YouTube Video Download कैसे करें, जानिए पूरी प्रोसेस?

आज के समय में हर कोई अपने मनोरंजन के लिए या फिर कुछ सीखने के लिए YouTube का उपयोग करता है Google के बाद YouTube दूसरा सबसे बड़ा Search engine बन गया है 2006 से चलते आ रहे YouTube पर काफी Video Upload किए जा चुके हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.

YouTube पर आपको Video Content देखने को मिलता है जहां पर आप अपने मनोरंजन के अनुसार या कुछ सीखने के लिए भी आप YouTube का यूज कर सकते हैं हालांकि जब आप YouTube पर कोई Video देखते हैं और आप उसे Download करना चाहते हैं तो आपको YouTube यह फैसिलिटी नहीं देता है YouTube पर किसी भी Video को Direct gallery में सेव करने का किसी भी तरह का कोई ऑप्शन मौजूद नहीं.

जब हम YouTube पर कोई Video देखते हैं और वह Video हमें काफी अच्छा लगता है और हम जब उस Video को बार-बार देखते हैं तो हमारे Mobile data काफी यूज़ होता है बार-बार एक ही Video को देखने के लिए हम अपने डाटा का यूज करते हैं हालांकि यदि हम इस Video को कई बार देखना चाहते हैं लेकिन अपने डेटा का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उस Video को Download करना होगा जिसके बाद बिना डाटा खर्च किए हम उस Video का आनंद ले सकते हैं. youtube videos download android

YouTube पर Video Download करने का कोई ऑप्शन ना होने के बाद भी इंटरनेट पर कई Website और एप्लीकेशन है जिनके माध्यम से आप Video को Download करके देख सकते हैं. (Music for Youtube videos Download) आप अपने स्मार्टफोन पर YouTube Video Download करने के लिए कई तरह के ऐप का उपयोग कर सकते हैं, हालांकि यह Applications आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगी क्योंकि यह Google Play Store की Policy के विरुद्ध है. Google की नजरों में यह गैरकानूनी काम है क्योंकि YouTube कतई नहीं चाहेगा कि YouTube से Video Download करने के बाद उन Video का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए या फिर YouTube पर उन्हें Re-Upload किया जाए. YouTube Video Download करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे स्मार्ट फोन में YouTube Video Download कैसे करें? (How to download youtube video to smart phone) computer में YouTube Video Download कैसे करें? (How to download youtube video to computer) लैपटॉप में YouTube Video Download कैसे करें? (How to download youtube video in laptop)

YouTube Video Download कैसे करें? (How to download youtube videos)

YouTube Video Download करने के लिए आपका कई तरह की Applications का उपयोग करते हुए अपने Smartphone laptop computer में Video Download करके उनका आनंद ले सकते हैं, हालांकि एक बात का विशेष ध्यान रखें कि YouTube से Video Download करने के बाद उन Video को दोबारा YouTube पर Upload नहीं कर सकते हैं. YouTube पर पहले से मौजूद Video को Re-Upload करना मान्य नहीं है.

YouTube पर Video Re-Upload क्यों नहीं कर सकते?

जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि YouTube एक बहुत बड़ा Platform बन गया है YouTube का हर कोई भरपूर उपयोग करता है इसलिए YouTube भी अपने Creators का विशेष ध्यान रखते हैं जिसके चलते YouTube कभी भी इस बात की परमिशन नहीं देता है कि कोई भी YouTube से Video Download करके उन Video का गलत उपयोग करें इसलिए YouTube ने अपने Video को Direct Download करने का Option अभी तक नहीं दिया है. आपको YouTube पर Download करने का एक Option जरूर मिलेगा लेकिन जब आप उस Video को Download करते हैं तो वह आपको अपने फोन की गैलरी में नहीं बल्कि YouTube के अंदर ही Offline option में सेव हो जाता है जिससे आप बिना डाटा के यूज कर सकते हैं.

ऐसा जरूरी नहीं है कि हर कोई YouTube से Video Download करने के बाद उसका गलत उपयोग करना चाहेगा कोई व्यक्ति कुछ ना कुछ सीखने के लिए एक ही Video को बार-बार देखता है जिस वजह से उन्हें Video Download करने की आवश्यकता पड़ती है इसलिए आज हम आपको उन ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं उसकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी YouTube Video को Download कर सकते हैं. youtube videos download pc

YouTube Video कैसे Download किए जाते हैं?

YouTube से Video Download करने के कई तरीके होते हैं जिनमें से मुख्य तरीके-

– URL चेंज करके YouTube Video Download कैसे करें?
– YouTube Video Download करने वाली Website कौन सी है?
– Mobile में YouTube Video Download कैसे करें?

URL चेंज करके YouTube Video Download कैसे करें? (How to download YouTube videos by changing URL)

यदि आप YouTube Video Download करना चाहते हैं तो सबसे सरल और आसान तरीका होता है आप YouTube Video के URL को चेंज करते हुए किसी भी Video को बड़ी ही आसानी के साथ Download कर सकते हैं.

– सबसे पहले आप ब्राउज़र में YouTube open करें.
– YouTube के जिस Video को आप Download करना चाहते हैं उस Video को Play करें.
– YouTube पर Video को Play होने के साथ ही browser के URL में जहां youtube.com लिखा हुआ है उससे पहले आपको ss लिखकर सर्च करना है.
– अब आप देखेंगे कि आपके ब्राउज़र में न्यू Website ओपन होगी जिसका नाम savefrom.net website है.
– यहां पर आपको Video की Quality select करना है और Download बटन पर क्लिक करना है.
– इस प्रोसेस के बाद Automatic आपकी Video Download होना स्टार्ट हो जाएगी.

YouTube Video Download करने वाली Website कौन सी है? (What is youtube video download website)

यदि आप YouTube Video किसी Website से Searchकरना चाहते हैं तो इंटरनेट पर आपको ऐसी कई Website आसानी से मिल जाएंगे जिनके जरिए आप YouTube के किसी भी Video को Video Format or audio format Download कर सकते हैं.

– सबसे पहले Google open करें.
– अब आपको Google Y2mate search करना है.
– results मैं सबसे पहले आपको y2mate.com की Website नजर आएगी जिसे आप को open करना है.
– अब आपको यहां पर एक Search box नजर आएगा जिसमें आपको YouTube की इस Video का नाम लिखना है जिससे आप Download करना चाहते हैं.
– या फिर आप YouTube Video की लिंक को भी यहां पर Paste कर सकते हैं जिससे आप उस Video को आसानी से Download कर सकेंगे.
– जैसे ही आप Start button पर Click करेंगे आपके सामने Audio और Video Format के Option आ जाएंगे आप अपनी जरूरत के अनुसार इस Video को किसी भी Format में Download कर सकते हैं.
– अंत में आपके सामने एक Popup open होगा जिस पर Download बटन का Option आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका Video Download होने लग जाएगा.

मोबाइल में YouTube Video Download कैसे करें? (How to download youtube video to mobile)

यदि आपके पास smartphone है और आप अपने मोबाइल से YouTube Video Download करना चाहते हैं तो आपके लिए यह ट्रिक बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है. यदि आप अपने मोबाइल से YouTube Video Download करना चाहते हैं तो यहां आपको ना तो किसी भी Video की URL Change करना है और ना ही किसी Website को ओपन करने की आवश्यकता होती है आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप बड़ी ही आसानी से किसी भी YouTube Video को Download कर सकते हैं. आपको सिर्फ एक Android application Download करनी होगी जिसके बाद आप Direct YouTube Video को Download कर सकते हैं.

– सबसे पहले आपको अपने smartphone से vidmate.app की Website पर जाना है जहां से आपको vidmate.app Download करना होगा.
– एप Download करने के बाद आप उसे अपने मोबाइल में Install कर लीजिए और ऐप की पूरी प्रोसेस को कंप्लीट कर लीजिए.
– अब आप अपने मोबाइल में vidmate ऐप ओपन करने के बाद बाहर आ जाएं अब आप को YouTube ओपन करना है.
– अब आप जिस YouTube Video को Download करना चाहते हैं उस Video को ओपन कीजिए.
– YouTube Video के नीचे आपको title के पास में Share button का Option नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है.
– अब आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे हालांकि आपको वहां पर vidmate सिलेक्ट करते हुए Download Video पर Click करना है.
– अब आपको यहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे MP3 और Video आप दोनों ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन का सिलेक्ट करके किसी भी फॉर्मेट में Video को Download कर सकते हैं साथ ही आप यहां से Video क्वालिटी भी चेक कर सकते हैं.
– जैसे ही आप Download पर Click करेंगे Video Download हो जाएगा.

YouTube Video Download करने वाले ऐप कौन-कौन से हैं? (What are YouTube video downloading apps)

वैसे तो आपको कई तरह के YouTube Video Download करने वाले App मिल जाएंगे लेकिन आज हम जिन App के बारे में आपको बताने वाले वह बहुत ज्यादा पॉपुलर है और आप बड़ी आसानी से इनका यूज करते हुए YouTube Video Download कर सकते हैं. YouTube Video Download करने के अलावा आप Instagram facebook के Video को भी इन Applications की मदद से आसानी से Download कर सकते हैं.
– SnapTube
– VidMate
– New Pipe App
– TubeMate

SnapTube :-

इस Applications का उपयोग करते हुए आप ना सिर्फ YouTube के Video Download कर सकते हैं बल्कि Instagram facebook के Video को भी आप आसानी से Download कर सकते हैं यह Applications आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगी क्योंकि यह Play Store की Policy को फॉलो नहीं करते हैं जिस वजह से Google Play Store ने अपने प्लेटफार्म से इन ऐप को हटा दिया है.

VidMate :-

VidMate Applications के बारे में अभी हमने पूरा फॉर्मेट समझ लिया है यदि आप VidMate का उपयोग करते हुए किसी भी YouTube Video को Download करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा ऊपर बताई गई सभी ट्रिक्स को फॉलो करते हुए किसी भी Video को Download कर सकते हैं.

New Pipe App :-

YouTube Video Download करने के लिए इस ऐप को अभी सबसे बेहतरीन App माना जाता है इस App  की मदद से आप YouTube Video Download करने के अलावा YouTube PIP Mode, YouTube MX Player,YouTube Video Audio Format Download करने के ऑप्शन भी आपको आसानी से मिल जाते हैं. यदि आप YouTube Video Download करने के लिए एप्लीकेशन को सर्च करना चाहते हैं तो आपके लिए New Pipe App सबसे बेहतरीन फीचर्स वाला ऐप साबित हो सकता है.

TubeMate :-

यह ऐप आपको YouTube Video Download करने की फैसिलिटी देता है हालांकि दूसरे ऐप के मुकाबले इस एप्लीकेशन में फीचर कम मिलते हैं लेकिन YouTube Video Download करने के लिए यह ऐप बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

YouTube Video MP3 में Download कैसे करें? (How to download YouTube videos to MP3)

YouTube पर कई Video ऐसे हैं जिन्हें हम Audio format में सुनना अत्यधिक पसंद करते हैं, (How to convert youtube video to audio format) लेकिन जब बात आती है Download करने की तो फिर हम इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि आखिर YouTube Video MP3 में Download कैसे करें? (How to Download in YouTube Video MP3) यदि आप भी इस दुविधा में है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको जिस ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसका यूज़ करते हुए आप बड़ी आसानी से किसी भी YouTube Video को MP3 में Download कर सकते हैं.

– आपको सबसे पहले YouTube पर जिस Video को mp3 फॉर्मेट में Download करना है उसे ओपन कीजिए.
– URLमें आपको YouTube से पहले vd टाइप करके सर्च करना है.
– अब आपके सामने एक new window Open हो जाएगी.
– अब आपके सामने Download Option आएगा जिस पर Click करने के बाद आपसे Video Quality के ऑप्शन पूछे जाएंगे.
– यदि आप YouTube Video को MP3 में Download करना चाहते हैं तो MP3 Audio option select करें यदि Video के रूप में Download करना चाहते हैं तो आप Video Quality के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं.
– अंत में Download पर क्लिक करने के बाद YouTube Video MP3 में Download हो जाएगा.

YouTube Video एचडी क्वालिटी में Download कैसे करें? (How to download youtube video in HD quality)

YouTube Video को यदि आप 1080 pixels में Download करना चाहते हैं तो आपको दूसरी ट्रिक का उपयोग करना होगा. सबसे पहले आप YouTube में जिस Video को Download करना है उसे ओपन कीजिए और URL में YouTube से पहले आप को conv टाइप करते हुए Enter कर देना है. अब आपके सामने कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार Convert to GIF, Convert to MP4, Convert to MP3, Convert to 1080P मैं ऐसे किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन कर Video Download कर सकते हैं.

Website से YouTube Video Download कैसे करें? (How to download youtube video from website)

YouTube के किसी भी Video को Website से Download करने के लिए कई Option है आज हम आपको कुछ ऐसी Website के नाम बताने वाले जिनका उपयोग करते हुए आप YouTube Video आसानी से Download कर सकते हैं जिनमें सबसे मशहूर-

– lueConvert
– Y2Mate IO
– Savefrom.Net

Youtube Videos Important Tips and Tricks In Hindi

ऑनलाइन वीडियो कोर्स कैसे बनाये, जानिए पूरी प्रोसेस

Without Internet Smartphone Use

इंटरनेट क्या है, Internet काम कैसे करता है जानिए

Leave a Comment