शादी की सही उम्र होती है 29 जानिए क्यों ..?

हर लड़की और लड़के के मन में यह सवाल तो जरुर आता है की हम शादी कब करे और हर लड़की और लड़के से यह सवाल पूछा भी जाता है की वह शादी कब करेगे और ख़ास कर लडकियों से ही यह सवाल किया जाता है और सवाल क्या कई बार तो हमारे देश में लड़की के बिना पूछे ही उनकी शादी तय कर देते है जिसकी वजह से लडकियों को कई Problem को फेश करना पड़ता है हालाकी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की wedding के लिए 29 की ही उम्र परफेक्ट होती है और यह क्यों 29 की उम्र perfect होती जानते है आज हम.

1. अपना करिअर बनाने के बाद शादी की तैयारी करना

जब तक हम आपना करियर न बना ले जब तक शादी करना है की नहीं यह सबसे अहम सवाल होता है और ख़ास कर लडकियों के लिए शादी से पहले अपना करिअर बनाने की चाह तो हर किसी की होती है है लेकिन लडकियों को परिवार में सबसे जिम्मेदार माना जाता है इस लिए लडकियों का अपना करियर बनाना बहुत ही जरुरी है इस लिए 29 की उम्र के बाद ही शादी करनी चाहिए.

2. लड़का -लड़की की पसंद और नापसंद

29 की उम्र आने तक आप में इतनी समझ आजाती है की किसी लड़के और लड़की को आप में क्या पसंद है क्या नहीं पसंद है और इस हिसाब से आप आपने लिए सही लड़के और लड़की का शादी के लिए चुन सकते है इस कारण आपके रिश्ते भी टूटने से बच सकते है.

3. गृहस्ती शुरू करना

आज कल तो लड़के और लडकियों को अपनी 24 से 25 की उम्र में तो अच्छी नौकरी मिल ही जाती है और जब वह 29 की उम्र के हो जाते है तो वह आपनी Job में सर्वश्रेष्ट हो जाते है फिर वह अपनी इस उम्र में शादी करके अपने लिए एक छोटा सा घर लेकर अपनी ग्रहस्ती को शुरू कर लेते है.

4. खुद को बेहतर जानना

जब लड़की लड़के अपनी नौकरी में आ जाते है तो वो अपनी प्राथमिकताओं को समझने लगते है अपने आप को जानने लग जाते है फिर 28 की उम्र को पार करने की बाद हर दिन अपनी अवस्था को बेहतर समझने लगते है लेकिन कुछ लोग तो 20  से 21 की उम्र में शादी कर लेते है और जब वह 30 की उम्र में आते है तो उन्हें लगने लगता है की उन्हें 20 की उम्र में शादी कर की बहुत बड़ी गलती कर ली है जिसके कारण कई बार शादी शुदा जिन्दगी में मनमुटाव भी रहने लगता है.

ये 8 योजनायें जो बेटियों भविष्य कर देगी उज्ज्वल

लाइफ मे सबसे ज्यादा क्या जरूरी होता है पैसा या प्यार

Online पार्टनर ढूंढ रहे है तो ध्यान रखे इन बातों का

Google के पास भी नहीं है इन शब्दो का मतलब

Leave a Comment