Income Tax Archives · https://www.hindiroot.com/tag/income-tax/ Mon, 01 Jul 2019 07:59:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Income Tax Archives · https://www.hindiroot.com/tag/income-tax/ 32 32 एक SMS से होगा आपका आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक https://www.hindiroot.com/link-aadhaar-card-with-pan-card/ https://www.hindiroot.com/link-aadhaar-card-with-pan-card/#respond Wed, 31 May 2017 08:26:34 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=11424 आयकर विभाग ने सभी करदाताओं के लिए एक नई योजना के तहत आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक करने की सुविधा दी है. जिसके अंतर्गत आप आसानी से अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक कर सकते है. इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ एक sms के जरिये ही ... Read more

The post एक SMS से होगा आपका आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक appeared first on .

]]>
आयकर विभाग ने सभी करदाताओं के लिए एक नई योजना के तहत आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक करने की सुविधा दी है. जिसके अंतर्गत आप आसानी से अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक कर सकते है. इसके लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ एक sms के जरिये ही आप अपना आधार और पेन को लिंक कर सकते है. आयकर विभाग ने इस योजना की जानकरी विज्ञापनों के माध्यम से दी है. जिसमे आधार और पेन को लिंक करने की पूरी प्रोसेस बताई गई है.

आयकर विभाग के नियम के अनुसार यदि आप करदाता है तो आपको आधार कार्ड और पेन कार्ड दोनों एक दूसरे से लिंक होना आवश्यक है. यदि आपका आधार कार्ड और पेन कार्ड लिंक नहीं है तो आपको कर का भुगतान करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. करदाताओं की इस समस्या को देखते हुए आयकर विभाग ने इस योजना को प्रारम्भ किया है. इस योजना के तरह यदि आपके आधार कार्ड और पेन कार्ड लिंक है तो भविष्य में होने वाले सभी तरह के इनकम टेक्स के लाभ का आप उपयोग कर सकते है. आयकर ने 1 जुलाई 2017 से आधार कार्ड और पेन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है.

क्या करे :
करदाता को अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड लिंक करने के लिए 567678 या 56161 पर sms के माध्यम से आप आधार और पेन लिंक कर सकते है. या फिर आयकर द्वारा एक नई वेबसाइट पर भी आप अपना आधार पेन लिंक कर सकते है. आयकर की वेबसाइट (incometaxindiaefiling.gov.in)पर भी लिंक कर सकते है.

कैसे करे :
सबसे पहले आपको आयकर विभाग की नई वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in को ओपन करना होगा.
ओपन करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा.
पेज के बाई तरह सर्विसेज ने निचे लिंक आधार लिखा होगा.
लिंक आधार पर क्लिक करते ही आपके एक नई विंडो खुलेगी.
जहा आपको आपके आधार कार्ड और पेन कार्ड की सारी सही जानकारी को सबमिट करना होगा.
लेकिन ध्यान रहे नाम वही लिखे जो आपके आधार कार्ड में लिखा हुआ है.
यदि आपके आधार कार्ड और पेन कार्ड की जानकारी मिलती नहीं है तो आपके आधार कार्ड के रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे सब्मिट करने के बाद कैप्चा कॉर्ड सबमिट कर आधार लिंक पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड और पेन कार्ड लिंक हो जायेगा.

The post एक SMS से होगा आपका आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/link-aadhaar-card-with-pan-card/feed/ 0
सरकार ने जारी किया नया PAN कार्ड, कोई छेड़छाड़ संभव नहीं https://www.hindiroot.com/new-tamper-proof-pan-cards-issued-by-the-government/ Sat, 14 Jan 2017 10:16:53 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=8924 गवर्नमेंट ने नए डिजाइन और नई तकनीक वाला PAN कार्ड (स्थायी खाता संख्या) जारी करना शुरू कर दिया है. पैन कार्ड अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ी गई हैं जिसे किसी भी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखा गया है. आयकर विभाग के एक उच्च अधिकारी की जानकारी के अनुसार ... Read more

The post सरकार ने जारी किया नया PAN कार्ड, कोई छेड़छाड़ संभव नहीं appeared first on .

]]>
गवर्नमेंट ने नए डिजाइन और नई तकनीक वाला PAN कार्ड (स्थायी खाता संख्या) जारी करना शुरू कर दिया है. पैन कार्ड अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ी गई हैं जिसे किसी भी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखा गया है. आयकर विभाग के एक उच्च अधिकारी की जानकारी के अनुसार आवेदकों नए फीचर वाला ये नया कार्ड दिया जायेगा. नए रूप वाले पैन कार्ड को NSDL तथा UTI इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने बनाया है. इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो चूका है.

इसमें QR कोड के साथ कई सुरक्षा फीचर्स जुड़े है अधिकारी के अनुसार यह सिर्फ नए आवेदकों के लिए है. गवर्नमेंट ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड जोड़ा है जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में काफी मदद मिलेगी. गवर्नमेंट के अनुसार पुरे देशभर में हर साल 2 .5 करोड़ लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं.

आपकी कमाई है ढाई लाख से ज्यादा, नहीं आएगा नोटिस करे यह काम

नया पैन कार्ड बनवाने जा रहे लोगों के लिए भी अच्छी खबर है. अब पैनकार्ड के लिए आपको हफ़्तों का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है. अब आपको मात्र 3 से 4 दिनों में अपना पैनकार्ड मिल जाएगा.वहीं कारोबारियों को सिर्फ 1 दिन के भीतर टैन नंबर मिल जाएगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) जल्द ही पैन कार्ड की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है. जिससे आवेदको को काफी राहत मिलेगी. पैन नंबर को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है.

वोटर ID कार्ड में है गलतियाँ घर बैठे करवाएं ठीक

अब पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की सत्यता आधार कार्ड (UID) के जरिए तुरंत ही वेरीफिक्शन कर ली जाएगी. जिसके चलते लोगों को उनका नया पैन कार्ड सिर्फ तीन से चार दिन में मिल सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ New PAN Card Application Form Online क्लिक करे.

The post सरकार ने जारी किया नया PAN कार्ड, कोई छेड़छाड़ संभव नहीं appeared first on .

]]>