Internet Archives · https://www.hindiroot.com/tag/internet/ Sat, 01 Jun 2019 12:06:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Internet Archives · https://www.hindiroot.com/tag/internet/ 32 32 Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें? https://www.hindiroot.com/block-website-open-kaise-kare-vpn-kya-hai/ https://www.hindiroot.com/block-website-open-kaise-kare-vpn-kya-hai/#respond Sat, 01 Jun 2019 12:06:28 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13087 कई बार ऐसा होता है कि जब हम इंटरनेट चलाते हैं और कोई वेबसाइट खोलना चाहते हैं तो वो हमारे देश में बैन होती है या फिर ब्लॉक होती है.(Unblock block website online) हर देश में कुछ वेबसाइट ब्लॉक होती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप उन्हें यहां नहीं खोल सकते. इन्हें खोलने ... Read more

The post Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें? appeared first on .

]]>
कई बार ऐसा होता है कि जब हम इंटरनेट चलाते हैं और कोई वेबसाइट खोलना चाहते हैं तो वो हमारे देश में बैन होती है या फिर ब्लॉक होती है.(Unblock block website online) हर देश में कुछ वेबसाइट ब्लॉक होती है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप उन्हें यहां नहीं खोल सकते. इन्हें खोलने का तरीका होता है जिसके बारे में आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे.

ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें? (How to open block website?)

ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करने का तरीका बहुत आसान है. इसके दो तरीके हैं जिनके बारे में आप इस पोस्ट में जानेंगे लेकिन उससे पहले ये जान लें कि ये ओपन किस आधार पर होती हैं. दरअसल जो वेबसाइट आपके यहां ब्लॉक है वो जरूरी नहीं कि किसी दूसरे देश में भी ब्लॉक हो इसलिए आप अपनी लोकेषन को बदलकर ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

ब्लॉक वेबसाइट ओपन करने का तरीका (How to access block website?)

ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करने को पहला तरीका है आप वीपीएन यानि वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करें जिसके जरिए आपको किसी दूसरे देश का आईपी एड्रेस मिलेगा. दूसरे देश के आईपी एड्रेस के जरिए आपकी लोकेशन उसी देश की बताई जाएगी और आपके देश में ब्लॉक वेबसाइट ओपन हो जाएगी.

वीपीएन का इस्तेमाल कैसे करें? (Unblock website using VPN)

वीपीएन का इस्तेमाल मोबाइल में करने के लिए आप अपने मोबाइल में किसी भी वीपीएन ऐप का यूज कर सकते हैं. इसके बाद आपको उसमें कुछ नहीं करना होता है वो अपने आप सेटिंग कर लेता है. इसके अलावा अगर आप डेस्कटॉप या अपने कंप्यूटर में वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ओपेरा डेवलपर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा. ये एक तरीके का ब्राउजर है. जिसकी सेटिंग में जाकर आपको वीपीएन को इनेबल करना है. फिर इस ब्राउजर पर आप आराम से ब्लॉक वेबसाइट का मजा ले सकते हैं.

प्रॉक्सी साइट का यूज करके ब्लॉक वेबसाइट ओपन करें? (Unblock website using proxy sites)

अगर आपको वीपीएन वाला रास्ता समझ नहीं आ रहा है तो आप प्रॉक्सी साइट के जरिए भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं. इसके लिए आपको www.proxysite.com पर जाना होगा. यहां पर आपको ‘सर्वर लोकेशन’ चुनना होगा. फिर उस वेबसाइट का यूआरएल डालना होगा जिसे आप ओपन करना चाहते हैं. बस फिर आपके सिस्टम पर ब्लॉक वेबसाइट चलने लग जाएगी.

इन दो तरीकों से आप आसानी से ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं. आप किसी भी वेबसाइट को इस पर ओपन करें लेकिन ध्यान रहें जब आप किसी फ्री वीपीएन का यूज कर रहे हैं तो ऐसी चीजों का इस्तेमाल न करें जो बेहद कॉन्फिडेंशियल हो जैसे नेट बैंकिंग. इससे आपकी गोपनीयता को खतरा हो सकता है.

Mobile Number Ke Bina Gmail Id Kaise Banaye?

Whatsapp Me Language Kaise Change Kare?

Provident Fund Balance Kaise Check Kare Janiye 3 Tarike

AC Low Electricity Consumption Tips Reduce Your Electricity Bill

Without Internet Google Map Kaise Use Kare?

Online PAN Card-Aadhaar Card Kaise Link Kare?

The post Block Website Open : ब्लॉक वेबसाइट को कैसे ओपन करें, VPN का इस्तेमाल कैसे करें? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/block-website-open-kaise-kare-vpn-kya-hai/feed/ 0
Without Internet Smartphone Use https://www.hindiroot.com/without-internet-smartphone-use/ https://www.hindiroot.com/without-internet-smartphone-use/#respond Thu, 25 Apr 2019 09:22:23 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=13006 Phale Ek Jamana Hua Karta Tha Jab Log Internet Ke Bare Me Jyada Nahi Jaante The Aur Mobile Me Bhi Internet Ka Istemaal Nahi Karte The. Lekin Aaj Har Din Mobile Par Internet Ka Istemaal Kiya Jata Hai. Kabhi-Kabhi Jab Hamara Internet Khatm Ho Jata Hai To Ham Sochte Hai Ki Ab Is Dibbe Ka ... Read more

The post Without Internet Smartphone Use appeared first on .

]]>
Phale Ek Jamana Hua Karta Tha Jab Log Internet Ke Bare Me Jyada Nahi Jaante The Aur Mobile Me Bhi Internet Ka Istemaal Nahi Karte The. Lekin Aaj Har Din Mobile Par Internet Ka Istemaal Kiya Jata Hai. Kabhi-Kabhi Jab Hamara Internet Khatm Ho Jata Hai To Ham Sochte Hai Ki Ab Is Dibbe Ka Kya Kare. To Tention Mat Lijiye Kai Kaam Hai Mobile Par Jinhe Aap Internet Ke Bina Bhi Kar Sakte Hai Aur Inse Aapka Accha-Khasa Timepass Ho Jayega.

GPS Ka Istemaal Kare

Ham Aksar Apne Phone Me Map Ka Use Kisi Location Ko Janne Ke Liye Karte Hai Lekin Map Ka Use Hamesha Internet Se Hi Hota Hai. Aap Chahe To GPS Ka Use Karke Bina Internet Ke Bhi Us Location Ka Use Kar Sakte Hai. Isme Aapka Data Kharch Nahi Hota.

Video Dekhe

Aapka Data Kab Khatm Hone Wala Hai Ye Baat Hamesha Aapko Pata Hoti Hai To Aise Me Aap Pahle Se Hi Kai Plateform Par Apne Timepass Ke Liye Video Download Karke Rakh Sakte Hai. Maan Lijye Aap Youtube Dekhte Hai To Yaha Koi Acchi Video Lagi To Use Offline Mode Par Download Kar Le Aur Jab Aapka Data Khatm Ho Jaye To Ise Dekhe.

Music Sun Sakte Hai

Agar Aapka Data Khatm Ho Gaya Hai To Video Ki Tarah Aap Music Bhi Offline Mode Me Sun Sakte Hai. Lekin Iske Liye Bhi Aapko Pahle Se Hi Un Songs Ko Download Karna Hota Hai. Aajkal Sare Online Music App Aapko Ye Suvidha Dete Hai.

Multiplayer Game Khel Sakte Hai

Aajkal Har Koi Mobile Par Game Khelta Hai. Aise Me Aap Kuch Aise Games Apne Paas Rakhe Jo Multiplyer Game Ho. Inhe Aap Apne Hotspot Ki Madad Se Khel Sakte Hai. Wahi Bina Internet Ke Aapke Sath Dusre Log Bhi Is Game Ko Khel Sakte Hai.

Set Up New Smartphone, Naye Smartphone Ko Safe Kaise Rakhe?

Pan Card Online Apply : Online PAN Card Ke Liye Kaise Apply Kare?

Gmail Smart Compose Aur Gmail Smart Reply Kya Hai

Data Delete Kiye Bina Whatsapp Number Kaise Change Kare?

LED TV Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

Mobile Se Document Kaise Scan Kare

The post Without Internet Smartphone Use appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/without-internet-smartphone-use/feed/ 0
WIFI का प्रयोग लगा सकता है लाखो का चुना https://www.hindiroot.com/free-wifi-is-not-safe-for-use-and-your-privacy/ https://www.hindiroot.com/free-wifi-is-not-safe-for-use-and-your-privacy/#respond Sat, 01 Oct 2016 06:06:00 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=2341 भारत देश में मुफ्तखोरी का मायाजाल है। हर कोई व्यक्ति सिर्फ यही देखता है की मुफ्त की चीजे कहा मिलती है। जिसकी सहायता से वह उसका उपयोग कर सके। लेकिन कई बार यह मुफ्त की चीजो का प्रयोग आप पर भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही आपके साथ फ्री का वाई – फाई यूज ... Read more

The post WIFI का प्रयोग लगा सकता है लाखो का चुना appeared first on .

]]>
भारत देश में मुफ्तखोरी का मायाजाल है। हर कोई व्यक्ति सिर्फ यही देखता है की मुफ्त की चीजे कहा मिलती है। जिसकी सहायता से वह उसका उपयोग कर सके। लेकिन कई बार यह मुफ्त की चीजो का प्रयोग आप पर भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही आपके साथ फ्री का वाई – फाई यूज करने पर होता। अधिकतर देखा जाता है की व्यक्ति फ्री वाई – फाई चलाने के लिए किसी भी सार्वजानिक स्थानो पर चले जाते है। और बेखौफ इंटरनेट का उपयोग करते है।

पब्लिक प्लेस का वाई – फाई चलाना कितना खतरनाक होता है इस बात का शायद आपको अंदाजा भी नहीं होता। कई व्यक्ति अपने पडोसी का या काफी शॉप का वाई -फाई इस्तेमाल करते है। लेकिन न चाहते हुए भी हम अपनी जारी जानकारी किसी हैकर्स तक आसानी से पंहुचा देते है। जिसकी सहायता से वह हमारे बैंक की सारी डिटेल निकाल लेता है साथ ही हमारा अकाउंट भी हैक कर लेते है।
Free public Wi-Fi (2)
 
क्यों न चलाये फ्री का वाई – फाई :- 
कई व्यक्ति कहते है की जब हमें किसी चीज की सुविधा मिल रही है तो हम उसका उपयोग क्यों न करे?  जब भी किसी व्यक्ति को यूट्यूब से नए वीडियो या कोई फिल्म डाउनलोडिंग करनी होती है तो वह पब्लिक प्लेस के वाई -फाई का प्रयोग करता है। यही आपकी सबसे बड़ी गलती होती है,पब्लिक प्लेस का वाई -फाई  यूज करने से आपके अकाउंट की प्राइवेसी सार्वजानिक हो जाती है।
पब्लिक प्लेस में जब आप वाई -फाई का प्रयोग करते है तो कितने हैकर्स आपके अकाउंट पर नजर जमाये रखते है।जिसकी सहायता से वह आपका अकाउंट हैक कर ले और बैंक की सारी जानकारी हासिल कर सके। जब आप पब्लिक प्लेस में कोई एप इंस्टॉल करते है तो आपकी सारी जानकारी सार्वजानिक हो जाती है।
Free public Wi-Fi
 किस तरह हो सुरक्षा ? 
जब भी आप अपना वाई – फाई का इस्तेमाल करते है तब आपसे वाई -फाई का पासवर्ड मांगा जाता है। इसका मतलब है की आपकी सारी जानकारी आप तक और आपके वाई – फाई तक ही सिमित  रहती है। लेकिन पब्लिक प्लेस के वाई -फाई का प्रयोग करते हुए आप को पासवर्ड की आवश्यकता नहीं होती आप इसे डायरेक्ट कनेट कर लेते है। जिससे आपकी सारी पर्सनल जानकारी सार्वजानिक हो जाती है।  
वी.पी.एन  है सुरक्षित:- 
वी.पी.एन का फूल फोम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क कहलाता है। जिसकी सहायता से आप अपनी आईडी बिना शो किये इंटरनेट का प्रयोग कर सकते है।

 

The post WIFI का प्रयोग लगा सकता है लाखो का चुना appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/free-wifi-is-not-safe-for-use-and-your-privacy/feed/ 0
गूगल प्रति सैकेंड 35,700 रूपए कमाता है, https://www.hindiroot.com/fact-of-google/ https://www.hindiroot.com/fact-of-google/#respond Fri, 10 Jun 2016 08:47:23 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=7756 जब भी हमें इंटरनेट पर किसी चीज को सर्च करना होता है तो सबसे पहले हमारे मन में गूगल नाम ही आता है। अब तो एस लगता है जैसे इंटरनेट का पर्याय गूगल है। जब भी हमें किसी की जानकारी प्राप्त करना होता है तो हम गूगल करते है। गूगल की स्थापना सन 1995 में ... Read more

The post गूगल प्रति सैकेंड 35,700 रूपए कमाता है, appeared first on .

]]>
जब भी हमें इंटरनेट पर किसी चीज को सर्च करना होता है तो सबसे पहले हमारे मन में गूगल नाम ही आता है। अब तो एस लगता है जैसे इंटरनेट का पर्याय गूगल है। जब भी हमें किसी की जानकारी प्राप्त करना होता है तो हम गूगल करते है। गूगल की स्थापना सन 1995 में की गई थी। लैरी पेज और सर्जे ब्रिन ने एक सर्च इंजन बनाया जिसे बेकरब नाम दिया लेकिन डोमेन रजिस्टर्ड करने पर इसका नाम गूगल रखा गया। क्या आप जानते है की गूगल प्रति सैकेंड 35,700 रूपए कमाता है।

fact-of-google (2)

सन 1998 में गूगल का होमपेज दिखाई दिया। गूगल डूडल लगने के लिए खास लोगो की टीम रखी जाती है जो खजस मोके जैसे दीवाली,राखी,गांधी जयन्ती,पर खास डूडल गूगल के होमपेज पर दिखाई देते है।

2004 में पहली बार गूगल पर जीमेल की शुरुआत की गई। एक अप्रैल 2004 को शुरू की गई जीमेल सेवा लोगो को इतनी पसंद आई की आज हर कोई जीमेल पर अपना अकाउंट बना रहा है। कुछ ही सेकेण्ड में मेल एक सतहन से डसरेद स्थान पर पहुंचने से जीमेल को लोगो में अधित तवज्जो मिली।

fact-of-google

गूगल ने 2004 18 अगस्त को पहली बार नैस्डक की लिस्ट में शुमार किया गया। जिसे शुरुआत में ही करीब 19,605,052 पब्लिक शेयर प्राप्त हुए। जिसने भी इस कम्पनी पर पैसा लगाया थाउन्होंने और कम्पनी ने को अत्यधिक मुनाफा हुआ था।

चाँद तक पहुंचने की शमता रखने वाले गूगल ने कीहोल को खरीद कर 2005 में कई एप्लिकेशन की सहायता से गूगल मैप को प्रारम्भ कर दिया।

क्या आप जानते है की गूगल का होम पेज इतना खाली क्यों रहता है इसका करना है सर्ग़ेई ब्रिन और लेरी पेज वैसे जो ज्ञानी थे लेकिन उस समय उन्हें html का अनुभव नहीं था। जिसकी सहायता से वह उसे और भी सुन्दर बना पाते।

fact-of-google (3)

सर्च इंजन गूगल 100 मिलियन गीगाबाइट का है जिसका डाटा सेव करने के लिए करीब एक टेराबाइट की लाख ड्राइव की आवश्यकता होगी।

गूगल ने 2006 में यूट्यूब को खरीद कर उस पर अपना स्वामित्व कर लिया।

2008 में गूगल ने न्य ब्राउज़र लांच कर उसे गूगल क्रोम नाम दिया जिसकी सहायता से लोगो को सर्चिंग में आसानी हो गई।

The post गूगल प्रति सैकेंड 35,700 रूपए कमाता है, appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/fact-of-google/feed/ 0
जब यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला विडियो https://www.hindiroot.com/know-amazing-information-about-youtube-watch-first-video-of-youtube/ https://www.hindiroot.com/know-amazing-information-about-youtube-watch-first-video-of-youtube/#respond Tue, 22 Mar 2016 05:08:33 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=3506 इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वीडियो के लिए देखी जाने वाली साइड यूट्यूब की स्थापना जावेद करीम,चेड हर्ली और स्टीव चेन ने मिलकर की थी। इंटरनेट पर यूट्यूब को सबसे अधिक वीडियो के हस्तांतरण की उपाधि प्राप्त है। तीनो दोस्तों ने अपनी तिकड़म से इंटरनेट पर यूट्यूब की स्थापना की। यूट्यूब इंटरनेट दुनिया के तीसरे पायदान ... Read more

The post जब यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला विडियो appeared first on .

]]>
इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वीडियो के लिए देखी जाने वाली साइड यूट्यूब की स्थापना जावेद करीम,चेड हर्ली और स्टीव चेन ने मिलकर की थी। इंटरनेट पर यूट्यूब को सबसे अधिक वीडियो के हस्तांतरण की उपाधि प्राप्त है। तीनो दोस्तों ने अपनी तिकड़म से इंटरनेट पर यूट्यूब की स्थापना की। यूट्यूब इंटरनेट दुनिया के तीसरे पायदान पर है। इससे पहले गूगल और याहू ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। यूट्यूब  का सबसे पहला हेडक्वार्टर्स  फ़ास्ट फ़ूड की दुकान के ऊपर था

youtube (2)

यूट्यूब पर कई कम्पनिया अपनी साईट का प्रमोशन करने के लिए कई तरह के वीडियो अपलोड किये जाते है। यूट्यूब पर सर्वपर्थम जावेद करीम ने अपने पहले वीडियो में एक जू को बताया गया था। यूट्यूब की स्थापना करने से पहले तीनो मित्र एक कम्पनी में काम करते थे। कहा जाता है की यूट्यूब की स्थापना सन 2005 में आधिकारिक रूप से हुए लेकिन कुछ समय बाद गूगल ने इसे खरीद लिया।

The post जब यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला विडियो appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/know-amazing-information-about-youtube-watch-first-video-of-youtube/feed/ 0