जब यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला विडियो

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वीडियो के लिए देखी जाने वाली साइड यूट्यूब की स्थापना जावेद करीम,चेड हर्ली और स्टीव चेन ने मिलकर की थी। इंटरनेट पर यूट्यूब को सबसे अधिक वीडियो के हस्तांतरण की उपाधि प्राप्त है। तीनो दोस्तों ने अपनी तिकड़म से इंटरनेट पर यूट्यूब की स्थापना की। यूट्यूब इंटरनेट दुनिया के तीसरे पायदान पर है। इससे पहले गूगल और याहू ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है। यूट्यूब  का सबसे पहला हेडक्वार्टर्स  फ़ास्ट फ़ूड की दुकान के ऊपर था

youtube (2)

यूट्यूब पर कई कम्पनिया अपनी साईट का प्रमोशन करने के लिए कई तरह के वीडियो अपलोड किये जाते है। यूट्यूब पर सर्वपर्थम जावेद करीम ने अपने पहले वीडियो में एक जू को बताया गया था। यूट्यूब की स्थापना करने से पहले तीनो मित्र एक कम्पनी में काम करते थे। कहा जाता है की यूट्यूब की स्थापना सन 2005 में आधिकारिक रूप से हुए लेकिन कुछ समय बाद गूगल ने इसे खरीद लिया।

Leave a Comment