटर अवधारणा पाठयक्रम (Computer concept course) कहा जाता है. CCC एक computer course है जिसका मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर शिक्षा (Computer Literacy) प्रदान करना होता है. CCC Course को NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology) संस्था द्वारा कराया जाता है, जिसे NIELIT के नाम से भी जाना जाता है.

Government Job के लिए कराए जाने वाले CCC कोर्स Government Certified Course है, जिसे गवर्नमेंट जॉब के लिए मान्यता दी गई है. जिस भी Field के लिए आप Application कर रहे हैं और वहां पर computer course अनिवार्य है तो आपको CCC Course करना होता है.

Patwari बनने के लिए आयु सीमा? (Age limit for becoming patwari)

Patwari बनने के लिए यदि आप Application कर रहे हैं तो आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, यदि आप की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में नहीं है तो आप Patwari बनने के लिए Application नहीं कर सकते हैं. Application करने के बाद आरक्षित वर्ग के लोगों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाती है. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि Patwari बनने के लिए Age limit हर राज्य में अलग-अलग हो सकती है.

Patwari बनने के लिए क्या करें? (What is the process of becoming a patwari)

Patwari बनने के लिए यदि आप Application करते हैं तो इसकी Process दूसरी Government job के अनुसार ही होती है. आपको पहले Written examदेनी होती है और अंत में Interview clear करना होता है यदि आप इन सभी चीजों में पास हो जाते हैं, तो आपको ट्रेनिंग के लिए पहुंचा दिया जाता है, जिसके बाद आपको एक क्षेत्र दे दिया जाएगा जहां आप अपना पद संभाल सकते हैं.

Patwari बनने की Written exam(Patwari written exam)

Patwari Written Exam 100 मार्क्स का होता है, इस Exams में multiple choice questions Applicant से पूछे जाते हैं. इस Exams में दिए गए प्रश्नों को हल करने के लिए आपके पास 90 मिनट का समय रहता है.

Patwari Written Exam में कौन से सब्जेक्ट होते हैं? (Patwari Written Exam Subject)

Patwari Written exam में टोटल 5 सब्जेक्ट शामिल होते हैं जिसमें, Quantitative Ability, General Knowledge (सामान्य ज्ञान), Panchayat System(पंचायत प्रणाली), Hindi Language (हिंदी भाषा), Computer (कंप्यूटर) and Village Economy (ग्राम अर्थव्यवस्था) हैं.

Patwari पद हासिल करने के लिए आपको Writing exam के साथ में Interview की तैयारी करनी होती है. क्योंकि written exam और interview मैं प्राप्त अंकों के आधार पर ही Patwari पद की नियुक्ति और चयन किया जाता है.

Patwari का Interview कैसा होता है? (patwari interview)

जब आप written exam मैं 100 अंकों में से 80 अंक लाने में सफल हो जाते हैं तभी आप को Interview के लिए बुलाया जाएगा. यदि आप Interview में सफल हो जाते हैं तो आपको training के लीए भेज दिया जाता है. जब आप ट्रेनिंग में बेस्ट परफॉर्मेंस करते हैं तो आपको नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है.

Patwari परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for Patwari Examination)

Patwari परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं होता है, यदि आप काफी समय से इस पद के लिए परीक्षा दे रहे है, फिर भी आपको सालता हासिल नहीं हो रही है, तो आपको परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक सही समय सारणी बनाना चाहिए. जिस सब्जेक्ट को पढ़ने मे आपको ज्यादा परेशानी होती है, उस सब्जेक्ट को आपको ज्यादा टाइम देना चाहिए. समय सारणी को ध्यान मे रख कर सभी विषय को महत्व देते हुये पढ़ाई करे. mock test का हिस्सा बने ताकि आपको जरूरी चीजों की जानकारी हो सके.

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करे :-

जब भी हम Patwari Exam की तैयारी करते है, तो हमे सबसे पहले पिछले वर्षो के question paper को हल करना चाहिए, इससे हमे इस बात की भी जानकारी मिलती है, की Exam मे किस तरह के प्रश्न पुछे जाते है. कई बार देखा जाता है कि पिछले वर्षों में जिन प्रश्नों को पूछा गया है उन्हीं प्रश्नों को फिर से नई Exams में थी पूछ लिया जाता है, इस कंडीशन मैं आप उन प्रश्नों के सही जवाब आसानी से दे सकते हैं.

समय सारणी निर्धारित करें :-

जब आप Exams की तैयारी करते हैं तो आपको एक सही और सटीक समय सारणी बनाना चाहिए. समय सारणी बनाते समय आपको एक बात का खास ध्यान देना चाहिए कि आप सभी विषय को एक समान समय दें, लेकिन यदि किसी भी विषय में आपको प्रॉब्लम है तो आप उस सब्जेक्ट को ज्यादा समय दे सकते हैं.

Internet का करें उपयोग :-

Exams में अच्छे नंबर लाने के लिए आप Internet का यूज भी कर सकते हैं. Internet का यूज करते हुए आप Mark test का हिस्सा बन सकते हैं. Internet पर आपको कई तरह की Mark test Website मिलेगी जहां आप अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं. ध्यान रहे की आपको Mark test की ऐसी कई वेबसाइट मिलेगी जो आपसे शुल्क लेगी लेकिन बहुत सी वेबसाइट पर आप फ्री में Mark test का हिस्सा बन सकते हैं.

Youtube पर Video देखें :-

Internet का यूज करते हुए आप Youtube का भी प्रयोग करते हुए अपनी परीक्षा तैयारी को और भी मजबूत बना सकते हैं. Youtube पर आपको कई Video देखने को मिलेंगे जो आपके Knowledge को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. Internet और Youtube के माध्यम से आप Patwari Exams की तैयारी को स्ट्रांग कर सकते हैं.

सफल व्यक्तियों के देखें Video :-

Youtube पर आपको ऐसे कई व्यक्तियों के Video देखने को मिल जाएंगे जिन्होंने पहले Patwari की Exams दी हुई है और उन्होंने सफलता हासिल की हुई है, आपको उनके कई Video मिलेंगे जिसमें वह अपनी सफलता के राज बताते हैं और किस तरह से उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी की थी. उनकी कही गई बातों को आप टिप के नजरिए से अपने जीवन में अमल कर सकते हैं.

Coaching join करें :-

कई जगह Patwari Exams के लिए Coaching institutes बनी हुई है, जहां आप Admission लेकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.

जो सवाल नहीं आता उसे छोड़ दे :-

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि परीक्षा में Negative marking का प्रावधान होता है, इसलिए अपनी तैयारी को मजबूत बनाकर रखें. यदि किसी सवाल का जवाब आपको नहीं आता है, तो आपको उसे छोड़ देना चाहिए, यदि आप तुक्का मारकर उस प्रश्न का जवाब देते हैं, तो कई बार आपका जवाब गलत होने के चलते Negative marking की जाती है और इस वजह से आपके द्वारा सही जवाब दिए गए उत्तर के नंबर कम हो जाते हैं.

Patwari की Salary कितनी होती है? (Patwari Salary)

Patwari का वेतन राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है, जिसके चलते Patwari को 5 से 25 हजार रुपए तक हर महीने Salary दिया जाता है, साथ ही ग्रेड पर भी उन्हें वेतन मिलता है, जिसके चलते उन्हें हर महीने 25 हजार रुपए तक सैलरी मिलती है. वेतन के अलावा उन्हें कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं, हालाकी सैलरी का यह आंकड़ा फिक्स नहीं है, क्योंकि हर राज्य के हिसाब से Patwari की सैलरी अलग अलग हो सकती है.

Amazon Prime क्या है, Prime Member कैसे बने?

सोशल मीडिया से बने सुपरवुमेन कमाए लाखों रुपये?

जानिए सबकुछ कैसे जनता है Google, कहा से मिलती है जानकारी

Ethical Hacking Career : हैकर कैसे बनते हैं, हैकिंग सीखने के लिए क्या जरूरी कोर्स हैं?

Gold Loan क्या है, किस Bank से Gold loan लेना है Secure?

Leave a Comment