3 हजार रु से कम कीमत में मिल रहे ये smartphone

Indian Tech Market की यदि बात की जाय तो आपको यहा पर 2 हजार रुपए से लेकर लाखो रुपए के Mobile भी देखने को मिल जाएंगे, हालाकी सभी व्यक्तियों के लिए High rangeके Mobile खरीदना संभव नहीं होता है. कई व्यक्ति जब नया Mobile खरीदने जाते है, तो उन्हे बाजार मे काफी High range के Mobile दिखाये जाते है, लेकिन उनका Budget बहुत कम होने के कारण वह मायूस हो कर बिना Mobile खरीदे ही घर लोट आते है.

अब तो आप Tech market मे Price segment के साथ ही Features Segment के अनुसार अपने smartphone का सिलेक्शन कर सकते है. बहुत से व्यक्तियों का Mobile खरीदने के लिए Budget कम होता है, उनके लिए आज हम कुछ एसे smartphone की List ले कर आए है, जो उनके Budget मे आने के साथ ही आप उन smartphone पर Whatsapp और Facebook का भी इस्तेमाल कर सकते है.

आज हम आपको उन smartphone के बारे मे बताएँगे जिनकी कीमत 3 हजार रुपए से भी कम है.आइये जानते है उन smartphone के बारे मे जो 3 हजार रुपए की रेंज मे भी आपको मिल जाएंगे. इन smartphone की कीमत कम होने के साथ ही यह आपको कई तरह के Features भी देता है.

Android operating system पर यह smartphone काम करते है, जिसके चलते यूजर इन smartphone पर Whatsapp के साथ Facebook App भी आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते है. आपको इन Mobile मे Rear camera के साथ Selfie camera भी दिया गया है. Selfie camera Features के चलते आप इन smartphone से video call भी कर सकेंगे. आप चाहे तो कम Budget के होने के चलते इस तरह के smartphone को किसी को गिफ्ट भी कर सकते है.

3 हजार रुपए से कम कीमत वाले smartphone कौन से है? (Top 4G Mobiles under Rs 3000 in India)

– HPL A35
– Nuva Alpha NS35
– M-Tech Opal Smart
– Nuva Blue ND40
– IBall Andy 4P Class X
– GV Revolution TNT 3
– Karbonn A9 Indian 4G
– Intex Aqua A4
– Karbonn A40 Indian
– Cellcon Smart 4G

HPL A35 

HPL A35 smartphone में Spantrum processor दिया गया है, जिसके RAM 256MB दी गई है, इस Phone में आपको 512MB के Storage मिलेगी जिसे आप micro SD card की मदद से 32GB तक बढ़ा सकते हैं. Real camera 2 Megapixels का और Selfie photography और Video calling के लिए के लिए 0.3 Megapixels का Front camera भी दिया गया है. battery कि यदि बात की जाए तो आपको इस Phone में 1400mAh की battery facility मिलेगी. यदि आप इस Phone को Online order करते हैं तो आपको 1,190 रुपए में आसानी से मिल जाएगा.

Nuvo alpha NS35 

आपको इस smartphone में 3.5-Inch की HVGA display दी गई है. 512MB RAM के साथ single core processor का इसमें यूज़ किया गया है. इस Phone के Onboard Storage की यदि बात करें तो इसकी 4GB की Storage दी गई है, जिसे यूजर SD card का यूज़ करते हुए 32GB तक बढ़ा सकता है. Photography के शौकीन लोगों के लिए इस Phone में Rear camera 3.2 Megapixels का और Front camera1.3 Megapixels का दिया गया है. battery की बात की जाए तो इसमें 1400mAh Li-Ion battery की facility दी गई है. आप इस Phone को Online 2699 रुपए में खरीद सकते हैं.

M-Tech Opal Smart

कंपनी ने अपने इस smartphone में 3.5-Inch की HVGA display दी है. processor इस Phone में 1GHz Dual core दिया गया है. इसे Smart Phone की RAM 512MB है. Storage पर यदि नजर डाले तो आपको इस Phone में 4GB की Storage मिलेगी जिसे आप अपने SD card का यूज़ करते हुए 32जीबी तक आसानी से बढ़ा सकते हैं. 2 Megapixels का Photography के लिए इसमें Real cameraदिया गया है और Selfie या Video calling करने के लिए Front camera0.3 Megapixels का दिया गया है. आपको इस Phone में 1350mAh कि battery मिलेगी. Online Website से आप इस Phone को 2695 रुपए में खरीद सकते हैं.

Nuvo BLUE ND40

MediaTek dual-core processor के साथ आपको इस smartphone में WVGA display 4 Inch कि दी गई है. RAM कि यदि बात की जाए तो आपको 512MB RAM इस Phone में मिलेगी. यूजर को इस smartphone में 4GB की Storage मिलेगी जिससे वह SD card लगाकर 32GB तक बढ़ा सकते हैं. बेहतर तरीके से Photography करने के लिए यूजर इस smartphone में 2 Megapixels के Real cameras का और Video calling या Selfie के लिए 0.3 Megapixels का Front camera का यूज कर सकते हैं. इस Phone में आपको 1350mAh की battery मिलेगी. यदि आप Nuva Blue ND40 को Online खरीदते हैं तो यह आपको मात्र 2999 रुपए में मिल जाएगा.

IBall Andy 4P Class X

1GB RAM के साथ इस Phone में MediaTek dual-core processor का यूज़ किया गया है. यूजर इस smartphone में 4 Inch की WVGA display का आनंद ले सकते हैं. कंपनी ने अपने इस Phone में 8GB Storage दी है. Real camera5 Megapixels और Selfie camera0.3 Megapixels का दिया गया है. इस Phone में कंपनी ने 1400mAh की battery दी गई है. Online आप IBall Andy 4P Class X Phone को मात्र 3 हजार रुपए में खरीद सकते हैं.

GV Revolution TNT 3

4 Inch की Screen display के साथ यूजर को एक Smart keypad भी दिया जाता है, जो यूजर के Navigation and typing को आसान बनाता है. आपको इस Phone में 1 जीबी की RAM और 4जीबी की Internal memory भी दी जाती है, जिसे यूजर SD card के मदद से 64GB तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है. आप इस Phone 2300 mAh की battery का यूज़ कर सकते हैं. इस Phone में आपको Fingerprint scanner भी मिलता है. आप इस Phone को महज 2,725 रुपये मैं खरीद सकते हैं.

Karbonn A9 Indian 4G

Android Karbonn A9 Indian 4G Phone को काफी यूजर पसंद करते हैं इसकी 4.5 Inch की screen और GHz quad core processor यूजर को अपनी और आकर्षित करता है. कंपनी ने इस Phone में एक GB की RAM भी दी है, साथ ही 8GB Internal memoryकी facility भी दी गई है, जिससे यूजर 32जीबी तक SD card की मदद से बढ़ा सकता है. आपको इस Phone में 1750mAh की battery भी मिलेगी. यूजर इस Phone को महज 2799 रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं.

Intex Aqua A4 

Intex Aqua A4 Phone Android Version 7.0 Nougat os पर चलता है. कंपनी ने अपने इस Phone में 1 जीबी की RAM के साथ 1750mAh की battery भी दी है. यूजर को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अपने इस Phone में 5 Megapixels का Primary camera और 2 Megapixels का Selfie camera दिया है. आपको इस Phone में 4 Inch की TFT display देखने को मिलेगी. इस Phone में आप 4G सिम का भी यूज कर सकते हैं जिसके कीमत महज 2899 रुपए है.

Karbonn A40 Indian

1.3 GHz quad core processor के साथ इस Phone में आपको 4 Inch की screen कंपनी ने दी है. 1GB की RAM कंपनी ने दी है साथ ही Internal memory इस Phone में आपको 8GB की मिलेगी जिसे आप micro SD card के साथ 32 जीबी तक आसानी से बढ़ा सकते हैं. यह एक 4G Phone है जिसमें 1400mAh की battery दी गई है. market में Karbonn A40 Indian Phone की कीमत महज 2,379 रुपये है.

Cellcon Smart 4G

Android 6.0 Marshmallow OS पर रन करने वाले इस Phone में 1GB RAM और 8GB की Storage आपको मिलेगी. Led flash के साथ 3.2MP Primary camera आपको इस Phone में मिलेगा साथ ही Selfie cameraआपको 2 Megapixels का मिलेगा.1500mAh battery वाले इस 4जी Phone की कीमत महज 2799 रुपए है.

5 हजार रु से कम कीमत के New Smartphone, देखिये लिस्ट

Smartphone का Password Reset कैसे करे?

Secondary microphone क्या है, जानिए क्यों यूज किया जाता है smartphone में

New Smartphone खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें?

Smartphone Ko Banaye Is Trick Se DSLR Camera

Smartphone के लिए Best Photo Editing App

Leave a Comment