Education Loan Kaise Le Archives · https://www.hindiroot.com/tag/education-loan-kaise-le/ Mon, 11 Jul 2022 13:02:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Education Loan Kaise Le Archives · https://www.hindiroot.com/tag/education-loan-kaise-le/ 32 32 Education Loan के लिए आवेदन कैसे करें, Education Loan – Eligibility & Documents for Student Loan 2022 https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-education-loan-rules-of-education-loan/ https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-education-loan-rules-of-education-loan/#respond Mon, 06 Dec 2021 08:51:31 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15179 Apply for Student Loan Online in India 2022

The post Education Loan के लिए आवेदन कैसे करें, Education Loan – Eligibility & Documents for Student Loan 2022 appeared first on .

]]>
 Student Loan Scheme 2022 :- भारत में पढ़ाई के लिए अब भी कई छात्रों को संघर्ष करना पड़ता है. अच्छी Education पाने के लिए उन्हें तमाम तरह के जतन करना पड़ते हैं. कई बार कुछ Student ऊंची Fees के चलते Education हासिल नहीं कर पाते.

वे 12TH तक की Education तो आसानी से ले लेते हैं लेकिन Higher Education के लिए उन्हें Fees का इंतेजाम करना होता है जिसे वो आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण नहीं कर पाते लेकिन ऐसे में आपको हार मानने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में आप Education Loan के माध्यम से अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं. Instant Student Education Loan Online in India

Education Loan लेने के लिए आपको Education Loan कैसे ले? (How to take Education Loan) Education Loan के नियम (Education Loan Rules) तथा Education Loan के लिए योग्यता? (Eligibility for Education Loan) के बारे में पता होना चाहिए. Education Loan Kaise Le?

Education Loan के लिए योग्यता – Eligibility for Education Loan

– Indian citizens India में Education Loan लेने के लिए Apply कर सकते हैं.
– Education Loan समान्यतः 12th के बाद की Education के लिए दिया जाता है. हालांकि कुछ Banks and Financial Institutions Schools Education के लिए भी Loan दे देते हैं.
– Education Loan में उम्र को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं होता है लेकिन Education Loan के लिए Admission Qualification पूरी होनी चाहिए.
– अगर आप Education Loan लेना चाहते हैं तो आपके पास पहले से इस बात का प्रमाण होना चाहिए की आपको उस Institute में Admission मिल रहा है या मिल गया है.
– Education Loan के तहत भारत में Higher Education के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये का Loan मिल जाता है. विदेश में अध्ययन के लिए उसे 20 लाख रुपये तक का Loan मिल जाता है कुछ Bank आपको 30 लाख रुपये तक का Loan मिल जाता है.

Education Loan में जमानत या गारंटी – Bail or Guarantee in Education Loan

वैसे तो Education Loan में जमानत की जरूरत नहीं होती है लेकिन Loan देने से पहले ये जरूर देखा जाता है की क्या उसके माता-पिता इस Loan को चुकाने में सक्षम है. इस Loan में उसके माता-पिता संयुक्त कर्जदार होते हैं तथा जमानत के रूप में उन्हें अपनी Property भी रखनी होती है.

किन Course पर Education Loan मिलता है? (which courses Education Loan is Available)

  • Education Loan समान्यतः ऐसे Course पर मिलता है जिन्हें पूरा करने के बाद कमाने का अवसर मिलता है.
  • आप ऐसे Course के लिए विदेश या भारत में कहीं भी अध्ययन करने के लिए Loan ले सकते हैं.
  • भारत में UGC, AICTE, IMC तथा सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त Course के लिए Education Loan मिल जाता है. इनमें Graduation, Post Graduation, Technical & Professional Degree & Diploma Course शामिल हैं.
  • Central and State Governments की ओर से मान्यता प्राप्त Teacher Training and Nursing Course के लिए Education Loan मिल जाता है.
  • मान्यताप्राप्त Aeronautical, Pilot Training and Shipping Course के लिए Education Loan मिल जाता है.
  • विदेश में किसी Reputed University or College में होने वाले किसी Professional or Technical Course के लिए Loan मिल जाता है. इसमें Graduation and Post Graduation Course शामिल हैं.

Education Loan के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents Required for Education Loan

Education Loan लेने के लिए आपको कई सारे Documents की आवश्यकता होती है. इसमें छात्र को स्वयं के Documents के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा गारंटर के Documents जमा करने पड़ते हैं.

Education Loan Documents – Student Documents For Taking Education Loan

Education Loan के लिए Identity Certificate – Identity Certificate for Education Loan

छात्र को अपने Identity Certificate जैसे Aadhar Card, Pan Card, Voter ID Card, Driving License में से कोई एक लगाना होता है.

Education Loan Address proof – Identity Certificate for Address proof

  • छात्र को अपना Address proof में से Electricity Bill, Telephone Bill, Water Bill, Aadhar Card, Passport or Driving License में से कोई एक लगाना होता है.
  • 2 Passport Size Photo
  • अभी तक आपने जो मुख्य कक्षाएं पढ़ी हैं जैसे 10TH , 12TH के Result तथा अन्य परीक्षाओं के Result की कॉपी देनी होती है.
  • सभी Documents के साथ आपको Admission का Certificate या Admission Letter भी देना होता है.
  • इन सभी के अलावा आपको पढ़ाई के लिए अनुमानित खर्चों का विवरण देना होता है यानि की आपको कितना Loan चाहिए ये अच्छी तरह बताना होता है.

Education Loan के लिए माता-पिता के दस्तावेज – Documents of Parents for Education Loan

  • माता पिता के Identity Proof Aadhar Card, Pan Card, Voter Card, Driving License में से कोई एक.
  • माता-पिता का Electricity Bill, Telephone Bill, Water Bill, Aadhar Card, Driving License, Passport में से कोई एक
  • passport size photo
  • पिछला कोई Loan लिया है तो उसका विवरण
  • गारंटर के Document
  • पिछले तीन महीने की Salary Slip
  • पिछले दो साल के ITR Copy
  • जिस Account में Salary आती है उसका 6 महीने का Statement

Education Loan की Processing Fees और Payment – Education Loan Processing Fees and Payment

Education Loan लेने के लिए आपको Bank को किसी तरह की Processing Fees नहीं देना पड़ती है. और ना ही इसमें कोई Down Payment देना पड़ता है. आपको आपके Document और College के Fees College के Aadhar पर Loan मिलता है. हालांकि विदेश में Education के लिए कुछ Processing Fees लग सकती है.

Education Loan के लिए कैसे Apply करें? How to Apply For Education Loan

Education Loan Ke Liye Online Apply Kaise Karen? अब जानते है की Education Loan Kaise Le? Education Loan लेने के लिए आप सीधे Bank में Apply कर सकते हैं. आप चाहें तो College के जरिये भी Loan के लिए Apply करते हैं. आजकल College सीधे Bank से Contact रखते हैं ताकि किसी Student को Loan लेकर पढ़ाई करना हो तो उसे कोई रुकावट न आए. इसके अलावा कई सारे Online Platform हैं जहां पर आप Online Education Loan के लिए Apply कर सकते हैं. 

Education Loan लेने के लिए सबसे जरूरी चीज आपके Document का सही होना है. अगर आपके पास सारे Document हैं तो आपको आसानी से Loan मिल जाता है. इसलिए Education Loan लेते वक़्त घबराएँ नहीं बस अपने Document पूरे रखें आपको आसानी से Loan मिल जाएगा.

Education Loan लेने के बाद जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है तो Course खत्म करने के 1 साल बाद आपसे Loan चुकाने के लिए कहा जाता है. मान लीजिये की आप 3 साल का कोई Course कर रहे हैं तो आपको इस पर लिया गया Education Loan 4 साल के बाद चुकाना है. Bank द्वारा आपको 1 साल का समय दिया जाता है जिसमें आप एक अच्छी नौकरी ढूंढकर अपनी कमाई को शुरू कर सकें और अपने Loan की EMI को भर सके. ये Loan आपको कितने सालों तक भरना है इसका चुनाव आपको Loan लेते समय ही करना होता है.

क्रेडिटबी एप क्या है, Kreditbee instant personal loan कैसे ले?

कार लोन कैसे मिलता है, Car loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज़?

Online Apply For Gold Loan :- गोल्ड लोन कैसे ले?

Mutual fund loan : म्यूचुअल फंड पर लोन कैसे लें?

Online Apply for SBI Green Car Loan – एसबीआई ग्रीन कार लोन क्या है?

The post Education Loan के लिए आवेदन कैसे करें, Education Loan – Eligibility & Documents for Student Loan 2022 appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-to-apply-for-education-loan-rules-of-education-loan/feed/ 0