कार लोन कैसे मिलता है, Car loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?

रोटी कपड़ा और मकान व्यक्ति की यह मूलभूत आवश्यकता है, इनकी जरूरत हर किसी को पढ़ती है. सपनों का घर आने के साथ-साथ अब हर किसी का ब्रांडेड कार लेने का भी सपना होता है.कार लेने से हर किसी की मुश्किलें बहुत ज्यादा कम हो जाती है क्योंकि ट्रांसपोर्ट की परेशानियों के बीच ऑफिस जाना या फिर छुट्टियों के समय परिवार के साथ बाहर घूमने जाने के लिए यदि हमारे पास कार है तो यह सब कुछ बहुत ही आसान हो जाता है.

पहले के समय कार खरीदना हर किसी के लिए बहुत बड़ी बात की, क्योंकि कार खरीदने के लिए हर किसी को एकमुश्त राशि देनी पड़ती थी जो हर किसी के लिए संभव नहीं था कि अब आप आसानी से कार लोन (Car Loan) लेकर अपनी कार खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं. कार लोन लेकर अब हर कोई कार में सफर कर सकता है.

बहुत सारी लोन कंपनिया और फाइनेंस कंपनियां लोगों को कार लोन मासिक किस्तों पर देती है जिसे हर कोई कार खरीदने के सपने को पूरा कर सके और ऐसा करने से किसी का भी बजट बिगड़ता नहीं है बल्कि उन्हें नई सुविधा मिलती है.

कार लोन क्या है? (What is a car loan)

यदि हम कार खरीदना चाहते हैं और हमारे पास एक मुश्त कार की राशि देने के पैसे नहीं है तो हम बैंक या फाइनेंस कंपनी से जो पैसा लेते हैं उसे ही कार लोन कहा जाता है. फाइनेंस कंपनियां नई कार के साथ सेकंड हैंड कार पर लोन की सुविधा देती है, हालांकि दोनों ही दोनों पर ब्याज पर अलग-अलग हो सकते हैं. नई कार लेने पर ब्याज दर लगभग 9 .25 -13.75% व्यक्ति जबकि पुरानी कारों पर यह ब्याज दर 12.50 से 17.50% तक हो सकती है.

कार लोन कौन ले सकता है? (Who can take a car loan)

कार खरीदने के लिए जाती है आप नहीं देना चाहते हैं तो, एक बात का विशेष ध्यान रखें कि कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरूरी दिशा निर्देशों एवं शर्तों को पूरा करना आवश्यक है अन्यथा आपका कार लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है.

कार लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for a car loan)

– Proof of identity

PAN card
Passport
Driving license

– Proof of address

Passport
Voter ID Card
Photograph
Age proof
Car papers
salary slip (Last Three months)
bank statement (Six months)

– Income proof
– income tax returns

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई इंश्योरेंस कंपनियां ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस की कॉपी के बिना लोन अप्रूवल नहीं करते.

हाइपोथेकेशन लेटर (Hypothecation letter)

यदि आप कार लोन ले रहे हैं तो भले ही कार आपके पास होती है लेकिन एक तरह से आपकी कार गिरवी रखी हुई होती है यदि आप समय पर कार लोन की राशि नहीं चुका पाते हैं तो ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस देने वाली कंपनी या बैंक के पास यह संपूर्ण अधिकार होता है कि वह आपकी कार को जप्त कर ले. यदि आप श्रमिकों का भुगतान नहीं कर पाते हैं या फिर भविष्य मैं लोन की राशि चुकाने में असमर्थ है तो बैंक और फाइनेंस कंपनियों के पास यह अधिकार है कि वह आपसे कार वापस ले जा सकती है.

जब आपका लोन लेते हैं तो का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस का हाइपोथेकेशन लेटर भी एक अहम हिस्सा होता है जब आप अपनी कार लोन की राशि को चुका देते हैं तो आप अपनी रजिस्ट्रेशन पेपर से लोन देने वाली कंपनी या बैंक का हाइपोथेकेशन हटा सकते हैं.

हाइपोथेकेशन कैसे हटाए? (How to remove hypothecation)

जब आप कार लोन की समस्त राशि का भुगतान कर देते हैं तो, आपको यह अधिकार होता है कि आप अपने का रजिस्ट्रेशन पेपर से फाइनेंस कंपनी बैंक का हाइपोथेकेशन हटा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन पेपर से हाइपोथेकेशन हटाने के लिए आपको Registration Transport Office जाना होगा जहां से आप इस प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.

एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आप Registration Transport Office मैं हाइपोथेकेशन हटाने के लिए आपको इंश्योरेंस पेपर के साथ No objection certificate भी लेकर जाना होगा. एक बात का विशेष ध्यान रखें कार लोन की राशि पूरी हो जाने के बाद आप को लोन देने वाली कंपनी से कार एनओसी लेना बहुत ही जरूरी है.

कितना मिलता है लोन? (How much does the loan get)

यदि आप कहां लोन लेना चाहते हैं तो कार लोन की राशि आपकी आमदनी के साथ-साथ आपकी उम्र पर ही निर्भर करती है. आपकी उम्र एवं आमदनी के अनुसार ज्ञापन देने वाली कंपनी पर निर्भर करता है कि वह आपको कितना कार लोन दे सकती है. आमतौर पर देखा जाता है कि आप की सालाना कमाई को देखते हुए उस इनकम के 4 से 6 गुना तक आपको कार लोन कंपनी द्वारा दिया जा सकता है.

कई बैंक आपको 100% फाइनेंस कर देती है, लेकिन कई कंपनियां ऐसी है जो कार लोन में आपको 80 से 90% तक फाइनेंस कर कर देती है. आपकी कार लोन के राशि ऑन रोड प्राइस या एक शोरूम प्राइस हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्स शोरूम प्राइस मुझसे कहा जाता है जो किसी भी डिनर के द्वारा कार खरीदने पर उसके बदले दिए जाने वाली राशि करती है. जब व्यक्ति रोड टैक्स, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन चार्ज देने के बाद सड़क पर कार चलाने के लिए आता है तो उसे ऑन रोड प्राइस कहा जाता है.

एक बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि आप सेकंड हैंड कार के लिए लोन लेने जा रहा हूं तो तुम रजिस्ट्रेशन में आने वाले हर इसमें कवर नहीं होते हैं. सेकंड हैंड कार रजिस्ट्रेशन का खर्च हमें स्वयं वहन करना होता है.

कार लोन पर ब्याज दरें (Car loan interest rates)

कार लोन की राशि लोन देने वाली कंपनी पर निर्भर करती है साथ ही वह कंपनियां इसमें कुछ एक्स्ट्रा पैसे चार्ज करने के साथ ही Marginal Cost of Funds (MCLR) भी ऐड करती है. कई बार देखा जाता है कि रेट स्थाई होते हैं जिससे हर किसी के लिए लोन की राशि भरना आसान काम हो जाता है.

आपको ऐसा लगता है कि वर्तमान की जगह भविष्य में कार लोन की ब्याज दर कम हो सकती है तो आप Floating rate पर ब्याज ले सकते हैं. बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनियां ऐसी दवा महिलाओं को कार लोन ब्याज दर में काफी छूट देती है.

नई कार लेने पर आपको बहुत जल्दी और आसानी से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता लेकिन बहुत आती है सेकंड हैंड कार लोन (Second hand car loan) की तो यह आपके लिए महंगा सौदा हो सकता है, क्योंकि सेकंड हैंड कार लोन लेने पर कंपनियां आपसे ज्यादा ब्याज दर लेते हैं.

कार लोन में कौन से खर्च होते हैं? (Expenses in a Car Loan)

– लोन की राशि समय से पहले देने बैंक बहुत सारे हैं चार्ज हमसे लेते हैं.
– लोन के लिए आवेदन करते समय बैंक और फाइनेंस कंपनियां प्रोसेसिंग फीस के तौर पर हमसे कुछ प्राची लेती है.
– जब हम लोन की राशि चौक आते हैं तो बैंक सबसे पहले हमसे प्रोसेसिंग फीस लेती है.
– यह राशि हमारे लोन अमाउंट की 0.4 से 1% तक हो सकती है.
– समय से पहले ही लोन की राशि चुकाने पर बैंक हमसे फीस लेती है.
– कई बैंक हमसे यह राशि 5 से 6% तक चार्ज के रूप में लेते हैं हालांकि कई बैंक इसके लिए किसी तरह का कोई अमाउंट नहीं लेती है.

कार लोन पार्ट पेमेंट प्रोसेस (Car Loan Part Payment Process)

अधिकांश बैंक और फाइनेंस कंपनियां कार लोन पेमेंट के लिए पर पेमेंट सुविधा देती है, इस प्रोसेस का मतलब है कि यदि के पास एक मुझे पैसा आ जाता है तो आप लोन के एक हिस्से का पेमेंट कर सकते हैं. कई बैंक पेमेंट करके आपसे चार्ज लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपने कार लोन लिया हुआ है तो कार लोन लेने की अवधि से 6 महीने के अंदर तक आप अपने कार लोन का प्री पेमेंट नहीं कर सकते हैं.

कार लोन रीपेमेंट (Car loan repayment process)

कार लोन अवधि (Car loan period) 1 से 7 साल के बीच हो सकती है. आप अपनी सुविधा अनुसार इसे ठीक से समय से पहले चुका सकते हैं. वैसे तो अधिकांश बैंक कार लोन के लिए फाइनेंस कर देती है लेकिन यदि आप कार लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको चेक करना चाहिए कि किस बैंक में किस कार के लिए और कितना लोन ऑफर किया जा रहा है. जिस व्यक्ति के नाम से का रजिस्टर की गई है तो वह हर व्यक्ति आयकर में किसी भी तरह के डेप्रिसिएशन पर छूट का दावा नहीं कर सकता है. कार लोन देने पर किसी तरह की कोई टैक्स बेनिफिट नहीं दिए जाते हैं. जब आपका लोन लेते हैं तब आपको कार लोन की राशि जुटाई जाने वाली ब्याज की संपूर्ण गणना कर लेनी चाहिए.

कार लोन के लिए वैसे तो आवेदन करना बहुत ही आसान प्रोसेस ए क्योंकि इसमें बहुत कम कागजों की आवश्यकता होती है. यह लोन लेने के लिए आपको अलग से कुछ भी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि आपकी कार के साथ ही लोन भी सुरक्षित होता है जब भी आप कार खरीदते हैं तो आपको अपने बजट का भी खासा ध्यान रखना होता है.

कितना मिल सकता है कार लोन? Check car loan eligibility

कार लोन के लिए आप योग्य है या नहीं इस बात को आप बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं.यदि आप कार लोन के लिए योग्य हैं तो आपको कितना लोन मिल सकता है? इस बात को जानना भी बहुत ही आसान और सरल है

कार लोन किसे मिल सकता है? (Who can get a car loan)

कार लोन के लिए सभी बैंकों और फाइनेंस करने वाली कंपनियों की अलग-अलग टर्म्स एंड कंडीशन होती है हमें उन कंपनियों के टर्म्स एंड कंडीशन के अनुसार ही कार लोन मिल सकता है. Paisabazaar.com की जानकारी के अनुसार 18 साल से ज्यादा और 75 साल से कम आयु का हर व्यक्ति का लोन लेने के लिए क्या होता है.

यदि आप कार लोन लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपकी मासिक इनकम कम से कम 10 हजार रुपए होनी चाहिए. इन टर्म्स एंड कंडीशन के अलावा आप जिस स्थान पर रहे रहे हैं वहां आपको 1 साल से ज्यादा रहना अनिवार्य है. हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी एक सामान्य जानकारी है इसके अलावा सभी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के अलग-अलग नियम होते हैं उन्हीं के आधार पर वह कार लोन देते हैं

कितना मिल सकता है कार लोन? (How much can you get a car loan)

आपको कितना लोन मिल सकता है इस बात की तो कोई गारंटी नहीं होती है. आपको जो लोन दिया जाता है वह पूर्ण रूप से बैंक और लोन देने वाली कंपनियां के नियम और पॉलिसी पर आधारित होता है, उन्हीं के आधार पर कंपनी और बैंक वाले निर्धारित करते हैं कि आपको कितना लोन दिया जाना चाहिए. जब हमें लोन दिया जाता है तो लोन देने वाली कंपनियों और कार कंपनियों के बीच में एक टाइअप निर्धारित होता है जिसमें आप को दिए जाने वाले लोन की लिमिट तय की जाती है.

कार लोन कितना मिलेगा कैसे चेक करें? (Car loan eligibility calculator)

आप जिस भी कंपनी या बैंक से लोन ले तो उनकी वेबसाइट पर आपको Car loan eligibility calculator मिल जाता है जहां से आप चेक कर सकते हैं कि आपको कितना लोन मिल सकता है.

HDFC Bank Car Loan Eligibility Calculator

https://www.hdfcbank.com/personal/products/loans/car-loans

ICICI Bank Car Loan Eligibility Calculator

https://loan.icicibank.com/asset-portal/auto-loan/apply-now?WT.mc_id=Desk_NLI_AL_Emical_EliCalIndex-CalEli

हमारे द्वारा बताई गई एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के इन दोनों लिंक पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि आपको उन दोनों बैंकों में कितना कार लोन मिल सकता है ऐसे ही आप दूसरी लोन देने वाली कंपनियों और बैंकों की वेबसाइट पर जाकर अपनी Car Loan Eligibility को चेक कर सकते हैं.

किस बैंक से मिलता है सबसे सस्ता कार लोन? (Which bank gets the cheapest car loan)

SBI Car Loan

State Bank of India (SBI) यदि काबलम लेते हैं तो यहां आपको सबसे सस्ती ब्याज दरों पर कार लोन मिल जाता है यदि आप Yono App Car Loan Apply करते हैं तो आपको 7.5 प्रतिशत की दर से लोन आसानी से मिल जाता है. एसबीआई में आपको किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है.

यदि आप Yono App शिकार लाने के लिए आवेदन नहीं करते हैं तो बैंक आप से 7.75-8.45 प्रतिशत सालाना ब्याज लेते हुए लोन की देता है साथ ही आपको लोन की राशि का 0.4 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देना होता है जिसमें जीएसटी अलग से होता है. आपकी जानकारी के लिए बता देगी आपकी लोन की अमाउंट पर कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 7500 रुपए अतिरिक्त लिए जा सकते हैं.

SBI कार लोन लेने पर ऑन रोड प्राइस 90% तक आपको कार लोन के लिए पानी देती है साथ ही हर दिन घटते बैलेंस के आधार पर ब्याज कैलकुलेट किया जाता है.लोन के अनुसार आपको 7 साल तक लोन की राशि चुकाने के लिए पीरियड दिया जाता है.

Bank Of Baroda Car Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा भी कार ऑन रोड 90% फाइनेंस कार लोन पर करता है. Bank Of Baroda Home loan borrowers कि क्रेडिट हिस्ट्री देखते हुए बैंक उन्हें Car loan interest rate मैं 0.25 प्रतिशत की छूट देता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा भी प्रतिदिन बढ़ते बैलेंस के आधार पर Interest calculator करता है आपको कार लोन अधिकतम 100 साल के लिए लोन मिल सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा से कार लोन लेने पर 0.5% आवेदक से प्रोसेसिंग फीसलेता है, यह प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 10 हजार रुपए तक ठीक हो सकती है. बैंक ऑफ बड़ौदा अधिकतम 1 करोड़ रुपए की राशि कार लोन मिल सकता है जिसकी ब्याज दर 7.25 प्रतिशत से 10.1 प्रतिशत हो सकती है.

Canara Bank Car Loan

Canara Bank Central, Government, State, PSUs personnel, Autonomous Body के कर्मियों को 25 लाख तक की कार के 90% और इस से भी महंगी कार खरीदने पर 80% फाइनेंस की फैसिलिटी देता है. दूसरे कर्मियों के लिए यदि 10 लाख रुपए की कार के लिए 90% फाइनेंस, 10 लाख से 25 लाख रुपए की कार के लिए 85% पानी और 25 लाख से अधिक की कार खरीदी पर 80% फाइनेंस सुविधा देती है.

केनरा बैंक से कार लोन लेने पर आपको 7.3 प्रतिशत से 9.9 प्रतिशत तक सालाना ब्याज देना पड़ सकता है. इस लोन की अवधि 84 महीना हो सकती है. बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस के तौर पर आपके लोन अमाउंट का 0.25 प्रतिशत भाग ले सकता है केनरा बैंक प्रोसेसिंग फीस मिनिमम 1 हजार रुपए और अधिकतम 5 हजार रुपए हो सकती है.

HDFC Bank Car Loan

यदि आप एचडीएफसी बैंक से कर लेते हैं कई गाड़ियों पर 100% फाइनेंस पर उपलब्ध कराती है. HDFC Bank Car Loan Repayment 12 महीने से 86 महीने तक हो सकता है. एचडीएफसी बैंक से आप अधिकतम 3 करोड़ रुपये का कार लोन ले सकते हैं. लोन राशि की 1% प्रोसेसिंग फीस ली जाती है, यह प्रस्तुति से कम से कम 5 बार और ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपए हो सकती है. एचडीएफसी बैंक 8.8 प्रतिशत से 10% तक ब्याज दर लेता है.

ICICI Bank Car Loan

आईसीआईसीआई बैंक कार के ऑन रोड प्राइस पर 100% फाइनेंस की सुविधा देता है. यह बैंक प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 3500 रुपए से 8500 रुपए लेता है यह प्रोसेसिंग से आपकी कार सेगमेंट के ऊपर आधारित होती है. ICICI Bank Car Loan Percent 7.9 प्रतिशत से 8.80 प्रतिशत हो सकता है इस लोन की अवधि 12 से 35 महीने के लिए 9.85 प्रतिशत ब्याज दर तथा 36 से 84 महीनों के लिए 7.9 प्रतिशत से 8.80 प्रतिशत सालाना ब्याज दर ली जाती है.

कार लोन कितने समय के लिए लेना चाहिए? (Car loan period)

सामान्य तो है देखा जाए तो कहीं व्यक्ति कार लोन लेने के लिए ज्यादातर 3 से 5 साल का समय निर्भर करते हैं हालांकि लोन देने वाले व्यक्ति इसे और भी ज्यादा सालों के लिए लोन देते हैं. यदि आप ज्यादा समय के लिए लोन लेते हैं तो आपको कार लोन पर कम ईएमआई देनी पड़ती है वही मेरी कम समय के लिए आपका लोन देते हैं तो आपको ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होता है इसलिए जब भी आप कार लोन लेते हैं तो सबसे पहले आपको अपने यह मकान की क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही का लोन समय तय करना चाहिए.

कार लोन शुल्क (Car loan fee)

कार लोन के लिए पेन कंपनी अपने कस्टमर से कई तरह के शुल्क वसूलते हैं जिसमें ब्याज दर के अलावा प्रोसेसिंग शुल्क, अन्य शुल्क, डॉक्यूमेंटेशन, प्रीपेमेंट के भी पैसे वसूलते है. जब भी आप कार लोन लेते हैं तो आपको सभी कंपनियों के रेट पहले ही सही ढंग से चेक कर लेना चाहिए ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

कार लोन ट्रांसफर कैसे करें? (How to transfer a car loan)

कई बैंक अपने कस्टमर को कार लोन ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन देते हैं यानी कि आप अपना लोन किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं. ऐसा आप उस समय कर सकते हैं जब यदि आपको लोन पर कार खरीदते हैं और लोन पीरियड के बीच में ही यदि आपको वह कार बेचनी होती है तो आप लोन के बकाया अमाउंट के लिए कार खरीदने वाले व्यक्ति के नाम पर आपके कार लोन को ट्रांसफर कर सकते हैं. लोन के दरमियान ही कार लोन देखने की स्थिति में लोन ट्रांसफर करना यह बैंकों की बहुत ही सुविधाजनक और लाभदायक स्क्रीम साबित हो रही है हालांकि इसकी प्रक्रिया थोड़ी बड़ी होती है.

क्या सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए लोन मिल सकता है? (Second hand car loan)

जब हम कॉल करना चाहते हैं और पैसों की कमी के कारण नहीं काटना खरीदा है यदि हम सेकंड हैंड कार खरीद रही है और उस कार की कीमत को हम एकमुश्त नहीं दे पा रहे हैं तो हमें सेकंड हैंड कार पर लोन मिल सकता है. सेकंड हैंड कार पर लोन लेने से हम पर अधिक आर्थिक बोझ नहीं होता है.

कार लोन राशि कैसे तय होती है? (How is the car loan amount decided)

आमतौर पर देखा जाता है कि कहीं गई 100% फाइनेंस देती है, जबकि कई बार आपके लोन की राशि आपकी आमदनी के आधार पर तय की जाती है कई बार आपको बैंक से 80% से 90% तक सालाना ब्याज पर कार लोन मिल जाता है. इसके अलावा आपके सिबिल स्कोर/ क्रेडिट स्कोर पर भी आपके लोन की राशि निर्भर करती है. आपकी सिबिल स्कोर से आपके कार लोन की राशि बहुत ज्यादा प्रभावित होती है.

कार लोन मैं क्रेडिट स्कोर कितना जरूरी है? (How important is the credit score in a car loan)

Credit Information Bureau of India (CIBIL) द्वारा निर्धारित किए गए आपके क्रेडिट इसको के अनुसार सभी तरह के लोन और कार लोन की ईएमआई तय की जाती है. आपका क्रेडिट स्कोर चेक ना ज्यादा होता है आपको उतनी ही आसानी से और कम ब्याज पर लोन मिलता है यदि आप का क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है साथ ही आपको थोड़े ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलता है.

लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर कैसे देखें? (How to check credit score)

कार लोन हो या दूसरा लोन आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट स्कोर जानना बहुत ही आवश्यकता है क्रेडिट स्कोर जानने के लिए आप सिबिल किया ऑफिशल वेबसाइट www.cibil.com पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. सिबिल रिपोर्ट जानने के लिए आपको कुछ रुपए चुकाने होंगे जिसके बाद आप अपने शिविर की रिपोर्ट चेक कर सकते हैं एक बात का विशेष ध्यान रखें कि सिविल रिपोर्ट के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.

कार लेते समय क्या इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है?

सरकार के नए नियम के अनुसार सभी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य कर दिया गया आप अपने वाहन के इंश्योरेंस की जानकारी डीलर से ले सकते हैं. वाहन का उपयोग करते हैं तो किसी भी तरह की आकस्मिक विपदा के लिए कार इंश्योरेंस होना बहुत ही आवश्यक है.

कार लोन को ट्रांसफर कैसे करें? (How to transfer car loan)

यदि आपने लोन लेकर कार खरीदी है और आप उस कार को बेचना चाहते लेकिन अभी तक आपकी कार लोन की राशि पूरी जमा नहीं हुई तो आपको यह कार लेनी है सेटलमेंट करना बहुत ही जरूरी होता है यदि आप कार लोन सेटेलमेंट करना चाहते हैं तो आपके पास एक ही तरीके की आप लोन का पूरा पैसा जमा कर दें और अपने लोन अकाउंट को बंद कर दो इसके बाद आप अपनी कार को बेच सकते हैं लेकिन यदि आप ऐसी स्थिति में है कि आप कार लोन नहीं दे सकते हैं तो आपको वह कार लोन उस व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करना होगा जिसे आप यह कार बेच रहे हैं.

जब आप लोन पर ली गई कार को भेजते हैं तो आपको लोन ट्रांसफर करना भी बहुत जरूरी होता है ऐसे में आपको उस कार का मालिकाना हक भी उस व्यक्ति के नाम ट्रांसफर करना होता है. यदि आप समय रहते हैं कार लोन की सभी किस्तों का भुगतान कर रहे हैं तो कार लोन ट्रांसफर (Car loan transfer process) में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा आप बड़ी आसानी से अपने कार लोन को दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं.

Car loan transfer process

कार लोन ट्रांसफर करने से पहले सबसे पहले आपको अपने कार लोन एग्रीमेंट (Car loan agreement) की टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ना होगा उन नियमों में यह लिखा हुआ है कि आप अपना नाम किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं या नहीं.उन नियमों के आधार पर ही आप अपना लोन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं यदि वहां पर आपको लोन ट्रांसफर करने की किसी भी बात का उल्लेख नहीं दिखता है तो आप अपने बैंक से इस बारे में पूछताछ करें यदि आपका बैंक लोन ट्रांसफर करने से मना कर देता है तो आप उस व्यक्ति के नाम अपना नाम ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं जिसे आप अपनी कार बेचना चाह रहे हैं.

क्रेडिट हिस्ट्री (Credit history)

आप जिस भी व्यक्ति को अपनी कार बेचना और उन्हें अपना लोन ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है. यदि आप अपनी कार बेचने में स्पेशल ऑफर नहीं देते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपकी कार को लोन की राशि के साथ खरीदने में रुचि नहीं रखते. कार बेचने से पहले आपको सेकंड हैंड कार की कीमत के बारे में काफी विरोध करना चाहिए उसके बाद भी आप अपने रेट फिक्स करके उसे बेचने की बात करें एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जो कार दे रहे हैं वह लोन के साथ बेच रहे हैं जिससे सरकार की पहली बड़ी कम हो जाती है हालांकि यह बात आपके लोन अमाउंट पर भी निर्भर करती है कि आपका कारण कितना बाकी है.

जब भी आप अपनी कार किसी को लोन के साथ भेजते हैं और उसे अपना नाम ट्रांसफर करते हैं तो सबसे पहले आपको उस व्यक्ति के क्रेडिट इसको के बारे में भी जानना आवश्यक होता है ध्यान रहे जिस व्यक्ति को आप अपना लोन ट्रांसफर कर रहे हैं उसका क्रेडिट इसको आप के बराबर या उससे ज्यादा होना चाहिए. आपको इस बारे में जानकारी निकालना चाहिए कि आप जैसे भी को लोन ट्रांसफर कर रहे हैं वह अपनी ईएमआई का सही भुगतान कर पाता है या नहीं यदि उसने पहले से लोन लिया हुआ है तो किसी तरह का डिफॉल्ट नहीं किया है, क्योंकि जो व्यक्ति आपसे कार खरीदने वाला है उसे बैंक में केवाईसी दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं.

यदि आप अपनी कार बेचना चाह रहे हैं लेकिन आपको सही व्यक्ति नहीं मिल पा रहे हैं तो आप अपने कार डीलर से संपर्क कर सकते हैं उन डिनर के पास एक ऐसी लिस्ट होती है जिन व्यक्तियों को यूज्ड कार की आवश्यकता होती है डीलर 1972 क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति से संपर्क कर आपकी कार बेचने में मदद कर सकते हैं और कार लोन भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

कार का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कैसे करें? (How to transfer car registration)

यदि आप कार बेच रहे हैं तो सिर्फ कार लोन ट्रांसफर करने से ही आपका काम नहीं चलेगा आपको अपनी कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी ट्रांसफर करना होगा. कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ट्रांसफर करने के लिए आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा जहां पर ऑडियो अधिकारी सभी डॉक्यूमेंट को चेक करने के बाद आपकी कार के रजिस्ट्रेशन को खरीदार के नाम पर ट्रांसफर कर देते हैं.

रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करने से पहले आरटीओ अधिकारी बैंक से वेरीफाई करते हैं कि कार के लिए लिए गए लोन को भी ट्रांसफर कर दिया गया है या नहीं आपको इसके लिए फीस भी चुकानी पड़ सकती है.

बीमा (Insurance)

जब आप अपनी कार बेस्ट तो आपको अपने बीमा के दस्तावेज भी नहीं खरीदा के नाम से बनाना होते हैं यदि आपने अपने कार की इंश्योरेंस पॉलिसी ली हुई है तो आप अपने इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी से बात करें और उनके नाम पर कार को ट्रांसफर करने का कहीं एक बार सुनिश्चित करने कि यदि आपने अपनी कार के लिए इंश्योरेंस ले लिया है और उस अवधि का प्रीमियम भी दे दिया है तो खरीदार दोबारा उसकी रकम ना दें.

कार लोन ट्रांसफर के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for car loan transfer)

ध्यान रहे यह सभी डॉक्यूमेंट कार खरीदने वाले व्यक्ति को जमा करने होते हैं.

– Id proof (लोन ट्रांसफर फॉर्म)
– Address proof (एड्रेस प्रूफ)
– Loan transfer form (लोन ट्रांसफर फॉर्म)
– Proof of income (आमदनी का सबूत)

Car loan Transfer Fees and Charges

यदि आप काम लोन ट्रांसफर करते हैं तो खरीदार को उपचार भी पेंट को देना हो सकता है सभी बैंकों के अनुसार यह से अलग अलग हो सकती है.

Online Apply for SBI Green Car Loan – एसबीआई ग्रीन कार लोन क्या है?

Online Apply For Gold Loan :- गोल्ड लोन कैसे ले?

Mutual fund loan : म्यूचुअल फंड पर लोन कैसे लें?

Aadhar Card Se Loan Kaise Le, Loan ke liye online Apply kaise kare?

Leave a Comment