Why Android is better than iPhone Archives · https://www.hindiroot.com/tag/why-android-is-better-than-iphone/ Mon, 11 Jul 2022 11:12:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Why Android is better than iPhone Archives · https://www.hindiroot.com/tag/why-android-is-better-than-iphone/ 32 32 Android vs iOS – क्या Android iOS से बेहतर है ? https://www.hindiroot.com/android-vs-ios-difference-and-comparison/ https://www.hindiroot.com/android-vs-ios-difference-and-comparison/#respond Fri, 18 Feb 2022 15:26:48 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=15402 Android vs iOS :- Smartphone की दुनिया में आज हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं. हमारे सामने Android से लेकर Ios तक कई तरह के Mobile से उपलब्ध है जिनका उपयोग रोजाना हम करते हैं. कुछ लोग जहां Iphone को अपने Smartphone के रूप में रखना पसंद करते हैं तो वहीं कई लोगों की पसंद ... Read more

The post Android vs iOS – क्या Android iOS से बेहतर है ? appeared first on .

]]>
Android vs iOS :- Smartphone की दुनिया में आज हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं. हमारे सामने Android से लेकर Ios तक कई तरह के Mobile से उपलब्ध है जिनका उपयोग रोजाना हम करते हैं. कुछ लोग जहां Iphone को अपने Smartphone के रूप में रखना पसंद करते हैं तो वहीं कई लोगों की पसंद Android बना हुआ है. अक्सर हम Iphone और Android (Ios And Android) रखने वाले Users के बीच इस बात को लेकर बहस होते देखते ही रहते हैं कि कौनसा Phone ज्यादा अच्छा है? Which Phone Is Better?

हालांकि यह बात हम सभी जानते हैं कि Iphone की तुलना में Android Phone (Use Of Android Phones) का इस्तेमाल काफी अधिक होता है. Android को लेकर हमेशा से यह कहा जाता है Android सबसे अधिक लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है. इसका इस्तेमाल अधिकता में किया जाता है. लेकिन ऐसा क्या है जो हमें Android में देखने को मिलता है और Iphone में नहीं? ऐसा क्या है जो Android को Ios (Androif Is Better Than Ios) से बेहतर बनाता है. चलिए हम बताते हैं आपको दोनों में क्या फर्क होता है और Android Ios (Diffrence Between Ios And Android) से किस तरह बेहतर है.

Android Phone का इस्तेमाल और लोकप्रियता अधिक होने के पीछे कई ऐसे कारण हैं जिनके बारे में हम जानते हैं. लेकिन मुख्य रूप से से दो कारण हैं जो कि इन्हें Iphone से अधिक लोकप्रिय बनाते हैं.

  • कम विकल्प होना (Low Option)
  • कीमत कम होना (Low Price)

1.  कम विकल्प – Low Option

विकल्पों के मामले में यदि हम बात करें Iphone की बजाय Android में कई ऐसे Option है जो कि हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. इस Iphone की बात करें तो Iphone (Apple Company) बनाने वाली Company 1 साल में 3 से 4 तरह के Iphone Launch करती है. जबकि वही Android बनाने वाली कंपनियों (Android Companies) की संख्या काफी अधिक है और इस कारण हमें साल भर में कई तरह के Phones देखने को मिल जाते हैं.

Iphone में लोगों को Privacy अधिक मिलती है तो वही Iphone का Camera (Iphone Camera Quality) काफी अच्छा होता है जो कि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. अगर Android की बात करें तो आज Samsung से लेकर Oneplus (Android Camera) आदि ऐसे Phone है जो Camera के मामले में किसी भी अच्छे Phone को टक्कर दे देते हैं.

2. कीमत कम होना – Low Option

हम सभी इस बात से तो अच्छे से वाकिफ हैं कि Iphone Cost (Iphone Price) काफी अधिक होती है जिस कारण कई लोग इसे खरीद पाने में में सक्षम नहीं होते हैं. Apple Phone की कीमत अमूमन ₹40000 से अधिक ही देखी जाती है. जिस कारण यह Phone कई लोगों के Budget से बाहर हो जाता है.

वही बात करें Android की तो Android Phone (Android Phone Price) की कीमत ₹8000 से Start होकर कई ऊपर तक जाती है. इस कारण लोग Android Phone को खरीदना Prefer करते हैं. Budget और Mid Level Category की बात करें तो लोगों के बीच Android अधिक लोकप्रिय है.

जितना पैसा लोग Apple के Mobile खरीदने में इस्तेमाल करते हैं उतना पैसा यदि वे किसी Android Phone में लगाते हैं तो उनके सामने कई बेहतरीन Features वाले Smartphone आ जाते हैं. यही कारण है कि हमें Iphone के User कम और Android के User अधिक देखने को मिलते है.

यह दो ऐसे कारण हैं जो Iphone से Android को बेहतर बनाते हैं. लेकिन इसके साथ ही कई और ऐसे कारण हैं जिनके चलते Android, Iphone से ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है. जैसे :-

 

  • Iphone को आसानी से Root नहीं किया जा सकता है, जबकि Android Phone को आप आसानी से Root कर सकते हैं और अपने अनुसार उसे Customize भी कर सकते हैं.
  • केवल कुछ ही Apps या Games (Games And Apps For Iphone) Iphone के App Store पर मौजूद होते हैं जिन्हें आप Install कर सकते हैं, लेकिन वही Android Phone में आप कितने भी Apps या Games Install (Games And Apps For Android) कर सकते हैं.
  • Iphone में लोगों को अधिकतर Battery की Problem (Battery Problem In Iphone) का सामना करना पड़ता है क्योंकि Iphone में लोगों को Long Battery Backup का Option नहीं मिलता है. वही Android (Androif With Long Battery Backup) में कहीं ऐसे Phone मौजूद हैं जो Long Battery Backup के साथ आते हैं.
  • मल्टीटास्किंग (Multi-Tasking) करने के मामले में भी Android काफी हद तक Iphone से आगे है. आप एक साथ Android Phone पर कई काम कर सकते हैं जबकि Iphone में ऐसा नहीं है. Iphone में आप एक बार में एक काम ही कर सकते हैं.
  • Design के मामले में भी Iphone (Iphone Design) के सभी Model लगभग एक तरह के होते हैं जबकि Android (Android Design) में आपको कई Design के Phone देखने को मिल जाते हैं. काफी आकर्षक होते हैं और लोगों को अपनी तरफ खींचने भी है.
  • Customize करने के मामले में भी Android ने Iphone को कहीं पीछे छोड़ा हुआ है. आप Android की Homescreen And Lockscreen को अपने अनुसार Customize कर सकते हैं जबकि Iphone में ऐसा नहीं होता है.

यह सभी कुछ ऐसे कारण हैं जो कि हमें बताते हैं कि Android लोकप्रियता के मामले Iphone से कहीं आगे है. हालांकि से यह बात बिल्कुल साबित नहीं होती की Android Ios से बेहतर है.

Android Smartphone Ki RAM Kaise Badhaye?

लोगो की पहली पसंद बने Nokia Android Smart TV, जानें कीमत और फीचर्स

मिलिए Android के अपडेट वर्जन Android Q से, जानें क्या है ख़ास

Mobile या Computer का Personal Data Permanently Delete कैसे करें?

The post Android vs iOS – क्या Android iOS से बेहतर है ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/android-vs-ios-difference-and-comparison/feed/ 0