OLED vs LED vs LCD क्या है, कौन सी Technology TV के लिए है Best?

Television ने Black and white समय से लेकर Smart TV तक का सफर तय किया. एक समय था जब किसी के घर में Black and white TV भी होता था, तो हर कोई उस व्यक्ति को काफी अमीर व्यक्ति मानता था, क्योंकि पहले के समय में बहुत कम व्यक्तियों के घर TV हुआ करते थे, लेकिन आज के समय में आपको हर घर में एक TV देखने को मिल ही जाएगा.

Black and white से लेकर Television मै Color TV, LCD, LED, OLED और Smart android TV तक का सुहाना सफर तय किया हुआ है. बात की जाएगी Television Technology की तो इससे market में OLED, LED और Smart android TV का चलन बहुत ज्यादा चल रहा है.आज के समय में जिस तरह नए-नए Technology को देखते हुए TV में नए Specifications दिए जा रहे हैं, उन्हें देखते हुए हर किसी के लिए बेस्ट TV का सिलेक्शन करना काफी मुश्किलों भरा हो रहा है.

TV Technology मैं छोटा सा भी बदलाव बहुत बड़ा अंतर पैदा कर देता है, क्योंकि Technology कि Upgrade हो जाने से छोटे-छोटे बदलाव भी TV की Performance पर बहुत बड़ा असर डालते हैं. example के तौर पर यदि समझा जाए तो OLED और LED मैं सिर्फ O शब्द का अंतर है, लेकिन Technology के नजरिए से देखा जाए तो O शब्द के जुड़ जाने से भी यह TV LED के मुकाबले काफी Upgrade हो गया है, ठीक इसी तरह LCD और LED मैं भी एक शब्द का अंतर है, लेकिन दोनों ही TV की Technology बहुत अलग-अलग है.

TV Technology की दुनिया में नए-नए Upgrade आ जाने से जब भी हम नया TV खरीदने जाते हैं, तो काफी परेशान हो जाते हैं कि आखिर कौन सा TV हमारे लिए सही होगा, किस बात का चयन करने में हमें काफी परेशानी होती है. यदि आपको भी नई TV खरीदने में काफी परेशानी हो रही है तो आज हम आपको बताएंगे कि OLED क्या है? (What is OLED), LED क्या है? (What is LED), LCD क्या है? (What is LCD), OLED VS LED VS LCD KYA HAI? (What is OLED VS LED VS LCD) आज आपको इन सभी सवालो के जवाब इस लेख में मिल जाएंगे. साथ ही आप जान पाएंगे की OLED TV क्या है? और यह LED से बेहतर क्यो है? कई लोगो के मन मे ये सवाल होता है, की आखिर कोई भी व्यक्ति LCD TV लेने के बारे मे क्यो नहीं सोचता है. जबकि market में आज भी LCD TV का काफी चलन है.

OLED TV क्या है? (What is OLED TV)

आज की TV Technology मे अपने OLED TV के बारे मे जरूर सुना होगा, क्यो की इन दिनो हर कोई TV खरीदने जाता है, तो उनकी पहली पसंद OLED TV ही होता है. जबकि market मे LCD TV और LFD TV का भी बहुत चलन है, लेकिन इन सब के बीच OLED TV ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है, Ungrate Technology के इस्तेमाल के चलते हर कोई OLED TV को खरीदने का मन बना रहे है. आप जानेंगे की OLED TV क्या है? और यह TV Technology से किस तरह बेहतर है.

OLED का फूल फॉर्म क्या है?

OLED TV का पूरा नाम Organic Light-Emitting Diode Television है. OLED एक display Technology है. OLED Technology मे 2 Conductors के मध्य एक Carbon based film लगाई जाती है. Conductor current को Generate करता है, जिससे film से light निकलती है. इस Technology मे सबसे अहम और Important होता है, की Light pixels-by-pixels basis पर ही जाती है, ताकि White और colored pixels पूरी तरह से different color के पास से निकले ताकि उससे कोई भी influenced न हो. एसा करने से Contrast एक अलग ही लेवल पर पहुच जाता है, यह बात इसे दूसरी Technology से कही ज्यादा बेहतर बनाती है. यदि दूसरी किसी भी Technology की बात की जाए तो इस Technology को कोई भी मेच नहीं कर सकता है. क्यो की यह सभी से different Technology है. यह दूसरी Technology से ईस लिए अलग है क्यो की यह OLED TV Thickness Increasing Backlight पर Dependent रहते है. जिसके चलते यह दूसरे TV की तुलना में बहुत ज्यादा हल्के और पतले होते हैं. OLED TV के Viewing angles perfect होते हैं और इनका Response time भी काफी फास्ट रहता है. यदि आप OLED TV का यूज करते हैं तो आपने देखा होगा कि इसमें कभी भी Image retention problem कभी भी नहीं आती है.

OLED TV कीमत कितनी है? (How much OLED TV cost)

OLED TV की कीमत कि यदि बात करें तो बीते कुछ सालों में इसकी कीमतों में काफी कमी हुई है, देखा जाए तो अभी भी इसकी कीमत काफी कम है. लेकिन आज भी यह LCD TV और LED TV से काफी महंगे हैं. यदि आप OLED TV खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको 50 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन यदि आप Non OLED TV खरीदते हैं तो आपको यह 30 हजार रुपए से भी कम में आसानी से मिल जाएगी.

LED TV क्या है? (What is LED TV in hindi)

TV Technology में LED TV की भी काफी Demand देखने को मिलती है लेकिन आप उस समय कंफ्यूज हो जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि LED एक डिस्पले Technology नहीं है. हमारे घर में यूज की जाने वाली LED TV मैं जो LED लगी हुई होती है वह रियल में Lcd panel को backlighting देती है. Technology के नजरिए से यदि देखा जाए तो LED TV एक LCD TV ही है. जैसे ही TV निर्माताओं ने Cold-Cathed Fluorescent Lamp (CCFL) Backlight से दूरी बना ली और LED backlighting को market में पेश किया तो उन्होंने इसकी Marketing में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी. Manufacturers अपनी बात को समझाने में सफल रहे कि उन्हें अपनी LCD TV को LED TV मैं Upgrade करने की आवश्यकता है, जबकि सही मायने में देखा जाए तो दोनों ही पैनल LCD ही होते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि इसकी Marketing इसलिए Mislead करके की गई कि यह Technology बेकार है. Old CCFL backlight से यदि LED की तुलना की जाए तो यह बहुत ज्यादा चमकदार और कम बिजली की खपत करने वाला और बेहतर Contrast होने के साथ ही यह कम मोटाई और हल्के वजन वाली TV है.

LED backlights कितने तरह की होती है? (What are the types of LED Backlights)

सामान्यतः देखा जाए तो LED backlights दो तरह की होती है
– Edge
– Direct

आप इनके नाम से ही पता कर सकते हैं कि Edge Led backlight TV के screen के किनारों पर चारों तरफ LED रन होती है, लेकिन Direct LED backlights मैं यह LCD के पीछे की तरफ अवेलेबल रहती है, जिससे Direct light shine होती है. आसान शब्दों में कहें तो Direct LED backlights बेहतर Contrast ज्यादा होता था, जो चमकदार होती है.

LCD TV क्या है? (What is LCD TV)

अब तो आप यह अच्छी तरह से जान गए होंगे कि LED TV ही असल में LCD TV है. Technology के मामले में LCD TV बहुत ज्यादा आगे निकल गई थी जिसके चलते काफी समय तक बाजार पर LCD TV ने अपना दबदबा बनाए रखा था.

बड़ी CRT को Replace के लिए Plasma के साथ LED TV (liquid crystal display) मैं महज एक Liquid crystal panel Bakelite से light दिखाई जाती है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन backlights मैं शुरुआती दौर में CCFLs होते थे, लेकिन यह शुरुआत से ही LED से ही बनाए जाते थे. TV Generation से यदि LCD की तुलना की जाए तो यह बनाने में काफी सस्ती होने के साथ ही बहुत ज्यादा हल्की और पतली होने के साथ Colorful होती थी.

Television को Smart TV क्यों कहते है?

Make in India के तहत Launch हुई UBON Smart LED TV, जानिए क्या है खासियत

मोबाइल पर live TV कैसे देखें?

लोगो की पहली पसंद बने Nokia Android Smart TV, जानें कीमत और फीचर्स

Leave a Comment