Know all about Online Share Market Trading Archives · https://www.hindiroot.com/tag/know-all-about-online-share-market-trading/ Mon, 11 Jul 2022 15:08:07 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Know all about Online Share Market Trading Archives · https://www.hindiroot.com/tag/know-all-about-online-share-market-trading/ 32 32 Trading किसे कहते हैं, Trading कैसे करे? https://www.hindiroot.com/who-is-trading-how-to-do-trading/ https://www.hindiroot.com/who-is-trading-how-to-do-trading/#respond Sat, 16 Oct 2021 15:07:31 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=14841 Complete information about trading in detail In Hindi

The post Trading किसे कहते हैं, Trading कैसे करे? appeared first on .

]]>
Share Market की दुनिया में आजकल लोगों का ध्यान तेजी से बढ़ रहा है और साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि पहले के मुकाबले अब अधिक लोग Share Market में Investment (investment in Share Market) करने लगे हैं. हम हमारे आसपास कई ऐसे लोग देखते हैं जो Demat Account में अपने कई Share खरीदकर कुछ समय के लिए रख देते हैं. जबकि इसके अलावा कई लोग ऐसे भी होते जो रोजाना अपने Shares को खरीदने और बेचने के काम भी करते हैं. ये दोनों देखने में Share Market के एक ही काम की तरह नजर आते हैं लेकिन ये दोनों अलग-अलग प्रकार के Trading के अंतर्गत आते हैं.

आप भी यदि Trading करते हैं तो आपको Trading के बारे में Knowledge जरुर होगा लेकिन यदि आप इस शब्द से अंजान हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. दरअसल आज के इस आर्टिकल में हम Trading के बारे में बात करने वाले हैं. आज हम जानेंगे Trading क्या होता है? (what is Trading) Trading किस तरह काम करता है? (How Trading Works) Trading में Investment कैसे होता है? (How to invest in Trading) आदि. तो चलिए जानते हैं Trading के बारे में लेकिन इससे पहले जानिए Share Market में पैसा लगाने के बारे में.

Share Market में इन्वेस्ट करने के नियम – Terms and conditions for investing in share market

आज के समय में Share को Market में खरीदना और बेचना काफी आसान हो गया है. कई App और Website ऐसी हैं जहां से आप Share को खरीद-बेच सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी Brokerage Company के साथ मिलकर खुद का एक Trading Account और Demat Account खोलना होगा, जिसके बाद आप Share का क्रय-विक्रय (Share buying and selling) कर सकते हैं. लेकिन Share Market में Investment से पहले एक बात का ध्यान जरुर रखें कि बिना अनुभव के Investment न करें. क्योंकि बिना अनुभव और ज्ञान के Market में पैसा लगाना आपको नुकसान दे सकता है.

किसी भी Share में Investment करने से पहले आपको Market की चल और Share के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए. यही नहीं अगर आप Share खरीदने से पहले उस Company के Business के बारे में, उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में और आने वाले Plans के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप बेहतर फैसला ले सकते हैं. क्योंकि Share Market की स्थिति कभी भी टिकी हुई नहीं रहती है, यह Market के रुख के मुताबिक बढ़ता और घटता रहता है. ऐसे में यदि आपको Share Market के बारे में जानकारी होगी तो आपका Investment आपको फायदा देगा वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसा कहा जाता है कि जब Share की कीमत अधिक होती है तब उसे बेचना अच्छा होता है लेकिन अगर Share की कीमत कम है तो यह Share को खरीदने का सबसे सही समय होता है. क्योंकि यही Share Market में फायदे का सौदा है. Share Market में Trading करने के लिए बड़े Amount की जरूरत नहीं होती है आप इसे एक छोटी रकम से भी शुरू कर सकते हैं.

Trading क्या होती है? what is Trading

Online Trading करना काफी जोखिम का काम होता है. Trading का अर्थ किसी Company के Share को एक दिन में खरीदना और उस दिन ही या फिर दो से तीन दिनों की Holding के साथ बेचना होता है. यदि आप एक ही दिन के भीतर किसी Share को खरीद लेते हैं और उसी दिन उसे बेच भी देते हैं तो इसे intraday Trading कहा जाता है. लेकिन यदि आप किसी Share को दो से तीन दिनों के लिए खरीदते और बेचते हैं तो इसे Swing Trade कहा जाता है. Trading के लिए हमेशा से Experts (Share Market Experts) के द्वारा यह सलाह दी जाती है कि अपने जोखिम को कम करने के लिए उन्हें Share Market के बारे में जानकारी और सलाह लेना चाहिए.

जब किसी वस्तु या Share को कम कीमत पर खरीदा जाता है और जब कीमत बढ़ जाती है तो उसे बेच दिया जाता है तो इस Process को Trading कहा जाता है. Trading का मुख्य उद्देश्य किसी वस्तु या Share को बेचकर लाभ एकत्र करना होता है. Share Market लाभ कमाने का सबसे अच्छा जरिया होता है और यही वजह है कि आज काफी बड़ी संख्या में लोग पैसा कमाने के लिए Trading करते हैं और लाभ भी कमाते हैं. लेकिन किसी भी Share को खरीदने से पहले आपको Stock Trading या Share Trading के बारे में जानकारी होना जरुरी है.

Stock Market Trading या Share Market Trading किसे कहते हैं? What is Stock Market Trading or Share Market Trading

Share Market में जब Shares में Trading की जाती है तो इस Process को Share Market Trading कहा जाता है. India में Share Market Opening Time Morning 9.15 बजे है तो वहीं Share Market Closing Time Afternoon 3.30 बजे होता है. जो लोग रोजाना Trading करते हैं वे Market के खुलने के साथ ही Low Price Shares को खरीदना शुरू कर देते हैं जबकि Market बंद होने से पहले ही अच्छे दामों के साथ उन्हें बेच भी देते हैं. investor इन Share से Share Market के बंद होने तक अच्छा खासा Profit भी कमाते हैं. यही काम रोजाना होता है और वे कभी Profit कमाते हैं तो कभी उन्हें नुकसान भी झेलना पड़ता है.

intraday Trading क्या होता है? what is intraday trading

दिन के कुछ समय के लिए जब Share Market में Paisa Invest किया जाता है और इसे intraday Trading कहा जाता है. यानि Market के खुलने के बाद किसी Company के Share को खरीदना और Market के बंद होने से पहले ही उस Share को बेच देना intraday Trading कहलाता है.

उदाहरण : आपने Share Market में किसी Share को सुबह नजर खुलने के साथ ही ख़रीदा और आप देखते हैं कि कुछ समय बीतने के बाद ही वह Share ऊपर जाता है और आप Profit कमाते हैं. जैसे ही आपको यह लगता है कि आपका Share आपके अनुसार फायदा दे रहा है तो आप उसे उस दिन के भीतर कभी भी फायदे में बेच सकते हैं. इसे intraday Trading कहते हैं.

intraday को लेकर एक और खास बात यह है कि जब आप किसी Trading session के दौरान अपने Share को नहीं बेच पाते हैं तो आपके वे Share अपने आप भी बेच दिए जाते हैं. इस दौरान चाहे आप Profit कमा रहे हों या फिर चाहे आप लोस में ही क्यों ना हों, उन Shares को बेच दिया जाता है.

जबकि यदि आप Share को Delivery (Delivery Market) के अंतर्गत खरीदते हैं तो इन Shares को आप जितने समय के लिए चाहे अपने Account में रख सकते हैं. और जब आपको यह लगता है कि Shares को बेचने का सही समय है तब आप उन्हें बेचकर लाभ कमा सकते हैं. इसके साथ ही intraday के बारे में यह भी बता दें कि आपको Bokerage के लिए काफी भुगतान भी करना पड़ता है. हालाँकि आप अपनी मर्जी से इसके बाहर निकल सकते हैं.

Share Market kya hai, Stock Market Se Paise Kaise Kamaye?

Scarcity marketing kya hai, kaise karen use?

आईपीओ क्या है, IPO से पैसे कैसे कमाए?

Mutual fund loan : म्यूचुअल फंड पर लोन कैसे लें?

Mutual Fund Agent Kaise Bane?

The post Trading किसे कहते हैं, Trading कैसे करे? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/who-is-trading-how-to-do-trading/feed/ 0