Firewall क्या है, कैसे काम करता है Firewall

Firewall  :- हेलो दोस्तों ! चाहे आज हम किसी भी Field में हों, हर जगह Security बहुत जरूरी हो गई है. अब चाहे बात हमारी निजी Life की कर लें या फिर हमारे Computer की हर जगह Security होना बहुत ही जरूरी है. आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Firewall के बारे में. Firewall के बारे में वैसे तो हर Computer का उपयोग करने वाले व्यक्ति को पता होता है. लेकिन फिर भी कई ऐसे लोग हैं जो इस बारे में नहीं मालूम है. तो इसे एक शब्द में समझ लीजिए Firewall का मतलब होता है Security (Firewall Means Security).

Firewall किसे कहते है? What is Firewall

जैसे हम हमारी Life की बात करें हर किसी के मन में उसकी सबसे अहम स्थान रखती है, ठीक उसी तरह Computer के लिए भी Security जरूरी होती है. जैसे हम अपनी आम जिंदगी में अपनी Security के लिए पैसों का इन्वेस्टमेंट (investment) करते हैं, Insurance करवाते हैं, या फिर पैसे सेव करके रखते हैं. यह सभी हम Future में आने वाली परेशानियों का सामना करने के लिए करते हैं.

ठीक इसी तरह से हमारे Computer को वायरस और मालवेयर (Virus and Malware) से Safe रखने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है. Computer की Security इसलिए जरूरी होती है कि हमारे Computer में मौजूद Data को कोई भी आसानी से चुरा ना सके या फिर Computer में मौजूद Data का Miss Use ना कर सके. Computer को इस तरह के Virus and Malware से बचाने के लिए जिस Security का इस्तेमाल किया जाता है उसे Firewall कहा जाता है.

जिस तरह से जीवन को Safe रखने के लिए Insurance आदि काम करते हैं उसी तरह से हमारे System को Secure रखने के लिए Firewall काम करता है. चलिए आपको बताते हैं Firewall के बारे में विस्तार से.

Firewall क्या होता है? what is Firewall

दोस्तों Firewall का निर्माण एक Network Security System के रूप में किया गया है. Security को ध्यान में रखते हुए Firewall को Inbound And Output Network Traffic की देखरेख के लिए Use किया जाता है. Firewall को आप आपके Private Network and Public Network के बीच का रोड़ा भी कह सकते हैं. इसका उद्देश्य डेंजर ट्रैफिक (Danger Traffic for Network) को प्रवेश करने से रोकना और उसे अपने क्षेत्र से बाहर रखना है.

Firewall को एक ऐसा हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर (Hardware and Software) कहा जा सकता है जोकि Private Computer कि Security का काम करता है. इस Security को आप Software or Hardware या फिर दोनों के साथ भी ले सकते हैं. इसका उपयोग करने से आप केवल आपके Private Traffic की अनुमति प्रदान करते हैं. और साथ में जिन उपयोगकर्ताओं की जानकारी आपके पास नहीं होती उन्हें अपनी Private Computer तक पहुंचने से रोक भी सकते हैं. यह आपके Computer के लिए एक बड़ा Security कवच बनता है. अनधिकृत उपयोगकर्ताओं अपने Private Network मैं घुसने से रोकने के साथ ही आप उनकी पहुंच के प्रयासों का पता लगाकर Firewall को उनके विरुद्ध भी कर सकते हैं.

Firewall का क्या काम है, Firewall क्या करता है? What Firewall Do For Computer

तो जैसा कि हमने आपको इसके बारे में बताया यह आपके Computer के लिए एक Security कवच के रूप में काम करता है. यह आपके Computer में Entry Level की Security के बारे में जानकारी रखता है और इस जानकारी को Network Security System को भेज देता है. इसके साथ ही यह Firewall Application Layer Attack को रोकने का काम भी करते हैं. इसके अंतर्गत आपके System पर बाहर के Network से होने वाले अटैक को ध्यान में रखा जाता है और इन पर जल्दी प्रतिक्रिया दी जाती है. आप Firewall का इस्तेमाल अपने Computer में हो रही घुसपैठ को रोकने या फिर Malware का पता लगाने के लिए भी कर सकते हैं.

Firewall कितने प्रकार का होता है? Types Of Firewall

दोस्तों वैसे तो Firewall कई तरीके के आते हैं लेकिन आप अपनी आवश्यकता और अपने उपयोग के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं. Private Computer की Protection को ध्यान में रखते हुए कई तरह के Firewall का निर्माण किया जा चुका है. चलिए जानते हैं इनके बारे में:

सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल – Software Firewall

Software Firewall एक Software के रूप में होता है जो हमारी डिवाइस पर एक Software के रूप में मौजूद होता है. लेकिन यहां एक सवाल यह भी उठता है कि क्या विंडोज हमारे Computer को Security प्रदान करता है? तो इसका जवाब यह है विंडोज हमारे Computer को Security तो प्रदान करता है लेकिन फिर भी एक एप्लीकेशन के रूप में हमारे Computer में Firewall की जरूरत हमेशा रहती है. यह एक एंटीवायरस (anti-virus) के साथ ही हमारे Computer में मौजूद रहता है.

हार्डवेयर फ़ायरवॉल – Hardware Firewall

इसके नाम के अनुरूप Hardware Firewall उपकरण के रूप में हमारे Computer के साथ कनेक्ट रहते हैं. इन उपकरणों को इस तरह लगाया जाता है कि हमारे System से Server तक भेजे जाने वाले Data को पहले Firewall उपकरण के द्वारा फ़िल्टर किया जाता ह और इसके बाद ही इस Data को आगे भेजा जाता है. हालांकि Hardware Firewall का एक नुकसान भी है. और वह यह है कि Hardware की क्षमता अलग-अलग होती है जो कि इसके Seller पर Depend करती है.

प्रॉक्सी फ़ायरवॉल – Proxy Firewall

Proxy Firewall भी Software Firewall की तरह ही है. यह किसी भी बाहरी Network को हमारी निजी Network के साथ Connection बनाने से रोकता है. इसके साथ ही यह हमारी Network से किसी अन्य Network में जानी पर कई तरह की Security प्रदान करता है.

Firewall का इस्तेमाल कहां होता है? Uses Of Firewall

जैसा कि हम आपको इस आर्टिकल में बता ही चुके हैं कि Firewall क्या-क्या काम करता है. उसके अनुसार ही इसका उपयोग भी किया जाता है. इसे आप अपने Private Computer की Security के साथ ही, अपने दूसरे Computer की Security के लिए भी Use कर सकते हैं. Firewall को Use करने से ना केवल आपके IP Address को Security मिलती है बल्कि इसके साथ ही Information की उपलब्धता की Guarantee और संचालन की Guarantee भी मिलती है. इसके अलावा यह कई Malware Attack को या Virus Attack को हमारे Computer तक पहुंचने से रोकता है. Firewall Online हमारे Computer में घुसने वाले Virus को भी रोकता है. इसके अलावा संदिग्ध गतिविधि कभी पता लगाता है और इस बारे में हमें सूचित करता है.

कंप्यूटर-लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

Cyber Attack Se Apne Business Ko Kaise Bachaye?

VPN Kya Hai , Data Secure Kaise Kiya Jata Hai?

Leave a Comment