Facebook Archives · https://www.hindiroot.com/tag/facebook/ Mon, 29 Aug 2022 11:05:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://www.hindiroot.com/wp-content/uploads/2019/06/cropped-fevicon-32x32.png Facebook Archives · https://www.hindiroot.com/tag/facebook/ 32 32 Facebook कैसे बना ? जानिए Mark Zuckerberg की सफलता की कहानी https://www.hindiroot.com/how-was-facebook-created-know-the-success-story-of-mark-zuckerberg/ https://www.hindiroot.com/how-was-facebook-created-know-the-success-story-of-mark-zuckerberg/#respond Fri, 26 Aug 2022 15:47:35 +0000 https://www.hindiroot.com/?p=16775 Know the success story of Mark Zuckerberg

The post Facebook कैसे बना ? जानिए Mark Zuckerberg की सफलता की कहानी appeared first on .

]]>
आज हमारी लाइफ में कुछ भी होता है या आसपास कुछ होता है तो हम झट से Photo खींचकर या video बनाकर Facebook पर Upload कर देते हैं. इस पर हमें कुछ Like और Share मिल जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की Facebook कैसे बना? How To Make Facebook, Facebook को किसने बनाया? Who Created Facebook, Facebook का मालिक कौन है? Who is The Owner Of Facebook, Facebook क्यों शुरू किया गया था? Why Was Facebook Started, Facebook के सामने क्या चुनौतियाँ आईं? इन सभी सवालों के जवाब आप इस लेख में पाएंगे.

Facebook किसने बनाया? Who Created Facebook

Facebook Kisne Banaya Hai? Facebook बनाने वाले व्यक्ति को हम सभी जानते हैं उनका नाम Mark Zuckerberg है और वो एक American Computer Programmer और internet Entrepreneur हैं. लेकिन Mark Zuckerberg अपने आप को Hacker मानते हैं. उनका मानना है की चीजों को बेहतर बनाने के लिए उन्हें पहले तोड़ना और फिर से जोड़ना जरूरी है. अपने College के दिनों में ही Mark Zuckerberg ने Facebook बना दिया था और कम उम्र में ही वे दुनिया के अमीर आदमियों में गिने जाने लगे.

Mark Zuckerberg का प्रारंभिक जीवन – Life of Mark Zuckerberg

Mark Zuckerberg Ki Jivani / Mark Zuckerberg Biography in Hindi – Mark Zuckerberg का जन्म 14 मई 1984 को New York में हुआ था. इनके पिता Edward Zuckerberg (एडवर्ड जुकरबर्ग) एक Dental Surgeon थे और माता करें केंपनेर एक मनोचिकित्सक थीं. Mark को बचपन से ही Computer से बेहद लगाव था. वो छोटी सी उम्र में ही Computer Programming सीखने लगे थे. Computer Programming सीखने में उनके पिता उनकी मदद किया करते थे लेकिन Mark का दिमाग इतना तेज चलता था की उनके पिता उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाते थे. अंत में Mark को Computer Programming सिखाने के लिए Mark के पिता ने एक Computer Teacher को बुलाया और इसी Teacher ने Mark को Computer Programming की Training दी. Mark अपने बचपन में ही Computer की Field में इतना आगे निकल गए थे जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता. जिस उम्र में बच्चे Computer पर Game खेलते हैं उसी उम्र में Mark ने Computer पर Game बना दिया.

Mark ने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही अपने पिता के कार्य के लिए Zucknet नाम का एक Messaging Platform बना दिया था जिसका उपयोग उनके पिता Dental Clinic पर आपसी संचार के लिए करते थे.

Mark Zuckerberg का College – Mark Zuckerberg College

Mark Zuckerberg खुद तो Genius थे लेकिन अपनी Skills को और Develop करने के लिए Howard University में पढ़ना उचित समझा. Haward University में भी Mark अपनी intelligence के कारण काफी फेमस हुए. अपने College के दिनों में ही उन्होने एक Website बनाई जो उनके College में काफी Popular हुई. इस Website का नाम Facemash था. इस Website पर लड़कियों के Photo को Compare किया जाता था. देखने वाले को दो Option दिये जाते थे Hot या Not इन दोनों में से किसी एक को चुनकर Vote करना होता था. कुछ Website से मिली जानकारी के मुताबिक इस Website को बनाने के लिए लड़कियों के Photo की जरूरत थी. इस जरूरत को पूरा करने के लिए Mark ने Haward University की Website को Hack कर लिया था जिसे उस जमाने में सबसे ज्यादा Secure माना जाता था. Facemash लड़कों को तो काफी पसंद आई लेकिन ये लड़कियों को पसंद नहीं आई कुछ लड़कियों ने इसे आपत्तिजनक बताकर इसका विरोध भी किया.

Facebook कैसे शुरू हुआ? how facebook started

Facebook Kaise Shuru Hua – Mark अपनी पुरानी गलती से ये तो सीख चुके थे की किस तरह की चीजें उनके लिए Risky हो सकती है. इसलिए Mark ने इस बार कोई अच्छी और काम की Website बनाने के बारे में सोचा. उनके दिमाग में आइडिया आया की क्यों न कोई ऐसी Website बनाई जाए जिस पर Harvard University के Student एक साथ जुड़ सकें. साल 2004 में Mark Zuckerberg एक Social Networking Site The Facebook लेकर आए जिस पर Harvard के Student आपस में Connect हो सकते थे. इस Website को चलाने के लिए उन्होने अलग से कोई Office या जगह नहीं ली थी. इसे वे अपने College के Hostel से ही Operate कर रहे थे.

The Facebook उनकी University में काफी Popular रही लेकिन इसमें एक कमी थी की इस पर सिर्फ Harvard के ही Student जुड़ पाते थे. Mark ने निर्णय लिया की The Facebook का इस्तेमाल अब सिर्फ Howard के Student नहीं बल्कि पूरी दुनिया के Student कर पाएंगे और उन्होने इस Website को ऐसा बना दिया की दुनियाभर के लोग इस पर अपना Account बनाकर Connect हो सकें. Mark को इस Website में इतनी रुचि आई की उन्होने अपना College छोड़ दिया और केवल The Facebook पर ध्यान दिया. साल 2005 में Mark ने The Facebook का नाम बदलकर Facebook रख दिया. और आज ये हमारे सामने Facebook के रूप में है.

Facebook कैसे सफल हुआ? How did Facebook become successful

Facebook Success Story in Hindi? Facebook की सफलता कोई आसान बात नहीं है. आज Mark Zuckerberg भले ही अरबपति हो लेकिन वो भी जानते हैं की उन्हें कितने Challenge का सामना करना पड़ा. Facebook Launch होते ही काफी लोकप्रिय हुआ. जैसे ही दुनियाभर के लोगों के लिए Facebook ने अपनी Launching की वैसे ही ये दुनियाभर में छा गया. इसके पास करोड़ों Users हो गए. Facebook ने अपनी income के लिए इन्हीं Users को सहारा बनाया. Facebook पर एड दिखाना शुरू किया और Facebook एक बड़ी company बन गई.

Facebook के लिए चुनौतियाँ – Challenges For Facebook

Facebook के सामने कई चुनौतियाँ आई और कई चुनौतियाँ आती रहेंगी लेकिन Mark ने इन चुनौतियाँ से काफी सरल तरीके से डील करते हैं. पिछले कुछ सालों में जो सबसे बड़ी चुनौती देखने को मिली है वो है कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ Data share करने वाली. Facebook पर US Election में ये आरोप लगाया गया की Facebook अपने users का Data किसी Company को बेच रही है. इस आरोप पर अमेरिकी सदन ने Facebook पर कार्यवाही की. खुद Mark Zuckerberg ने इसके लिए माफी भी मांगी.

Facebook के सामने दूसरी चुनौती भारत जैसे कई देशों में देखने को मिली है. Facebook एक Social Media Platform है और इस पर किसी भी जानकारी को बहुत जल्द Viral किया जा सकता है. ऐसे में कई बार Facebook के जरिये लोगों ने अफवाह और Fake News को Share किया है जिसके चलते लोगों में गलत सूचना का प्रसार हुआ. इसे लेकर Facebook ने काफी कड़े कदम उठाए और अभी भी Facebook इस दिशा में काम कर रहा है.

Mark Zuckerberg ने Facebook के रूप में हमें एक Social Media Platform दिया. उन्हें काफी लोग Genius भी कहते हैं क्योंकि उनकी उम्र में अरबपति बनना बच्चों का खेल नहीं है. आज उनके पास Facebook के अलावा Whatsapp और instagram जैसे कई और Product हैं जिनसे उनकी कमाई हो रही है. Mark कहते हैं सबसे बड़ा रिस्क कोई रिस्क न लेना है. इस दुनिया में जो सचमुच इतनी तेजी से बदल रहा है. केवल एक रणनीति जिसका फेल होना तय है वो रिस्क न लेना है. Mark Zuckerberg ने अपनी पढ़ाई छोड़कर Facebook पर ध्यान दिया ये उनकी लाइफ का सबसे बड़ा रिस्क था लेकिन उन्होने इतनी कम उम्र में एक सही फैसला लेकर सभी के सामने एक मिसाल कायम की है.

Facebook Messenger Par Live Location Share Kaise Kare?

Fake facebook ID क्या है, जानिए फर्जी Account Delete करने की Process

Facebook पर आप भी ऐसा करते है तो हो जाये सावधान

Email Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या है, ईमेल मार्केटिंग कैसे करे?

The post Facebook कैसे बना ? जानिए Mark Zuckerberg की सफलता की कहानी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/how-was-facebook-created-know-the-success-story-of-mark-zuckerberg/feed/ 0
फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ सकता है महंगा https://www.hindiroot.com/things-you-avoid-post-on-facebook/ https://www.hindiroot.com/things-you-avoid-post-on-facebook/#respond Wed, 31 May 2017 11:02:36 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=11446 आज के समय में लोगो के लिए Internet उतना ही जरुरी है जितना उनके लिए खाना पीना जरुरी है. हर कोई इंटरनेट पर किसी न किसी Social Sites पर एक्टिव रहता है. जेसे फेसबुक,ट्विटर जेसी कई साइड्स है जिन पर लाखो करोडो यूजर एक्टिव रहते है. लेकिन कई बार जाने अनजान में यूजर सोशल साइट्स ... Read more

The post फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ सकता है महंगा appeared first on .

]]>
आज के समय में लोगो के लिए Internet उतना ही जरुरी है जितना उनके लिए खाना पीना जरुरी है. हर कोई इंटरनेट पर किसी न किसी Social Sites पर एक्टिव रहता है. जेसे फेसबुक,ट्विटर जेसी कई साइड्स है जिन पर लाखो करोडो यूजर एक्टिव रहते है.

लेकिन कई बार जाने अनजान में यूजर सोशल साइट्स पर कुछ एक्टिविटी ऐसी कर देता है जो उनके लिए खतरा साबित हो सकती है. व्यक्ति आज बिना किसी Security के सोशल साइट्स पर अपनी पर्सनल जानकरी अपडेट करते है जो उनके लिए खतरा साबित हो सकती है.

जाने अनजाने में यूजर फेसबुक पर अपनी हर एक्टिविटी के साथ परिवार की जानकारी को शेयर करते है. लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है की जब आप फेसबुक पर अपनी जानकारी को शेयर करते है तो वह आपके दोस्तों के आलावा और किन किन व्यक्तियों के पास पहुँचती है.

शायद आप अभी इस बात से अनजान है की आपकी जानकारी ही आपकी सिक्योरिटी की चाबी है. जिसका गलत उपयोग हो सकता है. यदि आपकी जानकारी किसी गलत व्यक्ति के हाथो लग गई तो आपकी कई तरह से नुकसान हो सकता है.

कैसे बचे :

बर्थ डेट :

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है जब आप अपने Facebook account  का पासवर्ड भूल जाते है तो फेसबुक आपसे आपकी जन्म तारीख और सन क्यों मांगता है?

यदि यह जानकारी किसी गलत व्यक्ति के हाथो में लग गई तो वह आपके कई तरह से ब्लेक मेल भी कर सकता है.जहा तक हो सके फेसबुक पर जन्म तारीख लिखने से बचे.

पर्सनल इन्फॉर्मेशन :

फेसबुक पर माता पिता अपने बच्चो की फोटो के साथ उसकी स्कूल और सभी जगह की एक्टिविटी की जानकरी समय समय पर फेसबुक पर डालते है जो बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है. इस तरह की एक्टिविटी से आपका बच्चा असुरक्षित हो सकता है.इसलिए बच्चो की जानकारी कभी भूल कर भी फेसबुक पर अपलोड न करे.

लोकेशन :

जब आप कही बाहर जाते है तो फेसबुक पर हम Location को टैग कर अपनी जानकरी पोस्ट करते है जो आपके घर के लिए खतरा साबित हो सकती है.इस बात से आपके घर चोरी की संभावना बाद जाती है.

यदि आप किसी जगह घूमने जाते है या अन्य किसी एक्टिविटी के लिए जाते है तो फेसबुक के माध्यम से पता चल जाता है की आप को उस स्थान से आने में कितना समय लग सकता है जिसका फायदा उठा कर आपका घर खाली भी हो सकता है.

अकेलापन दुर्घटना का पैगाम :

कई बार जॉब बच्चे फेसबुक पर पोस्ट करते है की वह अब इस घर के मालिक है क्यों की घर में वह अकेले है अब यहाँ पर उनका राज चलेगा और अपने फ्रेंड्स को टैगकरते है यह जानकरी किसी गलत व्यक्ति ने पद ली तो यह आपके लिए खतरा साबित हो सकती है.

क्या फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर पैसे कमा सकते है!

जिंदगी के अल्फ़ाज फेसबुक के साथ

फेसबुक कमाता है 35 हजार करोड़ रूपये

The post फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ सकता है महंगा appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/things-you-avoid-post-on-facebook/feed/ 0
Facebook पर आप भी ऐसा करते है तो हो जाये सावधान https://www.hindiroot.com/facebook-profile-social-networking-sites-if-youare-doing-posted-on-facebook-you-ar-criminal/ https://www.hindiroot.com/facebook-profile-social-networking-sites-if-youare-doing-posted-on-facebook-you-ar-criminal/#respond Sat, 01 Oct 2016 11:13:54 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=2051 क्या आप सोशल नेटर्वकिंग साइट्स का प्रयोग करते है? अगर हा तो यह जानकारी आपके लिए बहोत जरुरी है।  सोशल नेट्वर्किंग साइट्स अपनों को अपनों से मिलाने का एक जरिया है किन्तु इसका गलत उपयोग भी हो सकता है। कई लोगो का मानना है की सोशल नेटवर्किंग की साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर,याहू आदि साइट्स गोपनीय ... Read more

The post Facebook पर आप भी ऐसा करते है तो हो जाये सावधान appeared first on .

]]>
क्या आप सोशल नेटर्वकिंग साइट्स का प्रयोग करते है? अगर हा तो यह जानकारी आपके लिए बहोत जरुरी है।  सोशल नेट्वर्किंग साइट्स अपनों को अपनों से मिलाने का एक जरिया है किन्तु इसका गलत उपयोग भी हो सकता है। कई लोगो का मानना है की सोशल नेटवर्किंग की साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर,याहू आदि साइट्स गोपनीय रहती है इस पर हम कुछ भी अपलोड कर सकते है और जिस व्यक्ति को दिखाना है सिर्फ उसी व्यक्ति को दिखेगी। यह सोच आपकी बिलकुल गलत है.

सोशल नेटवर्किंग की साइट्स एक तरह से खुली किताब है। जिसे हर कोई पड़ सकता है। अगर आपकी सोच है की मेरे द्वारा की गई पोस्ट केवल मेरे मित्र तक ही सिमित है तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती  है। उस पोस्ट को आपके मित्र ही नहीं बल्कि अन्य कोई भी देखते है। इसलिए इस तरह की साइट्स पर अकाउंट बनाते समय इन बातो का ध्यान रखना अति आवश्यक है।
सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर अकाउंट बनाते समय ध्यान रखे यह बाते.
Facebook-
 
निजी जानकारी :-
सोशल साइट्स पर अपनी प्रोफाइल बनाते समय किसी भी प्रकार की निजी जानकारी को प्रदर्शित नहीं करना चाहिए। अपनी सभी जानकारियो को गुप्त रखे।
 
जन्मतिथि, जन्मस्थान :-
अधिकतर देखा जाता है की हम अपना जन्म स्थान एवं जन्म तारीख को सार्वजनिक कर देते है। जो हमारी सबसे बड़ी भूल होती है। विशेषयज्ञो का मानना है की अपने कहते के गुप्त स्थान पर हम अधिकतर जन्मदिन की तारीख या अपना जन्म स्थान ही लिखते है। जिस कारन हम  ओनलाइन चोरी के शिकार हो सकते है।
माँ का नाम :-  
नया अकाउंट बनाते समय हमें अपनें परिवार की जानकारी देनी होती है। जिसमे भूल कर भी अपनी माँ का नाम नहीं लिखे। कई बार कुछ गुप्त प्रश्नो में इस तरह का प्रश्न भी आ सकता है।
वास्तविक पता :- 
फेसबुक पर अपना निजी पता कभी भी सार्वजानिक नहीं करना चाहिए। अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते है।
स्वयं की जानकारी :- 
अधिकतर देखा जाता है की कई व्यक्ति ऐसे होते है की वह अपनी पूरी दिन चर्या फेसबुक पर अपडेट करते रहते है। लेकिन यह गलत होता है फेसबुक पर अज्ञातवश भी अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी पोडट नहीं करनी चाहिए। आपके हॉलिडे की जानकारी फेसबुक पर न बताये।
अपशब्दों का प्रयोग :-  
भूल कर भी आप अपने किसी मित्र की फोटो को  पोस्ट न करे. और न ही फेसबुक पर किसी की पोस्ट पर अपशब्दों का प्रयोग करे यह सब कानूनन अपराध है।
निजी बाते  न करे :- 
अगर आप किसी मित्र से निजी बात करना चाहते है तो भूल कर भी फेसबुक पर किसी भी बारे में चर्चा न करे।  यह सब सार्वजानिक भी हो सकता है।
ये कुछ ऐसी बातें हैं जो आम तौर पर हमारे ध्यान से बाहर चली जाती है और इससे हमारी गोपनियता भंग हो सकती है. ध्यान रखिए सोश्यल नेटवर्किंग साइटें अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ सम्पर्क में रहने का अच्छा माध्यम है. परंतु वह गुप्त नही है.

 

The post Facebook पर आप भी ऐसा करते है तो हो जाये सावधान appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/facebook-profile-social-networking-sites-if-youare-doing-posted-on-facebook-you-ar-criminal/feed/ 0
एक हार जिंदगी की हार नहीं होती, प्रेरणादायक है WhatsApp की कहानी https://www.hindiroot.com/whatsapp-messenger-motivational-story-in-brian-acton/ https://www.hindiroot.com/whatsapp-messenger-motivational-story-in-brian-acton/#respond Fri, 30 Sep 2016 06:25:40 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=4104 असफलता के पीछे सफलता अवश्य मिलती है इस बात को सिद्ध किया है ब्रायन ऐक्टन ने जि हा ब्रायन ऐक्टन वही व्यक्ति  है जिन्होंने सहयोगी मित्रो की सहायता से व्हॉट्स अप का निर्माण किया था। 6 साल पहले बनी इस अप्लिकेशन में अब लगभग 60 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। आज हर कोई ... Read more

The post एक हार जिंदगी की हार नहीं होती, प्रेरणादायक है WhatsApp की कहानी appeared first on .

]]>
असफलता के पीछे सफलता अवश्य मिलती है इस बात को सिद्ध किया है ब्रायन ऐक्टन ने जि हा ब्रायन ऐक्टन वही व्यक्ति  है जिन्होंने सहयोगी मित्रो की सहायता से व्हॉट्स अप का निर्माण किया था। 6 साल पहले बनी इस अप्लिकेशन में अब लगभग 60 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। आज हर कोई अपने स्मार्ट फोन पर व्हॉट्स अप का इस्तेमाल करता हैं। लेकिन क्या आपको पता है की व्हॉट्स अप की शुरुआत किस तरह से हुई।

motivational story in Brian Acton (2)

आखिर क्या कारण था की  ब्रायन ऐक्टन ने व्हॉट्स अप की शुरुआत की? आज के दोर का हर युवा अपने स्मार्ट फोन पर व्हॉट्स अप अप्लिकेशन का उपयोग करता है। व्हॉट्स अप के बिना आज के युवाओ का दिन नहीं गुजरता। व्हॉट्स अप इंटरनेट का सबसे आसन और सुरक्षित सम्पर्क का साधन माना जाता है। 2009 में बने व्हॉट्स अप पर अब 60 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है।

motivational story in Brian Acton (3)

 ब्रायन ऐक्टन ने वर्ष 2009 में सर्वप्रथम फेसबुक में जॉब के लिए अप्लाई करने गए थे लेकिन उन्हें वहा जॉब पर नहीं रखा गया। ब्रायन ने फेसबुक के बाद ट्विटर में जॉब के लिए अप्लाई किया लेकिन उन्हें वहा भी असफलता प्राप्त हुई। कई बार असफलता के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और जीवन में आगे बड़ते गए। अधिकतर देखा जाता है की व्यक्ति कई बार असफल होने के बाद हिम्मत हार जाते है । लेकिन ब्रायन ने आत्मविश्वाश नहीं छोड़ा।
motivational story in Brian Acton (4)
कई बार जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद भी सफलता के हाथ न लगने से ब्रायन ऐक्टन ने अपने मित्र के साथ मिलकर  अप्लिकेशन का निर्माण किया जिसे ब्रायन ने व्हॉट्स अप का नाम दिया। पाच साल पहले जिस फेसबुक कम्पनी ने  ब्रायन को जॉब के लिए मना कर दिया था उसी कपंनी ने पाच साल बाद व्हॉट्स अप  को एक लाख करोड़ से अधिक की राशी में ब्रायन से खरीद लिया। ब्रायन ऐक्टन को कुछ समय पूर्व जिस कम्पनी ने जॉब के लिए मन कर दिया था आज उसी कम्पनी में वह मेजर शेयर होल्डर है।

 

The post एक हार जिंदगी की हार नहीं होती, प्रेरणादायक है WhatsApp की कहानी appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/whatsapp-messenger-motivational-story-in-brian-acton/feed/ 0
जिंदगी के अल्फ़ाज फेसबुक के साथ https://www.hindiroot.com/importance-in-the-life-of-facebook/ https://www.hindiroot.com/importance-in-the-life-of-facebook/#respond Fri, 10 Jun 2016 07:27:15 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=7753 आज के बदलते दौर और हाईटेक टेक्नोलॉजी की बदौलत आज सारा जहां हमारे आस पास ही घूमता हुआ दिखाई प्रतीत होता है। आज हर कोई चौबीस घंटे आनलाइन रहना पसंद करता है। दिनभर आफिस में काम करने के बावजूद घर आने पर भी फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स पर आनलाइन रहते है। जिससे वह अपनी ... Read more

The post जिंदगी के अल्फ़ाज फेसबुक के साथ appeared first on .

]]>
आज के बदलते दौर और हाईटेक टेक्नोलॉजी की बदौलत आज सारा जहां हमारे आस पास ही घूमता हुआ दिखाई प्रतीत होता है। आज हर कोई चौबीस घंटे आनलाइन रहना पसंद करता है। दिनभर आफिस में काम करने के बावजूद घर आने पर भी फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स पर आनलाइन रहते है। जिससे वह अपनी जिंन्दगी के कई महत्वपूर्ण कार्यो को नहीं कर पाते है और न ही परिवार को सही समय दे पते है जिससे घर परिवार टूटता दिखाई देता है।

स्कूल कॉलेज या फिर ऑफिस हर पल व्यक्ति के हाथो में मोबाईल या लेपटाप रहता है जिसकी सहायता से वह फेसबुक पर निरंतर अपडेट करता रहता है। बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक हर कोई फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ चेटिंग करते रहते है। फेसबुक पर दिन भर आनलाइन रहने से बच्चे पढाई पर सही ढंग से ध्यान नहीं दे पाते है। जिस उम्र में बच्चों को पढाई पर ध्यान देना चाहिए उस उम्र में फेसबुक पर अपने से बड़ी उम्र की लड़की के साथ फ्रेंडशिप कर उनके साथ फ्लर्ट करते है।

कई व्यक्तियों का मानना है की मित्रता करने के लिए सबसे बढ़िया साधन फेसबुक को माना है। फेसबुक पर हमें कई सारी जानकारी प्राप्त होती है। जो हमारे लिए जरुरी भी होती है। कई व्यक्ति अपने हर सुख दुःख फेसबुक पर शेयर करते है जिससे समाज पर बुरा असर पढ़ रहा है। पहले बच्चे पढाई को ज्यादा महत्त्व देते थे लेकिन फेसबुक के आने से बच्चे अब पढाई पर काम और फेसबुक पर ज्यादा ध्यान देते है। आज के मत पिता को अपने बच्चों पर ध्यान देने के साथ साथ इस बात से भी अवगत कराना चाहिए की फेसबुक के जितने फायदे है उतने ही नुकसान भी है।

The post जिंदगी के अल्फ़ाज फेसबुक के साथ appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/importance-in-the-life-of-facebook/feed/ 0
फेसबुक कमाता है 35 हजार करोड़ रूपये https://www.hindiroot.com/social-network-company-facebook-revenue-soar-50-per-cent-on-ad-growth/ https://www.hindiroot.com/social-network-company-facebook-revenue-soar-50-per-cent-on-ad-growth/#respond Thu, 28 Apr 2016 12:43:00 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=5762 विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक की जानकारी देते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा की गत वर्ष से इस वर्ष प्रथम क्‍वार्टर में रेवेन्‍यू हमारी अपेक्षाओं से कही ज्यादा अच्छा हुआ है। गत वर्ष 3.54 अरब डॉलर था जिसमे 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के साथ ही 5.38 अरब डॉलर हो गया है। ... Read more

The post फेसबुक कमाता है 35 हजार करोड़ रूपये appeared first on .

]]>
विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक की जानकारी देते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा की गत वर्ष से इस वर्ष प्रथम क्‍वार्टर में रेवेन्‍यू हमारी अपेक्षाओं से कही ज्यादा अच्छा हुआ है। गत वर्ष 3.54 अरब डॉलर था जिसमे 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के साथ ही 5.38 अरब डॉलर हो गया है। जानकारी के अनुसार फेसबुक ने सबसे ज्यादा कमाई मोबाईल पर एड से प्राप्त की है।

फेसबुक के को-फांउडर मार्क जुकरबर्ग ने कहा की फेसबुक की सफलता में सबसे बड़ी हिस्सेदारी एड की रही जिसमे साल दर साल बढ़ोतरी होने के साथ ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। फेसबुक पर मोबाईल एड की 82 प्रतिशत भागीदारी है। गत वर्ष मोबाईल एड की हिस्सेदारी करीब 73 प्रतिशत थी। जानकारी के अनुसार करीब तीस लाख से ज्यादा लोग फेसबुक के एड को यूज करते है।

The post फेसबुक कमाता है 35 हजार करोड़ रूपये appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/social-network-company-facebook-revenue-soar-50-per-cent-on-ad-growth/feed/ 0
जुकरबर्ग को इंजीनियरिंग स्टूडेंट से 46 हजार में खरीदना पड़ा बेटी के नाम का डोमेन https://www.hindiroot.com/mark-zuckerberg-purchased-the-domain-amal-augustine/ https://www.hindiroot.com/mark-zuckerberg-purchased-the-domain-amal-augustine/#respond Sat, 16 Apr 2016 11:40:32 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=5384 फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक से विश्वभर में अपनी खास पहचान बनाई है। लेकिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग एक भारतीय लड़के से मात खा बैठे है। जी हा कोच्चि में रहने वाले अमाल ऑगस्टीन नमक युवक ने जकरबर्ग की बेटी के नाम का maxchanzuckerberg.org डोमेन बना लिया था. इंटरनेट डोमेन रजिस्टर करने ... Read more

The post जुकरबर्ग को इंजीनियरिंग स्टूडेंट से 46 हजार में खरीदना पड़ा बेटी के नाम का डोमेन appeared first on .

]]>
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक से विश्वभर में अपनी खास पहचान बनाई है। लेकिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग एक भारतीय लड़के से मात खा बैठे है। जी हा कोच्चि में रहने वाले अमाल ऑगस्टीन नमक युवक ने जकरबर्ग की बेटी के नाम का maxchanzuckerberg.org डोमेन बना लिया था.

mark-zuckerberg-purchased-the-domain-amal-augustine

इंटरनेट डोमेन रजिस्टर करने के अपने शोक से अमाल ऑगस्टीन ने अभी तक कई पैसे जमा कर लिए है। अमाल ने फेसबुक को डोमेन बेचने पर कहा की में इस बात से ज्यादा उत्तेजित हु की मेरा डोमेन फेसबुक ने ख़रीदा है। जानकारी के अनुसार जिस समय जकरबर्ग ने अपनी बेटी का नाम मैक्सिमा चान ज़करबर्ग का नाम फेसबुक पर अनाउंस किया था. तो अमाल ने  सबसे पहले maxchanzuckerberg.org डोमेन बना लिया था। अमाल ने फेसबुक को डोमेन करीब 46 हजार रुपए (700 डॉलर ) में बेचा।

The post जुकरबर्ग को इंजीनियरिंग स्टूडेंट से 46 हजार में खरीदना पड़ा बेटी के नाम का डोमेन appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/mark-zuckerberg-purchased-the-domain-amal-augustine/feed/ 0
ऑरकुट की तरह फेसबुक हो सकता है बंद..? https://www.hindiroot.com/after-orkut-facebook-can-vanish/ https://www.hindiroot.com/after-orkut-facebook-can-vanish/#respond Wed, 13 Apr 2016 13:52:58 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=5210 क्या आप जानते है आज से कुछ वर्षो पहले लोगो की सबसे पसंदीदा और अबसे ज्यादा युस होने वाली सोशल साईट ऑरकुट हुआ करती थी। लेकिन सोशल साइट्स पर कई प्रकार के फीचर्स के साथ नई नई साइट्स आ जाने से लोग उनका ज्यादा लुफ्त उठा रहे है। जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सएप जैसी कई सोशल ... Read more

The post ऑरकुट की तरह फेसबुक हो सकता है बंद..? appeared first on .

]]>
क्या आप जानते है आज से कुछ वर्षो पहले लोगो की सबसे पसंदीदा और अबसे ज्यादा युस होने वाली सोशल साईट ऑरकुट हुआ करती थी। लेकिन सोशल साइट्स पर कई प्रकार के फीचर्स के साथ नई नई साइट्स आ जाने से लोग उनका ज्यादा लुफ्त उठा रहे है। जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सएप जैसी कई सोशल साइट्स है जिसका हम उपयोग करते है। नई साइट्स आने से ऑरकुट का वजूद ही ख़त्म हो गया है।

यदि आपसे पूछा जाये की सोशल साइट्स में लोगो की सबसे ज्यादा पसंदीदा साईट कोईं सी है? जाहिर सी बात है आप कहेंगे फेसबुक जिसे दुनिया का हर तीसरा व्यक्ति चला रहा है। आपको बता दे की आपका यह उत्तर गलत है क्यों की? गत वर्ष और इस वर्ष के आंकड़ों पर नजर करे तो वर्ष 2014 से 2015 के दरमियान फेसबुक के बेहद चौकाने वाले आंकड़े सामने आये है। आंकड़ों के अनुसार फेसबुक पर गत वर्ष से इस वर्ष 21% निजी पोस्ट कम शेयर किये गए। साथ ही फेसबुक के आंकड़ों में हर साल गिरावट आ रही है।

फेसबुक पर अब लोग अपनी जिंदगी से जुड़े यादगार लम्हों को कम शेयर करते है। अब फेसबुक सिर्फ सोशल मिडिया की ताजा खबरों के लिए महज रह गया है क्यों की सबसे ज्यादा तो सोशल मिडिया की खबरें ही फेसबुक पर शेयर की जाती है। अब पहले जैसा चलन फेसबुक का नहीं है। यह स्थिति फेसबुक के लिए काफी समस्या भरी है, फेसबुक इस समस्या से लड़ने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है।

The post ऑरकुट की तरह फेसबुक हो सकता है बंद..? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/after-orkut-facebook-can-vanish/feed/ 0
मोबाईल बना बैंक,आसानी से कर सकेंगे ट्रांसफर https://www.hindiroot.com/phones-made-bank-will-be-able-to-easily-pay/ https://www.hindiroot.com/phones-made-bank-will-be-able-to-easily-pay/#respond Wed, 13 Apr 2016 13:32:08 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=5180 व्यक्ति अभी तक तो सेल फोन को सिर्फ बात करने और फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्विटर चलाने का माध्यम मानते थे।लेकिन अब आपका फोन सिर्फ फोन नहीं बल्कि बैंक बन गया है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे बड़ी आसानी के साथ पेसो का लेन देन कर सकते है। ऑनलाइन बैंकिंग के क्षेत्र को और भी बेहतर बनाने के ... Read more

The post मोबाईल बना बैंक,आसानी से कर सकेंगे ट्रांसफर appeared first on .

]]>
व्यक्ति अभी तक तो सेल फोन को सिर्फ बात करने और फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्विटर चलाने का माध्यम मानते थे।लेकिन अब आपका फोन सिर्फ फोन नहीं बल्कि बैंक बन गया है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे बड़ी आसानी के साथ पेसो का लेन देन कर सकते है। ऑनलाइन बैंकिंग के क्षेत्र को और भी बेहतर बनाने के लिए आरबीआई नई योजना लाया है जिसके अंतर्गत हम बड़ी आसानी के साथ बैंकिंग कार्य कर सकते है।

phones made bank will be able to easily pay (2)आरबीआई ने बेहतर ऑनलाइन बैंकिंग को बनाने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सिस्टम(यूपीआई) का निर्माण किया है जिसके अंतर्गत हम बड़ी आसानी के साथ हर रोज पचास रूपये से एक लाख रूपये तक का ट्रांसफर कर सकते है। अब आपको किसी के अकाउंट में पैसे डालने के लिए बैंक की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इस सुविधा के लिए आपको यूपीआई की ऐप डाऊनलोड करना पड़ेगी।

The post मोबाईल बना बैंक,आसानी से कर सकेंगे ट्रांसफर appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/phones-made-bank-will-be-able-to-easily-pay/feed/ 0
क्या आपका फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया ? https://www.hindiroot.com/virus-attack-on-facebook/ https://www.hindiroot.com/virus-attack-on-facebook/#respond Sat, 09 Apr 2016 15:58:03 +0000 http://www.hindiroot.com/?p=4945 सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर एक बार फिर वायरस अटैक हुआ है। जिसे देखने पर लगता है जैसे हमारा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। फेसबुक के इस वायरस से हमारी निजी जानकारी को चुराया जा रहा है साथ ही हमारे सभी दोस्तों की जानकारी भी सार्वजानिक हो रही है। हालाकि अभी तक इस बात ... Read more

The post क्या आपका फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया ? appeared first on .

]]>
सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर एक बार फिर वायरस अटैक हुआ है। जिसे देखने पर लगता है जैसे हमारा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। फेसबुक के इस वायरस से हमारी निजी जानकारी को चुराया जा रहा है साथ ही हमारे सभी दोस्तों की जानकारी भी सार्वजानिक हो रही है। हालाकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की यह किसी प्रकार का वायरस है या फिर कोई साइबर क्राइम।

virus-attack-on-facebook

शुक्रवार की सुबह से ही फेसबुक पर मेसेज बॉक्स में वीडियो मेसेज आता है जिस पर लिखा होता है मेरा पहला वीडियो। जैसे ही हम वीडियो को ओपन करने के लिए क्लिक करते है तो वीडियो आटोमेटिक हमारे सभी दोस्तों के मेसेज बॉक्स में फॉरवर्ड हो जाता है साथ ही फेसबुक प्रोफ़ाइल में दोस्तों को टेग करते हुए आटोमेटिक शेयर भी हो जाता है।

virus-attack-on-facebook (2)फेसबुक पर इस प्रकार के मेसेज को नजर अंदाज करना चाहिए, भूलकर भी ऐसे किसी मेसेज पर क्लिक न करे। जहां तक संभव हो तो इस मेसेज को तुरंत अपने मेसेज बॉक्स से डिलीट के दे।

The post क्या आपका फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया ? appeared first on .

]]>
https://www.hindiroot.com/virus-attack-on-facebook/feed/ 0