How To Bulk SMS From Mobile Archives · https://www.hindiroot.com/tag/how-to-bulk-sms-from-mobile/ Mon, 11 Jul 2022 11:07:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png How To Bulk SMS From Mobile Archives · https://www.hindiroot.com/tag/how-to-bulk-sms-from-mobile/ 32 32 Bulk SMS Service : Bulk SMS क्या है, free में Bulk SMS कैसे भेजे? https://www.hindiroot.com/bulk-sms-service-what-is-bulk-sms-how-to-send-bulk-sms-for-free/ https://www.hindiroot.com/bulk-sms-service-what-is-bulk-sms-how-to-send-bulk-sms-for-free/#respond Thu, 10 Mar 2022 13:01:20 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15527 Bulk SMS Free में कैसे भेजे? How To Send Bulk Sms For Free

The post Bulk SMS Service : Bulk SMS क्या है, free में Bulk SMS कैसे भेजे? appeared first on .

]]>
Bulk SMS Service :- Technology इतनी ज्यादा आज के समय में बदल गई है कि हमारा मशीनों से एक खास और अहम रिश्ता सा बन गया है पहले के समय कि यदि बात करें तो उस समय हमारे पास ना तो Whatsapp हुआ करता था और ना ही Internet का ज्यादा उपयोग होता था उस समय सिर्फ और सिर्फ SMS का चलन हुआ करता था. SMS के माध्यम से ही हम एक दूसरे से बातें किया करते थे हालांकि SMS के पैसे भी अधिक लगते थे जिस वजह से हम अपने Mobile में Sms Pack डलवाया करते थे ताकि हमें अधिक SMS करने को मिल सके. जैसे जैसे समय बीतता गया हम Technology के क्षेत्र में आगे बढ़ते गए और आज के समय में SMS तो मानो हर कोई भूल ही गया है क्योंकि Internet के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक समय SMS का नाम भी लुप्त हो सकता है.

Technology चाहे कितनी भी क्यों ना बदल जाए समय के साथ-साथ हर चीज भी बदल रही है ठीक उसी तरह SMS का भी स्वरूप बदल गया है एक समय जब हम किसी को Message करते थे तो एक ही व्यक्ति को SMS भेज सकते थे हालांकि SMS भी अब Advance हो गया है जिसके चलते अब हम Bulk में भी SMS भेज सकते हैं. आज इस लेख में जानेंगे Bulk SMS क्या होता है? What is Bulk SMS, Bulk SMS किसके लिए होता है? Who is Bulk SMS for, क्या मैं Bulk SMS भेज सकता हूं? Can I send bulk SMS, Bulk SMS के कितने पैसे लगते हैं? How much does Bulk SMS cost, Free में Bulk SMS कैसे भेजे? How to send bulk SMS for free, Bulk SMS Provider Company कौन-कौन सी है? Which is Bulk SMS Provider Company.

Bulk Sms क्या होता है? What Is Bulk SMS Messaging?

Bulk SMS/ Bulk Messaging एक ऐसी Services है इसके माध्यम से हम एक साथ कई लोगों को Message आसानी से भेज सकते हैं इस Service का Use कई Companies करती है जैसे Mobile Company, Bank और Media Field के व्यक्ति सबसे ज्यादा Bulk SMS Service का उपयोग करते हैं क्योंकि इनके पास Customer बहुत ज्यादा तादाद में होते हैं जिन्हें वह एक-एक कर Message Sand नहीं सकते हैं वह Bulk SMS Facility का उपयोग करते हुए एक साथ अपने सभी Customer को SMS Sand करते हैं. यह Companies Bulk SMS के माध्यम से अपने सभी Customer को News Updates की जानकारी प्रदान करते हैं जो सिर्फ SMS के माध्यम से मुमकिन नहीं होता है. एक Message को एक साथ कई लोगों को Sand करना ही Bulk SMS कहलाता है.

अंग्रेजी शब्दकोश के नजरिए से यदि Bulk SMS को समझा जाए तो Bulk का हिंदी अर्थ होता है थोक यानी कि ढेर SMS का तात्पर्य तो आपको मालूम ही है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SMS का Full Form (Sms Full Form In Hindi) Short Message Service होता है. नॉर्मल भाषा में यदि समझा जाए तो SMS का मतलब तो आप जानते ही हैं जब हम किसी भी व्यक्ति को अपने Mobile से Text Message करते हैं तो उसे SMS कहा जाता है ठीक इसी प्रकार एक Message बहुत सारे व्यक्तियों को एक साथ भेजने को ही Bulk SMS कहते हैं.

दैनिक जीवन का यदि उदाहरण लेकर हम Bulk SMS को समझें तो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में यह आए दिन होता है हालांकि हम इस बात पर गौर नहीं करते हैं कि यह Bulk SMS का ही एक पहलू है. यदि आप Phone चलाते हैं तो आपके पास किसी भी Telecom Company की Sim तो होगी ही चाहे वह कोई सी भी हो. आप आए दिन देखते होंगे कि Company की तरफ से आपको तरह-तरह के New Offers के SMS आते होंगे. Company के द्वारा पहुंचाए गए Message में हमें Company के Number नहीं दिखते हैं बल्कि उनकी जगह कुछ अलग शब्द लिखे होते हैं जो हमें दिखाई देते हैं. जैसे VB-IDEA, AB-AIRTEL.

इस तरह के Message Company से आपको ही नहीं भेजती है बल्कि जो जो व्यक्ति उस Company की Sim का Use कर रहा है वह Company उन्हें भी यही Message Sand करती है और यह Message Bulk SMS Facility के अंतर्गत आता है जिसका उपयोग करते हुए Company अपने सभी Customers को एक साथ Message भेजती है. Bulk SMS का उपयोग सिर्फ Telecom Companies ही नहीं बल्कि बहुत सारे छोटे बड़े Coaching Classes, Business Organization और Institute भी इसका Professional तरह से उपयोग करते हैं.

Bulk SMS का उपयोग कौन कर सकता है? Who Can Use Bulk SMS?

Bulk SMS Facility का उपयोग कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है, यदि आपका Business है या फिर आप ऐसी संस्था से जुड़े हुए हैं जहां पर बहुत लोगों को एक साथ एक ही Message पहुंचाना रहता है वहां पर Bulk SMS का उपयोग किया जाता है. हालांकि Bulk SMS Facility का उपयोग करने के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ती है यह कीमत Bulk SMS Service Provide करने वाली Company तय करती है.

Bulk SMS का उपयोग क्यों किया जाता है? Why Is Bulk SMS Used

अधिकांश लोगों के मन में अभी भी एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर Bulk SMS का उपयोग कहां और क्यों होता है? जैसा कि हम पहले ही जान चुके हैं कि बहुत सारी Companies ऐसी होती हैं जिनके पास अनगिनत Customer होते हैं और उन Customer को उन्हें एक ही SMS Sand करना होता है यदि वह एक-एक कर के अपने Customer को SMS Sand करेंगे तो उन्हें काफी समय लग जाएगा जिसके चलते वह अपने Customer तक अपनी Facilities को सही समय पर पहुंचा नहीं पाएंगे. इन परेशानियों से बचने के लिए यह Companies Bulk SMS का उपयोग करती हैं इस Facility का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हम बिना समय गवाएं एक ही बार में अनगिनत Message बिना अपना Number बताएं किसी भी Customer को कर सकते हैं.

Bulk SMS के क्या फायदे है? Benefits Of Bulk SMS

Bulk SMS के कुछ फायदे तो हम ऊपर समझ गए हैं अब हम आपको कुछ ऐसे Bulk SMS के फायदे बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप भी Bulk SMS का उपयोग आसानी से कर सकेंगे.

  • Bulk SMS का सबसे बड़ा और अहम फायदा यह होता है कि हम एक ही Message को एक बार में अनगिनत लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं इससे हमारे समय की भी बचत होती है और हमारा काम भी आसानी से हो जाता है.
  • Bulk SMS में जब हम किसी भी व्यक्ति को Message करते हैं तो उसे हमारा Number नजर नहीं आता है, हम बिना अपना Number बताएं सिर्फ Company के Code को दिखाकर SMS Sand कर सकते हैं.
  • Bulk SMS का सबसे ज्यादा फायदा Business Organization और कई कंपनियों को अधिक होता है, क्योंकि उनके पास Customer की संख्या अनगिनत होती है और उन्हें अपने Customers को हर रोज तरह तरह के Message करने होते हैं जिसके चलते वह Bulk SMS Facility का उपयोग करते हैं इससे उनके समय की बचत होती है और वह अपनी Facilities को अधिक से अधिक लोगों तक आसानी से पहुंचाते हैं.
  • यदि हम किसी Organization Company या व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो हम Bulk SMS का उपयोग करते हुए काफी Professional लगते हैं क्योंकि इससे Customer ज्यादा से ज्यादा आकर्षित होते हैं जिससे हमारे Business को काफी लाभ होता है.

क्या ! मैं Bulk SMS भेज सकता हूं? What ! Can I Send Bulk SMS?

Bulk SMS के बारे में इतना जानने के बाद हर किसी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या! मैं Bulk SMS भेज सकता हूं? What ! Can I Send Bulk SMS? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप भी बड़ी आसानी से Bulk SMS किसी को भी भेज सकते हैं Bulk SMS Sand करने के लिए आपने कोई विशेष योग्यता होना आवश्यक नहीं आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों या परिवार में किसी भी व्यक्ति से हंसी मजाक के तौर पर Bulk SMS बिना अपना Number बताएं Sand कर सकते हैं. यदि आप किसी Company Coaching Institute या Business करते हैं तो आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए और उसके Branding करने के लिए भी Bulk SMS का उपयोग कर सकते हैं.

बिना Number के SMS कैसे भेजे? How To Send SMS Without Number

बिना Mobile Number के SMS Send कैसे करे? How To Send SMS Without Mobile Number यदि आप भी अपना Mobile Number बिना बताए किसी को SMS Sand करना चाहते हैं तो यह करना अब संभव है. जिस तरह हमने आपको पहले ही बता दिया है कि जब हम किसी को Bulk SMS Sand करते हैं तो सामने वाले को हमारा Mobile Number शो नहीं होता है आप बिना Mobile Number बताएं Company का नाम बता कर किसी को भी SMS Sand कर सकते हैं. जब आप किसी को Bulk SMS Sand करेंगे तो आपके Mobile Number की जगह Company के कुछ शब्द रहते हैं वह नजर आएंगे जो पहले से ही निर्धारित करके रखते हैं.
Bulk SMS कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Bulk SMS

जब हम किसी Bulk SMS Service Provider के पास जाते हैं तो हमें वहां Bulk SMS Sand करने के लिए दो तरह की Facilities देता है हम इन 2 तरीकों से Bulk SMS Sand करने की Facility का उपयोग कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं.

1. Promotional SMS
2. Transactional SMS

Bulk SMS Service Provider In India

भारत में ऐसी बहुत सी Companies हैं जो Bulk SMS की Facility प्रदान करती है हालांकि इन सभी कंपनियों में से FAST2SMS एक ऐसी Company है जो अपने सभी Customer को बहुत ही अच्छी Facility देती है.

Pad Bulk SMS Service कैसे ले? How To Get Pad Bulk SMS Service

यदि आपका Business Marketing Base पर आधारित है और आपको अपने Business में हर दिन हजारों ऐसे में अपने Customer को भेजना होते हैं तो आपके लिए Bulk SMS Service लेना बहुत ही जरूरी होता है. Bulk SMS Service लेने का सबसे बेहतरीन और बेस्ट तरीका Internet होता है.

जब आपके Internet पर Search करेंगे Bulk SMS Service तो आपको वहां पर बहुत सारी ऐसी Website मिल जाएगी जो Bulk SMS Service Provider करेगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार उन Websites के Honour को Contact करके Paid Bulk SMS Service ले सकते हैं.

Bulk SMS Free में कैसे भेजे? How To Send Bulk Sms For Free

यदि आप Bulk SMS Service Free में लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Internet पर थोड़ी सी मेहनत करने की आवश्यकता होगी. हालांकि पैसे देकर Service का लुफ्त उठा कर जितनी खुशी हमें मिलती है उससे कहीं ज्यादा खुशी हमें उस Service को Free में Use करके मिलती है उसका अंदाजा हर कोई लगा सकता है. Bulk SMS Free में Use करने के लिए Internet पर हमने ऐसी कई Websites मिल जाएगी जो अपने Customer को Bulk SMS Service Free में Provide करती है. उन Websites में से हम अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी Website के माध्यम से Free में Bulk SMS Service Provide का Use कर सकते हैं

Free Bulk SMS Service Provider मैं सबसे पहला नाम

Way2sms.Com Website का आता है इस Website पर जाकर आपको Normal Sign Up करना है जिसके बाद आप यहां से Free Bulk SMS Service का उपयोग कर सकते हैं हालांकि इस Website के माध्यम से आप कुछ निर्धारित SMS ही Sand कर सकते हैं.

Free Bulk SMS कैसे भेजें? How To Send Free Bulk SMS

अभी तक हमने Bulk SMS के बारे में लगभग सारी चीजें जान ली है हालांकि अब हम आपको Bulk SMS Sand करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस (Step By Step Process To Send Bulk SMS) बताएंगे.

  • सबसे पहले आपको Fast2sms की Official Website पर जाना है जहां आपको Singn Up का Button दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है.
  • अब आपके सामने एक Form Open होगा जहां पर आपको अपना Name, Date Of Birth, Mobile Number और E-Mail Address को Enter करने के बाद सबसे नीचे दिए गए Terms And Conditions के Box पर Click करते हुए Submit पर Click करना है.
  • जैसे ही आप Submit Button पर Click करेंगे तो आपका Account Create हो जाएगा और आपने Form Submit करते समय जो Mobile Number दिया था उस Number पर आपको आपके Account का Password Sand कर दिया जाता है जब आप Finally Submit Button पर Click कर देते हैं तो आपके सामने Login Page Open हो जाता है जहां पर आपको अपने Mobile Number और आपके Mobile पर भेजे गए Password को Enter करते हुए Submit Button पर Click करना है.
  • अब आपके सामने Fast2sms का Dashboard Open हो जाएगा जहां पर आपको 50 Rupees दिए जाएंगे जिनकी सहायता से आप 250 Free Bulk SMS Sand कर पाएंगे.
  • सबसे पहले आपको अपना Email ID Verify करना होगा जिसके लिए आपको Verify Button पर Click करना है जिसके बाद आपके E Mail ID पर एक Confirmation Link Sand की जाएगी जिस पर Click करने के बाद आपका Email ID Verify हो जाएगा जैसे ही आप अपना E-Mail Verify कर देते हैं तो आपको 5 Rupees Extra मिल जाते हैं यह सभी Process Complete करने के बाद आपका Finally एक Dashboard Open हो जाएगा.
  • Dashboard के अंदर आपको 55 Rupees दिखाई देंगे जिनकी सहायता से आप 275 Bulk SMS Free में Sand कर सकते हैं.
  • Bulk SMS Sand करने के लिए आपको Bulk SMS के Option पर Click करना है.
  • यहां पर आपको तीन तरह से SMS Sand करने का Option दिया जाएगा जिसमें से सबसे प्रमुख दो Option होते हैं 1. Promotional Bulk SMS और 2. Transactional Bulk SMS.
  • आप को Promotional वाले Option को Open करना है.
  •  यहां पर आपको एक बात पर ध्यान देना होगा कि आपको यहां Sander Id का Selection करना होगा, क्योंकि जब आप किसी भी व्यक्ति को Bulk SMS Sand करेंगे तो उन्हें आपके Mobile की जगह Sander Id Number नहीं दिखाई देगा.
  •  जैसे ही आप Sender Id के Box पर Click करेंगे तो आपको वहां पर 4 Free Sender Id दी जाएगी जिनमें से आप अपने अनुसार किसी एक Id का Selection कर ले ताकि आप Bulk SMS Sand कर सकें.
  •  अब आपको अगले Option में उन Mobile Numbers का Selection करना है जिन्हें आप Message Sand करना चाहते हैं यहां पर सबसे खास बात होती है कि हां आप कई Number लिख सकते हैं.
  •  अंत में आपको अपना Message लिखने के लिए नजर आएगा एक बात का विशेष ध्यान रखें कि Message वाले Box में सबसे अपना Mobile Number लिखा हुआ नजर आएगा आप अपने Number को हटा नहीं पाएंगे क्योंकि इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे जिसके बाद आप बिना Number से किसी को Message Sand कर सकेंगे अब आपको उस Box में Message type करना है और उसी के नीचे दिए गए Sand Button पर Click करना है आप चाहे तो उस Message का Schedule Set कर सकते हैं और इस तरह आप Free Bulk SMS Sand कर सकते हैं.

Spam Call क्या है, स्पैम कॉल और SMS Block कैसे करे?

एक SMS से होगा आपका आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक

SBI ATM Pin Change : ATM PIN Change कैसे करें?

क्या करें जब ATM से पैसे निकले नहीं और अकाउंट से कट जाये?

Online Bank Complaint : बैंक की शिकायत कहाँ और कैसे करें?

The post Bulk SMS Service : Bulk SMS क्या है, free में Bulk SMS कैसे भेजे? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/bulk-sms-service-what-is-bulk-sms-how-to-send-bulk-sms-for-free/feed/ 0