USB Security Archives · https://www.hindiroot.com/tag/usb-security/ Sat, 01 Jun 2019 12:43:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png USB Security Archives · https://www.hindiroot.com/tag/usb-security/ 32 32 Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ? https://www.hindiroot.com/pen-drive-mai-lock-password-kaise-lagaye/ https://www.hindiroot.com/pen-drive-mai-lock-password-kaise-lagaye/#respond Sat, 01 Jun 2019 12:43:02 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13096 जब भी आप किसी पेन ड्राइव कोई डाटा सेव करते हैं तो आप ये सोचते हैं की ये डाटा इसमें सेफ रहेगा. कई बार आप चाहते हैं की आपके सेव किए गए डाटा को उस पेन ड्राइव में कोई ना देख पाये. तो इसके लिए क्या किया जाए? इसके लिए आपको pen drive lock करने ... Read more

The post Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ? appeared first on .

]]>
जब भी आप किसी पेन ड्राइव कोई डाटा सेव करते हैं तो आप ये सोचते हैं की ये डाटा इसमें सेफ रहेगा. कई बार आप चाहते हैं की आपके सेव किए गए डाटा को उस पेन ड्राइव में कोई ना देख पाये. तो इसके लिए क्या किया जाए? इसके लिए आपको pen drive lock करने की जरूरत है.

अब सवाल ये आता है की pen drive lock कैसे करें? क्योंकि ये हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन अगर आप pen drive lock करने का तरीका जान जाते हैं तो आप आसानी से पेन ड्राइव को lock कर सकते हैं. Pen drive में password लगा सकते हैं.

Pen drive में lock या password कैसे लगाएँ?

– Pen drive में lock या password लगाने के लिए आपको सबसे पहले pen drive को कम्प्युटर में कनैक्ट करना है.

– इसके बाद pen drive icon पर right click करें और turn on bitlocker पर क्लिक करें.

– अब आपके सामने एक pop up window आएगी. इसमें आपको अपना password enter करना है और next पर क्लिक करें.

– अब आपको अपना एक recover option चुनना है. इसके बाद next पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको encrypt used disc space only पर क्लिक करना है और next पर क्लिक करना है.

– अब आखिर में आपको start encrypting पर क्लिक करना है.

Pen drive में lock या password कैसे हटाएँ?

– Pen drive में लगा पासवर्ड हटाने के लिए आपको pen drive को computer से connect करना है.

– फिर उस पर right click करें और manage bitlocker पर क्लिक करें.

– अब Turn off bitlocker पर क्लिक करें.

– अब आपकी pen drive decrypt होना शुरू हो जाएगी. इसमें आपको थोड़ा समय लग सकता है.

– अब आपकी pen drive में लगा password हट जाएगा.

तो इस तरह आप अपनी pen drive में password लगा सकते हैं और उसे हटा भी सकते हैं. ये प्रोसैस काफी आसान है और आप इसे समझ भी गए होंगे. अब आप आसानी से अपनी pen drive को protect कर सकते हैं.

Google से पैसे कैसे कमाएं. गूगल के कौन से प्रोडक्ट से करें कमाई

Pen Drive का Data कैसे Recovery करें, डाटा रिकवर करने वाला Software

Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें?

Laptop To Laptop Data Transfer Kaise Karte Hai?

Computer Me Folder Lock Kaise Kare

Bounce Rate Kya hai, Bounce Rate Kam Kaise Kare

छोटे व्यापारियों को यह Bank दे रहा है 10 करोड़ का Loan

The post Pen Drive में Lock या Password कैसे लगाएँ तथा हटाएँ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/pen-drive-mai-lock-password-kaise-lagaye/feed/ 0