SP कैसे बने, Superintendent Of Police बनने की योग्यता और परीक्षा?

कई लोगों का बचपन से ही सपना होता है कि उन्हें Police बनना होता है. (Police Kaise Bane In Hindi) जिन्हें थोड़ी ज्यादा जानकारी होती है तो वो ये सोचते हैं कि उन्हें Police Department में SP बनना है. SP Police Department में काफी अच्छी और प्रतिष्ठित Post होती है. आप चाहे तो मेहनत करके SP बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि SP बनने के लिए क्या योग्यता है? Qualification To Become A SP, SP कैसे बनते हैं? How To Become SP, SP बनने के लिए कौन सी Exams देनी पड़ती है? Which Exams Have To Be Given To Become An SP, SP की Salary कितनी होती है? Salary Of SP, Superintendent Of Police Kaise Bane In Hindi.

SP क्या होता है? What Is SP

SP Kaise Bane In Hindi – SP बनने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि आखिर SP क्या होता है? (SP Ka Full Form In Hindi) SP का फुल फॉर्म सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस – Superintendent Of Police होता है जिसे हिन्दी में पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है. (SP Ka Kya Kaam Hota Hai) देश के हर जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए SP को तैनात किया जाता है. पूरे जिले में Crime को Control और शांति बनाए रखने की ज़िम्मेदारी उस जिले के SP की होती है. एक SP Police Department में मौजूद लोगों की मदद से ये काम करता है.

  • उसका काम किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना.
  • किसी घटना से संबन्धित जांच की अनुमति देना.
  • जिले में हो रहे सभी सरकारी कार्यों की जांच करना.
  • नियंत्रण तथा भ्रष्टाचार के मामलों पर नजर रखना.
  • पूरे जिले में शांति बनाए रखना.
  • जिले में आपराधिक गतिविधियों को रोकना एवं नियंत्रण करना.

SP बनने के लिए योग्यता – Qualification For SP

Sp Banane Ke Liye Yogyata – SP बनने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की जरूरत होती है जो शैक्षणिक और शारीरिक दोनों है.

एसपी बनने के लिए शारीरिक योग्यता Physical Qualification To Become SP

– उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त University से Graduate होना जरूरी है. Graduate में कम से कम 55 प्रतिशत होने चाहिए.
– उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 साल के बीच होना चाहिए. सरकार के नियम अनुसार कई श्रेणी के Candidate को आयु सीमा में कुछ सालों की छूट भी मिल जाती है.
– उम्मीदवार की कुल ऊंचाई कम से कम 165 सेमी होना चाहिए महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 150 सेमी होना चाहिए. – उम्मीदवार का सीना 84 सेमी का कम से कम होना चाहिए.
– आपकी दृष्टि भी साफ होनी चाहिए. आपकी आँखों का Number 6/6 या 6/9 होना चाहिए.
– उम्मीदवार मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.

SP कैसे बने? How To Become SP

SP Ki Taiyari Kaise Kare? अगर आप चाह रहे हैं की आप सीधे कोई Exams दे और SP बन जाए तो ऐसा संभव नहीं है. आपको Exams देने के बाद एक Junior Post मिलती है. उसके बाद कुछ सालों में आपका Promotion होता है और फिर आपको SP बनाया जाता है. SP बनने के दो रास्ते हैं. एक तो आप Center Stage पर होने वाली Exam Upsc के माध्यम से SP बन सकते हैं और दूसरा आप State Level पर होने वाली PCS Exams के जरिये SP बन सकते हैं. इन दोनों रास्तों से आप SP कैसे बन सकते हैं इस बारे में नीचे जानिए. Sp Banane Ke Liye Konsi Exam Hoti Hai In Hindi.

UPSC से SP कैसे बने? How To Become SP From UPSC

UPSC Exams में तीन चरण होते हैं.

SP प्रारम्भिक परीक्षा – SP Preliminary Exam

ये एक वस्तुनिष्ठ प्रश्न – Objective Type Questions वाली Exam है जिसमें 100 Question पूछे जाते हैं. इसमें दो Paper होते हैं. पहला Paper सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर – General Knowledge And Current Affairs से जुड़ा होता है और दूसरा Paper गणित और रीजनिंग – Maths And Reasoning से जुड़ा होता है. Pre Exams में जो उम्मीदवार अच्छे Marks लाते हैं और Cut Off पार कर जाते हैं उन्हें Mains Exam के लिए बुलाया जाता है.

SP मुख्य परीक्षा – SP Main Exam

ये एक Written Exam होती है. इसमें आपको कुछ Question दिये जाते हैं जिनके जवाब आपको Copy में लिखना होते हैं. इसमें कुल 8 Paper होते हैं जिसमें से दो Paper हिंदी और इंग्लिश भाषा – Hindi And English Language के होते हैं. जो उम्मीदवार Main Exam में अच्छे Number लाता है उन्हें Interview देने का मौका मिलता है.

SP इंटरव्यू – SP Interview

ये तीसरा और आखिरी चरण होता है. इसमें आपका Personal Interview लिया जाता है जिसमें ये देखा जाता है कि आप अधिकारी के रूप में कैसा सोचते हैं और कैसे काम करेंगे. Final Selection के लिए आपका Mains Exams और Interview में ज्यादा से ज्यादा Marks आना बेहद जरूरी होता है. इन दोनों के Marks जुड़कर ही Final Selection होता है.

State PCS से SP कैसे बने? How To Become SP From State PCS

State PCS Se SP Kaise Bane – State PCS के जरिये भी आप SP बन सकते हैं. State PCS में भी Exams के तीन ही चरण होते हैं. इसके Mains के Paper थोड़े कम होते हैं और इनमें पूछे जाने वाले Questions का Level UPSC के मुक़ाबले थोड़ा सा कम होता है. अगर आप UPSC Crack नहीं कर पा रहे हैं तो आप State PCS देकर भी SP बन सकते हैं.

SP बनने के लिए आपको इन Exams में Police Department को ही चुनना होगा तभी आप SP बन पाएंगे. अगर आप UPSC दे रहे हैं तो अपनी Preference IPS को दें, अगर आप State PCS दे रहे हैं तो DSP Post को अपना Preference दे या फिर Police Department से जुड़ी Post को अपना Preference दें.

SP की Salary कितनी होती है? Salary Of SP

Sp Ki Salary Kitni Hoti Hai? एक SP की Salary उसकी Posting की जगह, उसके Selection की Exams के आधार पर तय की जाती है. SP की Salary हर State के हिसाब से भी अलग हो सकती है. फिर भी अगर एक अनुमान के अनुसार बात करें तो एक SP की Salary 20 हजार से 40 हजार रुपये के बीच अलग-अलग जगह पर होती है. इनके अलावा इन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं.

SP की Post एक काफी अच्छी Post है. हालांकि इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. लेकिन अगर आप समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं, समाज से अपराध को कम करना चाहते हैं और समाज में नाम कमाना चाहते हैं तो आप SP बनकर ये सारी चीजे कर सकते हैं.

Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare, SI syllabus, qualification, exam pattern 2021

Patwari कैसे बने, जानिए पूरी Process

12वीं के बाद Course और Career options क्या है ?

Mobile Phone Chori Hone Par Kya Kare

Leave a Comment