Paytm Credit Card, क्या है, कैसे करें Apply?

Online payment transfer करने वाली App Paytm ने E-commerce सेक्टर मे अपनी अहम पहचान बनाई है. भारत मे लगभग हर व्यक्ति इस App का उपयोग कर रहा है, क्यो की Paytm हर Transaction पर अपने यूजर्स को बेहतरीन केशबेक भी देता है, जिसके कारण यूजर इस App की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे है, साथ ही इस App से Transaction करना बहुत ही सरल और आसान Process है.

समय-समय पर Paytm अपने App मे कई तरह के अपडेट देते हुये अपने यूजर्स को कई तरह के नए Features को launch करता है, जिसे यूजर्स भी काफी पसंद करते है. इसी कड़ी मे Paytm ने हाल ही मे अपना एक नया PayTM Credit Card launch किया है, जिसे यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे है.

PayTM Credit Card के launch होने के बाद यूजर्स इसका उपयोग कर रहे है, और इसे काफी अच्छा बता रहे है. PayTM City Bank के साथ मिलकर इस नए PayTM Credit Card को launch किया है.

हालाकी कई तरह के Features वाले PayTM Credit Card के launch होने के बाद भी कई यूजर्स इस दुविधा मे है, की आखिर PayTM Credit Card क्या है? (What is PayTM Credit Card ) PayTM Credit Card का यूज कैसे करें? (How to use PayTM Credit Card) PayTM Credit Card के लिए Application कैसे करे? (How to apply for PayTM Credit Card) PayTM Credit Card का चार्ज कितना लगता है? (How much Charge to PayTM Credit Card) क्या PayTM Credit Card दूसरे Credit Card की तरह काम करता है? क्या PayTM Credit Card से लौंन मिल सकता है? क्या PayTM Credit Card से EMI पर कोई सा भी प्रोडक्ट खरीद सकते है? PayTM Credit Card के फायदे क्या है? (Benefits of PayTM Credit Card ) इस तरह के और भी कई सवाल बहुत से यूजर्स के मन मे आ रहे है, लेकिन आपको इस बारे मे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम आपको इस लेख मे इस तरह के कई सवालो के जवाब देने वाले है. जिन्हे जानने के बाद आपको आपके सभी सवालो के जवाब मिल जाएंगे.

PayTM Credit Card क्या है? (What is PayTM Credit Card )

PayTM First Card एक तरह का Credit Card ही है, जो Paytm यूजर्स के लिए अवेलेबल है. Paytm में अपने इस Credit Card को PayTM First Card नाम दिया है. Paytm ने अपने Credit Card को City Bank के साथ मिलकर बनाया है. यह Credit Card VISA Payment Network के माध्यम से काम करता है. Paytm ने विशेषकर अपने सभी Customer की सुविधा के लिए बनाया है.

Paytm में इससे पहले अपने Debit Card को launch किया था, जिसे सिर्फ भारत में ही उपयोग किया जा सकता था, लेकिन इस बार Paytm में अपने PayTM First Card को Launch करने के बाद इस बात को भी क्लियर कर दिया है, कि यूजर्स इस कार्ड का उपयोग भारत के साथ-साथ दुनिया के किसी भी देश में इसका उपयोग कर सकते हैं.

कंपनी इस बात का दावा कर रही है, कि Paytm First card के साथ Unlimited 1% Cashback Offer दिया जाएगा साथ ही Customer से इस Credit Card के लिए किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज कंपनी द्वारा नहीं लिया जाएगा. Paytm यूजर अपने smartphone में Paytm App के माध्यम से इस Credit Card के लिए Online apply कर सकते हैं और Paytm First card का उपयोग कर सकते हैं.

Paytm First card से क्या Shopping कर सकते हैं?

यदि आपके पास Paytm First card है, तो आप बहुत ही आसान तरीके से बिना किसी एक्स्ट्रा पैसे चार्ज दिए ही Shopping कर सकते हैं, Shopping के अलावा आप मनी ट्रांसफर और बिल भी भर सकते हैं साथ ही आप इस कार्ड से दूसरे सभी तरह के काम भी बड़ी आसानी से कर सकते है. Paytm Credit Card पर आपको किसी भी तरह का एडिशनल चार्ज नहीं देना होगा साथ ही आपको अनलिमिटेड 1% का कैशबैक भी मिलेगा.

Paytm First card काम कैसे करेगा?

Paytm First Credit Card City Bank के साथ में मिलकर बनाया गया है, साथ ही यह भी पेमेंट नेटवर्क के माध्यम से काम करेगा. जिसके चलते Paytm के साथ साथ में Visa और City Bank की भी ब्रांडिंग होगी.

PayTM Credit Card का यूज कैसे करें? (How to use PayTM Credit Card)

Paytm Credit Card उन सभी दूसरे Credit Card के जैसा ही है, जो retail salesperson और एयरलाइंस के transaction Visa नेटवर्क का यूज़ करते हैं. Paytm फर्स्ट Credit Card का यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Paytm Credit Card के लिए Application करना होगा. Paytm Credit Card जब आपको मिल जाएगा तो, आप इसका उपयोग ठीक उसी तरह से कर सकते हैं जिस तरह से आप अपने दूसरे वीजा नेटवर्क वाले Credit Card का उपयोग करते आ रहे हैं.

Paytm Credit Card यूजर चाहे तो वह Online और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. आप इस Credit Card का उपयोग उस जगह कर सकते हैं, जहा व्यक्ति वीजा कार्ड का उपयोग करते हैं. आप बड़ी आसानी से किसी भी चीज के लिए अपने Paytm Credit Card का उपयोग कर सकते हैं.

Paytm First Credit Card के सभी Features को आप अपने Paytm एप पर आसानी से देख सकते हैं, यहां तक कि आप अपने Credit Card के स्टेटमेंट की पूरी जानकारी भी अपने Paytm एप पर देख सकेंगे.

Credit Card के फायदे क्या है? (Benefits of PayTM Credit Card )

Paytm First Credit Card के फायदे और विशेषताएं कई तरह की है जैसे,

– Paytm कंपनी अपने सभी कस्टमर्स को इस Credit Card के उपयोग पर हर बार Shopping करने के दौरान 1% कैशबैक ऑफर देगी. कस्टमर्स को यह कैशबैक ऑफर Credit Card में क्रेडिट किया जाएगा.

– यदि आपके पास Paytm Credit Card है, और अपने 4 महीने के अंदर ही कम से कम 10 हजार रुपए की Shopping Paytm Credit Card से की है, तो आपको 10 हजार रुपए का प्रोमो कोड दिया जाता है.
– यदि आप Paytm Credit Card को ज्वाइन करते हैं, तो आप को प्रतिवर्ष 500 रुपए की फीस देनी होती है, लेकिन यदि आपने 1 साल में Paytm Credit Card से 50 हजार रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए हैं, तो आपको 500 रुपए का चार्ज चुकाना नहीं होता है.
– Paytm Credit Card के द्वारा आप Online Shopping के दौरान EMI के इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
– आपको इस Credit Card पर यात्रा और भोजन पर विशेष छूट दी जाएगी.
– Paytm Credit Card International card है, जो Contactless future के साथ यूजर्स को दिया जाता है.
– Paytm Credit Card की मदद से आप अपने लोन की Eligibility को चेक कर सकते हैं, और लोन के लिए apply कर सकते हैं.
– Paytm Debit Card को सिर्फ भारत में ही यूज किया जा सकता है, जबकि Paytm Credit Card को भारत के अलावा पूरे विश्व में उपयोग किया जा सकता है.

PayTM Credit Card के लिए Application कैसे करे? (How to apply for PayTM Credit Card )

Paytm Credit Card उन सभी ब्रांडेड Credit Card के समान ही हैं, जिस तरह आप दूसरे Credit Card का यूज करते हैं, ठीक उसी तरह आप Paytm Credit Card का भी यूज़ बड़ी आसानी से कर सकते हैं. Paytm City Bankके साथ मिलकर अपना स्वयं का एक पुल बनाया है, जो लोगों की Eligibility को चेक करने की क्षमता रखता है.

यदि आप Paytm Credit Card के लिए Application करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए Paytm app download करना होगा जिसके बाद आप Paytm Credit Card के लिए Online Application कर सकते हैं. साथ ही यदि आप Credit Card के Features के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको Paytm Credit Card के Features भी Paytm App पर मिल जाएंगे. यदि आप Online ज्यादा Shopping करते हैं, तो आपके लिए Paytm Credit Card लेना बहुत ही आसान Process हो जाएगी.

Paytm फर्स्ट Credit Card के Launch होने के बाद Digital payment के विकल्पों में बहुत तेजी आएगी साथ ही देश में Digital transactions Process को बढ़ावा मिलेगा इन सभी बातों से यह बात तो स्पष्ट हो गई है, कि मौजूदा Credit Card कंपनियों से Paytm Credit Card की तुलना की जाए तो यह Customer को बहुत अच्छा लाभ दे रही है. जिसके चलते Paytm Credit Card हर किसी की पहली पसंद बन सकता है.

Paytm से करे ट्रैफिक चालान का भुगतान, जानिए कैसे

Paytm बन गया पेमेंट बैंक, जानें बैंक की खासियतें और Account Open के आसान टिप्स

Paytm Payments Bank शुरू, जानें आपको क्या होगा इससे फायदा

Paytm लाया मुफ्त Insurance ऑफर आपको होगा ये बड़ा फायदा

अब PayTM, Airtel ,Jio से बुक करो तुरंत जनरल रेलवे टिकट

Leave a Comment