Work From Home Tech Gadgets :- वर्क फ्रॉम होम में आपके काम को आसान बनाएँगे ये गैजेट्स

Office में काम करने के साथ-साथ कई व्यक्ति घर पर भी काम करते हैं. कई Employees पर काम का बहुत ज्यादा Pressure होता है, जिसके कारण Office से आने के बाद वह Office का काम घर पर भी करते हैं, लेकिन जिस तरह हम Office में अपना काम कर सकते हैं उस तरह घर पर अपना काम नहीं कर सकते, क्योंकि घर पर काम करने की अपनी अलग ही चुनौतियां होती है.

सबसे पहला और Main region है घर में Office को set करना. हमें बहुत सारे ऐसे Tools की आवश्यकता होती है, जो हमारे काम को आसान बना सकते हैं, यदि आपके पास कुछ Gadget नहीं होते हैं, तो आपको काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

काम के साथ-साथ यदि कोई हमें Disturb करता है, तो काम में बिल्कुल भी मन नहीं लगता जो व्यक्ति घर से काम करते हैं, उन्हें इस बात का एहसास है, कि वह किन किन चुनौतियों का सामना करते हैं. जो भी Office में काम करते हैं वह कह देते हैं कि घर से काम तो कोई भी कर लेता है, लेकिन जब हम खुद घर से काम करते हैं तो हमें पता चलता है कि घर से काम करने में किन किन चुनौतियों और किन किन परेशानियों का हमें सामना करना पड़ता है.

यदि आपके पास Office work Tools मौजूद होते हैं, तो आपका काम और भी आसान हो जाता है. यह आपकी Productivity में काफी मदद करते हैं, क्योंकि इन Tools का Use करके से आप बहुत कम जगह में बढ़िया Working space तैयार कर सकते हैं. जानिए work from home के लिए आपको किन किन Tools और Gadget की जरूरत होती है.

Wireless mouse:-

चाहे आप Laptop पर काम क्यों ना कर रहे हो लेकिन आपको Mouse की जरूरत तो जरूर पड़ेगी. यदि आपके पास Wireless Mouse है, तो यह आपके काम को और भी आसान बना देता है. इसका Design इतना आरामदायक होता है, कि आप इसके साथ कई घंटों तक काम कर सकते हैं. ध्यान रहे आपके पास एक Mouse Pad का होना भी बहुत जरूरी है, Wireless Mouse के साथ आपको ऐसा Mouse Pad Use करना चाहिए जिससे आपके हाथ को आराम मिल सके.

यदि आप Wireless Mouse का Use नहीं करते हैं तो आपको एक जगह ही बैठ कर अपना कमकरना होगा, लेकिन यदि आप Wireless Mouse का Use करते हैं, तो आप अपनी Sitting को कैसे भी चेंज कर सकते हैं. आप अपने Wireless keyboard Mouse को कहीं भी रख सकते हैं. इससे आपको काम करने में काफी आसानी होगी.

Bluetooth keyboard :-

Wireless Mouse साथ आपके पास Wireless keyboard का होना भी बहुत जरूरी है. आप चाहे तो Bluetooth keyboard का भी Use कर सकते हैं. इसकी Design बहुत ही अच्छी होती है, जिससे Typing करने में आसानी होती है, चुकी यह Wireless होता है जिससे यह छोटे फेस में भी बहुत अच्छा Set-up बनाया जा सकता है.

अगर आपको Wireless Bluetooth keyboard पर काम करना अच्छा नहीं लगता तो, आपके पास Foldable Bluetooth keyboard का भी Option होता है. यदि आप चाहे तो Foldable Bluetooth keyboard का भी Use कर सकते हैं, और जब आपका काम खत्म हो जाए तो आप इसे Fold कर बड़ी आसान तरीके से कहीं भी रख सकते हैं.

Wrist rest :-

computer पर काम करते करते जब आपके हाथ की कलाई दर्द करने लगती है, या फिर आपको हाथ में किसी तरह का कोई दर्द होता है, तो आप Wrist Pad का Use कर सकते हैं. यह हाथ की कलाई की थकान को दूर करता है. Wrist rest को आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं पर भी आसानी से set कर सकते हैं

Smart display :-

work from home के दौरान हमारा ध्यान कहीं भी भटक सकता है, घर में Office का काम करते हुये हमें कई तरह की Disturbance हो सकती है, लेकिन हमें अपने ध्यान को केंद्रित करने के लिए घड़ी का Use कर सकते हैं. घर पर काम करते हो यदि हमारे सामने घड़ी रखी होती है, तो हमारे मन का भटकाव बहुत कम होता है, इसमें आप एक Smart display का Use कर सकते हैं. इसमे Smart display आपकी काफी मदद कर सकता है.

Monitor :-

जब आप work from home के दौरान कोई भी work करते हैं, तो सबसे Importent आपके computer का Monitor होता है, यदि आपके computer का Monitor अच्छे Resolution वाला HD Monitor होता है, तो आपका काम और भी मजेदार हो जाता है, आपको काम करने में भी मजा आता है, यदि आपके computer का Monitor 27 Inch का होता है, तो यह बहुत ही अच्छा होता है. market में Ultra wide Monitor की भी काफी डिमांड है. आप चाहे तो इस तरह के Monitor को भी Use कर अपने काम को आसान बना सकते हैं.

Laptop और webcam :-

work from home के दौरान आपको कई बार Video meeting attendant करनी होती है, यदि आपके पास Laptop है, तो webcam आपकी Video meeting को बहुत ही Easy बना सकता है, यदि आपको Office की Video meeting में किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं चाहते हैं, तो आपको अच्छे stand वाले webcam का यूज़ करना चाहिए.

Best webcam Laptop Tripod Monitor हर जगह set हो जाते हैं, market में आपको Best webcam ₹4000 में मिल सकते हैं. Best Option का सिलेक्शन यदि आप करते हैं, तो अपना थोड़ा बजट बढ़ाकर और भी HD Quality का webcam Use कर सकते हैं, ताकि Office Video meeting में आपको किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Usb or usb c:-

work from home के लिए यदि आपने New Laptop लिया है, तो इसमें 1 से अधिक Usb C port दिए जाते हैं, जिससे अपने Laptop में ज्यादा से ज्यादा Gadget और दूसरी Accessories को जोड़ कर उनका Use कर सकते हैं, यदि आपके Laptop में Usb port कम दिए गए हैं, तो आप Uhtc port का Use कर ज्यादा Gadget और Accessories का उसे कर सकते है.

Noise canceling headphones :-

जब हम घर से Office का work करते हैं, तो हमें Speaker volume set करने की पूरी आजादी होती हम चाहें तो Full volume में Speaker बजा सकते हैं, आपको Headphones के लिए भी कई Option का Selection मिल जाता है, खासकर Noise canceling headphonesकी मार्केट में बहुत ज्यादा दिमाग है, क्योंकि इस तरीके के Headphones को काफी पसंद किया जाता है. इस तरह के Headphones का जब आप Usr करते हैं, तो आपको बाहर के किसी भी तरीके के शोरगुल की आवाज सुनाई नहीं देगी आप शांति पूर्वक अपना काम कर सकेंगे.

Smart Speaker और desktop Speaker :-

घर पर Office का काम करते हुए Smart Speaker आपके काम को और आसान बना देते हैं. Smart Speaker आपको Reminder और Alarm में काफी मदद करते हैं, यदि आपको मौसम की Update लेने का मन करता है, तो Smart Speaker आपके सवालों के जवाब देने के साथ ही आपको हर चीज की Update देने में आपकी काफी मदद करता है.

Smart Speaker आपकी आवाज से Control होता है, इस तरह keyboard का Use किए बिना ही आपके बहुत सारे काम आसानी से हो जाते है. बात की जाय Desktop Speaker की तो यह computer system के Audio performance को और भी शानदार बना देंगे, जिससे आपका काम आसान तरीके से पूरा हो जाएगा.

portable hard drive:-

Office और घर के काम करने के लिए भी आपके पास अलग-अलग computer है, तो आप के काम को Easy बनाने के लिए portable hard drive का होना बहुत ही जरूरी है, इसीलिए आपके पास portable hard drive का होना बहुत जरूरी है, ताकि आपको Data sharing करने में किसी भी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े.

Desk lamp:-

कई व्यक्ति दिन में तो Office में काम करते हैं, और जब Knight में घर आते हैं तो भी वह Office का काम घर पर पूरा करते हैं, ऐसे में आपके computer को अधिक रोशनी की आवश्यकता होती है, ताकि आप सही तरीके से अपना काम कर सकें, यदि आप Desk lamp का रात में काम करने के दौरान Use करते हैं, तो आपको अच्छी रोशनी मिलती हैं, साथ ही Desk lamp की रोशनी का आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ता है. मार्केट में इन दिनों ऐसी कई LED lamp मौजूद हैं, जो Wireless होती है कई LED lamp में आपको Mobile charging की सुविधा भी दी जाती है.

Router and wifi extender :-
work from home में सबसे जरूरी और इंपोर्टेंट होता है, Wifi router Wireless राउटर आपके इंटरनेट संबंधित सभी काम को ईजिली तरीके से पूरा कर देता है. Wifi router computer से दूर रखा हुआ है, तो आपको Wifi extender के भी आवश्यकता होगी Wifi extender आपको भी अलग-अलग Device connect करने की facility नहीं मिलती है, इससे आप कई Device को भी Connect कर सकते हैं.

5G Network Kya Hai, Janiye india me 5G kab launch hoga?

Online work क्या है, जानिए इसके फायदे और नुकसान

Women Home Based Business Kaise Kare?

Internet से कमाई के तरीके क्या है , एक घंटे में कमाए 1 हजार रु

Leave a Comment