आपकी कमाई है ढाई लाख से ज्यादा, नहीं आएगा नोटिस करे यह काम

क्या आपकी सालाना इनकम 2.5 लाख या उससे अधिक है? यदि है तो हो जाइये सावधान क्योकि इनकम टेक्स ऑफिसर की नजर आप पर हो सकती है. भारतीय काननू के अंतर्गत यदि व्यक्ति सालाना इनकम 2.5 लाख रूपये कमाता है तो उसकी निश्चित राशि आपको भारतीय सरकार को चुकानी पड़ती है यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप को जेल जाने के साथ ही आपकी सम्पति भी जब्त की जा सकती है.

व्यक्ति को इनकम टेक्स सही समय के साथ सही तरीके से भी जमा करना चाहिए यह सरकार अधिकार है. कई बार व्यक्ति टेक्स न भरने के लिए कई तरह के गलत कार्य करता है जो सही नहीं होता है. इस तरह के अनैतिक कार्य करने से आपके साथ साथ आपके परिवार वालो को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

इन्वेस्टमेंट से पाए टेक्स छूट :

यदि आप वर्ष भर में 1.5 लाख का निवेश करते है तो आप आयकर मुक्त हो सकते है. फिर चाहे आप 2.5 लाख की सालाना इनकम प्राप्त क्यों न करते हो.

जीवन बिमा : Life Insurance Policy

यदि आप अपने जीवन में भारतीय जीवन बिमा की पॉलिसी लेते है तो आप आयकर से मुक्त हो सकते है . फिर आपको भारत सरकार को अपनी आय में से निश्चित राशि नहीं देनी होगी. साथ आप निश्चित हो कर अपना जीवन बिता सकते.

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड : Public Provident Fund

यदि आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड(PPF) में अपनी राशि जमा करते है तो आपको किसी तरह का कोई टेक्स सरकार को नहीं चुकाना पड़ता है. आप टेक्स मुक्त हो जाते है क्यों की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में आप सिर्फ सालाना 1.5 लाख ही जमा करा सकते है.

पेंशन योजना : Pension Scheme

भारत सरकार के अनुसार यदि आप अपने आय का कुछ हिस्सा अपने रिटायमेंट के लिए बचा कर रखते है तो वह धन कर मुक्त रहता है क्यों की पेंशन योजना के अंतर्गत आप सालाना सिर्फ 1.5 लाख रुपये ही जमा करा सकते है.

ऍफ़ डी ( डिपाजिट ): Fixed Deposit

यदि आप अपने परिवार के लिए या अन्य किसी कारण वश बैंक में ऍफ़ डी करा देते है तो वह धन पूर्ण रूप से कर मुक्त होता है. उस पर आपको भारत सरकार को किसी भी तरह से टेक्स नहीं देना पड़ता है.